17 जुलाई इतिहास में कई तरह की घटनाओं को समेटे हुए है. जिनमें से खेल, राजनीति और युद्ध जैसी कई घटनाओं ने इसे ऐतिहासिक बना दिया है.
अगर एक नजर आज के इतिहास पर डालें तो पता चलता है कि 17 जुलाई 1429 को फ्रांस के राजा की ताजपोशी हुई. बेल्जियम के घेंट क्षेत्र से यहूदियों को निकाला गया, वहीं इंग्लैंड, पुर्तगाल और फ्रांस ने युद्धविराम किया.
1917 में जॉर्ज पंचम ने उपनाम बदलकर विंडसर कर लिया और सन 1929 में सोवियत संघ ने चीन के साथ कूटनीतिक संबंध समाप्त कर लिए.
तो चलिए दुनिया के इतिहास में 17 जुलाई की कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं पर चर्चा करते हैं –
जार्ज पंचम ने बदला परिवार का उपनाम
कहते हैं नाम में क्या रखा है. लेकिन जब रिश्तों में तल्खी आ जाए तो पूरा का पूरा नाम ही बदल जाता है. फिर वह चाहे जितना करीबी हो.
ऐसी ही एक घटना आज ही के दिन 1917 में हुई. ब्रिटेन के शाही घराने का नाम बदल दिया गया. किंग जार्ज पंचम ने परिवार का उपनाम बदलकर विंडसर कर दिया. शाही परिवार का उपनाम बर्कशर स्थित प्राचीन और भव्य विंडसर कासल के नाम पर पड़ा है. उपनाम बदलने के साथ ही इस परिवार में पैदा होने वाले सभी लड़कों के नाम के साथ विंडसर लगता है.
इस तरह से जॉर्ज पंचम विंडसर राजघराने से संबंधित पहले ब्रिटिश शासक थे. संयुक्त राजशाही व अन्य राष्ट्रमंडल महाराजा होने के साथ ही जॉर्ज ब्रिटिश भारत के राजा भी थे. जॉर्ज पंचम ने प्रथम विश्व युद्ध की शुरुआत से 1936 में अपनी मौत तक ब्रिटिश राज्य पर शासन किया.
ब्रिटेन के शाही घराने को ‘द रॉयल हाउस ऑफ विंडसर’ के नाम से जाना जाता है. जिसमें इनके नाम के साथ विंडसर जुड़ा हुआ है.
इससे पहले यह शाही परिवार जर्मनी के शाही घराने ‘साक्से कोबुर्ग एंड गोथा’ के नाम से जाना जाता था.
ऐसा क्या हुआ जो नाम बदलने की नौबत आ गई. दरअसल, पहले यह शाही परिवार जर्मन के शाही घराने के नाम से जाना जाता था. लेकिन पहले विश्व युद्ध के दौरान रिश्तों में खटास आ जाने की वजह से ये फैसला लिया गया और उपनाम बदल दिया गया.
फिनलैंड में संविधान को मिली स्वीकृति
17 जुलाई 1919 को यूरोपीय देश फिनलैंड में संविधान को स्वीकृति दी गई.
यूरोप के उत्तर में बसे फिनलैंड में गजब की ठंड पड़ती है. यहां एक समय तो ऐसा रहता है, जब देश के उत्तरी हिस्से में लोग सूरज के दीदार को भी तरस जाते हैं. यहां दिन और रात का तापमान शून्य से काफी नीचे चला जाता है.
उत्तरी यूरोप के फेनोस्केनेडियन में स्थित फिनलैंड एक नॉर्डिक देश है. ऐतिहासिक रूप से ये स्वीडन का हिस्सा रहा है. फिनलैंड सन 1809 से रूसी साम्राज्य के अंतर्गत एक स्वायत्त क्षेत्र था.
सन 1917 में रूस से गृहयुद्ध के बाद फिनलैंड स्वतंत्र हो गया. फिनलैंड 1944 में संयुक्त राष्ट्र संघ में, 1969 में और 1995 में यूरोपीय संघ और यूरोजोन में शामिल हुआ.
आर्थर बने 1000 रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर
क्रिकेट फॉर्मेट बदलने के साथ-साथ खिलाड़ियों के खेलने की शैली में बदलाव देखने को मिला है. रोज नए रिकॉर्ड बन रहे हैं. कोई एक बड़ा रिकॉर्ड बनता है, तो कुछ ही दिन में कोई दूसरा इस रिकॉर्ड को बौना साबित कर देता है.
अब तो बल्लेबाजों के लिए दस हजार रन भी बनाना कोई बड़ी बात नहीं है. मज़बूत बल्ले और बेहतरीन शॉट्स ने गेंदबाजों के लिए नई मुसीबतें पैदा की हैं.
आज से कई साल पहले जब इतनी सुविधाएं नहीं थीं, तब जोखिम में बल्लेबाजी करना इतना आसान नहीं था. सुरक्षा के बिना खेलकर उस समय हज़ार रन बनाना भी बहुत बड़ी बात थी.
ऐसे ही समय में क्रिकेट के इतिहास में एक ऐसा रिकॉर्ड बना, जिसे जानकर दिलचस्पी और हैरानी दोनों होती हैं. 17 जुलाई 1893 को इंग्लैंड के आर्थर शर्युसबरी ने टेस्ट क्रिकेट में एक हजार रन बनाकर इतिहास रच दिया था. ऐसा करने वाले वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के पहले बल्लेबाज थे.
उन्होंने कुल 23 टेस्ट मैचों में 35.47 की औसत से 1277 रन बनाए. जिसमें उन्होंने 3 शतक और 4 अर्धशतक लगाए थे.
हालांकि अंतरराष्ट्रीय मैचों में बहुत रन न बना पाने के बावजूद उन्होंने फर्स्ट क्लास करियर में इतने रन बना डाले जितने आज के बल्लेबाज सभी फॉर्मेट में मिलाकर भी नहीं बना पाते हैं. फर्स्ट क्लास करियर में उन्होंने 498 मैचों में, 37 की औसत से 26,505 रन बना डाले. जिसमें 59 शतक और 114 अर्धशतक शामिल थे, जोकि उस समय के हिसाब से बहुत ही शानदार प्रदर्शन था.
डिज्नीलैंड की शुरुआत
आज ही के दिन यानी 17 जुलाई, 1955 को कैलिफोर्निया के एनाहिम में डिज्नीलैंड थीम पार्क की शुरूआत की गई थी. 28 जुलाई 1955 से ये आम लोगों के लिए खोल दिया गया था.
1901 को शिकागो में पैदा हुए वॉल्ट डिज्नी ने इसका निर्माण किया था. 1920 के दशक में वॉल्ट ने एलिस कॉमेडीज नाम के एक कॉमेडी सीरीज बनाई थी, जिसमें एलिस नाम की एक असली लड़की और एक कार्टून बिल्ली थी.
वॉल्ट डिज्नी द्वारा बनाया गया कार्टून किरदार मिक्की माउस विश्व का सबसे प्रसिद्ध है. कार्टून की दुनिया में मिक्की की शुरुआत एक खरगोश के रूप में हुई थी, जोकि 1927 में तैयार किया गया था. पहले इसका नाम 'ओसवॉल्ड दि लकी रैबिट' रखा गया.
यह डिज्नी की पहली कार्टून सीरीज का कैरेक्टर था, जो उन्होंने फिल्म निर्माता चार्ल्स मिंटज़ के लिए बनाया था.
सन 1928 में मिक्की की पहली शॉर्ट मूवी बनाई गई, जिसका नाम ‘प्लेन क्रेजी’ था. इस फिल्म की सफलता के बाद डिज्नी ने ‘स्टीमबोट विली’ नाम से दूसरी मूवी बनाई. दोनों हिट रहीं, जिसके कारण‘मिक्की’ मशहूर हो गया.
डिज्नीलैंड का नाम भी वॉल्ट डिज्नी के नाम पर ही रखा गया था.
आजतक इस मनोरंजन पार्क में लगभग 52 करोड़ पर्यटक आ चुके हैं, जिनमें कई राष्ट्रपति, शाही लोग और अन्य राष्ट्राध्यक्ष शामिल हैं.
वहीं, सालाना तकरीबन डेढ़ करोड़ लोग घूमने डिज्नीलैंड जाते हैं, जो यहां विभिन्न सुविधाओं पर लगभग 3 अरब यूएस डॉलर खर्च कर देते हैं.
Web Title: Important Historical Events of World 17th July, Hindi Article
Featured Image Credit: kaleidoscopeadventures