प्रकृति में इतनी चीजें छिपी हैं कि अभी भी इंसान को उसे समझना बाकी है. कई बार तो ऐसी प्राकृतिक घटनाएं होती हैं, जिन्हें देखकर इंसान भी हैरत में आ जाते हैं.
वहीं कुछ प्राकृतिक घटनाएं ऐसी भी हैं, जो किसी पेंटिंग की तरह खूबसूरत दिखाई देती हैं. दुनिया में ऐसी बहुत सी सुंदर प्राकृतिक घटनाएं दिखाई देती हैं, जो प्रकृति की बनाई पेंटिंग जैसी लगती हैं.
इन्हें देखते ही किसी भी इंसान की आँखें बस इसपर ही टिक जाती हैं. तो चलिए आज जानते हैं कि आखिर कौनसी हैं ये प्राकृतिक घटनाएँ–
नॉर्दर्न लाइट्स
धरती पर बहुत प्रकार की गैस हैं. आमतौर पर हमें अपनी आँखों से ये गैस दिखाई नहीं देती हैं. हालांकि नॉर्दर्न लाइट्स इस मामले में थोड़ी अलग हैं.
नार्थ पोल और साउथ पोल के पोलर रीजन में हर साल कुछ वक्त के लिए धरती की ये गैस, रिएक्शन के कारण दिखाई दे जाती है.
सूरज के चार्ज्ड पार्टिकल्स जब धरती के एटमॉस्फियर में आते हैं, तो आते ही वह यहाँ की गैस के साथ रियेक्ट करते हैं. इसके कारण यह अलग-अलग रंगों के की वेव्स बनती हैं.
कई मीलों दूर तक ये लाइट दिखाई देती हैं. हर साल कई लोग इन्हें देखने के लिए यहाँ पर आते हैं. फोटोग्राफरों के लिए तो यह एक बहुत ही बढ़िया सब्जेक्ट होता है.
रंगबिरंगी, अलग-अलग शेप की ये लाइट रात के अँधेरे में बहुत ही दिलकश दिखाई देती हैं. पोलर रीजन के पास की जगहों पर ये बहुत ही आराम से दिखाई दे जाती है.
इसलिए लोग अक्सर वहीं जाते हैं इन्हें देखने के लिए. वैज्ञानिकों का मानना है कि लाइट हर दम एक ही समय पर, एक ही शेप में और एक ही जगह पर आती है.
इसके पीछे का कारण माना जाता है उस जगह पर गैस का ज्यादा होना. हालांकि वजह जो भी हो ये प्रकृति की खूबसूरती का एक नायाब नमूना है.
बियोलुमिनेसेंस (Bioluminescence)
दुनियाभर के कई समुद्री किनारों पर रात के समय समुद्र का कुछ हिस्सा चमकने लगता है. इसे देखने में ऐसा लगता है जैसे कि पानी के नीचे किसी ने कोई लाइट रख दी हो.
हालांकि इस चमक के पीछे का कारण है पानी में मौजूद जीव जिसे बियोलुमिनेसेंस के नाम से जाना जाता है. ये बहुत छोटे होते हैं और एक बड़े झुंड में घूमते हैं.
ये रात के समय किसी जुगनू की तरह चमकते हैं. ऐसा करने के पीछे इनका कारण होता है शिकारियों से खुद को बचाना.
समुद्र में बहुत से शिकारी होते हैं, जो इन बियोलुमिनेसेंस को अपना भोजन बानाते हैं. उसने बचने के लिए ही ये अपने शरीर से ये लाइट जलाते हैं.
इस लाइट को देखने के बाद शिकारी इनके पास नहीं आते हैं. हालांकि इस लाइट के कारण इंसान जरूर इनकी ओर आकर्षित हो जाते हैं.
लोग किनारों पर आकर इनपर चलते हैं, यहाँ की तस्वीरे लेते हैं. ये वाकई में बहुत सुंदर दृश्य होता है.
Mammatus Clouds
आपने बादल तो बहुत देखे होंगे मगर Mammatus Clouds जैसे कभी नहीं. इन्हें देखकर एक पल को लगता ही नहीं है कि ये बादल हैं.
एक पैटर्न में बने ये बादल आसमान पर कुछ यूँ छाते हैं कि दूर-दूर तक इन्हें देखा जाता है. कई बार बारिश के बाद ऐसे बादल आपको देखने को मिल सकते हैं मगर परफेक्ट Mammatus बहुत कम ही दिखते हैं.
माना जाता है कि ये बादल में पानी और बर्फ के कणों के ज्यादा होने के कारण होता है. बादल के अंदर कुछ इस प्रकार से दबाव बनता है कि वो किसी थैले की तरह लटक जाता है.
इसके साथ ही बादल आसपास की हवा को भी अपनी ओर खींचते हैं. Mammatus Clouds दिखने में बहुत ही आकर्षक होते हैं. जिस समय ये बनते हैं, उस समय मौसम भी बहुत लुभावना होता है.
ऐसे में जब ये बादल आँखों के सामने आते हैं, तो नजरें इससे हटती ही नहीं है. धीरे-धीरे हवा के साथ ये आगे बढ़ते जाते हैं. एक बार जैसे ही थोड़ी गर्मी बढ़ती है, तो बादल में मौजूद बर्फ के कण पिघलने लगते हैं.
इसके बाद अपने आप ही ये छंटने चालू हो जाते हैं. थोड़े ही समय में सब नार्मल हो जाता है.
रेनबो माउंटेन
चीन के इन कलरफुल पहाड़ों को देखकर ये लगता ही नहीं है कि ये कुदरत का करिश्मा हैं. इन्हें देखकर तो ऐसा लगता है जैसे कि किसी इंसान ने इन पहाड़ों को इस तरह रंगा हुआ है.
हालांकि हकीकत में ये कुदरती ही ऐसे हैं. इसिलए आज ये UNESCO के वर्ल्ड हेरिटेज लिस्ट में शामिल हैं. चीन में आने वाले सैलानी एक बार इसे जरूर देखते हैं.
कहते हैं कि इन पहाड़ों को ये रंग आज नहीं बल्कि लाखों साल पहले मिला. यहाँ पर बहुत से मिनरल्स मौजूद हैं. सालों तक वह पहाड़ की लाल मिट्टी के साथ मिले रहे.
इसके बाद जाकर यह रंगों में बदले. अब ये पहाड़ कुदरत के किसी खूबसूरत कारनामे से कम नहीं लगते हैं. दूर-दूर तक फैले ये पहाड़ हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर देते हैं.
मोर्निंग ग्लोरी क्लाउड
क्या आपने कभी 1000 किलोमीटर लंबा बादल देखा है? नहीं. तो आपको ऑस्ट्रेलिया जरूर जाना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि वहां के मोर्निंग ग्लोरी क्लाउड 1000 किलोमीटर तक लंबे हो सकते हैं.
वातावरण में बदलाव के कारण ऑस्ट्रेलिया के ये बादल किसी ट्यूब के आकर में आ जाते हैं. अधिकांश सुबह के वक्त ये नजारा देखने को मिल जाता है. इसिलए इनका नाम मोर्निंग ग्लोरी क्लाउड रखा गया है.
ये बादल मीलों दूरी तक जा सकते हैं. सुबह-सुबह जब ये बादल दिखाई देते हैं, तो बहुत ही सुंदर लगते हैं. वहीं जो इसे पहली बार देखता है, तो हैरान ही हो जाता है.
ऐसा इसलिए ऑस्ट्रेलिया के अलावा और कहीं भी ऐसे बादल हैं ही नहीं.
देखा आपने कुदरत में कितनी ही घटनाएं खूबसूरत भी होती हैं. इन घटनाओं ने शुरुआत में इंसानों को हैरत में डाला मगर बाद में इनके पीछे के कारण भी पता चल ही गए. ऐसी घटनाएं सिर्फ यही नहीं हैं. इनके अलावा भी दुनिया में बहुत से कुदरती करिश्मे होते रहते हैं.
Feature Image: starinsider