नई जगह जाना और नए शहरों को देखना भला किसे पसंद नहीं होगा. किसी अनजाने शहर में जा के उसे देखने का मजा ही कुछ और है, लेकिन कई बार यह मजा आपके लिए सजा भी बन सकता है. जी हाँ दुनिया में कुछ ऐसे शहर हैं जहाँ जाना आपके लिए एक बड़ी आफत बन सकता है.
तो चलिए देर किस बात कि आपको बताते हैं, दुनिया के सबसे खतरनाक शहरों के बारे में–
सेंट लुईस, अमेरिका
सेंट लुईस को अमेरिका का सबसे खतरनाक शहर माना जाता है. इसकी वजह यह है कि यहाँ हर रोज कत्ल होते हैं. बंदूकें तो यहाँ के हर दूसरे व्यक्ति के पास हैं. ड्रग डीलर से लेकर गैंगस्टर… हर कोई यहाँ का निवासी है.
कहते हैं कि पुलिस की कड़ी निगरानी के बाद भी यहाँ पर जुर्म नहीं रुक पाया. गोलियों की आवाज को तो यहाँ पर इतना आम माना जाता है कि अब कोई भी उसे सुनकर हैरान नहीं होता. कत्ल, चोरी, डकैती, छीना-झपटी आदि जैसे यहाँ हर जुर्म को अंजाम दिया जाता है. आंकड़ों की माने तो 2015 में सेंट लुईस अमेरिका का सबसे ज्यादा बंदूक से हत्या करने वाला शहर बन गया था. इस बात से पता चलता है कि यहाँ पर जीवन कितना कठिन है.
Many People In St. Louis Roam Around With Guns (Pic: victimcaremerseyside)
कीव, युक्रेन
यूँ तो आपने बहुत से आंदोलन देखे होंगे, लेकिन युक्रेन के कीव में होने वाले आंदोलन बहुत ही घातक होते हैं. माना जाता है कि कीव शहर के इन आंदोलनों के कारण अब तक यहाँ के 9000 लोगों की मौत हो चुकी है! जगह-जगह पर यहाँ पुलिस चेकपॉइंट लगाए गए हैं. माना जाता है कि कई इलाकों में तो लैंडमाइन तक बिछाई गई हैं, जिस पर पर गलती से पैर रखने पर भी मौत हो जाती है. कई लोग इन लैंडमाइन के कारण ही मारे गए. सैलानियों का यहाँ जाना बंद किया हुआ है.
कीव के कई इलाकों पर तो सरकार का कब्जा है, लेकिन कई इलाकों में अभी भी प्रदर्शनकारियों का राज है. गैर सरकारी इलाकों में सैलानियों को जाने से सीधा मना किया गया है क्योंकि यहाँ पर जान का खतरा है.
Kiev, Ukraine (Pic: ibtimes)
ग्रोज्नी, रूस
चेचन्या रूस का एक गणतन्त्र है जिसका शहर ग्रोज्नी दुनिया का सबसे खतरनाक शहर माना जाता है. यहाँ के कोने-कोने पर मौत घूमती है. यहाँ के अधिकतर लोगों के हाथों में हर दम बंदूक रहती है. इस शहर का यह हाल हुआ 1994 से जब से इन्होंने मॉस्को के साथ दो जंग लड़ी. इसके बाद से इस शहर के बरबाद होने का कारवां शुरू हो गया.
यहाँ पर रहने वालों की जिंदगी बहुत ज्यादा बेकार है. किसी को नहीं पता होता कौन उन्हें कब मार देगा. यहाँ के गुंडों की वजह से यहाँ न तो अच्छे मार्केट हैं और न ढंग की नौकरियां! कहते हैं कि यहाँ के लोग रातों में चैन से सो भी नहीं पाते, क्योंकि उन्हें हर पल मौत का डर रहता है.
छोटा चोर भी यहाँ किसी को जान से मारने से नहीं घबराता इसलिए इस शहर को बहुत ज्यादा खतरनाक माना जाता है. यहाँ पर न तो पुलिस प्रशासन है और न ही कोई ढंग का कानून. सिर्फ रूस की सेना ने इस शहर को थोड़ा संभाला है, लेकिन वह भी पूरी तरह से कारगर नहीं है.
Grozny, Russia (Pic: forums.vbios)
अल-रक़्क़ा, सीरिया
सीरिया के हालातों से भला कौन अनजान होगा. हर कोई जनता है कि किस तरह से वहां रोजाना लोग अपनी जाना गंवा रहे हैं. सीरिया का एक शहर है अल-रक़्क़ा जो इस समय सबसे ज्यादा प्रभावित माना जाता है.
यहाँ पर आतंकियों का जबरन राज चलता है. अगर यहाँ के किसी नागरिक ने आतंकियों के बनाए नियम का पालन नहीं किया, तो सरेआम सबके सामने उसका सिर कलम कर दिया जाता है!
सीरिया की जंग के कारण यह पूरा का पूरा शहर तबाह हो चुका है. यह किसी बंजर इलाके की तरह दिखाई देता है, जहाँ लोग जी तो रहे हैं, लेकिन उनके अंदर से जीने की आस मर चुकी है.
छोटा बच्चा हो या फिर कोई व्यस्क हर किसी को यहाँ आतंकियों की गोली का शिकार होना पड़ता है. यहाँ के लोगों के लिए यह शहर नरक जैसा बन चुका है.
Raqqa, Syria (Pic: breakingnews77)
मोगादीशू, सोमालिया
मोगादीशू सोमालिया की राजधानी है, लेकिन कहते हैं कि इसकी किस्मत खराब है. यहाँ पर आतंकी संगठन अल कायदा के ही एक गुट अल-शबाब का खूनी शासन चलता है. कहते हैं कि यहाँ पर कभी भी आतंकी हमले हो जाते हैं, जिसमें बेगुनाह मासूमों की जान चली जाती है.
इन आतंकियों का वहां एक मात्र काम है, ‘अपनी दहशत फैलाना’!
यह परवाह नहीं करते… अगर कोई मरता है तो.
इन्हें बस बेवजह बम फोड़ने से मतलब है. मोगादीशू में लोगों का जीना दुश्वार है. आतंकियों से पहले भी यहाँ पर सालों से जंग चलती आ रही थी. जंग के कारण भी कई लोगों ने अपनी जान गंवाई है. एक खतरे से यह शहर निकलता है, तो दूसरा खतरा इनके सामने आ जाता है.
Mogadishu, Somalia (Pic: pri)
कराची, पाकिस्तान
आतंकवाद और पकिस्तान का नाम हर दम साथ में आता है. सालों से यहाँ नजाने कितने ही आतंकी संगठन पनाह ले रहे हैं. जो आतंकी यहाँ पनाह लेते हैं आखिर में वही यहाँ पर हमला भी करते हैं. कराची ने कितने ही आतंकी हमलों को झेला है. कई लोग बेवजह ही इसके कारण मारे गए हैं.
आंकड़ों की मानी जाए तो लगभग 500 लोग तो हर साल कराची में आतंकी हमलों के कारण ही मारे जाते हैं. यह तो वह संख्या है जिसकी गिनती हुई है, वरना अब तक तो कितने ही लोगों ने बेकार में यहाँ अपनी जान गंवाई है.
सुविधाओं के मामले में भी कराची का नाम बेहद बदनाम है. यहाँ पर कई जगह पर तो आम सुविधाएं भी लोगों के पास नहीं हैं. कभी भी होते आतंकी हमलों के कारण ही कराची को दुनिया के सबसे खतरनाक शहरों में गिना जाता है.
Karachi, Pakistan (Pic: sat-universe)
मनीला, फ़िलीपीन्स
फ़िलीपीन्स का शहर मनीला सैलानियों के लिए एक बहुत ज्यादा अच्छी जगह नहीं मानी जाती. यहाँ पर चोरी और फरेब के इतने केस होते हैं कि सैलानियों को यहाँ पर खुद को बचाने की हिदायत दी जाती है.
कहते हैं कि यहाँ पर हर तरफ चोर घूमते हैं, जो अकेले सैलानियों को देखते ही उन्हें लूटने निकल पड़ते हैं. यहाँ पर ज्यादा कैश अपने साथ लेकर घूमना खुद के लिए आफत खड़ी करने के बराबर है. अगर अच्छे कपड़े पहन के आप बाहर निकल गए, तो सीधा ही चोरों की नजरों में आ जाएंगे.
रात में तो यह शहर और भी ज्यादा खतरनाक हो जाता है. अंधेरी जगहों पर तो कभी भी कोई भी छीना झपटी के लिए आ सकता है. यहाँ के एटीएम तक चोरों से सुरक्षित नहीं हैं. कहते हैं पुरानी एटीएम मशीनों में यहाँ पर चोरों ने कुछ यंत्र फिट किए रहते हैं जिससे वह आपके कार्ड की कॉपी बना सकते हैं.
Manila, Philippines (Pic: sputniknews)
यह थे दुनिया के कुछ ऐसे शहर जहाँ जाने के लिए आपको हर कोई मना करेगा. यहाँ पर कहीं तो जान का खतरा है, तो कहीं पर चोरी का. इन शहरों से खुद यहाँ के लोग परेशान हैं. ऐसे में भला आपको यहाँ जा के क्या मिलेगा? दुनिया में बहुत से और शहर हैं, जो शांत और अच्छे हैं आप वहां घूमने जाइए.
क्या सोचते हैं आप?
Web Title: Most Dangerous Cities In The World, Hindi Article
Feature Image Credit: muftah