बिल गेट्स दुनिया में एक ऐसा नाम हैं, जो शायद किसी भी परिचय का मोहताज नहीं है. जब भी दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति का ज़िक्र होता है, तो सबसे ऊपर बिल गेट्स का नाम आता है.
इस साल भी फोर्ब्स मैगज़ीन की रिपोर्ट के अनुसार लगातार चौथी बार माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने कुल 86 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ सबसे अमीर व्यक्ति होने का खिताब अपने नाम किया. हालाँकि, बीच बीच में अमेजन के जेफ़ बेजोस उन्हें टक्कर दे रहे हैं, पर पिछले 23 सालों में से 18 बार बिल गेट्स इस खिताब को अपने नाम कर चुके हैं.
जाहिर है, बिल गेट्स इस रेस में कोसों आगे रहे हैं!
तो चलिये आज आपको बताते हैं कि, कैसे खड़ा किया बिल गेट्स ने अपना 86 बिलियन डॉलर का साम्राज्य और कैसे खर्च करते हैं वो अपनी कमाई–
बिना डिग्री के बनाई कंपनी!
बिल गेट्स का नाम उन कामयाब लोगों में शुमार है जिन्होंने कोई भी कॉलेज डिग्री नहीं ली है. उन्होंने हावर्ड विश्वविद्यालय में मैथ्स और कंपयूटर सांइस पढ़ने के लिए दाखिला तो लिया, लेकिन कंप्यूटर कोडिंग और प्रोग्रामिंग में अपनी रूचि देखते हुए खुद की कंपनी खोलने के विचार से पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी.
सन 1975 में उन्होंने अपने स्कूल के सीनियर पॉल एलन के साथ ‘माइक्रो-सॉफ्ट’ की नींव रखी. जिसके नाम में से बाद में हाइफन हटाकर केवल ‘माइक्रोसॉफ्ट’ कर दिया गया.
असल में, बिल गेट्स ने अपने करियर की शुरुआत पंद्रह की उम्र में ही कर दी थी. तब उन्होंने पॉल के साथ ‘ट्रैफ-ओ -डाटा’ नाम की भी एक कंपनी बनाई थी, पर यह कंपनी ज्यादा सफल नहीं हुई.
हालाँकि, कुछ वर्षों बाद माइक्रोसॉफ्ट के निर्माण में उनका यह अनुभव महत्वपूर्ण रहा.
माइक्रोसॉफ्ट की शुरुआत थोड़ी धीमी रही, लेकिन सन 1979 तक कंपनी अपने सॉफ्टवेयर से 2.5 मिलियन डॉलर का कारोबार करने में सफल रही. सन 1981 तक आते-आते कंपनी के कर्मचारी 25 से 128 और आय 2.5 मिलियन डॉलर से 16 मिलियन डॉलर हो चुकी थी.
सन 1981 के बाद माइक्रोसॉफ्ट ने कंप्यूटर निर्माता कंपनी इंटरनेशनल बिजनेस मशीन (आईबीएम) और एप्पल जैसी कंपनी के लिए सॉफ्टवेयर बनाए, परंतु विवादों के चलते साझेदारी आगे नहीं बढ़ सकी.
बावजूद, इसके 31 साल की उम्र में बिल गेट्स सबसे कम उम्र के अरबपति बन चुके थे. वहीं, सन 1995 में जब माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 95 लांच की, तो बिल गेटस् को इतना मुनाफा हुआ कि वह दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए!
Bill Gates During His Early Days In Business (Pic: achievement)
‘चैरिटी’ की तरफ रूझान
बिल गेट्स दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति होने के साथ-साथ सबसे ज्यादा चैरिटी करने वाले व्यक्ति भी हैं.
सन 2000 में बिल गेट्स ने अपनी पत्नी मेलिंडा गेट्स के साथ ‘बिल एंड मेलिंडा फाउंडेशन‘ (बीएमजीएफ) की शुरुआत की.
इस फाउंडेशन का मुख्य लक्ष्य वैश्विक स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारना, गरीबी को कम करना और अमेरिका में शिक्षा के अवसरों और सूचना प्रौद्योगिकी को बढ़ाना है. सन 2008 में बिल गेट्स ने अपना पूरा समय चैरिटी को देने की वजह से माइक्रोसॉफ्ट के अपने पद से इस्तीफा तक दे दिया था.
अभी तक, बीएमजीएफ ने दुनिया भर के स्वास्थ्य कार्यक्रमों के अनुदान में 41.9 बिलियन डॉलर दिए हैं. इस फाउंडेशन ने चार देशों में मलेरिया खत्म करने साथ ही भारत को पोलियो रहित बनाने में भी सहायता की है.
वहीं, बीते 13 नंवबर को बिल गेट्स ने डिमेंशिया डिस्कवरी फंड में 50 मिलियन डॉलर की रकम निवेश करने का ऐलान किया है. यह निवेश उनकी चैरिटी फाउंडेशन से अलग होगा. डिमेंशिया डिस्कवरी फंड एक संस्था है जो सरकार और दवाई बनाने वाली कंपनियों के साथ डिमेंशिया बीमारी से संबंधित रिसर्च और दवाईयों को बनाने का काम करती है. आपको बता दें कि डिमेंशिया ऐसी बीमारी है, जिसमें रोगी की याद रखने की क्षमता धीरे-धीरे कम होने लगती है.
इसके अलावा बिल गेट्स 50 मिलियन डॉलर का निवेश उन स्टार्टअप में भी करेंगे जो डिमेंशिया के लिए रिसर्च करते हैं.
Bill Gates & His Wife Melinda Gates Used To Do A Lot Of Charity (Pic: wearechange)
कैसा है बिल गेट्स का ‘लाइफस्टाइल’
ये चौंकाने वाली बात शायद बिलकुल नहीं होगी कि दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति एक बेहद आलीशान घर का मालिक है. बिल गेट्स वाशिंगटन में 66000 स्क्वायर फुट में फैले एक विशाल घर में रहते हैं. इस घर को बनने में 7 साल और 63 मिलियन डॉलर की मोटी रकम लगी है, जिसके लिए वह हर साल करीब 1 मिलियन डॉलर का प्रॉपर्टी टैक्स देते हैं.
बिल गेट्स का घर डिज़ाइन और टेक्नालॉजी का शानदार नमूना है. उनके घर में 80,000 डॉलर की लागत वाली कंप्यूटर स्क्रीन लगी हैं. उन कंप्यूटर स्क्रीन में महज़ एक बटन दबाने से पेटिंग और दीवारों पर लगी फोटो बदली जा सकती है.
इसके अलावा उनके घर में 24 बाथरूम, 6 किचन, 200 लोगों के हिसाब से पार्टी हॉल, 2100 स्क्वायर फुट की लाइब्रेरी, होम थियेटर आदि बने हुए हैं.
बिल गेट्स के पास अपना जेट प्लेन है, साथ ही दुनिया की बेहतरीन कारों का कलेक्शन भी!
बिल गेटस् को पेटिंग खरीदने का बेहद शौक है. सन 1988 में उन्होनें मशहूर अमेरिकन पेंटर विनस्लो होमर की बनाई पेटिंग करीब 35 मिलियन डॉलर में खरीदी थी.
Bill Gates Have A Very Big & Lavishing House (Pic: businessinsider)
245 साल लगेगें बैंक अकाउंट खाली करने में!
आज बिल गेट्स के पास इतनी दौलत है, कि अगर वो हर रोज़ 1 मिलियन डॉलर खर्च करते हैं तो उन्हें करीब 245 साल लगेंगे अपना बैंक अकाउंट खाली करने में.
वहीं, अगर आप ये सोच रहे हैं कि बिल गेट्स के जाने के बाद उनके बच्चे इस पूरी संपत्ति के मालिक होगें तो आप गलत हैं.
बिल गेट्स के तीनों बच्चों को उनकी संपत्ति से बहुत थोड़ा सा ही हिस्सा मिलेगा. बिल गेट्स की संपत्ति का आधा हिस्सा उनकी चैरिटी संस्था के तहत दान कर दिया जाएगा. यह पहल बिल गेट्स और अमेरिकन उद्यमी वॉरेन बफे ने अभियान ‘द गिविंग प्लेज‘ के तहत की है. इसका उद्देश्य अमीर लोगों को चैरिटी करने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि वे ज्यादा से ज्यादा दान करें.
Bill Gates Have So Much Money That It Will Take Him 245 Years To End It (Pic: mic)
बिल गेट्स की दूरदर्शी सोच ने उन्हें दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति होने का बार-बार खिताब दिया है, लेकिन उससे ज्यादा उन्हें मानवता के प्रति संवेदनशील होने के लिए याद किया जायेगा, इस बात में दो राय नहीं!
हाल ही में अमेजन के सीईओ जेफ बेज़ोस ने 90 बिलियन डॉलर की कमाई के साथ बिल गेट्स को पीछे छोड़ दिया है, किन्तु तमाम उद्योगपतियों को बिल गेट्स के मानवतावादी रूख का मुकाबला करने में काफी समय लगेगा, इस बात में अतिश्योक्ति नहीं!
Web Title: How Did Bill Gates Become Rich, Hindi Article
Featured Image Credit: neowin/fastcompany/therealbest