आज हम कुछ ऐसे प्रसिद्ध व्यक्तियों के बारे में बात करेंगे. जो अपने क्षेत्र के सबसे मशहूर लोगों में एक रहे. जिनकी एक झलक पाने के लिए लोग तरसते थे. यह वो मशहूर स्टार हैं जो अपने प्रदर्शन के दौरान दुर्भाग्यवश मारे गए.
इसलिए यह जानना बहुत दिलचस्प हो जाता है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि वह मारे गए. चालिए उनके बारे में जाने की कोशिश करते हैं–
डिमेबाग डेरेल
डिमेबाग डेरेल अमेरिका के मशहूर सिंगर और गिटारवादक माने जाते थे. 8 दिसंबर 2004 की शाम को जब वह कोलंबस के अलरोसा विला नाइटक्लब में अपने बैंड के साथ प्रदर्शन लिए गए थे, तो इस दौरान डिमेबाग डेरेल और उनके अन्य तीन लोगों की हत्या कर गई थी.
डिमेबाग डेरेल की हत्या के करने वाले 25 साल के बंदूकधारी ‘नाथन’ को कोलंबस पुलिस ने कुछ ही देर में मारा दिया गया था.
Dimebag Darrell (Pic: guitarplayer)
स्टीव इरविन
स्टीव इरविन ऑस्ट्रेलिया के मशहूर मगरमच्छ हंटर थे. वह टेलीविजन पर खतरनाक जानवरों के साथ स्टंट करने के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध हुए. पर उनका यहीं स्टंट उनके लिए उस समय खतरनाक साबित हुआ, जब 2006 में 44 वर्ष के स्वीन इरविन का अपने स्टंट के दौरान मारे गए.
बताया गया कि वह उत्तरी क्वींसलैंड में ग्रेट बैरियर रीफ में अपने शो के लिए शॉट ले रहे थे. उनके साथ उनका कैमरामैन जस्टिन लियोन भी था. वह अपना अंतिम शॉट लेने जा रहे थे.
उस समय वह पानी के अंदर थे, जहां अचानक कुछ सेंकड मे स्टिन्ग्रेस मछली ने उन पर हमला कर दिया. वह हमला इरविन छाती पर हुआ था. जिसके उनके छाती पर दो इंच चौड़ी चोट लग गई. इरविन की छाती से बहुत खून निकल रहा था. जिसके बाद स्टीव इरविन की कुछ देर बाद मौत हो गई.
किसी ने सोचा भी नहीं होगा मगरमच्छ से खेलने वाले स्टीव इरविन मौत एक मछली के कारण होगी.
Steve Irwin (Pic: businessinsider)
टॉमी कूपर
टॉमी कूपर अपने समय के एक मशहूर कॉमेडियन और जादूगर माने जाते हैं. उनका जन्म 19 मार्च 1921 में हुआ था. उनकी शादी ‘ग्वेन हेंट’ से हुई थी, जिनसे उनको दो बच्चे हुए.
द्वितीय विश्व युद्ध के समय वह सेना में भी शामिल हुए. माना जाता है कि वह 1940 तक ब्रिटिश सेना की रॉयल हॉर्स गार्ड रेजिमेंट का हिस्सा बन रहे थे. उन्होंने सेना की मनोरंजन पार्टी में अपने जादुई कौशल और कॉमेडी को करना शुरू किया था. बाद में उन्होंने कॉमेडी लोगों सामने भी करनी शुरू कर दी.
15 अप्रैल 1984 को जब वह एक टेलीविजन के लिए लाइव प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान उनको लाइव शो में दिल का दौरा पड़ा. उनको अस्पताल ले जाने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
Tommy Cooper (Pic: thesun)
ओवेन हार्ट
कैनेडियन प्रोफेशनल रेसलर ओवेन हार्ट को भाल को नहीं जानता. वह डबलू. डबलू. ई के एक प्रोफेशनल रेसलर में एक थे. ओवेन हार्ट जन्म 7 मई 1965 में हुई था.
उनके परिवार में के सभी रेसलर के तौर पर जाने जाते थे. उनके भाई ‘ब्रेट’ भी एक प्रसिद्ध पहलवानों में एक हैं. 1994 में ओवेन हार्ट ने किंग ऑफ द रिंग इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन और टैग टीम चैम्पियनशिप को जीता था.
पर अफसोस की बात यह हैं, कि 23 मई 1999 को पी.पी.वी के दौरान जब वह प्रवेश कर रहे थे. तो अचानक गिरने से उनकी मौत हो गई.
Owen Hart (Pic: thefwoosh)
ब्रैंडन ली
ब्रैंडन ली जन्म 1 फरवरी 1965 में कैलिफोर्निया के ऑकलैंड में हुआ था. वह ब्रूस ली के बेटे थे. ब्रैंडन ली ने अपने शुरुआती साल को हांगकांग में बिताया था. जब वह 8 साल के उम्र में आए तो उन्होंने अपने पिता को खो दिया था. बड़े होकर उन्होंने फिल्मों में अपना करियर बनाया.
उनकी पहली फिल्म 1986 में लिगेसी ऑफ़ रागे आई थी. ब्रैंडन ली अपनी एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, जिसमें वह एक संगीतकार के करिदार में थे. उनकी फिल्म लगभग समाप्त होने वाली थी. शूटिंग में उनको गोली मारकर हत्या करने का सीन था.
इस दौरान ब्रैंडन ली को असली गोली लगी, जिससे उनकी मौत हो गई. 31 मार्च 1993 में 28 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था.
Brandon Lee (Pic: pinterest)
विक्टर वीक मोरौ
विक्टर वीक मोरौ अमेरिका के एक्टर के तौर पर जाने जाते हैं. उनका जन्म 14 फरवरी 1929 में हुआ था. वीक मोरौ मात्र 17 साल के थे जब वह अमेरिकी नौसेना में शमिल होने के लिए हाई स्कूल से बाह निकल गए.
उन्होंने अपनी पहली फिल्म ‘ब्लैकबोर्ड जंगल’ में काम किया था. वीक मोरौ ने 1957 में बारबरा टर्नर से विवाह किया था, उनके दो बच्चे थे जिसमें से एक अभिनेत्री ‘जेनिफ़र जेसन लीघ’ हैं. 23 जुलाई 1982 में वह ‘ट्वाइलाइट जोन’ के फिल्मांकन के दौरान उनका हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिसके कारण उनकी मृत्यु हो गई थी.
Vic Morrow (Pic: pinterest)
लेस्ली हार्वे
लेस्ली हार्वे लोकप्रिय बैंड स्टोन द क्रोज में एक गिटारवादक थे. 3 मई 1972 को जब वह अपने एक शो की के लिए ध्वनि की जांच कर रहे थे. उस समय बरसात हो रही थी, वह अपने गिटार अनप्लग करने का प्रयास कर रहे थे. जिसके कारण उनकी मौत हो गई.
लेस्ली हार्वे का जन्म 13 सिंतबर 1944 में हुआ था. 60 के दशक में वह सबसे प्रसिद्ध गिटारवादकों में से एक थे. 1969 में लेस्ली एल्बम के लिए कुछ ट्रैक रिकॉर्ड करने के लिए स्कॉटिश बैंड कार्टून में शामिल हो गए. कार्टून साथ उन्होंने अमेरिका में अपने लाइव टूर भी किये.
Leslie Harvey (Pic: crazy4rock)
कार्ल वालेंडा
कार्ल वालेंडा जर्मन और अमेरिकी कलाकार थे. वह ‘दरदेवील सर्कस‘ के संस्थापक थे. वह अपने खतरनाक स्टंट करने के लिए जाने जाते थे. कार्ल वालेंडा अपने स्टंट के लिए किसी सुरक्षा नेट का प्रयोग नहीं करते थे.
उनका का जन्म 21 जनवरी 1905 में को जर्मन के मैग्डेबर्ग में हुआ था. कार्ल ने बचपन से ही अपने परिवार के साथ सर्कस प्रदर्शन शुरू कर दिया था. 1 9 74 में 69 वर्षिय कार्ल वालेंडा ने किंग्स द्वीप पर 1800 फीट का एक विश्व स्काईवॉक रिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम किया था.
1978 में जब वह 73 साल की उम्र में भी अपने स्टंट जारी रखा. सैन जुआन में दस मंजिला प्लाजा होटल के दो टावरों को बीच 121 फिट पैदल चलने पर प्रयास किया था. इस दौरान उच्च हवाओं के कारण उनकी ऊपर से नीचे गिरने से मृत्यु हो गई थी.
Karl Wallenda (Pic: esquire)
तो यह थे कुछ ऐसे दुनिया के प्रसिद्ध कालकार जिनकी मृत्यु उनके प्रदर्शन के दौरान हुई थी. इनके तरह दुनिया में और भी कई कलाकार मौजूद हैं. अगर आप इस तरह के किसी कलाकार के बारे में जानते हैं, तो हमें जरूर बताएं.
Web Title: Famous People Who Died While Performing, Hindi Article
Feature Image Credit: wallpaperfm/imageevent