दुनिया कई तरह के विचित्र प्राणियों से भारी हुई है, जो अपनी अलग-अलग चीजों के लिए प्रसिद्ध हैं. इनमें छोटे-बड़े सभी तरह के जीव शामिल हैं. इसमें से कुछ हमारे लिए खतरनाक हो सकते हैं तो कुछ नहीं.
आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे जीवों के बारे में जो दिखने में तो बहुत प्यारे लगते हैं, लेकिन असल में होते हैं जानलेवा!
जी हाँ, दुनिया भर में ऐसे बहुत ही खतरनाक जीव मौजूद हैं जो अपनी भोली सूरत के पीछे अपनी घातक शख्सियत को छिपा लेते हैं. तो चलिए जानते हैं ऐसे ही कुछ हानिकारक जीवों के बारे में–
पफरफिश
यह सुंदर सी दिखाई देने वाली पफरफिश अक्सर महासागरों के उस हिस्से में पाई जाती है, जहां पानी थोड़ा गर्म होता है. दुनिया भर में इन मछलियों की 120 से अधिक प्रजातियां पाई जाती हैं. पफरफिश को उसकी मुंह में हवा भरने की काबिलियत के लिए जाना जाता है. जब इसे किसी से खतरा महसूस होता है तो यह जल्द ही अपने मुंह में हवा भर के अपना आकार बढ़ा लेती हैं. इससे अधिकतर मामलों में दुश्मन इससे दूर भाग जाता है.
इनके चटकीले और चमकीले रंग को देख के अकसर लोग इनकी तरफ आकर्षित हो जाते हैं, लेकिन वही उनकी सबसे बड़ी गलती बन जाता है. माना जाता है कि एक पफरफिश में इतना जहर होता है कि वह 30 लोगों को मौत के घाट उतार दे!
इनकी लगभग सभी प्रजातियों को ही जहरीला माना जाता है. माना जाता है कि जितना चटकीला इनका रंग होता है उतना ही ज्यादा इनमें जहर भी होता है.
यह इतनी जहरीली होती हैं… उसके बावजूद भी जापान में लोग इन्हें खाना पसंद करते हैं. इसे बनाने के लिए स्पेशल शेफ होते हैं. उन्हें ही पता होता है कि आखिर इन मछलियों के किस हिस्से में जहर है और किस में नहीं!
अगर उन्होंने एक छोटी सी गलती भी कर दी तो खाने वाले की मौत हो सकती है. इसलिए बहुत अनुभवी शेफ ही इसे बनाने का काम करते हैं. यह पफरफिश भले ही कितनी क्यूट दिखें, होती तो यह जानलेवा ही हैं.
The Puffer Fish (Pic: zwierzakowooo)
स्लो लोरिस
स्लो लोरिस उन जानवरों में से है जिन्हें अगर आपने एक बार देख लिया तो आपको उससे प्यार हो जाएगा. इसकी बड़ी-बड़ी आँखें, मासूम सी मुस्कराहट लोगों को इसकी ओर आकर्षित करती है. स्लो लेरिसा बेहद ही शांत स्वभाव का जानवर है. एक वयस्क स्लो लोरिस का वजन 1.8 से 2.9 पाउंड तक होता है.
इसकी प्रजातियाें को दक्षिण पूर्व एशिया, पश्चिमी इंडोनेशिया और दक्षिण पश्चिमी चीन में देखा जा सकता है. इनको खाने में फल, कीड़े और पक्षियों के अंडे को खाना पसंद करते हैं. स्लो लोरिस का जीवनकाल कम से कम 20 वर्ष का होता है.
स्लो लोरिस को यूँ तो खतरनाक नहीं माना जाता है, लेकिन अगर यह एक बार किसी को काट ले तो उस व्यक्ति को शायद ही कोई बचा पाए. इस छोटे से जानवर में इतना जहर होता है कि किसी अच्छे खासे व्यक्ति को मौत के घाट सुला दे. कई मामलों में तो माना गया है कि इसका जहर कोबरा के जहर के बराबर है. इसका भोला पन अकसर लोगों को इसके पास ले आता है जो आगे उनके लिए जानलेवा हो जाता है.
The Slow Loris (Pic: etsy)
ऐंट ईटर (चींटीखोर)
हाथी जैसी सूंड लेके चींटियों के बिल पर हमला करके उन्हें खाके अपने पेट भरने वाले जानवर का नाम है ऐंट ईटर. यह इंसानों से दूर चींटियों को खाने में ही अपना समाया बिताते हैं. अपनी लंबी सूंड से यह चुटकियों में चींटियों के पूरे बिल का सफाया कर देते हैं.
यह चींटीखोर दक्षिण अमेरिका और मध्य अमेरिका में पाए जाते हैं. इनके पास न तो बड़े दांत होते हैं, न ही इनकी देखने और सुनने की शक्ति अच्छी होती है. इन सबके बावजूद भी इन्हें इंसानों के लिए काफी घातक माना जाता है. इनका एक मात्र हथियार है इनके तेज धार वाले नाखून. यह इतने तेज होते हैं कि किसी को भी चीर सकते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ था ब्राजील के एक व्यक्ति के साथ जो गलती से इसके सामने आ पहुंचा. ऐंट ईटर ने अपने नाखूनों से उस व्यक्ति पर ऐसे घाव करे कि वह मौके पर ही मारा गया. इस बात से पता चलता है कि आखिर यह कितने घातक हो सकते हैं.
Anteater (Pic: animalsadda)
पोइजन डार्ट फ्रॉग
पोइजन डार्ट फ्रॉग मेंढक की 175 प्रजातियों में से एक है, पर दूसरे मेंढकों के मुकाबले में यह सबसे ज्यादा जहरीला होता है.
यूँ तो दिखने में यह बहुत ही प्यारा सा लगता है और यह बहुत छोटा भी होता है. इसके शरीर पर कई तरह के डिज़ाइन बने होते हैं, तो इसका रंग चटकीला होता है. यह सब चीजें इसकी महज एक छल है. असल में यह छोटा सा मेंढक चलती फिरती मौत माना जाता है.
इनकी रंगीन खाल पर ही इनका जहर होता है. यह इतने जहरीले होते हैं कि इन्हें छूना भी काफी घातक माना जाता है. कहते हैं कि इसका नाम डार्ट फ्रॉग इसलिए पड़ा क्योंकि कभी अमेरिकी वर्षावन के आदिवासी इनके जहर को अपने तीरों में लगाते थे. यह छोटा सा मेंढक इतना खतरनाक होता है कि हर कोई इनसे दूर भागता है.
Poison Dart Frog (Pic: nationalgeographic)
वूल्वरिन
एक्स-मेन कॉमिक्स और फिल्मों के सबसे लोकप्रिय किरदार वूल्वरिन को आप जानते ही होंगे. जिसके शक्तिशाली तेज पंजे किसी को भी चीर देते हैं. वह वूल्वरिन तो फिल्मी था, लेकिन वूल्वरिन नाम का जानवर फिल्म के उस काल्पनिक किरदार से भी कई ज्यादा खतरनाक है.
यह दिखने में बिलकुल भालू की तरह होते हैं, लेकिन आकार में उससे काफी छोटे होते हैं. कहते हैं कि जब इनको भूख लगती है तो यह भालू और भेड़ियों के मुंह से भी शिकार छीन कर ले आते हैं. इतना ही नहीं यह इतने आक्रामक भी होते हैं कि अपने से बड़े जानवर से लड़ने भी निकल जाते हैं.
इनकी सूंघने की शक्ति बहुत ही तेज होती है. किसी अनचाहे व्यक्ति की गंध यह बड़ी दूर से ही पहचान जाते हैं. इनके दांत और पंजे इतने ज्यादा धार वाले होते हैं कि अपने शिकार के कई हिस्से कर दें. कहते हैं कि यह शिकार को खाते हुए उसकी हड्डी तक को नहीं छोड़ते… उसे भी यह खा जाते हैं. वैसे तो यह इंसानों से दूर रहते हैं, लेकिन अगर दोनों की मुठभेड़ हो जाए तो यह बहुत घातक साबित हो सकते हैं.
Wolverine (Pic: pinterest)
लेपर्ड सील
लेपर्ड सील देखने में भले ही कितनी भी प्यारी क्यों ना हो पर इंसानों के लिए यह खतरे की घंटी है. यह काफी शक्तिशाली होती है. इसकी ताकत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यह समुद्र में करीब 40 किलोमीटर प्रति घंटे की शानदार रफ्तार से भी तेज तैर सकती है.
इनका औसत वजन करीब 450 किलोग्राम तक होता है. वहीं लेपर्ड सील की लंबाई करीब 4 मीटर तक होती है. वैसे तो इनका मुख्य शिकार पेंगुइन होते हैं पर कई बार पानी के अंदर यह इंसानों पर भी हमला कर देते हैं. इनके पास बहुत पैने दांत होते हैं जो मजबूत चीज को भी काट देते हैं.
यह अंटार्कटिक के बर्फीले पानी में पाए जाते हैं. माना जाता है कि कई बार जब कोई समंदर के किनारे पर होता है तो यह सील पानी से निकल कर उन पर हमला तक कर देती हैं. इन्हें इंसानों के लिए भी काफी खतरनाक माना जाता है.
Leopard seal (Pic: ourwanderland)
तस्मानियाई डैविल
तस्मानियाई डैविल ऑस्ट्रेलिया में पाए जाते हैं. इनको लुप्त हो रही प्रजातियों की सूची में शामिल किया गया है. यह किसी बड़े आकार के चूहे के जैसे दिखाई देते हैं.
यह एक मांसाहारी जानवर है जो हड्डियों और मृत पशुओं को खाते हैं. यह छोटे तो होते हैं, लेकिन इनके खतरनाक दांत इन्हें छोटे आकार में भी घातक बना देते हैं. माना जाता है कि यह बहुत ही डरपोक किस्म के होते हैं. किसी के आने पर यह दुम दबा के भागते नजर आते हैं. यूँ तो यह सबसे छिपकर रहते हैं, लेकिन खतरा महसूस होने पर यह हमला भी कर सकते हैं. अपने दमदार दांतों के जरिए यह हड्डी तक को चकना-चूर कर देते हैं. इसलिए इनसे दूरी बनाना बहुत जरूरी होता है.
Tasmanian Devil (Pic: currumbinsanctuary)
तो देखा आपने इन प्यारे जानवरों को जो देखने में भले ही हानिकारक नहीं लगते… पर बन सकते हैं मौत का कारण.
इनकी भोली सूरत में ना फँसे और इनसे दूर रहें.
Web Title: Cute Faced Animal Which Can Kill You, Hindi Article
Featured image credit: sandiegozoo/commons/thecut