कहते हैं कि जोड़ियाँ भगवान् के दर पर बनती हैं और फिर नीचे जमीन पर आती है. पर शायद चीन में ऐसा नहीं है. यहाँ तो जोड़ियाँ पार्क में बैठे-बैठे बनती है. इसे यह भी कहा जा सकता है कि यहाँ पर जोड़ियाँ जबरदस्ती बनाई जाती हैं!
जी हाँ आप सही पढ़ रहे हैं. चीन में आज के समय में वक़्त ऐसा आ गया है कि वहां पर माँ-बाप अपने बच्चों की शादी का सौदा पार्क में करते हैं. चीन में होने वाली यह सौदेबाजी आज पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है.
तो चलिए देर न करते हुए जानते हैं कि आखिर क्यों चीन में लोग करते हैं शादी का यह व्यापार-
पोस्टर के जरिए दिखाते हैं अपने बच्चों को
यूँ तो शंघाई कई चीजों के लिए प्रसिद्ध है मगर आज के समय में यह अपने ‘शादी के मार्केट’ के लिए चीन के लोगों के बीच में जाना जाता है. यह कोई आम पार्क नहीं है. यहाँ पर