अगर आप 27 जुलाई की इस तारीख को एक आम दिन मानते हैं, तो आपकी यह सोच सही नहीं है. ऐसा इसलिए क्योंकि, इतिहास के नजरिये से कोई भी दिन आम नहीं है.
हर दिन के साथ कोई न कोई ऐतिहासिक घटना जुड़ी है, जो उसे खास बनाती है. आइये जानते हैं 27 जुलाई की कुछ ऐतिहासिक घटनाओं के बारे में–
युक्रेन में एयर शो के दौरान हुआ हादसा!
हर दिन के साथ किसी न किसी की अच्छी या बुरी यादें जुड़ी होती हैं. 27 जुलाई का दिन भी कुछ ऐसा ही है. युक्रेन के लोगों के लिए यह दिन एक बेहद दुखदायी दिन के तौर पर याद किया जाता है.
दरअसल, 27 जुलाई 2002 में युक्रेन के स्कनीलिव एयरफील्ड के निकट चल रहे एयर शो में एक बड़ा हादसा हो गया.
शो के दौरान हवा में करतब दिखा रहा एक लड़ाकू विमान असंतुलित होकर क्रैश हो गया था. इस हादसे में विमान का पायलट तो बच गया, लेकिन क्रैश के चलते 85 लोगों की जान चली गई.
इसमें पुरुष, औरतें, बच्चे, बुढ़े लगभग सभी शामिल थे. साथ में 100 के करीब लोग गंभीर रुप से घायल भी हुए थे. इस मामले की जांच के तहत क्रैश हुए विमान के पायलट वोलोदमयर तोपोनोर और को-पायलट यूरिव येगोरोव को हिरासत में ले लिया गया.
अपने बयान में दोनों पायलट ने बताया कि विमान में तकनीकी खराबी की वजह से वह क्रैश हुआ. उन्होंने कहा कि शो से पहले उन्हें जो मैप दिया गया था, वह वास्तविक जगह से काफी अलग था.
इसके अलावा शो से पहले उन्हें कोई अतिरिक्त प्रशिक्षण भी नहीं दिया गया था. यह मामला 3 साल तक अदालत में विचाराधीन रहा.
आखिरकार 24 जून 2005 को आर्मी कोर्ट ने दोनों पायलट को इस हादसे का दोषी ठहराते हुए उन्हें 14 साल की सजा सुनाई.
WWE स्टार ट्रिपल एच का जन्मदिन
टेलीविजन पर रेसलिंग देखना किसे पसंद नहीं. 90 के दशक के लगभग सभी बच्चे इसके फैन थे. हर किसी का एक फेवरेट रेसलर होता था.
इनमें एक नाम ट्रिपल एच का भी था. आज भी बहुत से लोग ट्रिपच एच के फैन हैं. आपको बता दें कि ट्रिपल एच का असली नाम पॉल लेवेस्की है और उनका जन्म 27 जुलाई 1969 में अमेरिका के न्यू हैम्पशायर क्षेत्र में हुआ.
पॉल ने काफी युवा उम्र में बॉडीबिल्डिंग शुरू कर दी थी, ताकि वह एक रेसलर जैसे दिख सकें. 1988 में पॉल ने बॉडीबिल्डिंग में मिस्टर न्यू हैम्पशायर का खिताब जीता.
इसके बाद 1994 में पॉल ने WCW ज्वाइन कर ली. यहां पॉल का नाम जीन-पॉल-लेवेस्की था. एक साल के बाद पॉल WWE में शामिल हो गए.
यहां आने के बाद पॉल ने कई अलग-अलग नाम रखे. उनमें से ही एक था, हंटर हार्सट हेलमस्ले और इसी को शॉट करके पॉल ने अपना नाम ट्रिपल एच रख लिया.
साल 1996 में पॉल ने इंटरकॉन्टिनेंटल चैम्पियनशिप को जीता. फिर धीरे-धीरे पॉल ने अपने नाम और रुतबे को बढ़ाया.
1999 में पॉल ने स्टेफनी मैकमोहन से शादी की. अपने रेसलिंग करियर में ट्रिपल एच ने 23 चैम्पियनशिप जीती.
अमेरिका की पहली इलेक्ट्रिक गाड़ी की शुरुआत
अगर तकनीकी इतिहास की बात करें, तो यह दिन इस लिहाज से भी काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. 27 जुलाई 1888 में फिलिप पराट द्वारा पहली इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल की शुरुआत की गई थी.
इसे फ्रेड एम किमबेल कंपनी द्वारा बनाया गया था. इसमें 10 सेल लगाए गए थे, जो कि 20 वॉट की बिजली पैदा करते थे.
इससे गाड़ी की 0.5 हार्सपावर की मोटर गति पकड़ती थी. ड्राइवर के बैठने की जगह बैटरी के ठीक ऊपर रखी गई थी.
इस गाड़ी का कुल वजन 300 पाउंड था और इसकी अधिकतम रफ्तार 8 मील प्रतिघंटा थी. हालांकि, यह दुनिया की पहली इलेक्ट्रिक गाड़ी नहीं थी.
पहली मोटर गाड़ी बनाने का कीर्तिमान ब्रिटिश इंजीनियर विलियम अयरटोर और जॉन पैरी को जाता है. मगर, इस आविष्कार ने अमेरिकी इंजीनियरिंग को तरक्की के नए रास्ते दिखाए और उनमें यह विश्वास जगाया कि वह अपने दम पर हर चीज बना सकते हैं.
बुल्गारिया ने इजराइल के पैसेंजर प्लेन पर किया हमला
27 जुलाई 1955 का दिन उन 58 लोगों के जीवन का शायद सबसे मनहूस दिन था, जो उस दिन इजराइल एयरलाइन्स की एल.वाई- 402 फ्लाइट में सवार हुए थे.
शायद इनमें से कोई भी यह नहीं जानता था कि यह उनके जीवन का आखिरी सफर होने वाला था. 51 यात्रियों और 7 क्रू मेंबर से भरी पैसेंजर फ्लाइट को बुल्गारियन एयरफोर्स के दो लड़ाकू जहाजों ने शूट कर दिया था.
इस हादसे में पैसेंजर फ्लाइट में मौजूद हर एक शख्स मारा गया था. दरअसल, इजराइल की एल.वाई- 402 फ्लाइट हर हफ्ते लंडन से तेल अविव के लिए उड़ान भरती थी.
हमेशा की तरह 26 जुलाई को मंगलवार की शाम फ्लाइट हमेशा की तरह हीथ्रो एयरपोर्ट से निकल गई. ऑस्ट्रेलिया की राजधानी में कुछ समय रुकने के बाद 27 जुलाई 3 बजे के आस-पास फ्लाइट ने फिर से टेक ऑफ किया और इस्तांबुल की ओर चल पड़ी.
इस दौरान रास्ते मौसम खराब होने के चलते विमान को बिजली का सामना करना पड़ा. बिजली की चपेट में आने से फ्लाइट का नेविगेशन सिस्टम खराब हो गया.
इसके कारण प्लेन रास्ता भटक गया और गलती से बुल्गारिया के यूगोस्लाविया क्षेत्र पार कर गया. वहीं जब बुल्गारिया एयरफोर्स ने रेडार पर किसी जहाज की हलचल देखी, तो उन्होंने अपने दो लड़ाकू जहाज एम.आई.जी 15 को जांच के लिए भेज दिया.
बुल्गारिया जहाजों ने तुरंत ही पैसेंजर विमान को अपनी गोलियों का निशाना बना लिया. इसके चलते विमान सीधे 2000 फीट नीचे जा गिरा और उसमें मौजूद सभी लोग मारे गए.
इस हादसे को लेकर दोनों देशों के बीच काफी बहस हुई. इसके बाद बुल्गारिया ने हादसे में अपनी गलती मानते हुए मरने वाले लोगों को मुआवजा देने का ऐलान किया.
1936 में बुल्गारिया ने मरने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिवार को 8,236 डॉलर देने का ऐलान किया. हालांकि, इस मुआवजा राशि से इजराइल संतुष्ट नहीं था. बहरहाल, उसने इस मामले को विश्व अदालत परिसर में उठाया, मगर कोर्ट ने इस केस को आगे नहीं बढ़ाया.
तो देखा आपने यह दिन उतना भी आम नहीं है जितना आप समझ रहे थे. 27 जुलाई की यह तारीख कई ऐतिहासिक घटनाओं की गवाह है. उम्मीद है कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आप लोग संतुष्ट होंगे. अगर आपके मन में इस लेख को लेकर कोई भी सवाल है, तो हमारे कमेंट सेक्शन में जाकर जरुर पूछें.
Web Title: Day In World History 27 July, Hindi Article
Feature Image: bt