14 फरवरी को अक्सर वैलेंटाइन डे के रूप में जाना और मनाया जाता है.
जाहिरत तौर पर इस दिन की बहुत सी यादें आपके जहन में ताजा होंगी! पर क्या आपको अंदाजा है कि इस तारीख के ऐतिहासिक होने के पीछे दूसरे तमाम कारण भी हैं!
तो चलिये जानते हैं 14 फरवरी के कुछ यादगार किस्से –
भोपाल गैस कांड पीड़ितों को मिली मदद
आज की तारीख़ भारतीय इतिहास में भी ख़ास है, क्योंकि इस दिन भोपाल गैस कांड पीड़ितों के लिए एक राहत की ख़बर आई थी.
मध्य प्रदेश की राजधानी में 2 दिसंबर 1984 को यूनियन कार्बाइड से मिथाइल आइसोसाइनेट गैस का रिसाव हो गया था.
ये ख़तरनाक गैस वहां मौजूद और आसपास के इलाके में लोगों की मौत की जिम्मेदार बनी. दो दिन तक मिथाइल आइसोसाइनेट गैस का रिसाव होता रहा है, जिसमें हजारों लोगों की जान चली गई.
भोपाल गैस कांड को यादकर लोग आज भी सहम जाते हैं. बाद में अमेरिका की यूनियन कार्बाइड ने इस घटना की जिम्मेदारी लेते हुए पीड़ितों को मुआवजा राशि देकर अपना पल्ला झाड़ लिया.
कंपनी प्रबंधन ने 14 फरवरी 1989 को पीड़ितों की मदद के लिए भारत सरकार को 470 मिलियन (47 करोड़) यूएस डॉलर राशि देने की हामी भरी. भारत सरकार ने कानूनी प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए गैस कांड के पीड़ितों को मदद दिलाई थी.
Bhopal Gas Disaster. (Pic: indiaresists)
वेलेंटाइन डे की शुरूआत कुछ ‘ऐसे’ हुई…
14 फरवरी को सबसे ज्यादा रोमांटिक दिन कहा जाता है और यह बातें लगभग हर एक युवा को पता ही होगी.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस दिन वेलेंटाइन मनाने की शुरूआत कैसे हुई?
माना जाता है कि वेलेंटाइन डे का विचार एक परंपरागत रोमन त्यौहार लूपरकैलिया से आया था.
प्राचीन रोम में खेती बाड़ी के देवता को समर्पित ये त्यौहार 15 फरवरी को मनाया जाता था.
इस त्यौहार के दौरान कई प्रकार के आयोजन होते थे, जिसमें लड़के-लड़कियों का एक कपल डांस प्रोग्राम भी था.
इस डांस के लिए लड़के अपनी पसंद से लड़कियों का चुनाव करते थे. हालांकि उस समय ये ड्रॉ द्वारा होता था लेकिन जो लड़की चुनी जाती उसके साथ लड़का कपल डांस करते.
हालांकि इस आयोजन को 5वीं शताब्दी में बंद कर दिया गया, लेकिन इसकी मूल भावना में परिवर्तन नहीं हुआ.
बाद में पॉप गैलासियस ने 14 फरवरी को संत वेलेंटाइन डे के रूप में घोषित कर दिया.
और आज उसी रोमन आयोजन का परिवर्तित रूप वेलेंटाइन डे के रूप में मनाया जाता है.
Valentine Day. (Pic: pallmallbarbers)
इंग्लैंड में धूम्रपान पर लगा बैन!
आज तंबाकू की लत से प्रत्येक देश जूझ रहा है.
तंबाकू किसी भी प्रकार से लिया गया हो, चाहे पान, धूम्रपान या गुटखा के रूप में, हमेशा हानिकारक होता है.
शायद इसीलिए कुछ देशों में इस पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है, वहीं कुछ देशों में पब्लिक प्लेस में तंबाकू सेवन करने पर कड़े प्रतिबंध और जुर्माने की व्यवस्था की गई है.
कुछ ऐसा ही नियम इंग्लैंड में भी लागू हुआ जो ऐतिहासिक माना जाता है.
14 फरवरी 2006 को धूम्रपान की बुरी लत से परेशान इंग्लैंड में राजनीति दलों ने एक अहम फैसला लेते हुए इस पर रोक लगा दी. इंग्लैंड के नेताओं ने यहां के सभी पब और क्लब में सिगरेट बैन करने के लिए वोट किया.
इस दौरान सिगरेट को बैन करने के लिए दो सौ नेताओं ने वोट किया. वोटिंग के दौरान सभी ने सिगरेट को इंसान के लिए काफी नुकसानदेह माना. सार्वजनिक स्थलों पर सिगरेट पर प्रतिबंध लगाने का मकसद इसके धुएं से अन्य लोगों को बचाना था.
Girls Smoking Hookah. (Pic: themillennialsnowflake)
ब्लेड रनर ने की अपनी गर्लफ्रैंड की हत्या!
ऑस्कर पिस्टोरियस खेल का दुनिया में जाना माना नाम है. शायद ही कोई होगा जो इसे न जानता हो.
एक ख़ास प्रकार के ब्लेड के साथ ट्रैक पर दौड़ने वाला ये धावक ब्लेड रनर के नाम से मशहूर रहा है. एक समय इन्होंने अपने करियर में कई पदक जीतकर दुनिया में तहलका मचा दिया था.
हालांकि उसके बाद इनकी ज़िंदगी इतनी आसान नहीं रही.
14 फरवरी 2013 की रात इस रनर के लिए तूफ़ान बनकर आई जो अपने साथ इसके करियर को बहाकर ले गई .
बात वेलेंटाइन डे की उस मनहूस रात की है, जब दुनिया भर में ख्याति प्राप्त एथलीट दक्षिण अफ्रीका के ऑस्कर पिस्टोरियस ने अपनी गर्लफ्रैंड की हत्या कर दी. पिस्टोरियस ने अपनी गर्लफ्रेंड रीवा को अपनी लाईसेंसी पिस्टल से छलनी कर दिया जिससे उनकी मौत हो गई!
हालांकि इनका कहना था कि इनसे गलती में गोली चली. वो समझे थे कि उनके घर में कोई चोर घुस आया है.
छ: महीने तक चले ट्रायल केस में कोर्ट ने इनकी दलीलों को सुनने के बाद इन्हें गैर इरादतन हत्या के मामले में दोषी ठहराया और 6 साल की सजा सुनाई गई जिसे बाद में बढ़ा कर 15 साल कर दिया गया.
हालांकि कोर्ट से उम्रकैद की सजा देने की मांग की गई थी. ऑस्कर ने जितना नाम एक धावक बन कर कमाया था, वह सब उन्होंने इस मर्डर के बाद खो दिया.
Blade Runner Oscar Pistorius. (Pic: newindianexpress)
एरिजोना बना यूएस का 48वां राज्य
आज ही के दिन एरिज़ोना राज्य को अमेरिका का 48वां राज्य घोषित किया गया था.
जी हां, आज पूरे अमेरिका में पचास राज्य मौजूद हैं, जिसमें से एरिज़ोना को अमेरिका का 48वां राज्य बनने का गौरव प्राप्त है.
एरिज़ोना को 14 फरवरी 1912 को अमेरिका का राज्य घोषित किया गया था. एरिज़ोना की राजधानी फोनिक्स है. अमेरिका में एरिज़ोना राज्य को अमेरिका के सबसे अच्छे राज्यों में गिना जाता है.
हर साल दुनिया के कोने-कोने से हज़ारों लोग इस शहर की खूबसूरती निहारने के लिए यहां पहुंचते हैं.
Arizona State. (Pic: wikimedia)
बम धमाके में लेबनान के पूर्व पीएम की मौत
आज का दिन लेबनान के लिए कड़वीं यादें लेकर आया था.
अपनी खूबसूरती के लिए विश्वभर में मशहूर लेबनान के लिए 14 फरवरी साल 2005 का कभी न भूलने वाला दिन है.
इस दिन लेबनान की राजधानी बेरुत में एक कार धमाके में पूर्व प्रधानमंत्री रफीक हरीरी की मौत हो गई. इस बम धमाके की गूंज पूरी दुनिया में सुनाई दी. रफीक हरीरी अक्टूबर 2004 तक लेबनान के प्रधानमंत्री थे लेकिन उनके पद छोड़ते ही उनकी हत्या कर दी गई.
देश की सुरक्षा एजेंसियों ने उनकी हत्या में अलकायदा ग्रुप का हाथ होने की बात कही. बम धमाका रफीक हरीरी को मारने के लिए ही किया गया था.
Rafik Hariri Ex PM Lebanon. (Pic: welt)
तो ये थीं 14 फरवरी से जुड़ी कुछ पुरानी और ऐतिहासिक यादें.
अगर आपको भी इस तारीख से संबंधित कोई विशेष घटना/ किस्सा याद है, तो हमें नीचे दिए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं.
Web Title: Historical events of 14th February, Hindi Article
Feature Image Credit: oneeyevisionphotography