हर दिन के साथ धीरे-धीरे साल दर साल बीतते जाते हैं. हम लोगों के लिए कल या आज का दिन काफी नॉर्मलसा है.
कुछ भी अलग नहीं, लेकिन अगर इतिहास के नजरिए से देखें, तो हर दिन की अपनी खास अहमियत है. इसे अहम बनाती है इतिहास की वो घटनाएं, जिसने इस दिन की कुछ अच्छी-बुरी यादों को हमेशा के लिए अमर कर दिया.
तो आइये जानते हैं, 30 जुलाई से जुड़ी कुछ ऐसी ही ऐतिहासिक घटनाओं के बारे में–
श्रीलंका की धरती पर उतरी भारतीय सेना!
यह साल था 1987 का, जब श्रीलंका गृहयुद्ध की स्थिति से गुजर रहा था. इस बीच श्रीलंका के हालातों को दोबारा से स्थिर करने के मकसद से भारतीय सरकार श्रीलंका के अंदरुनी मामलों में हस्तक्षेप कर रही थी.
30 जुलाई के दिन यह हस्तक्षेप इतना बढ़ गया कि, भारत ने श्रीलंका सरकार की मदद के लिए भारतीय फौज को श्रीलंका भेज दिया.
इस दौरान 1500 भारतीय सैनिक जाफना एयरपोर्ट पर पहुंचे, जबकि अन्य सैनिकों को समुद्र के रास्ते भेजा जा रहा था.
इतना ही नहीं भारतीय सरकार श्रीलंका को हवाई मदद भी दे रही थी, ताकि वह विद्रोहियों को खत्म कर सकें. श्रीलंका के विद्रोही संगठन को यह बात नागवारा थी कि भारत उनके आंतरिक युद्ध में दखल दे रहा है.
उस समय के प्रधानमंत्री राजीव गांधी द्वारा श्रीलंका के राष्ट्रपति जे.आर जयवर्धने के साथ एक एग्रीमेंट भी साइन किया गया.
इसके मुताबिक भारत गृहयुद्ध में श्रीलंका सरकार की मदद करेगा. इसी के चलते भारत ने आगे चलकर विद्रोहियों के विरुद्ध कई सैन्य अभियान किए.
यही वजह थी कि बाद में उन्होंने राजीव गांधी की हत्या की साजिश को अंजाम दिया.
जेनिफर के साथ शादी के बंधन में बंधे ब्रैड पिट
अगर आप हॉलीवुड फिल्में देखना पसंद करते हैं, तो ब्रैड पिट का नाम आपके लिए बिल्कुल भी नया नहीं होगा.
30 जुलाई का दिन ब्रैड पिट और उनकी पहली पत्नी जेनिफर एनिस्टन के लिए काफी खास था. ऐसा इसलिए क्योंकि, आज ही के दिन इन दोनों की शादी हुई थी.
इस मिलियन डॉलर शादी में करीब 200 लोग शामिल हुए थे. इनमें सिर्फ ब्रैड और जेनिफर के साथी कलाकार, करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य शामिल थे.
ब्रैड और जेनिफर पहली बार साल 1998 में मिले थे. उस समय तक ब्रैड एक बड़े मूवी स्टार बन चुके थे और जेन भी अमेरिका में काफी प्रसिद्धी कमा चुकी थीं.
इस मुलाकात के बाद दोनों एक दूसरे के काफी करीब आने लगे. उन्हें कई बार अवार्ड फंक्शन में एक साथ देखा गया.
इसके बाद 30 जुलाई साल 2000 में यह कपल शादी के बंधन में बंध गया. शादी के बाद इनका जीवन काफी अच्छा चला.
हालांकि, सिर्फ तब तक, जब तक ब्रैड एंजेलिना जोली से नहीं मिले. फिल्म मिस्टर एंड मिसिस स्मिथ के सेट पर ब्रैड और एंजेलिना को एक दूसरे का साथ इतना पसंद आया कि उन्होंने एक होने का फैसला कर लिया.
इसके बाद साल 2005 में ब्रैड ने जेनिफर से तलाक ले लिया और 2014 में एंजेलिना से शादी कर ली.
जापान के वार से डूब गया अमेरिकी जहाज...
दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान बहुत से ऐसे मौके आए, जब इतनी बड़ी गिनती में लोगों की जान गई कि उसे याद कर आज भी लोगों के आंखे भर आती हैं.
उसी में से एक किस्सा 30 जुलाई के दिन भी बीता, जब अमेरिका का एक समुद्री जहाज 800 से अधिक लोगों को अपने साथ समुद्र की गहराई में ले डूबा.
इस जहाज का नाम था, यू.एस.एस इंडियानापोलिस. इसे 2 जापानी टॉरपीडो मिसाइल ने ध्वस्त किया था. दरअसल, इंडियानापोलिस को एक गुप्त मिशन पर भेजा गया था.
इसके तहत वह हिरोशिमा पर इस्तेमाल किए गए, एटॉमिक बम के कुछ जरूरी पुरजों को अमेरिका सेना तक पहुंचाने निकला था.
इस सामान की डिलीवरी करने के बाद 30 जुलाई 1945 को, जब यह जहाज वापिस लौट रहा था तो जापानी सेना ने दो टॉरपीडो मिसाइल से इस जहाज पर हमला कर दिया.
महज 12 मिनटों में ही ये जहाज पूरी तरह से डूब गया. जब बचाव दल तक जहाज की कोई खबर नहीं पहुंची, तो वह भी चिंता में पड़ गए.
चार दिन बाद जहाज से भेजा गया एक मेसेज सेना को मिला. इसके बाद बचाव दल तुरंत ही घटनास्थल पर पहुंचा.
इस दौरान जहाज पर सवार 1196 लोगों में से केवल 316 को ही बचाया जा सका, बाकी सब डूब गए! इस घटना को अमेरिकी इतिहास की एक दुखद घटना के तौर पर याद किया जाता है.
अमेरिका में शुरु हआ चिकित्सीय कानून
30 जुलाई का यह दिन अमेरिका के बुजुर्ग नागरिकों के लिए काफी खास माना जाता है. दरअसल, वर्ष 1965 में आज ही के दिन अमेरिका के राष्ट्रपति लिंडन बी जॉनसन ने हेल्थ इंश्योरेंस प्रोग्राम को साइन किया था.
यह अमेरिका के बुजुर्ग नागरिकों को दी जाने वाली चिकित्सा सेवाओं का एक प्रावधान था. इसे अमेरिकी संविधान में शामिल किया गया और 30 जुलाई के दिन इस बिल को साइन करने की सेरेमनी रखी गई.
इस नए कानून की शुरुआत के तौर पर पूर्व राष्ट्रपति हैरी ट्रूमैन का मेडिकल कार्ड बनाकर की गई थी.
दरअसल, 1945 में, जब ट्रूमैन राष्ट्रपति थे तो उन्होंने ही नेशनल हेल्थ इंश्योरेंस का सुझाव दिया था. हालांकि, उस समय विपक्ष में बैठी कांग्रेस ने इसका विरोध किया था.
यह नया कानून अमेरिका में रहने वाले 65 वर्ष की आयु वाले हर व्यक्ति को अस्पताल और अन्य प्रकार की चिकित्सक सुविधाएं उपलब्ध करवाएगा.
इसे सोशल सिक्योरिटी एक्ट 1935 के तहत संशोधित किया गया था. जब 1966 में यह पूरी तरह से लागू हुआ, तो कुल 19 मिलियन लोगों को इसका हिस्सा बनाया गया.
1972 में जाकर इस कानून में कुछ और प्रावधान संशोधित किए गए. इसके तहत इस सुविधा का लाभ 65 वर्ष से कम आयु के वह लोग भी ले सकते हैं, जो किसी भी तरह की अंपगता या फिर किडनी से जुड़ी समस्या से परेशान हैं.
इसके बाद साल 2003 में राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने इस कानून में बदलाव करके इसे और सुविधाजनक बना दिया. इसके तहत इस इंश्योरेंस के अधीन आने वाले लोगों को दवाओं का फायदा भी उपलब्ध होगा.
आपको बता दें कि इस प्रावधान के अंतर्गत दी जाने वाली सभी सुविधाओं का खर्च का कुछ हिस्सा फेडरल गवर्नमेंट और कुछ लोगों द्वारा दिए जाने वाले टैक्स से लिया जाता है.
पहली कार्टून सीरिज जिसने ऑस्कल जीता
मिक्की माउस से मिली सफलता के बाद वॉल्ट डिज्नी कार्टून इंडस्ट्री पर राज कर रहे थे. इस बीच उन्होंने 30 जुलाई में 'फ्लावर एंड ट्री' नाम की एक कार्टून सीरीज लांच की.
इस कार्टून सीरीज में क्लासिकल म्यूजिक लगाया गया. इसमें नाचने-गाने वाले फूल, पेड़, मशरूम, पक्षी और अन्य चीजें मौजूद थीं.
यह कार्टून दो पेड़ों के प्यार की कहानी थी, जिसमें एक तीसरा पेड़ आकर उन्हें अलग करने की कोशिश करता है. फिल्म को और आकर्षक बनाने के लिए इसे रंगीन पर्दे पर दिखाया गया.
यहां तक कि यह पहली ऐसी कार्टून मूवी बनी, जिसने एकेडमी अवार्ड यानि ऑस्कर जीता. इसके बाद वॉल्ट डिज्नी ने कई और शार्ट मूवी बनाई, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया.
तो यह थीं 30 जुलाई से जुड़ी ऐतिहासिक घटनाएं. इस दिन और भी बहुत सी महत्वपूर्ण चीजें घटीं थी. इतिहास के नजरिए से यह दिन बहुत ही अहम है. इस दिन से जुड़ी कोई और घटना अगर आपको याद है, तो कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं.
Web Title: Day In World History 30 July, Hindi Article
Feature Image: thedefensepost