यकीनन फूल दुनिया की सबसे ज्यादा सुकून और खुशी देने वाली चीजों में से हैं, तभी तो इंसान अपनी भावनाओं के इजहार में कई मर्तबा फूलों के संदर्भ का इस्तेमाल करता है. जैसे हेलेन केलर ने प्यार को परिभाषित करते हुए कहा था कि प्यार उस फूल की तरह है, हालांकि वो उसे छू नहीं सकती, लेकिन जिस तरह फूलों की खुशबू से बाग महकते हैं. वैसे ही प्यार की खुशबू से जिंदगी में महक आती है.
वहीं, राल्फ वाल्डॉ एनेरसेन ने फूलों का पृथ्वी के लिए महत्व बताते हुए कहा कि पृथ्वी फूलों के रूपों में हंसती है. यानी, फूल हमारी पृथ्वी की खुशी को दर्शाते हैं. इंसानों की जिंदगी में फूलों के इस महत्व को इस बात से भी समझा जा सकता है कि फूल कई देशों की स्थानीय संस्कृति का हिस्सा रहे हैं और उनके अस्तित्व का शुक्रिया अदा करने के लिए विश्वभर में फूलों से जुड़े कई त्यौहार मनाए जाते हैं.
फूलों से जुड़े त्योहारों में कई तरह की पुष्प प्रदर्शनियां लगाई जाती हैं. इन उत्सवों के जरिए स्थानीय लोग और विदेशी पर्यटक स्थानीय संस्कृति के साथ-साथ त्यौहार के अनुभव का भी आनंद लेते हैं.
तो आईए आज, हम दुनिया में मनाए जाने वाले कुछ विविध और खूबसूरत फूल त्यौहारों के बारे में जानने की कोशिश करेंगे-
फूल महोत्सव, मैडलिन, कोलंबिया
यह त्योहार मैडलिन शहर के सबसे महत्वपूर्ण त्यौहारों में से एक है. यह पूरे शहर के आसपास आयोजित किया जाता है, जिसकी शुरुआत पहली बार 19 57 में शुरू हुआ था. इस त्योहार के आयोजन के पीछे का मुख्य मकसद कोलंबिया के फूल उधोग का सम्मान करना माना जाता है.
मई में आयोजित ये त्यौहार पूरे हफ्ते भर चलता है.
हालांकि, कोलंबिया की आजादी के बाद से, 1958 में त्योहार मई के बजाए अगस्त में आयोजित किया गया था. यह त्योहार फूलों के रंगीन जुलूस से घिरा हुआ है. स्थानीय निवासियों से लेकर दूसरे देशों से आने वाले लोग भी खुद को विभिन्न फूलों से सजाते हैं. यही नहीं इसमें हिस्सा लेने वाले लोग अपनी पीठ पर तरह-तरह के रंग बिरंगे फूलों का बैग रखते हैं और परेड करते हैं.
वहीं यह त्योहार गुलामी से आजादी के लिए प्रतीक के रूप में भी मनाया जाता है!
ऐसी मान्यता है कि कोलंबिया में गुलाम अपने स्वामी को उनके कंधों एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाया करते थे. इसी कारण फूल महोत्सव के दौरान अपने कंधों पर फूलों का बोझ उठाकर वो गुलामी से मिली आजादी का जश्न मनाते हैं.
फ्लॉवर कालीन, ब्रसेल्स, बेल्जियम
बेल्जियम के ब्रसेल्स का फ्लॉवर कालीन महोत्सव, दुनिया में सबसे बेहतरीन फूल महोत्सवों में से माना जाता है. साल में दो बार मनाया जाने वाला ये फूल महोत्सव दुनिया के अन्य फूल महोत्सवों में से काफी अलग है.
फूलों के परेड के बजाय, शहर की कुछ खाससड़कों को फूलों की कालीन बनाकर सजाया जाता है.
शहर के मुख्य हॉल से शहर के आसपास के स्थान को विभिन्न रंगों के फूलों के साथ बनाया जाता है. इन आकर्षक और खूबसूरत फूलों को देखने के लिए जगह-जगह से पर्यटक ब्रसेल्स में एकत्रित होते हैं.
चियांग माई फूल महोत्सव, थाईलैंड
यह रंगीन त्योहार चियांग माई, थाईलैंड में आयोजित किए जाते है.
थाईलैंड का ये लोकप्रिय फूलों का त्योहार हर साल फरवरी के आखिरी सप्ताह में मनाया जाता है.
इस त्योहार में इस्तेमाल किए गए फूल थाइलैंड के कई बागीचों से लाए जाते हैं, इनमें कई स्थानीय जगहों में मिलने वाले फूल और गुलाब शामिल होते हैं. थाईलैंड के इस फूल त्योहार में फूलों से सजी झांकियां निकाली जाती हैं इस त्योहार में संगीत और नाच गाना भी शामिल होता है.
गुलाब परेड, कैलिफ़ोर्निया, यूएसए
हर साल एक जनवरी को नए साल को मनाने के लिए अमेरिका में कैलिफोर्निया के पैसिडोना शहर में गुलाब के फूलों से सजी झांकी निकाली जाती है. नए साल को पहली बार इस तरह 1890 में मनाया गया था. कैलिफोर्निया में मनाया जाने वाला फूलों का ये त्योहार पूरी दुनिया में मनाए जाने वाले फूल त्योहारों में पांचवें स्थान पर आता है.
इस त्योहार के दौरान पेडिडोना शहर में कई तरह के आयोजन होते हैं.
त्योहार का मुख्य आकर्षण फूल परेड है. इस परेड में, फूलों से बने 40-50 फ्लैट होते हैं, जिसमें विभिन्न मूर्तियां होती हैं. ऐतिहासिक इमारत से राजा-रानी चित्र तक, सबकुछ फूलों से बना होता है. इस परेड में सात मिलियन से अधिक लोग तक हिस्सा ले चुके हैं.
देश भर में और विदेशों में 70 मिलियन से अधिक लोगों इस त्योहार का आनंद इसे टीवी पर देखकर उठाते हैं.
हनामी महोत्सव, जापान
जापान को चेरी फूलों का देश भी कहा जाता है. मार्च से अप्रैल तक, पूरे जापान को रंगीन चेरी फूलों से सजाया जाता है. उस समय, चेरी के फूलों के पेड़ जापान के हर क्षेत्र को गुलाबी, सफेद और लाल रंग के आकार के चेरी के फूलों से ढ़क देते हैं.
इस समय में जापान में हर जगह चेरी देखने को मिलेगी. लगभग 13 शताब्दियों तक, जापानी इस फूल पर आधारित कई त्यौहार मनाते आ रहा है. उनमें से हनुमी त्योहार मुख्य है.
जापानी ने सुंदर हरी फूलों की सुंदरता और सुंदरता का आनंद लेने के लिए इस हनामी उत्सव का आयोजन किया जाता है. इस त्योहार को देखने के लिए इस समय जापान और विदेशी पर्यटक जापान में इक्ट्ठा होते हैं. यह त्यौहार हर साल मार्च से अप्रैल तक जारी रहता है.
चेरी के फूल जो कुछ हफ्तों के लिए ही खिलते हैं, उनको लेकर जापान में कहावत भी है, जिसका मतलब है कि कोई भी चीज हमेशा के लिए नहीं होती है. यही कारण है कि चेरी के फूलों की खूबसूरती को निहारने के लिए और इस त्योहार का हिस्सा बनने के लिए लोग सड़कों, पार्कों और महत्वपूर्ण जगहों पर इकट्ठा होते हैं.
एक चेरी के फूल से लदे पेड़ के नीचे बैठकर पिकनिक करते हैं!
किसी प्रियजन के साथ समय बिताते हैं. यह समय जापानी लोगों के लिए अहम होता है. यह जापानी लोगों के लिए तीर्थयात्रा की तरह माना जाता है.
फ़्लोरवुड त्यौहार, कैनबरा, ऑस्ट्रेलिया
यह ऑस्ट्रेलिया में वसंत का जश्न मनाने वाले सबसे बड़े त्योहारों में से एक है. फूलों स जुड़े ये त्यौहार कैनबरा में एक महीने के लिए सितंबर से मध्य अक्टूबर तक प्रत्येक वर्ष कई तरह की थीम के साथ मनाया जाता है.
विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, मूर्तियों के साथ फूलों की प्रदर्शनी, संगीत प्रदर्शन, त्यौहार में विविध पुष्प प्रदर्शनी समेत आदि कार्यकर्म त्योहार की शोभा को बनाए रखते हैं.
बटाला डी फ्लोरस, वालेंसिया, स्पेन
लोकप्रिय फूल त्यौहार ‘बटाला डी फ्लोरस’ हर साल जुलाई के आखिरी रविवार को स्पेन के वालेंसिया में आयोजित किया जाता है. त्योहार के सबसे बड़े आकर्षणों में से एक फूलों की झांकी है, जिसे स्थानीय भाषा में ‘पाज़ो डे ला अलेमेडा’ कहा जाता है.
इस त्योहार के दौरान युवा परंपरागत पोशाक और फलदायी आभूषणों से खुद को सजाकर शहर के विभिन्न स्थानों पर फूलों के विभिन्न वनस्पतियों को देखने जाते हैं.
सड़कों पर खड़े लोग परेड में हिस्सा लेने वालों पर फ्लोटिला फूल फेंकते हैं.
कनाडाई ट्यूलिप फेस्टिवल, ओटावा, कनाडा
दुनिया में सबसे बड़ा ट्यूलिप फूल त्यौहार कनाडाई ट्यूलिप महोत्सव है. यह त्यौहार हर साल ओटावा, कनाडा की राजधानी में आयोजित किया जाता है. इस त्यौहार की शुरूआत पहली बार 1953 में की गई थी. इस उत्सव के पीछे एक मजेदार इतिहास भी है.
द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान, डच राजकुमारी जूलियाना ने डच शाही परिवार की सुरक्षा के लिए कनाडाई सरकार को 1 मिलियन ट्यूलिप बीज दान किया था. कहते हैं तब से, ट्यूलिप फूल की खेती और इसकी लोकप्रियता कनाडा में बढ़ी.
बाद में इस फूल को दुनिया के सबसे बड़े ट्यूलिप महोत्सव के आसपास केंद्रित किया गया.
इस त्यौहार के अवसर पर, शहर के चुने हुए पार्कों को एक विशाल ट्यूलिप फूल से सजाया जाता है. इस अवसर पर, संगीत कार्यक्रम, खाना पकाने की प्रतियोगिताओं, और कभी-कभी कुछ खेल भी आयोजित किए जाते हैं.
तो ये थे विश्वभर में मनाए जाने वाले 'दुनियाभर के कुछ फूल महोत्सव'.
अगर आप भी ऐसे किसी फूल महोत्सव के बारे में जानते हैं, तो नीचे दिए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं
Web Title: Flower festivals around the globe tells their importance, Hindi Article
Feature Image Credit: disneytourist