किसी भी देश के लिए उसका इतिहास उसकी सबसे बड़ी पूंजी होता है. इतिहास वह स्तंभ है, जिनके सहारे आज के विकासशील राष्ट्र की स्थापना हो पाई है.
कुछ इसी तरह का इतिहास 29 जुलाई के दिन से भी जुड़ा है. बीते समय में इस दिन घटी कुछ घटनाएं आज किसी देश के लोगों के लिए उनकी एक अहम याद बन चुकी है.
तो आइये जानते हैं, 29 जुलाई के दिन की कुछ ऐतिहासिक घटनाओं के बारे में–
प्रिंस चार्ल्स और लेडी डायना हुए एक
ब्रिटेन के शाही परिवार के लिए यह एक यादगार दिन माना जाता है. साल था 1981 का और 29 जुलाई का दिन. करीब 60,00,00 लोग इंग्लैंड की गलियों में प्रिंस चार्ल्स और लेडी डायना के इंतजार में खड़े थे.
इस शाही जोड़े की शादी सेंट पॉल कैथेड्रल चर्च में हुई थी. इस शादी में 3,500 मेहमानों ने शिरकत की थी. साथ ही टी.वी के माध्यम से करीब 750 मिलियन लोग इस शादी का हिस्सा बन पाए थे.
शादी में लेडी डायना अपने घर से अपने परिवार के साथ पहुंची. इस दौरान बेस्टमैन के तौर पर लेडी डायना के साथ उनके पिता ऐरल स्पेंसर थे.
शादी वाले स्थान पर पहुंचने के लिए लेडी डायना को रेड कार्पेट पर 3 मिनट का पैदल सफर तय करना पड़ा. शादी में प्रिंस चार्ल्स ने नेवल कमांडर की पोशाक पहन रखी थी और लेडी डायना ने बेहद आकर्षक शादी की ट्रेडिशनल ड्रेस पहली हुई थी.
शादी की रस्में पूरी होने के बाद नवविवाहित जोड़े ने परिवार के साथ ब्रेकफास्ट किया और शादी में आए सभी लोगों का अभिवादन किया.
जब, पहली बार हुई मोटरसाइकिल रेस...
मोटरसाइकिल हमेशा से अमेरिकी कल्चर का हिस्सा रही है. अमेरिका में बाइक रेसिंग का चलन साल 1899 में शुरू हुआ.
29 जुलाई के दिन पहली बार न्यूयॉर्क के मैनहटन बीच पर पहली मोटरसाइकिल रेस का आयोजन किया गया. इस रेस में डोमिनर बाइक ने हिस्सा लिया था.
हालांकि, इनकी रफ्तार कुछ ज्यादा नहीं थी, मगर शुरुआती समय के हिसाब से वह काफी अच्छी थी. इसके बाद साल 1899 में रेस में इस्तेमाल होने वाली मोटरसाइकिल को अपग्रेड किया गया.
इस बार की यह 4 स्ट्रोक वाली मोटरसाइकिल रफ्तार के मामले में पहले वाली मोटरसाइकिल से काफी बेहतर थीं. यह रेस 50 मील लंबी थी.
इसके बाद धीरे-धीरे समय के साथ मोटरसाइकिल को अपग्रेड किया गया. इस दौरान एडवर्ड पर्कस और हेरोल्ड बिरच द्वारा बाइक्स के आधुनिक डिजाइन तैयार किए गए.
उन्होंने मोटरसाइकिल में अच्छी क्वालिटी के टायर लगाए, ताकि चालक को बाइक चलाते समय अधिक संतुलन मिले. आज की बात करें, तो आपको कई अलग-अलग कंपनियों की सुपरबाइक्स देखने को मिलते हैं, जो कि पलक झपकते हवा से बाते करती हैं.
इटली के राजा उम्बर्तो की हत्या!
29 जुलाई के दिन इटली के मोनजा शहर में घटी यह घटना आज भी लोगों के दिलों में ताजा है. आज ही के दिन साल 1900 में इटली के राजा उम्बर्तो की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी.
इस हत्या को एक विद्रोही गेइतानो बरेस्सी ने अंजाम दिया था. दरअसल, बरेस्सी का जन्म टस्कनी में हुआ था. मगर, बेहतर जिंदगी की चाह में 1890 में वह अमेरिका आ गया.
यहां न्यू जर्सी में वह अपने परिवार के साथ अपना जीवन बसर करने लगा. वह एक समाचार पत्र चलाता था. वह अक्सर अपने समाचार पत्र में 1898 में इटली में पैदा हुए हालातों के बारे में लिखता रहता था.
उस समय इटली में फसल की हालत काफी दयनीय थी. इसके चलते लोगों को भुखमरी का सामना करना पड़ा था.
इन गंभीर हालातों में राजा उम्बर्तो ने लोगों की मदद करने की बजाय लोगों को जबरदस्ती मिलान शहर से खदेड़ना शुरू कर दिया.
इस दौरान लोगों ने इसका विद्रोह किया तो, राजा के सिपाहियों ने सैंकड़ों लोगों को मौत के घाट उतार दिया. यह बात बरेस्सी को बेहद आहत कर गई थी.
इसके चलते बरेस्सी राजा के खिलाफ हो गया था. आखिरकार 29 जुलाई 1900 में बरेस्सी को राजा के करीब पहुंचने का मौका मिला.
इसके बाद बरेस्सी ने बंदूक से राजा पर 3 गोलियां दाग दी. इस दौरान राजा की मौके पर ही मौत हो गई. इस आरोप में बरेस्सी को गिरफ्तार कर लिया गया.
22 मई 1901 को बरेस्सी अपने सेल में मरा हुआ पाया गया. इसका कारण सुसाइड बताया गया था.
हंग्री के राजा लेडिस्लास वन की मौत
हंग्री के राजा लेडिस्लास जिन्हें सेंट लेडिस्लास भी कहा जाता था, का जन्म 27 जून 1040 को पोलैंड में हुआ था. वह राजा बेला वन और रानी रयकसा के बेटे थे.
उनका एक भाई भी था, जिसका नाम गेज़ा था. युवा अवस्था में आने पर उन्हें अपने भाई के साथ सिंहासन को पाने के लिए एक मुकाबला करना था. हालांकि, लेडिस्लास ने इसे ठुकरा दिया और सिंहासन अपने भाई को सौंप दिया.
1077 में गेज़ा की मौत हुई तो लेडिस्लास को सिंहासन पर बैठना ही पड़ा. अपने शासनकाल के दौरान लेडिस्लास ने अपने राज्य की सरहदों का विस्तार किया.
उसने अपना शासन ट्रांसिल्वेनिया और क्रोएशिया तक फैलाया. क्रोएशिया पर अधिकार जमाने के पीछे का कारण लेडिस्लास की विधवा बहन थी.
इस दौरान क्रोएशिया में बिशप की नियुक्ति को लेकर भी लेडिस्लास ने हस्तक्षेप किया. यहां तक की क्रोएशिया में अपना प्रभुत्व कायम करने के उद्देश्य से लेडिस्लास ने 1091 में कैथोलिक धर्म की शुरुआत की.
इस दौरान बिशप्रिक को नया बिशप बनाया गया. इसके साथ नई नीतियां व कानून भी बनाए गए. राजा लेडिस्लास की मौत 29 जुलाई 1095 में हुई थी, जब वह पहले क्रूसेड युद्ध की तैयारियां कर रहे थे.
अमेरिकी युद्धपोत पर घटा दर्दनाक हादसा!
यह घटना थी 29 जुलाई 1967 की, जब एक एयरक्राफ्ट में लगी आग ने 134 लोगों की जिंदगी को छीन लिया. दरअसल, अपनी नेवी को मजबूती प्रदान करने के लिए अमेरिका ने उसमें 1000 फीट लंबे और 80,000 टन वजनी युद्धपोत यू.एस.एस फोरेस्टल को शामिल किया.
इसे 1954 में बनाया गया था. इस युद्धपोत ने बहुत से अभियानों में हिस्सा लिया. 1967 में जब वियतनाम की जंग छिड़ी, तो इस जहाज को युद्ध में शामिल किया गया.
29 जुलाई को युद्ध के पाचंवे दिन युद्धपोत टोंकिन की घाटी की ओर रवाना हुआ. इस दौरान सुबह 10.50 के आसपास एक छोटा सा रॉकेट युद्धपोत में अटक गया और इसके फ्यूल टैंक तक पहुंच गया.
कुछ ही समय बाद युद्धपोत पर मौजूद दो ए-4 जहाज आग की लपटों में घिर गए. धीरे-धीरे आग अन्य हिस्सों में फैल गई.
इस आग की चपेट में आने से 134 लोगों की मौत हो गई, जबकि 62 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इस हादसे में एयरक्राफ्ट को भारी क्षति पहुंची थी.
तो यह थी 29 जुलाई के दिन से जुड़ी कुछ खास घटनाएं. यह कुछ ऐतिहासिक घटनाएं इस दिन को यादगार बनाती हैं. आपको इन घटनाओं के बारे में जानकर कैसा लगा, हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं.
Web Title: Day In World History 29 July, Hindi Article
Feature Image: vanityfair