आज के समय में अगर किसी देश के सेना की ताकत जाननी हो तो उनके हथियारों को देखा जाता है. नए जमाने के यह आधुनिक हथियार ही बताते हैं कि आखिर वह सेना कितनी खतरनाक है!
शायद इसिलिए हर देश अच्छे से अच्छा हथियार अपने लिए बनाया करता है. आज के इस लेख में हम आपको किसी और देश के बारे में नहीं बल्कि भारत के बारे में ही बताने जा रहे हैं.
तो चलिए जानते हैं कि भारत की सेना के पास कौन-कौन से घातक हथियार हैं–
सुखोई एसयू-30 एमकेआई
सुखोई को भारतीय वायुसेना का सबसे खतरनाक हथियार माना जाता है.
सुखोई कई सालों से भारतीय वायुसेना का हिस्सा बना हुआ है. इसमें रूस की सबसे खास टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. खास बात तो यह है कि इस सुखोई लड़ाकू जहाज को भारत और रूस ने एक साथ मिलके बनाया है. इसमें दोनों देशों के वैज्ञानिकों ने मिलकर एक साथ काम किया और इसे एक घातक हथियार का रूप दिया.
इस लड़ाकू जहाज को इसकी तेज रफ़्तार के लिए जाना जाता है. माना जाता है कि सुखोई 2,100 किलोमीटर प्रति घंटा की अधिकतम गति तक पहुँचने का दम रखता है. इतना ही नहीं यह घातक मिसाइलों को दागने में भी सक्षम है. भारत की घातक मिसाइल ब्रह्मोस का सफल परीक्षण भी इसके द्वारा ही हुआ था.
यह कब तेजी से आके दुश्मन पर वार करता है किसी को पता भी नहीं चला पाता.
Sukhoi Su-30 (Pic: thedefensepost)
ब्रह्मोस मिसाइल
ब्रह्मोस मिसाइल भारत की सबसे खास मिसाइल है. इतना ही नहीं इसका नाम विश्व की बेहतर सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल में आता है. इस मिसाइल के लिए रूस ने भारत की काफी मदद की है. भारत और रूस ने संयुक्त रूप से इसका निर्माण किया है.
इस मिसाइल की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे कहीं से भी चलाया जा सकता है. जमीन हो, आसमान हो या फिर समंदर… यह कहीं से भी वार करने में सक्षम है. यही कारण है कि भारत की तीनों सेनाओं के पास यह मिसाइल दी गई है.
इतना ही नहीं कहते हैं कि यह कभी भी अपना निशाना नहीं चूकती. एक बार अगर यह लक्ष्य को भेदने के लिए निकल जाए तो उसे ख़त्म करके ही रहेगी. यह करीब 290 किलोमीटर तक के लक्ष्य को भेदने में सक्षम बताई जाती है.
Brahmos Missile (Pic: tehelka)
अर्जुन टैंक
अर्जुन टैंक भारतीय सेना के बेहतरीन टैंकों में से एक है.
यह दुनिया भर में अपनी आधुनिक तकनीक के लिए मशहूर है. सबसे ख़ास बात तो यह है कि इसका निर्माण भारत ने खुद किया है. किसी भी दूसरे देश ने इसे बनाने में भारत के साथ साझेदारी नहीं की. इसे बनाने का श्रेय डीआरडीओ को जाता है.
यह बेहद मजबूत, तेज और अचूक है. एक बार अगर यह हमला करने पर आ जाए तो अपने दुश्मन को ध्वस्त करके रहता है. यह एक बार में करीब 500 गोले दागने की क्षमता रखता है. इतना ही नहीं रास्ता कैसा भी हो यह उस पर बिना रुके चल सकता है.
अर्जुन टैंक का निशाना महाभारत के अर्जुन की तरह ही अचूक है. इसके सामने कोई भी आ जाए यह हर मुसीबत से निपट सकता है.
Arjun Tank (Pic: livefistdefence)
आई एन एस विक्रमादित्य
भारतीय नौसेना के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण अगर कोई हथियार है तो वह आई एन एस विक्रमादित्य ही है. यह भारत के सबसे ज्यादा शक्तिशाली हथियारों में से एक है. इस खास हथियार को जब साल 2013 में भारतीय नौसेना में शामिल किया गया तो भारत की सुरक्षा और भी ज्यादा मजबूत हो गई.
माना जाता है कि विक्रमादित्य को खरीदने के लिए भारत ने 2.35 अरब डॉलर खर्च किए. तब जाकर यह भारतीय नौसेना को मिल सका. यह दुश्मनों के लिए एक चलते फिरते यमराज से कम नहीं. इसको मिग-29 लड़ाकू विमान से लैस किया गया है. यही नहीं इसे कई तरह की क्रूज मिसाइल से और भी ज्यादा मजबूत किया गया है.
समुद्री सुरक्षा के लिए इसकी भूमिक काफी खास मानी जाती है.
INS Vikramaditya (Pic: defenceupdate)
अग्नि पंचम
भारत की सेना की झोली में एक से एक हथियार हैं जिनमें से एक अग्नि पंचम भी है. यह मिसाइल 5,500 से 5,800 किलोमीटर की दूरी तक सफलतापूर्वक निशाना साध सकती है. इतना ही नहीं माना जा रहा है कि भविष्य में यह करीब 8,000 किलोमीटर तक की दूरी पर वार कर पाएगी.
अग्नि पंचम के आकार की बात करें तो 17.5 से 20 मीटर इसकी लंबाई है और इसकी चौड़ाई 2 से 2.2 मीटर है. अग्नि पंचम की एक मिसाइल का वजन करीब 49,000 से 55,000 किलो के बीच होता होता है. यह बेहद ही खतरनाक होती है और अपने दुश्मन को ख़त्म करने के लिए जानी जाती है.
Agni-V (Pic: israeldefense)
फाल्कन अवाक्स
फाल्कन अवाक्स को इजरायल द्वारा बनाया गया है जिसमें कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम जैसी तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. इसकी यह खास तकनीक इसको भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे शक्तिशाली हथियारों में से एक बनाती है. इस खास हथियार को बनाने के लिए भारत ने करीब 1.1 अरब डॉलर खर्च किये हैं.
यह एक खोजी विमान है. इसमें ऐसी तकनीक दी गई है, जिससे यह एक निर्धारित जगह पर पूरी निगरानी रख सकता है. इसकी नजर से कोई भी छिपा हुआ दुश्मन नहीं बच पाता.
युद्ध के समय के लिए यह बहुत ही कारगर हथियार है. इससे आस-पास से आने वाली मिसाइलों का भी पता चल जाता है. इसकी मदद से वायुसेना बहुत ही ज्यादा मजबूत हो जाती है.
EL/W-2090 (Pic: strategic-culture)
बराक 8
बराक 8 एक ऐसी मिसाइल है जिसे चलाया तो जमीन से जाता है मगर यह वार आसमान के दुश्मनों पर करती है. बराक 8 मिसाइल को खासतौर से इस तरह से बनाया गया है कि यह मिसाइल किसी भी सेना के प्रयोग में आ सके. जेट, हैलीकॉप्टर, शिप किसी में भी इसको आराम से दागा जा सकता है. इसे किसी भी तरह के हवाई हमले से बचने के लिए बनाया गया है
इसे बनाने के लिए इजराइल की एक कंपनी और भारत की डीआरडीओ ने मिलकर काम किया है. इस मिसाइल का वजन 275 किलोग्राम है और इसकी लंबाई 4.5 मीटर है. यह मिसाइल 70 किलोमीटर के क्षेत्र में किसी भी चीज को उड़ाने की क्षमता रखती है.
बराक 8 मिसाइल मेक 2 (680 मीटर/सेकंड) की तेज गति से अपने लक्ष्य तक पहुंचती है. इसलिए दुश्मनों को पता भी नहीं चल पाता कि यह कब उन पर वार कर जाती है.
Barak 8 (Pic: wikipedia)
टी-90 टैंक
टी -90 टैंक भारतीय सेना के सबसे आधुनिक टैंकों में से एक है. इसके आने के बाद भारतीय सेना और भी ज्यादा मजबूत हो गई है. इस टी-90 के एक टैंक की कीमत 13,448 करोड़ रुपये है. भारत ने इन्हें खरीदा है कि इसके जरिए वह किसी भी खतरे से निपट सके.
इसे रूस के द्वारा बनाया गया है. माना जाता है कि इसमें अत्याधुनिक हथियार लगाए गए हैं जो बड़े ही आराम से दुश्मन का खात्मा कर सकते हैं. यही कारण है कि भारतीय सेना ने इन्हें अपना हिस्सा बनाया है.
T-90 (Pic: tportal)
भारतीय बैलिस्टिक मिसाइल
माना जाता है कि भारत ने इस मिसाइल का निर्माण सीमा पर हो रहे विवादों के बाद किया गया था. किसी को नहीं पता कि कब युद्ध छिड़ जाए इसलिए इसे ऐसी स्थिति के लिए तैयार किया गया था. कारगिल युद्ध के बाद भारत ने अपनी सुरक्षा को मजबूत करने के लिए इसको बनाने की शुरूआत 1999 में किया था.
इसका मुख्य उद्देश्य था कि पाकिस्तान की ओर से अगर कोई हमला होता है तो उसके जवाब में इसका इस्तेमाल किया जा सके. यह मिसाइल किसी भी अन्य मिसाइल को आराम से नष्ट करने की क्षमता रखती है.
अगर ताकत की बात की जाए तो यह दुनिया की कई खतरनाक मिसाइलों को टक्कर दे सकती है. यह करीब 5,000 किलोमीटर दूर तक के लक्ष्य को भेद सकती है. इतना ही नहीं यह करीब 1,500 किलोमीटर की गति से वार करने की ताकत रखती है. यह जमीन के दुश्मनों को तो नष्ट करती ही है मगर उसके साथ ही यह आसमान से आ रही मिसाइलों को भी ध्वस्त कर देती है.
Indian Ballistic Missile Defence Programme (Pic: indino)
यह थे भारत के कुछ सबसे खतरनाक हथियार जिनसे दुनिया डरती है.
इन सभी हथियारों के जरिए ही भारत की तीनों सेनाएं इतनी मजबूत बनती हैं. हालांकि भारत की सेनाओं की मजबूती में सिर्फ इन हथियारों का ही हाथ नहीं है, इन्हें चलाने वाले जांबाज़ सैनिक भी इनकी असली ताकत हैं.
आप क्या कहते हैं?
Web Title: Most Powerful Weapons of The Indian Military, Hindi Article
Featured Image Credit: 4ever