कैटरीना कैफ़ बॉलीवुड की प्रसिद्ध और सफल अभिनेत्रियों में से एक हैं. वह मूल रूप से भारतीय नहीं हैं. कैटरीना को ब्रितानी नागरिकता प्राप्त है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. कैटरीना ने हिंदी के अलावा कुछ तेलुगू और मलयालम फिल्मों में भी काम किया है.
कैटरीना को बॉलीवुड की सबसे सुंदर अभिनेत्री के तौर पर भी जाना जाता है. आज वह अपने करियर की जिन ऊंचाइयों पर हैं, वहां तक पहुंचना कोई आम बात नहीं है.
पर क्या आप जानते हैं कि कैटरीना कैफ़ ने बॉलीवुड में कई फ्लॉप फिल्में दी हैं. आईए देखते हैं वह कौन सी फिल्में है जो उनके करियर के दौरान फ्लॉप रही हैं:
बूम
बूम कैटरीना कैफ़ की पहली फिल्म मानी जाती है. यह फिल्म 2003 में आई थी, जब बॉलीवुड में कैटरीना कैफ ने अपने करियर की शुरूआत की थी. कैटरीना को पहली ही फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का मौका मिला.
फिल्म में अमिताभ बच्चन, गुलशन ग्रोवर , कैटरीना कैफ़, जावेद जाफरी और जय किशन श्राफ जैसे बड़े कलाकार एक साथ आए थे. पर इस फिल्म के बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं. यह फिल्म कब पर्दे पर आई और कब चली गई किसी को पता भी नहीं चला. फिल्म ज्यादा कारोबार नहीं कर पाई थी.
Boom (Pic: imdb)
हमको दीवाना कर गये
कैटरीना कैफ़ की पहली फिल्म फ्लॉप रही पर उन्होंने हार नहीं मानी थी. 2003 से 2004 उनके लिये अच्छा नही रहा. साल 2005 में उनको फिर एक बार अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का मौका मिला. 2005 में सरकार, मैंने प्यार क्यों किया में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा.
2006 में उनकी फिल्म ‘हमको दीवाना कर गये‘ आई जिसमें उनको अक्षय कुमार का साथ मिला. फिल्म की कहानी अच्छी थी, सभी को फिल्म से बहुत उम्मीद थी. इस फिल्म की कहानी पूरी तरह से रोमांटिक ड्रामा पर आधारित थी.
फिल्म की कहानी ब्रिटिश फिल्म ‘नॉटिंग हिल’ से इंस्पायर्ड थी. दर्शकों ने फिल्म के गानों को बहुत पसंद किया पर फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई.
Humko Deewana Kar Gaye (Pic: glamsham)
अपने
2007 में आई उनकी फिल्म नमस्ते लंदन हिट साबित हुई, जिसने कैटरीना कैफ करियर में चार चांद लगा दिये. अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की जोड़ी सभी को बहुत पसंद आने लगी थी. 2007 में ही उनकी एक और फिल्म आई ‘अपने’ जिसमें उनको देओल फैमिली के साथ काम करने का मौका मिला.
फिल्म की कहानी एक परिवार की है, जिसमें पिता धर्मेंद्र बेटे सनी देओल को एक बॉक्सर बनाना चाहते हैं. पर वह ऐसा नहीं करता और बॉक्सिंग छोड़कर बिजनेस में चला जाता है. इस बात से धर्मेंद्र बहुत नराज हो जाते हैं. बाद में बॉबी देओल उनके सपने को पूरा करते हैं. ये फिल्म ज्यादा दिन तक सिनेमाघरों में नहीं चली और फ्लॉप हो गई.
Katrina Kaif Flops moives (Pic: vimocafe)
युवराज
2007-2008 कैटरीना कैफ़ के लिए इतना भी बुरा नहीं था. इस साल उनकी कई बड़ी फिल्में आई. पार्टनर, वेलकम, रेस, सिंह इज़ किंग हिट फिल्में सबित हुई. 2008 के आखिर में अनकी फिल्म युवराज आई.
यह फिल्म इंडियन ड्रामा पर आधारित थी, जिसमें कई बड़े कलाकारों को शामिल किया गया जैसे सलमान खान, अनिल कपूर, ज़ायेद खान, कैटरीना कैफ़. फिल्म में ए आर रहमान ने अपना संगीत दिया था. युवराज में कैटरीना कैफ़ के अभिनय की तरीफ की गई, पर यह फिल्म पर्दे पर ज्यादा दिन नहीं चली. कैटरीना कैफ़ के करियर में एक और फ्लॉप फिल्म शामिल हो गई.
Yuvvraaj (Pic: tipsmovie)
ब्लू
2009 कैटरीना कैफ़ के लिए ठीक-ठाक रहा. इस साल उनकी फिल्म न्यूयॉर्क आई. फिल्म ने आते ही सिनेमाघरों में धमाल मचा दिया. इसी साल उनकी फिल्म ‘ब्लू’ भी आई, जिसमें कैटरीना को एक फिर से अक्षय कुमार का साथ मिला. अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ़ की जोड़ी को बॉलीवुड में बहुत पसंद किया जाने लगा था.
यह फिल्म एक एक्शन फिल्म थी जिसमें अक्षय कुमार, संजय दत्त, लारा दत्ता, ज़ायेद खान और कैटरीना कैफ़ जैसे कलाकारों को शामिल किया गया था.
फिल्म की कहानी में अक्षय कुमार और संजय दत्त दोनों साथ में मछली पकड़ने का काम करते हैं. फिल्म में संजय दत्त की आर्थिक हालत ठीक नहीं थी, इसलिए वह मिलकर समुद्र में ‘लैडी इन ब्लू’ खजाने की खोज लिए बहामास जाते हैं.
फिल्म के कुछ गानों को लोगों ने बहुत पसंद किया. पर इस बार कैटरीना और अक्षय कुछ खास नहीं कर पाए और यह फिल्म भी फ्लॉप हो गई.
Katrina Kaif Flops moives (Pic: edbonsports)
फितूर
2009 से 2015 कैटरीना के लिए बहुत अच्छा रहा. यह उनके करियर का ऐसा समय रहा जब उनकी जितनी भी फिल्में आई तकरीबन उन सभी ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार किया. पर यह सिलसिला ज्यादा समय तक नहीं चल सका.
2016 में आई फिल्म ‘फितूर’ जो एक रोमांटिक ड्रामा पर आधारित थी. फिल्म में कटरीना कैफ, आदित्य रॉय कपूर, लारा दत्ता और तब्बू के साथ नजर आई. पर शायद लोगों को यह नई जोड़ी पसंद नहीं आई. माना जाता है कि ये फिल्म अपनी लागत को भी नहीं निकाल सकी. नतीजन यह फिल्म कैटरीना की बड़ी फ्लॉप फिल्म साबित हुई.
Fitoor (Pic: hdwallpapersrocks)
बार बार देखो
2016 में उनकी एक और फिल्म आई ‘बार बार देखो’. यह फिल्म रोमांटिक ड्रामा पर आधारित थी. इस फिल्म को एक दो नहीं तीन निर्माताओं ने मिलकर बनाया था, जिसमें करण जौहर, ऋतेश सिध्वानी और फरहान अख्तर शामिल थे.
इस फिल्म में कैटरीना कैफ के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा मुख्य किरदार में नजर आए. फिल्म में दीया कपूर (कैटरीना) और जय वर्मा (सिद्धार्थ मल्होत्रा) बचपन से एक दुसरे को प्यार करते हैं. फिल्म में जय वर्मा एक गणित के प्रोफेसर और दीया एक कलाकार है.
यह फिल्म पर्दे पर कुछ खास नहीं कर सकी. दर्शक ने इस फिल्म को पूरी तरह से नकार दिया. इसी के साथ कैटरीना की झोली में एक और फ्लॉप फिल्म आ गई.
Baar Baar Dekho (Pic: indiawest)
जग्गा जासूस
2017 में आई जग्गा जासूस के निर्देशक, लेखक और निर्माता अनुराग बसु थे. फिल्म में प्रीतम ने अपना संगीत दिया है. इस फिल्म की कहानी इंडियन म्यूजिकल मिस्ट्री कॉमेडी पर आधारित है, जिसमें रणबीर कपूर, गोविंदा और कैटरीना कैफ जैसे बड़े अभिनेता नजर आए थे.
फिल्म के ज्यादातर हिस्सों को दक्षिण अफ्रीका में फिल्माया गया है. माना गया कि फिल्म सेकंड हाफ के बाद काफी स्लो है. इसलिए फिल्म उम्मीद के मुताबिक नहीं चली. दर्शकों ने इस फिल्म को ज्यादा भाव नहीं दिया, नतीजन यह फिल्म एक एवरेज फिल्म बनकर रह गई.
Jagga Jasoos (Pic: indianexpress)
तो यह थी कैटरीना कैफ़ के करियर के दौरान हुई कुछ फ्लॉप फिल्में. ऐसा नहीं है कि सारी फिल्म फ्लॉप रही है. उनकी बहुत सी फिल्मों ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई भी की है. बेशक उनकी कुछ फिल्में फ्लॉप रही हैं, पर उन्होंने अपने हर एक फ्लॉप से कुछ नया सीखा, इसलिए आज वह बॉलीवुड की एक कामयाब अभिनेत्रियों में एक है.
Web Title:Katrina Kaif Flops moives, Hindi Article
Featured Image Credit: wallpapersite