आपने दुनिया में एक से बढ़कर एक बड़े रिकॉर्ड के बारे में सुना या पढ़ा होगा. ऐसे रिकॉर्ड, जिनको बनाना तो दूर, उन्हें तोड़ना उससे भी ज्यादा मुश्किल माना जाता है.
पर चूकि, दुनिया में हर पल कुछ नया होता ही रहता है, इसलिए समय-समय पर कई नए रिकॉर्ड भी बनते रहे. रिकॉर्ड बनाने का जुनून ही होता होगा, जिसके चलते लोग कुछ ऐसा कर जाते है, कि दुनिया उनके सजदे में सिर झुकाती है.
इसी क्रम में कई बार कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स भी बने, जिनके बारे में जानकर हैरानी होती है. वह रिकॉर्ड्स कौन से थे, आईए जानते है-
आश्रिता फरमन के नाम 200 रिकॉर्ड!
जब बात गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की आती है, तो उसमें सबसे पहला नाम निश्चित रूप से एक व्यक्ति का तो लिया ही जाता है, वह कोई और नहीं बल्कि आश्रिता फरमन हैं.
आश्रिता फरमन ऐसे व्यक्ति है, जिनके नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में 200 से अधिक रिकॉर्ड दर्ज हैं. उन्होंने इस तरह के रिकॉर्ड बनाने में अपनी जिंदगी के 37 वर्षों का लंबा समय लगा दिया.
माना जाता है कि इसकी शुरूआत 1978 में हुई थी, जब न्यूयॉर्क शहर के सेंट्रल पार्क में उन्होंने 24 घंटे तक एक साइकिल दौड़ में भाग लिया था. आश्रिता फरमन ने इसमें भले ही तीसरा स्थान हासिल किया था, किन्तु यही वह मौका था, जब उन्हें अपनी क्षमता का एहसास हुआ.
1979 में उन्होंने 27,000 बार जम्पिंग जैक करने का पहला रिकॉर्ड बनाया था.
इसके बाद से उन्होंने अपने अलग-अलग श्रेणियों में बहुत से रिकॉर्ड अपने नाम किए. उनके कई रिकॉर्ड में से कुछ खास रिकॉर्ड इस तरह हैं, जैसे 24 घंटे में 111 भाषाओं में कविता का अनुवाद करना और दूध की बोतल सिर पर रखकर 80.95 मील चलना, इत्यादि.
Ashrita Furman (Pic: msn)
आम प्याज से 25 गुना बड़े प्याज़ का रिकॉर्ड
टोनी ग्लोवर एक ब्रिटिश व्यक्ति हैं, जिन्होंने अपने घर में सबसे बड़ा प्याज पैदा करने का रिकॉर्ड बनाया. जब हम किसी प्याज के वजन की बात करते हैं, तो औसतन एक प्याज मुश्किल से 100 ग्राम के पार जाता है.
जबकि, टोनी ग्लोवर ने जिस प्याज को उगाया था, वह एक समान्य प्याज से करीब 25 गुना आकार में बड़ा था. यह प्याजा इतना बड़ा था कि इससे 36 लोगों के लिए फ्रेंच प्याज का सूप बनाया जा सकता था.
टोनी के बाद किसी ने भी इस तरह का रिकॉर्ड नहीं बनाया है.
Tony Glover (Pic: keithfoster)
बेली पर तरबूज काटने का रिकॉर्ड
विस्पी जिमी खराड़ी का हमेशा से गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड जीतने का सपना था. हालांकि, उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि आखिर वह ऐसा क्या करें, जिससे उनके नाम एक रिकॉर्ड बन पाए.
बस यहाँ से कुछ अजीब करने की उनकी चाहत ने उन्हें, एक ऐसा रिकॉर्ड बनाने की राह पर ले गई कि उन्होंने बेली पर सबसे ज्यादा तरबूज काटने का रिकॉर्ड बना डाला.
आपको यह जानकार खुशी होगी की विस्पी भारत से हैं.
उन्होंने करीब 49 तरबूज को बेली पर काटने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था.
Vispy Kharadi (Pic: youtube)
शरीर पर आग लगा घोड़े से खिंचवाने का रिकॉर्ड
दुनिया में कुछ अलग करने की चाहत में लोग क्या- क्या कर जाते हैं, आपको इस रिकॉर्ड से पता चल जाएगा. जोसेफ टॉटलिंग भी हेमशा से एक अलग और अजीब रिकॉर्ड बनाना चाहते थे. इसके लिए उन्होंने अपनी जान खतरे में डालकर इस कारनामे को अंजाम दिया.
जोसेफ टॉटलिंग इस काम को करने में कामयाब भी रहे. इस रिकॉर्ड को बनाने के लिए उन्होंने अपने पूरे शरीर को आग लगा ली और एक घोड़े से अपने शरीर को खींचने को कहा.
उनको घोड़े ने 500 मीटर की दूरी तक खींचा था. इस रिकॉर्ड में उनकी जान तक जाने का खतरा था, फिर भी उन्होंने यह रिकॉर्ड बनाने की कोशिश की. उन्हें इसमें कामयाबी भी मिली.
Josef Tödtling (Pic: today)
आंख बाहर निकलने का रिकॉर्ड
किम गुडमैन ने जिस तरह का रिकॉर्ड बनाया है, वह देखकर कोई भी व्यक्ति डर लग जाएगा. यह देखने में बहुत अजीब है.असल में किम गुडमैन ने अपनी आंखों को 11 मिलीमीटर (0.43 इंच) पॉप करने, यानी कि बाहर की तरफ निकलने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है.
शायद ही कोई और यह रिकॉर्ड अपने नाम कर सकता है. डॉक्टरों की माने तो इस तरह हर कोई आँखों को बाहर नहीं निकाल सकता.
ऐसा करने से रक्त वाहिकाओं और तंत्रिकाओं पर दबाव पड़ता है. हालांकि, किम के मामले में ऐसा नहीं है. किम की आँखों पर इसका कोई असर नहीं पड़ता.
Kim Goodman (Pic: pinterest)
बबलगम का गुबार बनने का रिकॉर्ड
बबलगम तो आप खाते ही होंगे या फिर किसी को खाते देखा होगा, पर क्या आपने कभी सोचा है कि बबलगम से कोई रिकॉर्ड भी बना सकता है?
चाड फैल अमेरिका के एक निवासी हैं. उन्हें बबलगम खाने का बहुत शौक था. वह हमेशा बबलगम से बड़े-बड़े गुबारे बनाया करते थे.उनका यही जुनून आगे चलकर उनके लिए रिकॉर्ड बनाने का जरिया बना गया.
चाड फैल ने 24 अप्रैल 2004 को अपने हाथों का उपयोग किए बिना 50.8 सेमी(20 इंच) के व्यास का एक बबलगम का गुबार बनाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया.
Chad Fell (Pic: toptenslist)
मैराथन में केले वाली ड्रेस पहनना
एंड्रयू लॉरेंस ने ब्रिटेन की एक मैराथन के दौरान एक फल की पोशाक पहनकर सबसे तेज दौड़कर 2 घंटे 47 मिनट और 41 सेकेंड में एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया.
इसमें सबसे ख़ास बात थी, उनके दौरान पहनी गई एक पीले केले वाली ड्रेस. उस ड्रेस ने उन्हें हजारों लोगों के बीच भी अलग बना दिया.
एंड्रयू लॉरेंस पिछले 14 सालों से इस लंदन मैराथन का हिस्सा रहे हैं. एंड्रयू लॉरेंस ने पहले भी मैराथन में कई रिकॉर्ड बनाए हैं, इसलिए वह हर साल अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ने की कोशिश में लगे रहते हैं.
इस बार का रिकॉर्ड उनके पहले वाले रिकॉर्ड से अच्छा था.
Andrew Lawrence (Pic: livestrong)
सबसे बड़ा कद्दू उगाने का रिकॉर्ड
मैथियस ने ‘यूरोप पम्पकिन चैंपियनशिप’ में हिस्सा लिया था. इस प्रतियोगिता में उन्होंने सबसे बड़ा कद्दू पैदा करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है.
मैथियम के कद्दू का वजन 2,261 पाउंड था. इतना बड़ा कद्दू देखने के बाद सभी हैरान हो गए थे.
माना जाता है कि मैथियस ने इसके लिए बहुत मेहनत की थी, जिसके बाद इतना बड़ा कद्दू उगा सके. इतना बड़ा कद्दू उगाने के लिए उन्होंने प्रकृति और विज्ञान दोनों की ही मदद ली.
Mathias Willemijns (Pic: flanderstoday)
गिलास को सिर पर रखकर चलने वाला डॉग
इसांन तो इसांन जानवर भी रिकॉर्ड बनाने में कम नहीं हैं. अभी तक तो अपने बस कुछ लोगों को ही रिकॉर्ड बनाते देख होगा पर एक डॉग ने भी अपने नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज करवाया है.
माना जाता है कि यह डॉग अपने सिर पर एक पानी के गिलास का संतुलन बनाते हुए करीब 10 कदम चला, जो लगभग 100 मीटर के करीब था.
इस रिकॉर्ड को बनाने में इस डॉग को करीब 2 मिनट 55 सेंकड़ का समय लगा था.
Bizarre World Records In The World (Pic: time)
टॉयलेट सीट तोड़ने का रिकॉर्ड
केवि शेली ने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया, जिसके बारे में शायद ही किसी व्यक्ति ने विचार किया होगा. केविन सेली अमेरिका से हैं, जिन्होंने 1 सिंतबर 2007 को जर्मनी के एक टीवी शो के दौरान गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड सेट किया था.
चलते शो में उन्होंने अपने सिर पर 46 लकड़ी से बने टॉयलेट सीट तोड़ दिए थे. हर कोई इसे देख कर दंग रह गया था. लाइव शो पर ऐसा करके उन्होंने अपना एक अलग ही नाम कर लिया था.
Kevin Shelley (Pic: bugaga)
तो थे कुछ अजीब रिकॉर्ड, जिनको दुनिया भर के इन लोगों ने बनाया है. यह सभी ऐसे रिकॉर्ड हैं, जिनके बारे में शायद ही किसी ने सोचा होगा. वैसे भी ये रिकॉर्ड इतने अजीबो-गरीब हैं कि चाहकर भी कोई उनको नहीं करना चाहेगा.
इस तरह के दुनिया भर में और भी कई रिकॉर्ड मौजूद हैं, अगर आपको भी कोई ऐसा रिकॉर्ड याद है तो कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं.
Web Title: Bizarre World Records In The World, Hindi Article