‘मरते को पानी पिलाना’, यह कहावत तो आप सब ने सुनी ही होगी. हमारे बड़ों ने बचपन से ही हमे उंगलियों पर पढ़वाया है कि पानी को जीवन दायिनी के रूप में पूजा जाता है, लेकिन क्या आपने सोचा है कि वही पानी इतना विषैला हो सकता है कि उसके नज़दीक जाते ही वह आपकी मौत का कारण बन जाए?
गर्मियों की छुट्टियाँ मिलते ही हम गर्मी बुझाने के लिए किसी तालाब, नदी या झरने की सैर करने के बारे में सोचते हैं. जैसे की हर साल लाखों लोग कैरिबियन सागर ताज़े नीले पानी की ठंडक पाने निकल जाते हैं. हालांकि ठंडक और मनोरंजन के साथ साथ आपके लिए उस पानी की शुद्धता भी विचार का एक विषय ज़रूर होगा.
अगर नहीं, तो आपको सैर कराते हैं ऐसे जल संसाधनों से, जिन्हें वैज्ञानिक अनुसंधान की पुष्टि के बाद जानलेवा करार कर दिया गया है–
रियो टिंटो झील, स्पेन
रियो टिंटो झील दक्षिण पश्चिम स्पेन में बहती है. यह आंदालुसिया के सिएरा मोरेना पहाड़ों से शुरू होती. ये झील हुएलवा के गल्फ ऑफ़ काबिज़ में जाकर गिरती है. आपको जानकर हैरानी होगी कि अत्यधिक एसिडिटी और आयरन की मात्रा के कारण इस नदी का पानी सतरंगी और लाल है. 50 किलोमीटर का क्षेत्र नापने के बाद जैसे ही यह दूसरी नदियों के साथ मिलने लगती है, इसका रंग हल्का पड़ने लगता है. कई शताब्दियों पहले से इस क्षेत्र में सोने, चांदी, तांबे और कई अन्य खनिज संसाधनों की खुदाई की जा रही है.
रियो के पानी में ऑक्सीजन की मात्रा बेहद कम है, जिसके कारण इसमें कुछ ही जीव जंतु जीवन निर्वाह कर पाते हैं. हाल ही में नासा के वैज्ञानिकों ने कुछ खनिज संसाधनों का शोध कर रियो और मंगल ग्रह में अविश्वसनीय समानताएं खोज निकाली हैं, जिसमें से ज़ीरोसाइट नामक दुर्लभ खनिज मुख्य प्रदार्थ है.
यदि आपकी हॉलिडे डेस्टिनेशन्स की लिस्ट में रियो टिंटो का नाम भी शुमार है, तो एक बार फिर सोच लीजिये.
Rio Tinto River, Spain (Pic: youtube/@INFO99)
द बोइलिंग लेक, डोमिनिका
अगर आपके यहाँ जाने का एक कारण स्विमिंग का लुत्फ़ उठाना भी है, तो गाड़ी किसी और तरफ घुमा लीजिये क्योंकि आपकी ये चाहत दुनिया के सबसे गरम तालाब में तो पूरी होनी मुमकिन नहीं है.
डोमिनिका के मोर्ने ट्राइस बुटोन नेशनल पार्क में स्थित यह दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा गरम पानी वाला तालाब है. इसका तापमान किनारों पर 82–92 सेल्सियस मापा गया है. लगातार उबलते पानी के कारण, तालाब के केंद्र का तापमान तो मापा भी नहीं जा सका है. वनस्पति-वैज्ञानिकों ने इसकी गहरायी 60 मीटर से भी ज़्यादा बताई है.
तालाब का पानी भूरे नीले रंग का है जिस के ऊपर हर वक्त धुएं जैसे बादल उड़ते रहते हैं. कहा जाता है कि इसके नज़दीक स्थित ज्वालामुखी के लावे से निकलती भाप इसके गरम होने का कारण है.
Boiling Lake, Dominica (Pic: wondermondo)
ब्लू लगून ऑफ़ बोस्टन, डर्बीशायर ,यूनाइटेड किंगडम
यह झील देखने में जितनी खूबसूरत है, इसका पानी उतना ही खतरनाक है. फ़ोटोज़ में दिखने वाली इसकी ख़ूबसूरती आपका मन मोह ले, इससे पहले हम आपको इसके बारे में कुछ जानकारी दे देते हैं.
शुरुआत में यह जगह एक खदान थी, जिसमे समय के साथ पानी भरता गया और यह एक झील बन गयी. इसका पानी कितना दूषित है, इसका अंदाजा इसके आस-पास लिखी चेतावनी से लगाया जा सकता है. एक पर तो लिखा है, “ चेतावनी ! दूषित पानी. लगून में टूटी गाड़ियों के पुर्जे, मरे हुए जानवर और कूड़ा कचरा है”. वहीं दूसरे बोर्ड पर लिखा है, “चेतावनी! पानी में प्रवेश न करें”.
हैरानी की बात यह है कि इतनी चेतावनी जारी करने के बावजूद भी यह एक मशहूर स्विमिंग स्पॉट है जहाँ लोग जाना बेहद पसंद करते हैं. समय समय पर झील के पानी में काला रंग डाल दिया जाता है, ताकि कोई भी इसके नजदीक नहीं आए. उम्मीद है की यदि आप वहाँ जाएँ, तो वहाँ लिखी चेतावनियों पर गौर ज़रूर करेंगे.
Blue Lagoon Lake Of Buxton, United Kingdom (Pic: andyhibbert)
हॉर्सशू झील, कैलिफोर्निया
यह झील काल्डेरा की लम्बी घाटी, कैलिफोर्निया में स्थित है. मैमथ माउंटेन के नजदीक इस झील में CO2 की मात्रा वैज्ञानिकों के लिए चिंता का विषय है. CO2 अत्यधिक मात्रा में होने के कारण इस झील के आस पास फैली करीब 120 एकड ज़मीन पर एक भी पेड़ जिंदा नहीं बचा है.
कुछ वैज्ञानिकों का मानना है कि मैमथ माउंटेन के नीचे एक गैस जलाशय मौजूद है, जो CO2 गैस की बढ़ती मात्रा का मुख्य कारण है. आपको ये भी बताते चले कि इस इलाके में भूकंप आने की संभावना भी काफी होती है. सिर्फ यही नहीं, CO2 के बढ़ते गिरते स्तर के चलते यहाँ ज्वालामुखी फटने की संभावना भी बनी रहती है. पर्यटकों के लिए यहाँ जगह जगह पर चेतावनियां लिखी गयी हैं.
आपकी छुट्टियों को शानदार बनाने के लिए यहाँ बोटिंग से लेकर हाईकिंग तक सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं, लेकिन उसके साथ साथ स्वास्थ्य खराब करने के लिए ढेर सारी CO2 गैस भी.
Horseshoe lake, California (Pic: bilim-all)
कीवू झील, अफ्रीका
कीवू झील, जो कांगो और रवांडा की सीमा पर स्थित है इसे दुनिया की सबसे खतरनाक झीलों में से एक माना जाता है. इसके इर्द गिर्द होने वाले ज्वालामुखी विस्फोट इसका सबसे बड़ा कारण माने जाते हैं.
माना जाता है कि यहाँ हर 10 शतक में लिम्निक विस्फोट होते हैं, जिनमे पानी में घुली हुई कार्बन डाइऑक्साइड गैस गहराइयों से पानी को हटाते हुए सतह पर आ जाती है. इसके कारण वहाँ की जन जाती पर बुरा प्रभाव पड़ता है. इस झील के पानी में मौजूद मीथेन गैस भी पर्यटकों के लिए एक चिंता का विषय बन कर उभरी है. मीथेन गैस जैसे ही पानी से ऊपर उठती है, वह आग पकड़ लेती है.
आपको जानकार हैरानी होगी की ये फाॅर्स इतना ज्यादा हो सकता है कि सुनामी की नौबत भी आ सकती है. ये माना जाता है कि इस तरह के खतरों के इतने आसार होने के कारण यहाँ पानी के जीव बहुत ही कम मात्रा में पाए जाते हैं. समय के साथ इस झील का पानी और जहरीला होता जा रहा है.
ऐसी झील जहाँ ज्वालामुखी विस्फोट की संभावनाएं निरंतर पानी पर जमी कायी की तरह मंडराती रहती हैं, उम्मीद करते हैं कि वहाँ जाने की आपकी मंशा पर इस जानकारी से पूर्ण विराम लगा हो.
Kivu Lake, Rwanda-Congo (Pic: keri-harvey)
कराचय झील, रूस
अब तक हमने जितनी भी झीलों की बात की उनमे से सबसे खतरनाक है कराचय झील. आखिर तभी तो यह पूरे पृथ्वी गृह की सबसे प्रदूषित जगह मानी जाती है. इसका अंदाजा लगाने के लिए इतना ही जानना काफ़ी है कि यदि आप इसके किनारे पर एक घंटे के लिए भी खड़े हो जाएं, तो आपकी मृत्यु निश्चित है.
यह झील काफ़ी समय तक परमाणु प्रदार्थ का ढेर थी. इसी कारण वहाँ का रेडिएशन स्तर खतरे के निशान से भी ऊपर है. हैरानी की बात तो यह है कि शुरूआती दौर में नक़्शे और कागजों पर इसका ज़िक्र न होने के कारण स्थानीय निवासियों तक को भी इसकी भनक नहीं थी.
इस झील के दूषित होने का सबसे बड़ा भागी मायाक प्रोडक्शन एसोसिएशन है, जो रूस सरकार के सबसे काले कारनामों में से एक माना जाता है. आपको बता दें कि सन 1990 में जब परमाणु प्रदार्थों की मात्रा यहाँ बढ़ने के क्रम में थी तब इस क्षेत्र में कैंसर की घटनाओं में 21% का इज़ाफा हुआ था. वहीं ल्यूकेमिया की घटनाओं में 41% का इज़ाफा देखा गया था.
अब इस झील को ठोस प्रदार्थों से भर दिया गया है, जिससे की रेडिएशन को कम किया जा सके. बावजूद इसके ये झील अब भी आपको बहुत बीमार करने की क्षमता रखती है.
Lake Karachay, Russia (Pic: theins)
तो ये थी दुनिया की कुछ सबसे खतरनाक झील. इनमें से कुछ झील तो ऐसी हैं जिनका सिर्फ पानी नहीं बल्कि जिनके आस पास की हवा भी दूषित है. इन झीलों के बारे में आप क्या सोचते हैं, कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं.
Web Title: Most Dangerous Lakes On Earth, Hindi Article
Featured Image Credit: orangesmile