खाने का शौक़ीन भला कौन नहीं होता. नई-नई चीजें खाना हर किसी को पसंद होता है. जरा सोचिए अगर यही खाना आपके लिए प्रतियोगिता बन जाए तो… ?
शायद आप रोमांच से भर उठें!
तो आईये आज आपको ले चलते हैं दुनिया के उन फूड चैलेंजेज की ओर जो एक किस्म की प्रतियोगिता बन चुके हैं. दिलचस्प बात तो यह है कि इसका चलन तेजी से बढ़ा रहा है–
हिंदुस्तान का ‘सबसे बड़ा परांठा’
आपने परांठे तो बहुत खाए होंगे. किन्तु क्या आपने 1 किलो वजनी और 1.6 फुट साइज वाले परांठे का स्वाद लिया है!
खाना तो दूर शायद आपने इसके बारे में सुना भी नहीं होगा. दिल्ली- रोहतक बाईपास के पास दुकान मौजूद है, जो अपने इस अनोखे परांठों को लेकर युवाओंं की खास पसंद बनती जा रही है. यह दुकान ‘तपस्या परांठा जंक्शन: ‘हिंदुस्तान का सबसे बड़ा परांठा’ नाम से मशहूर है.
इस जगह 50 मिनट में 3 परांठे खाने का चैलेंज भी दिया जाता है. दुकानदार इस चैलेंज को पूरा करने वाले को उम्र भर फ्री में सेवाएं देने की बात कहता है. इसको उसने बकायदे अपनी दुकान के बाहर चस्पा कर रखा है.
इस चैलेंज को पूरा करने के लिए लोग आते जरुर हैं, लेकिन अभी तक कोई इसे पूरा नहीं कर सका है.
Hindustan Ka Sabse Bada Parantha (Pic: Harsh VLOGS)
नागा चिली इटिंग
अगर हमारे खाने में थोड़ी सी भी मिर्ची बढ़ जाती है, तो हमारी हालत खराब हो जाती है. ऐसे में अगर आपको दुनिया की सबसे तीखी मिर्ची खानी पड़े, तो आपका क्या हाल होगा!
वह भी ऐसी मिर्च, जिसे छूने भर से जलन होना शुरु हो जाती हो.
भारत के नागालैंड में हर साल एक प्रतियोगिता होती है. इसमें वहां की नागा चिली को खाने का चलन है. इस प्रतियोगिता में कई लोग हिस्सा लेते हैं. इस प्रतियोगिता को जीतने वाले को 600 डॉलर की मोटी धनराशि मिलती है.
हालांकि, इसके लिए मिर्च की तीखी तकलीफ से होकर गुजरना पड़ता है. कई बार तो लेने के देने पड़ जाते हैं. लोग इस दौरान बेहोश तक हो जाते हैं.
Naga Chilly Eating Competition (Pic: mprnews)
‘स्टिक’ इटिंग चैलेंज
अमेरिका के एक रेस्तरां में मीट से बने एक खास किस्म के व्यंजन को खाने का चैलेंज बड़ा मशहूर है. इसका साइज इतना बड़ा होता है कि इसे अच्छे से अच्छा पहलवान भी खाने से कतराता है. 20 मिनट में इस चैलेंज को पूरा करना आसान नहीं होता.
हालांकि, 1960 से चलते आ रहे इस चैलेंज को एक महिला ने पूरा करके सभी को अचम्भे में डाल दिया था. उसने न सिर्फ ऐसे तीन पीस खाए बल्कि, उसके साथ कॉकटेल और सैलेड का सेवन भी किया.
Girl Participated In Steak Eating Competition (Pic: eatingchallenges)
इन्फर्नो सूप चैलेंज
अगर आपको किसी सूप को पीने के लिए 1000 डॉलर दिए जायें, तो शायद आप हंसते-हंसते पी लेंगे. किन्तु, सूप अगर दुनिया की सबसे तीखी मिर्चियों से बनाया गया हो, तो शायद आप अपने पैर जरुर पीछे खींचते दिखेंगे.
अमेरिका में एक ऐसा ही सूप चैलेंज होता है, जिसको जीतने के लिए लोगों में होड़ देखी जा सकती है.
आपको जानकर हैरानी होगी… लेकिन दुनिया में ऐसे कई लोग हुए, जिन्होंंने इस चैलेंज का पूरा किया है! भले ही बाद में इसके चलते उन्हें स्वास्थ्य सम्बन्धी परेशानी का सामना ही क्यों न करना पड़ा हो.
मिर्च के अलावा इस सूप में सब्जियों का मिश्रण होता है, ताकि यह गाढ़ा हो सके और पीने में परेशानी हो.
Inferno Soup Made With Worlds Most Spicy Chilies (Pic: timeout)
किचन सिंक आइसक्रीम चैलेंज
किचन सिंक नाम के इस आइसक्रीम चैलेंज में इतनी बड़ी आइसक्रीम खानी होती है, जो आम तौर पर छः जनों को दी जाती है. 8 आइसक्रीम फ्लेवर, कटे हुए केले, 8 तरह की टॉपिंग्स, क्रीम, बादाम और चैरी से सजी होती है यह आइसक्रीम!
इसे खाने की जुर्रत तो हर कोई कर देता है, लेकिन पूरा हर कोई नहीं कर पाता. इस चैलेंज में आपको कई और प्रतियोगियों के साथ खेलना होता है. इसके बाद सबसे पहले आइसक्रीम ख़त्म करने वाले को उपहार के रुम में एक साल तक फ्री आइसक्रीम खाने का मौका मिलता है.
Man Got Shocked After Seeing Kitchen Sink Ice cream (Pic: Strictly Dumpling)
खड़े चम्मच की चाय
यह नाम आपको सुनने में थोड़ा अजीब सा लग रहा होगा, लेकिन यकीन मानिए यह चैलेंज अपने नाम से भी ज्यादा अजीब है. बैंगलोर में स्थित ‘सोडा बोतल ओपनर वाला’ की दुकान पर आपको अपनी जिंदगी की सबसे मीठी चाय पीने को मिलेगी.
खड़े चम्मच की चाय में आपको 90 प्रतिशत तो बस चीनी ही मिलेगी. चीनी भी इतनी कि जब उसमें चम्मच डाला जाए तो वह भी चीनी के सहारे सीधा खड़ा हो जाता है. लोग इसे पीने जरूर आते हैं, लेकिन इसे ख़त्म करना उनके बस में नहीं होता.
कुछ ही चुस्कियों में यह इतनी मीठी लगने लगती है कि उसके बाद कोई इसकी तरफ देखना तक पसंद नहीं करता.
Khade Chammach Ki Chai Made With 90% Sugar (Pic: stalkture)
मूस बिगेस्ट आमलेट
वैसे तो कितने ही लोग आमलेट को सुबह अपने नाश्ते में खाते हैं. वह उसे एक परफेक्ट ब्रेकफास्ट मानते हैं.
मूस के रेस्तरां में भी आमलेट मिलता है, लेकिन उसे लोग खा नहीं पाते हैं. माना जाता है कि यह दुनिया का सबसे बड़ा आमलेट है. इसे बनाने में कम से कम एक दर्जन अंडों का इस्तेमाल होता है.
इतना ही नहीं इसके ऊपर चीज़ की टॉपिंग डाली जाती है. साथ ही इसमें बहुत सारे बेकन, सॉसेज, मशरूम, फ्राइड आलू और टोस्ट की मात्रा भी मिलती है. इतनी सारी चीज़ों को अगर आप पूरी तरह एक घंटे के अंदर ख़त्म कर देते हैं, तो आप बनेंगे इस खेल के विजेता!
जीतने वाले को एक टीशर्ट ईनाम में दी जाती है, जो बहुत बड़ा ईनाम तो नहीं है, लेकिन फिर भी लोग यहाँ अपने आप को आजमाने जरूर जाते हैं.
Moose Omelet Eating Challenge (Pic: Charles Weaver)
ओलम्पस बिगेस्ट बर्गर इटिंग चैलेंज
दुनिया भर के बर्गर के शौक़ीन भी ओलम्पस बर्गर को खाने से कतराते हैं. यह बर्गर ’22’ किलो का होता है. यह किसी भी आम बर्गर से बहुत बड़ा होता है. यह एक ऐसा चैलेंज है, जिसे आप अकेले नहीं बल्कि अपने चार दोस्तों के साथ भी खेल सकते हैं.
इस खेल के सीधे रूल्स हैं. तीन घंटे के अंदर अपने चार दोस्तों के साथ यह बर्गर ख़त्म करके दिखाओ और साल भर फ्री बर्गर पाओ. यह बर्गर इतना विशाल होता है कि इसको पूरा खाना आसान नहीं होता.
Man With 22kg Olympus Burger (Pic: burgerconquest)
4 किलो का पिज़्ज़ा
यह पिज़्ज़ा कोई सामान्य पिज़्ज़ा नहीं है. यह 4 किलो वजनी और बहुत सारी टोपिंग्स होता है. इसको चैलेंज के तहत एक घंटे के भीतर ख़त्म करना पड़ता है.
कहते हैं कि इसे जल्दी ख़त्म करने की कोशिश में अक्सर लोग मुसीबत में फंस जाते हैं. वह उल्टियां तक करने लगते हैं. इस कारण से इस चैलेंज को पूरा करते समय एक खास किस्म का नियम भी बनाया गया है. इसके चलते अगर आप होटल के अंदर उल्टी करते हैं, तो इसे आपको खुद साफ करना पड़ता है.
आज तक सिर्फ 7 लोग ही इस चैलेंज को पूरा कर सके हैं.
Girl Eating a 4kg Pizza (Representative Pic: galoremag)
मीट बॉल एंड पास्ता चैलेंज
इस पास्ता के अंदर इतनी कैलोरी होती है कि इसे आधा खाने पर ही पूरा पेट भरा-भरा सा लगने लगता है. एक बड़े बाउल में आपको बहुत सारा पास्ता दिया जाएगा, जिसके ऊपर होगा एक बहुत ही बड़ा और भारी मीट बॉल.
पास्ता तो फिर भी लोग खा लेते हैं, लेकिन मीट बॉल तक आते-आते उनकी हिम्मत टूट जाती है.
Meat Ball And Pasta Challenge (Pic: foodchallenges)
तो देखा आपने… यह थे दुनिया के कुछ सबसे प्रसिद्ध फ़ूड चैलेंज!
हर साल कई लोग इन्हें पूरा करने की कोशिश में लगे रहते हैं. इसमें कई लोग जीतते हैं, तो कई लोग हारते भी हैं. पर हार जीत तो लगी ही रहती है और यह जीवन का हिस्सा है प्रत्येक व्यक्ति के!
महत्वपूर्ण है तो किसी भी प्रतियोगिता में भाग लेना.
तो क्या आपने भी कभी ऐसी किसी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है. अगर हां तो नीचे दिये कमेंट बॉक्स में इसका नाम जरुर बतायें.
Web Title: Most Famous Food Challenges Around The World, Hindi Article
Featured image credit: travelchannel/telegraph