यूं तो कॉकरोच एक घरेलु कीट है, लेकिन कई लोग उसको देखने भर से डर जाते हैं.
यह देखने में छोटे होते हैं. इनका शरीर ज्यादा से ज्यादा 2.5 से 4 सेण्टीमीटर लम्बा और 1.5. सेण्टीमीटर चौड़ा होता है.
ख़ास बात यह है कि इनके ऊपर परमाणु बम की मार भी असर नहीं करती.
तो आईये कॉकरोच से जुड़े ऐसे ही कुछ दिलचस्प पहलुओं को जानने की कोशिश करते हैं–
बिना भोजन के हफ्तों जीवित रह सकता है ‘कॉकरोच’
माना जाता है कि अगर कभी दुनिया में परणामु युद्ध हो जाए, तो दुनिया की सभी प्रजातियों में कॉकरोच ही एक ऐसा जीव है, जो सबसे अधिक दिन तक जीवित रह सकता है.
यही नहीं, कॉकरोच बिना सिर के एक सप्ताह से अधिक जीवित रहने में सक्षम होते हैं.
कॉकरोच पर की गई जांच के मुताबिक कोई भी कॉकरोच खाना के बिना भी लगभग एक हफ्ते तक आराम से जीवित रह सकता है.
बताते चलें कि इंसानों में रक्त वाहिकाओं (Blood Vessel) का एक बड़ा नेटवर्क होता है, किन्तु कॉकरोच के पास इस तरह की वाहिकायें नहीं पाई जाती.
एक बात और जांच बताती है कि इनकी मेमोरी बहुत अच्छी होती है. ये बात याद रखने में सक्षम होते हैं.
How Are Cockroaches (Pic: cnbc)
शारीरिक कमजोरी बनती है मृत्यु का कारण
ऐसा माना जाता है कि अगर कॉकरोच अपनी पीठ पर आ जाए तो उसकी मौत हो जाती है. किन्तु, सच तो यह है कि उसकी मौत का असली कारण उसकी शारीरिक कमजोरी होता है.
कॉकरोच के शरीर का वजन बहुत अधिक नहीं होता है. ऊपर से कॉकरोच के शरीर की बनावट इस तरह की होती है कि वह अपने आप को सीधा नहीं कर सकते, इसलिए बड़ी देर तक उल्टी अवस्था में ही रह जाते हैं.
वैसे ऐसा तभी होता है, जब वह अपने जीवन के आखिरी दिनों में होता है. इन दिनों में उसकी मांसपेशियां उसको ऊर्जा नहीं देना लगभग बंद कर देती हैं. बूढ़े कॉकरोच की तुलना में जवान कॉकरोच के पैर इतने लंबे होते हैं कि वह आराम से उनका प्रयोग कर खुद को सीधा कर सकता है.
हां, अगर कोई कॉकरोच ऐसा नहीं कर पाता तो धीरे-धीरे वह मृत्यु के निकट बढ़ता जाता है.
कॉकरोच के मरने का दूसरा बड़ा कारण है कि यह लंबे समय तक अपनी मांसपेशियों का उपयोग खड़े होने के लिए किया करते हैं. इस वजह से पैर की मांसपेशियों को नियमित रक्त प्रवाह देने के लिए शरीर को पर्याप्त पोषण की आवश्यकता होती है, जोकि कई बार पूरी नहीं हो पाती. परिणाम यह होता है कि वह बीमार पड़ जाते हैं और कमजोर हो जाते हैं.
अब आप ही सोचिए, ऐसे में भला वह अपने पैरों पर कैसे खड़ा हो सकता है.
5 हजार तरह की प्रजातियां
कॉकरोच के बारे लोगों को ज्यादा जानकारी नहीं होती, किन्तु माना जाता है कि लगभग दुनिया भर में कॉकरोच की 5,000 तरह की प्रजातियां पाई जाती हैं. इनमें केवल आधा दर्जन ही ऐसे कॉकरोच होते हैं, जो हमारे घरों में आराम से प्रवेश करते हैं.
बाकी सभी जंगलों में पाए जाते हैं. जर्मन के कॉकरोच हमारे घरों में इतनी आराम से बस गए हैं कि हमको इनकी जंगली आबादी के बारे में पता ही नहीं है. यह कॉकरोच जंगलों में पेड़ पौधे के नीचे मिल जाते हैं.
घर की बात की जाए तो कॉकरोच लकड़ी, टाइल या पत्थर की चिकनी सतह पर मिल सकते हैं. माना जाता है कि जो कॉकरोच बाहर रहते हैं, शायद ही कभी बुढ़ापे में मारे जाते हों, क्योंकि जंगल में शिकारियों की कोई कमी नहीं होती है. जंगलों के कई जीव का भोजन कॉकरोच होते हैं. ‘रेड कॉकेडेड वुडपेकर’ तो अपने खाने का 50 प्रतिशत से अधिक हिस्सा कॉकरोच को खा कर पूरी करता है.
इसके अलावा रेगिस्तान की रेत में पाए जाने वाले कॉकरोच रेगिस्तानी जीवों के लिए एक महत्वपूर्ण भोजन माने जाते हैं.
कॉकरोच काफी अलग होते हैं, जिसका पता इस बात से भी पता चलता है कि उसका मस्तिष्क उसके पूरे शरीर को नियंत्रण नहीं करता है. मस्तिष्क के आलाव उसके पैरों की नसें कई बार उसके शरीर को नियंत्रित करती हैं. यही कारण है कि कई बार आपने बिना सिर वाले कॉकरोच को आराम से घूमते देखा होगा.
German Cockroach (Pic: magicpestandlawn)
कीटनाशक इस तरह ले लेते हैं जान…
कॉकरोच की कीटनाशक से मृत्यु हो जाती है… पर कैसे यह आप नहीं जानते होंगे!
कीटनाशक स्प्रे के प्रभाव से कॉकरोचों के न्यूरोट्रांसमीटर में बाधा आ जाती है, जिससे कॉकरोच का तंत्रिका तंत्र (nervous system) काम करना बंद कर देता है. दूसरे शब्दों में कहें तो कीटनाशक के साइड इफेक्ट के कारण कॉकरोच अपने शरीर का संतुलन खो देता है.
ऐसी अवस्था में आने पर कॉकरोच अगर पैर ऊपर करने की कोशिश करता तो उसके पैर पीठ पर फंस जाते हैं.
इसके अलावा कीटनाशक कॉकरोच की क्षमता को कम भी करता है. इस कारण कॉकरोच को पैर हिलाने में काफी मुश्किल होती है. कॉकरोच पर कीटनाशक का कितना असर होगा और कब तक होगा, यह इस बात पर निर्भर करता है कि वह कितना जहरीला है.
अगर वह एक अच्छी कम्पनी का होता है, तो कुछ घंटों या एक दिनों के अंदर कॉकरोच की मौत का कारण बन सकता है.
Insecticide Effect (Pic: thefollisreport)
तो ये थे कॉकरोच से जुड़े कुछ दिलचस्प पहलू.
आपको हमारी यह पेशकश कैसी लगी, नीचे दिये कमेंट बॉक्स में बताना मत भूलियेगा.
Web Title: How Are Cockroaches, Hindi Article
Featured Image Credit: reliablepestcontrol