नार्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन और सुर्ख़ियों का पुराना रिश्ता है. कभी अपनी सीक्रेट लाइफ के लिए तो कभी परमाणु हथियारों के चक्कर में. ख़बरों में किम का आना जाना लगा ही रहता है.
इस समय किम का नाम अपनी ‘हरी ट्रेन’ के कारण पूरी दुनिया में छाया हुआ है. हर कोई यही बात कर रहा है कि आखिर उस ट्रेन में ऐसा खास क्या है?
जहां एक तरफ दुनिया के बड़े-बड़े लीडर अपने ख़ास प्लेन में सफ़र करते हैं. वहीं दूसरी ओर किम ट्रेन में सफ़र क्यों कर रहा है? ऐसे कई सवाल हर किसी की ज़बान पर हैं.
तो चलिए आज आपको बताते हैं आखिर इसके पीछे वजह क्या है और क्यों किम की जान है यह हरी ट्रेन–
जब चीन पहुंची किम की ‘हरी ट्रेन’
मंगलवार के दिन एक ही खबर से पूरी दुनिया चौंक गई! एक बार में पूरी दुनिया में खबर फैली की नार्थ कोरिया का तानाशाह किम जोंग उन ट्रेन के जरिए चीन पहुंचा! इस बात पर यकीन करना मुश्किल था मगर यह बात सच थी.
किम वाकई चीन गया था. नार्थ कोरिया से एक हरी रंग की ट्रेन चीन की तरफ आई थी. बहार से वह किसी भी साधारण ट्रेन के जैसे ही थी. हालांकि जब वह ट्रेन चीन के बॉर्डर में घुसी, तो तब सब को पता चला कि वह कोई आम ट्रेन नहीं थी.
वह हरे रंग की ट्रेन से किम जोंग और नार्थ कोरिया के कई सरकारी अफसर बाहर निकले. उसके बाद उनका एक बड़ा काफिला चीन में घुसा.
2011 में गद्दी पर बैठने के बाद से यह पहला मौका था जब किम नार्थ कोरिया से बाहर गया हो. यह बहुत बड़ी खबर थी मगर इससे भी ज्यादा दिलचस्प बात थी किम की ट्रेन में.
हर किसी के जहन में किम की ट्रेन की ही बात चल रही थी. आखिर में किम की इस ट्रेन के सारे राज़ मीडियाकर्मियों ने ढूंढ ही निकाले.
Kim Jong Un Arrived In China By His Train (Pic: starpost)
हर हमले से बचने में सक्षम है किम की ट्रेन!
किम जोंग उन की ट्रेन दिखने में बहुत ही आम है मगर अंदर से यह ट्रेन बहुत ही खास है. जिस तरह से ‘एयरफोर्स वन’ अमेरिकी राष्ट्रपति को सुरक्षा देता है. ठीक उसी तरह से यह ट्रेन भी किम की जान की रक्षा करती है.
इसे इतना सुरक्षित बनाया गया है कि कोई परिंदा भी इसपर ‘पर’ न मार सकें. तकनीक के इस जमाने में इस ट्रेन को भी टेक्नोलॉजी से भर दिया गया है. दुनिया भर की खास तकनीक इसमें हैं.
इस ट्रेन के हर शीशे को ‘टिंटेड ग्लास‘ से बनाया गया है. इसके जरिए अंदर बैठे-बैठे किम तो बाहर का सब देख सकता है, मगर बाहर का कोई भी व्यकित अंदर नहीं देख पाएगा.
इतना ही नहीं ट्रेन के ढाँचे को बहुत ही मजबूती से बनाया है. माना जा रहा है कि कोई गोली तक इसे नहीं छू सकती. किम जोंग उन की सुरक्षा के लिए इसे खास बुलेटप्रूफ बनाया गया है.
वहीं दूसरी ओर ट्रेन के अंदर की बात करें, तो अंदर से यह किसी फाइव स्टार होटल के जैसे है. किम जोंग उन के लिए इसमें ख़ास बड़े-बड़े टीवी सेट और एक आलीशान बेडरूम है. यहाँ बैठे-बैठे वह पूरी दुनिया की खबर भी ले सकता है.
ट्रेन के अंदर से ही किम जोंग उन नार्थ कोरिया को चला सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि इसके अंदर ही उसके लिए ख़ास कॉन्फ्रेंस रूम भी बनाया गया है. इतना ही नहीं इस ट्रेन में सैटेलाइट फ़ोन का भी इंतजाम है. इसके जरिए किम कभी भी कहीं भी फोन लगा सकता है.
यह एक 90 कोच वाली ट्रेन है और इसमें किम जोंग उन की रक्षा के लिए हमेशा ही फौजी तैयार रहते हैं. कहते हैं कि इस ट्रेन के जरिए ही किम नार्थ कोरिया में भी सफ़र करता है. नार्थ कोरिया में यह ट्रेन कुछ ही स्टेशन पर रूकती है जहां सिर्फ किम जोंग ही जाता है.
यह ट्रेन के जरिए किम जोंग बहुत मजे करता है, मगर उससे भी ज्यादा मजे इस ट्रेन से लिए हैं किम जोंग के पिता किम जोंग इल ने…
The Green Train Is Filled With Latest Technology & Luxury (Pic: timesnow/theguardian)
विदेशी शराब और देशी कबाब होता था किम जोंग इल की ट्रेन में…
माना जाता है कि किम जोंग उन के पिता किम जोंग इल को हवाईजहाज में जाने से डर लगता था. वह ऊंचाई पर नहीं जा सकता था. कहते हैं कि यही कारण है कि किम जोंग इल ने यह खास हरी ट्रेन का प्रबंध अपने लिए किया.
इसके जरिए ही वह पूरे नार्थ कोरिया में घूमा करता था. इतना ही नहीं नार्थ कोरिया के बाहर जाने के लिए भी किम जोंग इल इस ट्रेन का ही सहारा लेता था. माना जाता है कि किम जोंग उन के पास जो ट्रेन है वह उसे अपने पिता की मौत के बाद मिली.
किम जोंग इल की ट्रेन में उसके साथ करीब 100 गार्ड रहते थे. हर स्टेशन पर आने के बाद वह वहां पर बम की तलाश करते थे.
किम जोंग इली ने अपनी इस ट्रेन से ही रूस की यात्रा की थी. कहते हैं कि उस समय लोगों ने देखा था कि आखिर कैसे किम जोंग इल इस ट्रेन को अपने मजे के लिए इस्तेमाल करता है.
माना जाता है कि इस ट्रेन में शराब से लेकर शबाब तक का इंतजाम होता था. किम ने अपनी इस ट्रेन में अधिकतर स्टाफ के तौर पर सुंदर लड़कियों को रखा हुआ था.
इतना ही नहीं ट्रेन के अंदर तो वह किसी राजा की तरह जीता था. ताजा लॉबस्टर खाने के लिए किम उन्हें जिंदा ही इस ट्रेन पर मंगवाता था.
ट्रेन में पीने के लिए दुनिया की महँगी से महँगी शराब होती थी. इतना ही नहीं इसपर कई महँगी रेड वाइन की बोतलें भी थी. ट्रेन में हर समय बढ़िया शेफ होते थे. किम के सिर्फ एक इशारे पर वह दुनिया भर के पकवान बना देते थे.
कोई सोच भी नहीं सकता था किम जोंग इल की यह ट्रेन ऐसी हो सकती है. अपनी मौत तक किम जोंग इल ने इस ट्रेन से खूब मजे किए और उसके बाद किम जोंग उन के हाथ यह आलीशान ट्रेन आई.
पहले भी यह सब की चर्चा का विषय बनी हुई थी और अब भी यह सब की चर्चा का विषय है. वाकई में यह ट्रेन बहुत अजब सी है.
किम जोंग उन की इस रहस्यमयी ट्रेन ने आज पूरी दुनिया को अपनी ओर आकर्षित किया हुआ है. यह ट्रेन है ही इतनी लक्ज़री की हर कोई इसके बारे में जानकर पागल हो रहा है.
किम की इस ट्रेन के बारे में आपकी क्या राय है हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं.
Web Title: Kim Jong Un Mysterious Green Train, Hindi Article
Featured Image Credit: reddit