किसी भी देश के लिए पुलिस एक सरकारी संस्थान के रूप में काम करती है, जो किसी राज्य या राष्ट्र में कानून और व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जरूरी है. पुलिस बल में पुरूष और महिला दोनों ही तरह के अधिकारी होते हैं. उन्हें अपराधियों को पकड़ने, अपराधों को रोकने, नागरिकों की सहायता और सुरक्षा के लिए नियुक्त किया जाता है.
पर क्या आप जानते हैं कि दुनिया के कौन से ऐसे देश हैं जिनके पास दुनिया के सबसे बड़े पुलिस बल हैं? आईए हम आपको बताते हैं दुनिया के सबसे बड़े ‘पुलिस बल’ रखने वाले देशों के बारे में–
चीन
चीन दुनिया में अपने सबसे बड़े पुलिस बल होने के कारण नंबर एक पर आता है. आंकड़ों की मानें तो चीन के पास करीब 1,600,000 के आसपास पुलिस बल मौजूद है. चीन के पुलिस अधिकारियों पर 1.3 अरब लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी है.
इतना बड़ा पुलिस बल होने के बाद भी चीन में भ्रष्टाचार एक बड़ी समस्या है. इसका एक कारण यह भी है कि यहाँ के ज्यादातर अधिकारी रिश्वत लेते हैं, ताकि वह ज्यादा कमी कर सकें. कुछ समय पहले ही पुलिस सेवाओं के पूर्व प्रमुख ‘झोउ योंगकांग’ को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.
चीन इतना बड़ा पुलिस बल बनाने में तो कामयाब हुआ है पर सुरक्षा के हिसाब से चीन का पुलिस बल कमजोर माना जाता है.
Chinese Police (Pic: asiancorrespondent)
भारत
दुनिया में सबसे बड़ा पुलिस बल रखने में भारत का नाम चीन के बाद आता है. भारत में पुलिस अधिकारियों की कुल संख्या लगभग 1.59 मिलियन के आसपास है, जो भारत के अलग-अलग राज्यों की पुलिस इकाइयों से मिलकर बनती है.
यह सभी पुलिस बल विभिन्न क्षमताओं के लिए जाने जाते हैं. उनमें से एक है ‘सीमा सुरक्षा बल’ जो भारत की सीमाओं पर अपराध की रोकथाम के लिए 24 घंटे काम करते हैं.
इसके अलावा ‘केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल’ है, जिसकी प्राथमिक भूमिका औद्योगिक प्रतिष्ठानों की रक्षा और सुरक्षा का प्रावधान करना है.
राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड जो आतंकवाद की गतिविधियों पर ध्यान रखते हैं. किसी बड़ी आतंकी दुर्घटना के समय बचाव अभियान का काम भी यहीं करते हैं. इसके अलावा और भी कई इकाइयां हैं, जिन्होंने भारतीय पुलिस बल को मजबूत करने का काम किया है.
Indian Police (Pic: mumbailive)
अमेरिका
बात अगर अमेरिकी पुलिस बल की जाए तो वह भी कम नहीं है. पूरे अमेरिका में 794,300 के लगभग पुलिसकर्मी हैं, जिनके ऊपर अमेरिका के सभी राज्यों की सुरक्षा की जिम्मेवारी है. क्योंकि अमेरिका दुनिया का सबसे ताकतवर देश है इसलिए उसकी जिम्मेदारी भी उसी हिसाब से है.
अमेरिका पुलिस बल में से 34,000 से अधिक वर्दीधारी ‘न्यूयॉर्क’ की सड़कों पर गश्त करते हैं. इसके अलावा 51,000 कर्मचारी एफबीआई के लिए काम करते हैं.
अमेरिका के दूसरे सबसे बड़े शहर ‘लॉस एंजिल्स’ में केवल 9,895 अधिकारी हैं, जो वहां के 1000 लोगों पर 2.6 पुलिस का अनुपात है. अमेरिका के पुलिस बल दूसरे देशों के मुकाबले में कम जरूर हैं, पर फिर भी वह दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश है, क्योंकि वहां के पुलिस बल को तमाम तरह के आधुनिक हथियार और सुविधाएं हासिल हैं.
America Police (Pic: toptenz)
रूस
रूस भी पुलिस बल में कुछ कम नहीं है. रूसी पुलिस ने सालों से अपने देश में भ्रष्टाचार को कम करने और पुलिस की छवि को सुधारने के लिए काम करती आ रही है. क्योंकि रूस दुनिया के सबसे शक्तिशाली देशों में एक है इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल का रोल बहुत अहम हो जाता है.
रूस में 1.28 मिलियन के लगभग पुलिसकर्मी मौजूद हैं. रूस में पुलिस बल में शामिल अधिकारीयों के लिए कई तरह के कानून बनाए गए हैं. इसलिए अगर किसी पुलिस अधिकारी के अंडरवर्ल्ड से संबध पाए जाते हैं, तो उस व्यक्ति को पुलिस बल से निकाल दिया जाता है.
इसके अलावा व्यक्ति को प्रशासनिक दंड भी मिलता है. इसलिए कोई भी भ्रष्टाचार करने से पहले सोचता जरूर है. यह कारण है कि रूस में दिनों-दिन भ्रष्टाचार में कमी देखी जा सकती है.
Russia Police (Pic: pinterest)
इंडोनेशिया
इंडोनेशिया पुलिस बल की बात की जाए तो आंकड़ों के अनुसार कुल 579,000 पुलिसकर्मी मौजूद हैं. इंडोनेशिया पुलिस बल पहले इंडोनेशिया राष्ट्रीय सशस्त्र बलों का हिस्सा हुआ करते थे. फिर अप्रैल 1999 में सेना से अलग होकर एक अलग पुलिस बल बन गया. अब यह एक स्वतंत्र संगठन है जो इंडोनेशिया के राष्ट्रपति के अंडर काम करता है.
जबकि सशस्त्र सेना रक्षा मंत्रालय के अधीन है. वर्तमान में इंडोनेशिया पुलिस बल राष्ट्रीय स्तर पर पूरे इंडोनेशिया में कानून, भ्रष्टाचार, हिंसा और सुरक्षा के लिए काम करता है.
इंडोनेशिया पुलिस बल तेजी से अपने पुलिस बल में बढ़ोतरी करने में लगा हुआ है. वैसे तो इंडोनेशिया में पुलिस बल के कई डिपार्टमेंट हैं, पर इसका एक विशेष पुलिस बल का डिपार्टमेंट डिटेचमेंट 88 माना जाता है, जो आतंकवाद के क्षेत्र में काम करने के लिए बनाया गया है. यह इंडोनेशियाई पुलिस बल की विशेषता मानी जाती है. इसलिए आमतौर पर इस डिपार्टमेंट की पहचान को गुप्त रखा जाता है. इसके अलावा जरूरत के हिसाब से कई अलग-अलग पुलिस विभागों को बनाया गया है.
Indonesia Police (Pic: 247newsupdate)
मैक्सिको
मैक्सिकन पुलिस को भ्रष्ट पुलिस कहा जाता है. मैक्सिको में किये गए 100 महिलाओं के साक्षात्कार में कुछ महिलाओं ने बलात्कार, छेड़छाड़ शारीरिक शोषण, जबरदस्ती और यातना के बारे में बताया है.
मैक्सिको में पुलिस बल को दो इकाइयों में बांटा गया है, जो मैक्सिको के 31 राज्य और 1,600 नगरपालिका की सुरक्षा के लिए काम करता है. 2012 तक मैक्सिको में 544,000 से अधिक लोग पुलिस बल का हिस्सा हैं.
Mexico Police (Pic: wsj)
ब्राजील
ब्राजील दुनिया भर में पहले ही अपने नाम के लिए मशहूर है. पर जब पुलिस बल की बात आती है तो ब्राजील का नाम दुनिया के सबसे बड़े पुलिस बलों में लिया जाता है. इस देश में प्रति 100,000 नागरिकों पर 282 पुलिस अधिकारियों का अनुपात माना जाता है.
ब्राजील में नशीली दवाओं की तस्करी, हत्या को रोकने के लिए यह पुलिस बल बहुत कम है. ब्राजील पुलिस बल की बात की जाए तो पूरे ब्राजील में 478,001 के करीब पुलिस अधिकारियों की संख्या है.
Brazil police (Pic: durangoherald)
तो यह थे दुनिया के कुछ ऐसे देश जो दुनिया भर में अपने सबसे बड़े पुलिस बल के लिए जाने जाते हैं. यह पुलिस में ही नहीं बल्कि अन्य कई क्षेत्रों में भी अपनी खास भूमिका निभाते हैं. हम आपको आगे भी ऐसे ही जानकारियों के बारे में बताएंगे. अगर आप भी ऐसे किसी देश के बारे में जानते हैं तो हमें उनके बारे में कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं.
Web Title: Largest Police Force Countries In The World, Hindi Article
Featured Image Credit: youtube