हथियारों की दुनिया में जो अहमियत रिवॉल्वर की है वह शायद ही किसी और आधुनिक गन की होगी.
मोटी, भारी, चमचमाती हुई और छह गोलियों वाली यह रिवॉल्वर कई सालों से इंसानों के पास है. पहले के समय में लोगों के पास बड़ी-बड़ी बंदूकें हुआ करती थी मगर जब से रिवॉल्वर आई सब बदल गया.
यह छोटी और असरदार थी!
पर क्या आप जानते हैं कि आखिर इस रिवॉल्वर की खोज किसने की थी?
तो चलिए आज आपको बताते हैं कोल्ट गन के बारे में, जिसे दुनिया की सबसे पहली रिवॉल्वर भी कहा जाता है–
क्रांतिकारी… बहुत ही क्रन्तिकारी!
बात है सन 1830 के आसपास की. उस वक्त चलन था एक नली या उस से ज्यादा दो नली वाली बंदूकों का जिन के अंदर बारूद और लोहे के छर्रे डाल कर गोली चलाई जाती थी.
यदि आप को 12 बार गोली चलानी है तो आप को ये पूरी प्रक्रिया 12 बार करनी पड़ेगी और एक बार ऐसा करने में न्यूनतम 20 सेकेंड तो लगते ही थे. यही कारण है कि यह बंदूकें हमला करने के लिए बहुत ज्यादा समय लेती थीं.
दूसरी बात जब तक आप अपनी बंदूक में बारुद और छर्रे भर रहें हों, क्या पता सामने वाला चाकू से आप पर जानलेवा हमला कर दे.
एक लंबे समय तक यही बंदूकें चल रही थी क्योंकि उसके अलावा कोई और विकल्प भी नहीं था. हालांकि थोड़े ही समय में एक ऐसी खोज हुई जिसने सब कुछ बदल दिया.
सन् 1836 में सैमुअल कोल्ट नाम के एक व्यक्ति ने दुनिया के सामने एक ऐसी बंदूक रखी जिसमें एक बार में 5 गोलियां भरी जा सकती थी.
मतलब कि अगर आप को 10 गोलियां चलानी है तो बस दो बार अपनी बंदूक भरनी होगी. पहले कुछ लोगों को ये बात अजीब लगी. बड़ी-बड़ी बंदूक चलाने वालों को यह छोटी सी रिवॉल्वर बहुत बेकार लगती थी.
हालांकि बदलते वक़्त के साथ कोल्ट गन का भी वक़्त बदला. बड़ी गन बहुत परेशानियों के साथ आती थी. वहीं दूसरी ओर कोल्ट बहुत ही ज्यादा सहज थी.
इसे चलाना आसान था. इसे कहीं भी रखा जा सकता था. इतना ही नहीं इसका निशाना भी अचूक था. उस समय की बाकी गन्स के मुकाबले कोल्ट बहुत ही ज्यादा अच्छी थी.
यही कारण था कि धीरे-धीरे लोग इसे पसंद करने लगे. इसकी सेल्स बढ़ गई और थोड़े ही समय में इसकी फैक्ट्री की भी शुरुआत हो गई.
The Winchester Mode (Pic: outdoorchannel)
एक ऐसा दौर भी आया जब नीलाम हो गई थी कंपनी!
अपनी बंदूक के लिए एक सरकारी खरीदार की तलाश करते हुए सैमुअल कोल्ट ने युद्ध के अमेरिकी सचिव के कार्यालय का दौरा किया था.
उन्होंने कोल्ट की रिवॉल्वर को नया और अविश्वसनीय बोल कर नकार दिया. कोल्ट की बिक्री कम होती जा रही थी. कोल्ट को उतना पैसा नहीं मिल रहा था जितना कंपनी को चलाने के लिए चाहिए था.
अंत में हुआ यह कि कोल्ट पर कंपनी के शेयर धारकों ने कब्ज़ा कर लिया और कंपनी की नीलामी हो गई.
इस घटना के बाद सब को लगा था कि कोल्ट का अस्तित्व ख़त्म हो गया है. कोल्ट रिवॉल्वर को आए अभी ज्यादा वक़्त भी नहीं हुआ था कि यह कंपनी नीलाम हो गई थी. सैमुअल कोल्ट के लिए यह घटना वाकई में बेहद ही दुख भरी थी.
Colt World First Revolver (Pic: wikia)
जंग के लिए तैयार की गई ‘बंदूकें’
सन 1844 अमेरिका में राष्ट्रपति के चुनाव थे.
इसमें एक उम्मीदवार थे जेम्स के पोल्क. पोल्क राष्ट्रपति बनने में कामयाब रहे. उनकी एक नीति थी जिस के अनुसार वो अमेरिका का विस्तार टेक्सस और पश्चिमी क्षेत्रों तक करने की योजना कर रहे थे.
सैमुअल ने इसे एक अच्छा मौका समझ कर अपनी रिवॉल्वर का एक नमुना उनके आगे पेश कर दिया.
सैमुअल जानते थे कि राष्ट्रपति के इस फैसले के बाद देश में जंग के हालात हो सकते हैं. जंग ही वह समय था जब वह अपनी बंदूक हर किसी को बेच सकते थे.
सैमुअल ने यह बात जब राष्ट्रपति के सामने रखी तो वह भी इस विचार के साथ हो गए. वह भी सच्चाई से वाकिफ थे. इसलिए ही उन्होंने तुरंत ही सैमुअल कोल्ट को अपनी प्रसिद्ध कोल्ट रिवॉल्वर बनाने का आदेश दे दिया.
राष्ट्रपति चाहते थे कि उनकी सेना के पास यह बंदूक जरूर हो. आखिर में हुआ भी ऐसा ही. सैमुअल कोल्ट ने बहुत सारी रिवॉल्वर का निर्माण किया.
Colt World First Revolver (Pic: paperc)
सिविल वॉर ने बदला कोल्ट का इतिहास
अमेरिका के लिए सिविल वॉर एक मुश्किल समय था. सीविल वॉर नार्थ और साउथ के बीच में हो रही ख़ूनी जंग थी.
जहां एक तरफ सारा अमेरिका नफरत की आग में जल रहा था, वहीं दूसरी ओर सैमुअल कोल्ट को इस जंग में भी फायदा नजर आ रहा था.
यह वो समय था जब कोल्ट रिवॉल्वर की मांग हद से ज्यादा हो गई थी. हर कोई कोल्ट लेना चाहता था, लेकिन सैमुअल ने अपने पुराने जानकार यानी कि साउथ के खरीदारों को ही प्राथमिकता दी.
अमेरिका में जंग छिड़ते ही कोल्ट रिवॉल्वर की मांग बहुत बढ़ गई. यह मांग इतनी ज्यादा बड़ी मानी जाती है कि कोल्ट को अपना प्रोडक्शन दोगुना करना पड़ा.
बंदूकों की मांग देखते हुए सैमुअल कोल्ट ने अपनी कंपनी की लंबी नली वाली बंदूकें भी बनानी शुरू कर दी. कोल्ट के पास इतना काम आ गया था कि उस वक्त कोल्ट की फैक्टरी में 1000 लोग काम करते थे जो एक दिन में 150 बंदूकें बना देते थे.
इन सब का नतीजा यह निकला कि 1961 के अंत तक सैमुअल अपनी रिवॉल्वर की वजह से अमेरिका के सबसे अमीर लोगों में से एक बन गए थे. शायद सैमुअल वो इकलौते इंसान होंगे जिन्हें इस सिविल वॉर से फायदा हुआ.
सिविल वॉर ही थी जिसने कोल्ट गन्स को पूरे अमेरिका में प्रसिद्ध कर दिया था.
Colt World First Revolver (Pic: smithsonianmag)
कोल्ट के निर्माता का निधन
सैमुअल कोल्ट का सन जनवरी 10, 1862 को महज 47 साल की उम्र में बीमारी की वजह से निधन हो गया.
हालांकि वो अपने पीछे एक ऐसी निशानी छोड़ कर जा रहे थे जिसे कभी कोई भुल नहीं सकता था. वो थी कोल्ट रिवॉल्वर और उसे बनाने वाली फैक्टरी.
कोल्ट ने अपने जीवन काल में 4,00,000 हथियार बनवाए थे. कोल्ट के मरने के बाद कंपनी की मालकिन उनकी पत्नी बनीं, लेकिन 1901 को ही कंपनी को उन्होंने कुछ निवेशकों को बेच दिया था.
सिविल वॉर में इस्तेमाल हुई कोल्ट की रिवॉल्वर आज एक रेयर गन बन चुकी है. लोग ऊंचे दामों में इसे खरीदते हैं.
कोल्ट गन के बाद तो दुनिया में गन का विकास होने लगा. इसके बाद पिस्टल और राइफल भी बनाई गई जो आगे चलकर आधुनिक होती गई.
Samuel Colt (Pic: history)
कोल्ट न सिर्फ दुनिया की पहली रिवॉल्वर थी बल्कि यह दुनिया बदल देने वाली रिवॉल्वर भी थी. इसके आने के बाद ही दुनिया को पता चला कि एक अच्छी बंदूक किसे कहा जाता है.
जिस दौर में ढंग की गन नहीं हुआ करती थी उस समय कोल्ट ने आकर क्रांति शुरू की. गन प्रेमियों के लिए यह हमेशा ही खास रहेगी.
Web Title: Colt World First Revolver, Hindi Article
Featured Image Credit: wallpaperstudio10