जब बात बाइकर्स की होती है तो हिंदी सिनेमा की धूम फिल्म एकदम दिमाग़ में कौंध जाती है. धूम फिल्म में मुंबई के बाइकर्स को दर्शाया गया था जो अपने असाधारण कामों और तेज़ रफ्तार बाइक दौड़ाकर शहर में धूम मचा देते थे. इन बाइकर्स ने पुलिस की नाक में दम कर रखा था.
यह तो बात थी रील लाइफ की, अब बात करते हैं रियल लाइफ की!
क्या आपने कभी ऐसे बाइकर्स गैंग के बारे में सुना है जो असल ज़िंदगीं में अपनी बाइक भगाने की आदत और ग़ैरकानूनी काम से पुलिस की नज़रों में रहते हैं?
नहीं सुना, चलिये आज हम आपको दुनिया के ऐसे बाइकर्स गैंग से मिलवायेंगे जो अपने अंदाज़ और कानून तोड़ने के लिए विश्वभर में कुख्यात हैं.
कई बार इन बाइकर्स को अपनी करतूतों के कारण जेल की हवा भी खानी पड़ी और इन पर लंबे समय तक मुक़दमात भी चलते रहे, लेकिन यह तब भी अपनी हरक़तों से बाज़ नहीं आते.
आइये रियल लाइफ़ के इन बाइकर्स गैंग के बारे में जानते हैं–
वागोस
जी हां, फेहरिस्त में सबसे पहले बात करते हैं वागोस मोटर साइकिल क्लब की.
अमेरिका के केलिर्फोनिया का यह क्लब साल 1965 में वजूद में आया. क्लब का सिंबल है ‘लोकी देवता’ जो बाइक की सवारी करता है. इस क्लब में शामिल अधिकांश सभी राइडर्स ग्रीन रंग ही पहनते हैं. यह रंग लोकी देवता का पसंदीदा रंग माना जाता है.
आपकी जानकारी के लिये बता दें कि इस क्लब में शामिल लोग रात को जब सारा शहर सो जाता है, तब बाइक्स पर सवार होकर उधम मचाने निकलते हैं. शुरुआती दौर में तो पुलिस ने भी इन पर कोई ख़ास ध्यान नहीं दिया, लेकिन इनका उत्पात बढ़ता ही गया. क्लब में शामिल बाइकर्स अमेरिका की सड़कों पर बिना रोक टोक ट्रैफिक नियमों को तोड़ने लगे. पुलिस इन्हें रोकती तो यह उन्हें ठेंगा दिख़ाते हुये बाइक तेज़ रफ्तार से दौड़ा देते.
बात तब और बिगड़ गई जब वागोस क्लब के बाइकर्स बाइक दौड़ाने के सा अपराध की दुनिया में चले गये. कहा जाता है वागोस क्लब के बाइकर्स पर मनी लांड्रिंग, मर्डर और हथियारों की तस्करी के गंभीर आरोप हैं. यूएस की नामी एफबीआई इन पर कड़ी नज़र रखती है और इन्हें पकड़ने की पूरी कोशिश करती है, मगर कुछ भी नहीं हो पाता.
अपनी तेज रफ़्तार बाइक्स से यह सब को पीछे छोड़ जाते हैं.
Vagos Bike Gang (Pic: flickr)
फ्री सोल
फ्री सोल, इसका हिंदी अनुवाद करें तो यह है ‘मुक्त आत्मा’.
ऐसी आत्मा जो हर चीज़ से बेख़बर हो और सिर्फ़ अपने काम में ही मस्त हो. यह क्लब भी अमेरिका से ही ताल्लुक रखता है.
फ्री सोल क्लब का गठन साल 1960 के दशक में अमेरिका के राज्य ऑरेगोन में हुआ था. यह बाइकर्स क्लब इतनी तेज़ी से मशहूर हुआ कि इसकी ब्रांच जर्मनी से लेकर कनाडा तक पहुंच गईं. हर दिन हज़ारों की तादाद में युवा फ्री सोल क्लब की सदस्यता ले रहे थे. कहते हैं जब संख्या बढ़ती है तो ताक़त भी बढ़ जाती है और ताक़त जब बढ़ जाती है तो उसका दुरुपयोग भी होने लगता है.
ठीक ऐसा ही इस क्लब के बाइकर्स ने किया. जब बाइकर्स के शौक़ बढ़ने लगे तो उन्होंने वारदातों को अंजाम देना शुरु कर दिया. यूएस पुलिस पहले से ही चौकस थी. इसलिए उन्होंने इस बाइक क्लब के सदस्यों पर अपनी पैनी नज़र रखना शुरु कर दी.
इन बाइकर्स पर कई सरे जुर्म के आरोप लगते ही रहते हैं.
बेंडीडोस
बेंडीडोस क्लब का गठन 4 मार्च 1966 को किया गया था. जानकारी के लिए बता दें कि बेंडीडोस मैक्सीकन लफ्ज़ है. इस शब्द को डाकुओं के लिए इस्तेमाल किया जाता है. चूंकि इस बाइक क्लब का गठन एक युवक जिसका नाम डोनाल्ड चैंबर ने किया था, तो उसने ही बाइक गैंग का नाम मैक्सीको के मशूहर डाकूओं के गैंग पर रखा था.
यह डाकूओं का गैंग अपने ख़ुद के बनाये हुये कानून पर जीने के लिए मशहूर था. बेंडीडोस की लोकप्रियता के तो क्या कहने. आज यह गैंग ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी तक पहुंच चुका है.
बेंडीडोस का बैकग्राउंड काफी बुरा रहा है. इससे जुड़े कई बाइकर्स को पुलिस विभिन्न अपराधिक मामलों में जेल भेज चुकी है. इतना ही नहीं हर साल इस क्लब से जुड़े काफी बाइकर्स ड्रग्स रखने और हथियार रखने के मामले में जेल जाते ही रहते हैं.
Bandidos Bike Club (Pic: TheFOVision)
हाइवेमैन
नाम सुनते ही आपको इस बाइक क्लब के कारनामों का कुछ इशारा तो मिल गया होगा. हाइवेमैन से जुड़े बाइकर्स अमेरिका के हाइवे पर बाइक दौड़ाने के लिये जाने जाते हैं. क्लब का सिंबल इनकी प्रमुखता का इशारा करता है. सिंबल में एक इंसानी ढांचा कैप पहने और लेदर की जैकेट पहने दिखाई देता है.
कहते हैं कि हाइवेमैन क्लब से जुड़े बाइकर्स बाइक भगाते नहीं बल्कि बाइक उड़ाते हैं.
जब हाइवेमैन से जुड़े बाइकर्स अपनी बाइक पर बैठते हैं तो बाइक हवा से बातें करने लगती है. कहा जाता है कि इस क्लब के बाइकर्स को मौत का ख़ौफ भी नहीं होता. वह ख़तरनाक हाइवे पर बहुत घातक तरीके से बाइक भगाते हैं.
हर साल इस बाइकर्स क्लब के कारण हाइवे पर ऐक्सीडेंट होते हैं जिनमें कई लोग अपनी जान गंवा देते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि साल 2007 में एफबीआई ने इनके चालीस बाइकर्स को गिरफ्तार किया था, जिन पर संगीन मामलों में मुकदमे दर्ज किये गये थे.
Highwaymen (Pic: businessinsider)
सन्स ऑफ साइलेंस
इस गैंग के नाम का मतलब है ‘खामोशी के पुत्र’.
इस क्लब का मोटो है कि मौत ही इन्हें अलग कर सकती है. इस मोटो से आसानी से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि इनके इरादे क्या हैं. इनका सिंबल ट्रेडमार्क एक उड़ती हुई चील है जो इस ओर इशारा करती है कि यह चील की तरह तेज़ी से उड़ने के लिए भी जाने जाते हैं. अब आप समझ ही गये होंगे कि आख़िर यह ख़ुद को क्यों सन्स ऑफ साइलेंस कहलाना पसंद करते हैं.
अक्टूबर 1999 में इस क्लब के 37 बाइकर्स को पुलिस ने बेहद संगीन मामलों में गिरफ्तार किया था. इन बाइकर्स के पास तीस से ज़्यादा फायर आर्म्स, चार हैंड ग्रेनेड और दो साइलेंसर पुलिस को मिले थे. यह किसी भी बाइकर्स गैंग पर पुलिस की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जाती है.
मौजूदा समय में भी सन्स ऑफ साइलेंस के बाइकर्स को पुलिस कई अपराधिक मामलों में गिरफ्तार करती रहती है.
हैल्स एंजल्स
हैल्स एंजल्स गिरोह के नाम का मतबल है ‘नर्क के फरिश्ते’.
इनके नाम से आसानी से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि हैल्स एंजल्स को ख़ुद को शरीफ़ कहलाने का कोई खासा शौक़ नहीं. इस बाइकर्स गैंग को अमेरिका का सबसे घातक और शातिर गैंग माना जाता है. हैल्स एंजल्स में शामिल होने वाले बाइकर्स को पहले ही बता दिया जाता है कि इस बाइकर्स गैंग का अपराधिक रिकार्ड बहुत ख़राब है.
पुलिस कभी भी कार्रवाई कर सकती है और किसी की भी जान जा सकती है. इसलिए यह ऐसे ही घातक बाइकर्स को अपने क्लब की सदस्यता देते हैं जिसे मौत और कानून का कोई ख़ौफ नहीं होता. यह गैंग पब्लिकली अपने स्टंट दिख़ाने के लिए भी काफी मशहूर रहा है.
कई बार स्टंट दिखाने के दौरान हैल्स एंजल्स के बाइकर्स की जान भी जा चुकी है, लेकिन इन्हें कोई फर्क़ नहीं पड़ता, क्योंकि इनका मोटो ही है ‘मौत सिर पर लेकर चलना’ है.
Hells Angels (Pic: metronews)
पैगंस
पैगंस मोटरसाइकिल क्लब साल 1959 में वर्चस्व में आया था. 1965 का समय आते आते यह इतनी तेज़ी से फैला कि हज़ारों लोगों ने इस बाइक क्लब की मेंबरशिप ले ली. इस अमेरिकी बाइकर्स क्लब के बाइकर्स बेख़ौफ़ होकर हाइवे पर बाइक दौड़ाने के लिये जाने जाते हैं.
कहा जाता है कि इस क्लब के बाइकर्स की रेस कई बार अन्य बाइकर्स गैंग के साथ होती है. इसलिए यह क्लब रेस लगाने के लिए अमेरिका में खासा मशहूर है. बाकी सभी बाइकर्स की तरह पैगंस क्लब का भी बैकग्राउंड पुलिस की नज़रों में बहुत ख़राब रहा है.
अमेरिकी पुलिस ने इस गैंग के करीब सत्तर से ज़्यादा बाइकर्स को ड्रग्स स्मगलिंग के आरोप में जेल भेजा था. इतना ही नहीं, इस क्लब के कई बाइकर्स अन्य क्लब के बाइकर्स पर हमला करने के मामले में सलाख़ो के पीछे जा चुके हैं.
Pagans Motor Bike Gang (Pic: allswalls)
हर इंसान के अपने अलग शौक़ होते हैं, लेकिन क्या ऐसे शौक़ अच्छे हैं जो दूसरों की जान लेने का कारण बनें? इन बाइकर्स के कारण काफी लोगों को परेशानी होती है खासकर हाइवे पर. आपको क्या लगता है बाइकर्स के शौक़ के बारे में?
Web Title: Most Dangerous Bike Gangs Around The World, Hindi Article
Feature Image Credit: bustle