हवाई यात्रा आप में से काफी लोगों ने की होगी नहीं भी की हो पर हवाई जहाज के बारे में अच्छे से जानते जरूर होगे. हवाई यात्रा वैसे तो आज के समय में सबसे ज्यादा सुरक्षित और तेज यात्राओं में एक हैं.
हवाई यात्राओं ने एक देश से दूसरे देश में यात्रा करने को बहुत आसान बनाया हैं. पर क्या आप जानते हैं दुनिया में कुछ ऐसे खतरनाक हवाई अड्डे हैं, जहां पर लोग जाने से डरते हैं. ऐसे क्यों है इन सभी बातों को जाने के लिए हमें दुनिया के कुछ खतरनाक हवाई अड्डों के बारे में जाने की जरूरत हैं.
मरीन कोर एयर स्टेशन फुटेनमा
2003 में यू.एस के रक्षा सचिव ‘डोनाल्ड रम्सफेल्ड’ ने जब मरीन कोर एयर स्टेशन से अपनी उड़ान भारी, तो उन्होंने अपने बयान में इस यात्रा को दुनिया का सबसे खतरनाक हवाई यात्रा बताया. ऐसा उन्होंने क्यों कहा आई जाने की कोशिश करते हैं.
उन्होंने बताया की मरीन कोर एयर स्टेशन एक ऐसी जगह पर स्थित हैं, जो एक दाम भीड़भाड़ वाला शहर हैं. इस एयर स्टेशन चारों तरफ पार्क, स्कूल और व्यवसायों वाला क्षेत्र हैं. ऐसे में अगर उड़ान भरते यह उतारते समय किसी तरह की कोई गलती हो जाए, तो एक साथ कई लोगों की लाईफ खतरें में आ सकती हैं.
नियम के अनुसार मानकों के आधार पर रनवे के प्रत्येक छोर पर एक स्पष्ट क्षेत्र होना चाहिए जो यहां नहीं है.
MCAS Futenma, Okinawa (Pic: writeopinions)
मैडिएरा एयरपोर्ट, पुर्तगाल
मैडिएरा एयरपोर्ट जो पुर्तगाल स्थित है. इसके खतरनाक होने के पीछे मैडिएरा एयरपोर्ट के रनवे असामान्य रूप छोटा होना है. साथ ही इस रनवे को पहाड़ी इलाके में बनाया गया है. जिसके दोनों तरफ बड़ी चट्टानी पहाड़ियां और सागर हैं.
रनवे पर चलने वाली तेज हवाओं से लैंडिंग में बड़ी समस्या पैदा होती हैं. लैंडिंग के समय विमान का दूसरी दिशा में घूमने जाने का खतरा अधिक हो जाता हैं.
1977 में मैडिएरा एयरपोर्ट का रनवे बढ़ाया गया था. जब रनवे पर विमान के फिसलने से 131 लोगों की मौत हो गई थी. 2003 में फिर से 655 फीट तक बढ़ाया गया था. इसलिए यह पर लैंडिंग करना बेहद ही मुश्किल भरा काम हैं.
Madeira Airport, Portugal (Pic: pinterest)
मैकमर्डो एयर स्टेशन, अंटार्कटिका
अंटार्कटिका दुनिया की सबसे ठड़ी जगह में एक है. यह के इलाके हमेशा बर्फ की चादर से ढाके रहते हैं. अंटार्कटिका की में ही बनाया गया है मैकमर्डो एयर स्टेशन. जो दुनिया के सबसे खतरनाक एयर स्टेशनों में से एक में आता हैं. मैकमर्डो एयर स्टेशन के रनवे पर विमान की लैंडिंग करना किसी जंग लड़ने बराबर है.
मैकमर्डो एयर स्टेशन रनवे ज्यादातर समय बर्फ से ढाका रहता है. बर्फ के कारण इस रनवे पर किस भी विमान की लैंडिंग करना बहुत मुश्किल काम हैं. क्योंकि जब को विमान लैंडिंग करता है, तो उसके फिसलने का खतरा ज्यादा हो जाता हैं.
ऐसे में विमान का कि लैंडिंग करना एक चुनौती भरा काम हैं. मैकमर्डो एयर स्टेशन पर लैंडिंग करने वाले पायलटों को अलग कौशल की आवश्यकता होती हैं.
McMurdo Air Station, Antarctica (Pic: nsf)
जिब्राल्टर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे
जिब्राल्टर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का रनवे इसको दुनिया का सबसे अजीबोगरीब और खतरनाक हवाई अड्डे में से एक बनता हैं, क्योंकि जिब्राल्टर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का रनवे जिस जगह पर बनाया गया है. जिसके बीच से होकर शहर की मुख्य सड़क निकलती हैं.
ऐसे में अगर कोई कार यह पायलट गलती से सिग्नल तोड़ दे तो सैकड़ों यात्रियों का खेल खत्म हो जाएगा. जब इस एयरपोर्ट पर किसी जहाज की लैंडिंग होती हैं, तो दोनों तरफ से सड़क को बंद कर दिया जाता हैं. 2015 में इस हवाई अड्डे से कुल 4,100 उड़ानों में 444,336 यात्रियों ने सफर किया हैं.
Gibraltar International Airport (Pic: rebrn)
पारो विमानक्षेत्र, भूटान
पारो विमानक्षेत्र दुनिया के सबसे खतरनाक हवाई अड्डों में एक हैं. जो पारो जिला में स्थित यह भूटान का मात्र एक हवाई अड्डा है. पारो जिला हिमालय पर्वत के पहाड़ों में आता हैं.
यह पारो विमानक्षेत्र बहुत ही छोटा हवाई अड्डा है, जिसके चारों तरफ घर बने हुए हैं. जहाज पर लैडिंग करते समय पहाड़ियों में से घूमकर आना पड़ता हैं. जहाज विमानक्षेत्र के आस पास बसे घरों के ऊपर से होता हुआ जाता हैं.
यह हवाई अड्डा 16,000 फीट की चट्टानों से घिरा हुआ हैं. यह पर जहाज की लैंडिंग करवाने वाले केवल मुट्टी भर ही पायलट हैं जो इस रनवे पर लैंडिंग करने योग्य हैं.
Paro Airport in Bhutan (Pic: mirror)
प्रिंसेस जुलिआना इंटरनेशनल एयरपोर्ट
कैरिबियन के सेंट मार्टिन द्वीप पर प्रिंसेस जुलिआना इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाया गया हैं. यह एयरपोर्ट ऐसे द्वीप बनाया गया है जो समुद्र के बीच स्थित हैं. इस द्वीप के चारों ओर पर्यटक का जमावड़ा लगा रहता हैं.
प्रिंसेस जुलिआना इंटरनेशनल एयरपोर्ट अपने कुख्यात रनवे के लिए जाना जाता हैं. क्योंकि रनवे समुद्र तट के साथ समाप्त होता है, जो भारी आबादी वाला क्षेत्र हैं.
इसके दूसरी तरफ एक पहाड़ा हैं, जिसके कारण रनवे पर लैंडिंग करना और भी कठिन कार्य हो जाता हैं. कई बार लैंडिंग के समय लोगों जहाज की तस्वीरों लेने के लिए रनवे के ज्यादा करीब चले जाते हैं. ऐसे में व्यक्ति को नुकसान या मौत भी हो सकती हैं.
Princess Juliana International Airport in St. Maarten (Pic: pinterest)
कौरशेवेल एयरपोर्ट, फ्रांस
फ्रांस दुनिया के सबसे सुंदर शहरों मे एक है, छुट्टी बिताने के लिए यह एक शानदार जगह हैं. फ्रांस में बनाया गया कौरशेवेल एयरपोर्ट फ्रांस का इंटरनेशनल एयरपोर्ट हैं. इसलिए अन्य देशों से आने वाले ज्यादा जहाज यहीं पर आते हैं.
पर यह कौरशेवेल एयरपोर्ट अपनी लैंडिंग के कारण इतना खतरनाक है, कि आप इसे देखकर अपने दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे. इस एयरपोर्ट का रनवे केवल 525 मीटर का है जो इसको खतरनाक बनाता हैं.
इसके अलावा कौरशेवेल एयरपोर्ट पहाड़ियों पर स्थित हैं जो ज्यादातर समय में बर्फ से ढकी रहती हैं. एयरपोर्ट का रनवे अन्य रनवे की तरह सीधा नहीं हैं, इसके बीच में एक ढलान भी है. इसलिए यह पर लैंडिंग करना किसी जोखिम भरे कार्य से कम नहीं हैं.
Courchevel International Airport in France (Pic: husmeandoporlared)
लुकला हवाई अड्डा, नेपाल
लुकला हवाई अड्डा जो नेपाल में यह बहुत ही छोटा हवाई अड्डा है. जिसको नेपाल की पहाड़ियों के बीच बनाया गया हैं. अक्सर यहां पर सफेद धुंध को देखा जा सकता है. पहाड़ी इलाका होने के कारण यह का मौसम अक्सर बदलता रहता हैं.
लुकला हवाई अड्डा 9.100 फीट की ऊंचाई पर बनाया गया हैं. यह खतरनाक इसलिए है, क्योंकि रनवे पर 12 प्रतिशत ढाल है, इसके कारण यह लैंडिंग मुश्किल हो जाती हैं. अक्टूबर 2008 और अक्टूबर 2013 के बीच यह कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. जिसमें चार ‘स्माल लुकला बाउंड एयरक्राफ्ट’ दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं जिनमें कुल 33 लोगों की मौत हुई थी.
यहां के पहाड़ों में मौसम इतनी तेजी से बदलता हैं कि पल भर में स्थिति खतरनाक हो जाती हैं.
Lukla Airport in Nepal (Pic: pagalparrot)
तो यह थे दुनिया के सबसे खतरनाक एयरपोर्ट जहां पर किसी भी हवाई जहाज की लैंडिंग करना सबसे मुश्किल काम हैं. यह दुनिया के ऐसे एयरपोर्ट जहां पर कुछ ही पायलट हैं, जो सफलता पूर्व लैंडिंग कर सकते हैं. यदि आप ऐसे किसी एयरपोर्ट आप जानते हैं तो हमें बताएं.
Web Title: Most Dangerous Airports in the World, Hindi Article
Featured Image Credit: skyscrapercity