अगर कभी आपके हाथ या पैर पर फ्रैक्चर हुआ हो और कुछ समय के लिए आप उसे इस्तेमाल नहीं कर पाएं तब आपको अंदाजा होगा कि बिना हाथ-पैर के रहना क्या होता है. दुनिया में बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्हें शारीरिक कमजोरी की वजह से दूसरों के सहारे रहना पड़ता है लेकिन निक वुजिसिक बाकियों जैसे नहीं हैं. निक अपाहिज तो हैं लेकिन वह दूसरों का सहारा नहीं लेते बल्कि दूसरे उनसे प्रेरणा लेते हैं.
चलिए आपको बताते हैं निक वुजिसिक के बारे में…
कठिनाईयों ने बना दिया निक को ‘मजबूत’
34 साल के निक बिना हाथ और पैरों के ही जन्मे थे. कहते हैं कि लोग उनकी इस हालत को देख कर उन पर तरस खाते थे. हर किसी की ज़बान पर बस यही सवाल था कि निक भला ऐसी हालत में कैसे जियेंगे?
निक का एक छोटा सा पैर जरूर है लेकिन वह भी उनके कुछ खास काम नहीं आता. अपाहिज होना किनता दर्दनाक होता है… यह निक से बेहतर भला कौन जानता होगा.
कहते हैं कि शुरुआत में तो निक छोटे-छोटे काम करने में भी असफल थे. वह पूरी तरह से दूसरों पर निर्भर थे. ऐसा माना जाता है कि अपनी कमियों के कारण निक कई बार लड़खड़ाए, लेकिन वक़्त की ठोकरों ने उनको सीधा चलना सिखा दिया.
माना जाता है कि समय के साथ उनके अंदर एक अजीब सा आत्मविश्वास आ गया. वह पहले से ज्यादा मजबूत होने लगे. उन्होंने धीरे-धीरे परेशानियों पर हावी होना सीख लिया. उसके बाद उन्होंने दुनिया को यह मौका ही नहीं दिया कहने का कि “वह लाचार हैं”.
एक बार जैसे ही निक के हौसलों ने उड़ान भरी वह बस आगे बढ़ते गए. माना जाता है कि निक मोटिवेशनल स्पीकर इसलिए भी बने क्योंकि वह अपने जैसे और लोगों के अंदर भी हौंसला जगाना चाहते हैं.
जो लोग कभी निक को देख कर तरस खाया करते थे आज वही उनकी उपलब्धियों की चमक के नीचे खो गए हैं. आज निक विकलांगों के लिए एक बहुत बड़ी प्रेरणा बन गए हैं. वक़्त और हालात के आगे जहाँ कई लोग घुटने टेक देते हैं वहीं निक हैं जिन्होंने उसका सामना करने की ठानी!
शायद यही कारण है कि निक आज इतने सफल हो पाए हैं और दुनिया भर में फैला है उनका नाम.
Nick Vujicic Doing Surfing (Pic: newportchurch)
प्रेरणा देने वाले निक कभी खुद थे ‘डिप्रेस्ड’
यूँ तो निक अपनी स्पीच से दुनिया भर के लोगों को प्रेरणा देते हैं लेकीन कहते हैं कि एक समय ऐसा भी था कि जब उन्हें खुद प्रेरणा की जरूरत थी. माना जाता है कि निक की कमजोरी स्कूल में उनके लिए काल बन गई थी. क्योंकि वह बाकि बच्चों से अलग थे इसलिए सभी बच्चे उनका मज़ाक बनाते थे.
ऐसा माना जाता है कि स्कूल के शुरूआती साल निक के लिए काफी कठिनाईयों वाले रहे. उनका भोला मन यह समझ ही नहीं पा रहा था कि क्यों वह बाकियों जैसे नहीं हैं!
ऐसा माना जाता है कि वह डिप्रेशन में आ गए थे. उन्हें खुद से चिढ़ होने लगी थी. कहते हैं कि एक समय तो ऐसा आ गया था कि जब 10 साल के निक अपने अपाहिज होने की वजह से आत्महत्या करने चले गए. निक ने आत्महत्या की कोशिश तो की थी लेकिन गनीमत थी कि वह बच गए.
मौत को जब निक ने करीब से देखा तो उन्हें समझ आया कि वह अब तक बस गलत बातों के बारे में ही सोच रहे थे. माना जाता है कि उस दिन के बाद से उन्होंने खुद को लाचार मानना बंद कर दिया. फिर वह जिंदगी में पॉजिटिव सोचने लगे.
कहते हैं कि जब निक 17 साल के हुए तो अपने एक सीनियर के कहने पर उन्होंने पब्लिक स्पीकिंग शुरू की. उन्हें खुद नहीं पता था कि उनके शब्दों को लोग इतना पसंद करेंगे. ऐसा माना जाता है कि उन्होंने पहली बार जब लोगों के बीच खड़े होकर स्पीच दी उस दिन ही सोच लिया कि अब वह यही काम करेंगे. वह दिन है और आज का दिन निक आज भी लोगों के बीच जाकर सबको मोटीवेट करते हैं.
Young Nick Sad Because Of His Disability (Representative Pic: takingcharge)
निक की अनोखी प्रेम कहानी
निक किसी आम लड़के के जैसे नहीं थे लेकिन उनके सपने बिलकुल आम थे. कहते हैं कि वह भी चाहते थे कि उनके पास भी कोई हमसफ़र हो लेकिन उनका शरीर इसके आड़े आने लगा. दूसरों को प्रेरणा देने वाले निक खुद इस बात से दुखी थे कि शायद अपाहिज होने के कारण उन्हें कोई जीवन साथी नहीं मिलेगा.
निक अपनी जिंदगी यूँ ही अकेले गुजार रहे थे कि एक दिन अचानक से उनकी नज़र एक लड़की पर पड़ी. उस लड़की का नाम था कायने मियाहारा. कहते हैं 2008 के उस साल निक अपने मोटिवेशनल टूर पर थे. वहीं पहली बार उनकी और कायने की नज़रें मिली और दोनों ने पहली नज़र में ही एक दूसरे को पसंद कर लिया.
माना जाता है कि निक कायने की खूबसूरती पर दिल हार बैठे थे तो वहीं कायने निक की समझदारी और खुशनुमा अंदाज पर. जैसे-तैसे दोनों के बीच दोस्ती हो गई. कहते हैं कि निक को इस बात से काफी तसल्ली मिली कि कायने उनके साथ रहने में असहज महसूस नहीं करती. धीरे-धीरे दोनों के बीच में नजदीकियां भी बढ़ने लगीं.
आखिर में वह दिन आ ही गया जब निक ने कायने के आगे अपने दिल की बात रख दी. निक के प्रपोजल के लिए कायने ने तुरंत ही हामी भर दी. उसके बाद दोनों शादी के बंधन में बंध गए. आज निक कायने और अपने दो बच्चों के साथ एक सुखद पारिवारिक जीवन व्यतीत कर रहे हैं.
Nick Vujicic With His Wife & Sons (Pic: lokal)
कई ‘अवार्ड्स’ हैं निक वुजिसिक के नाम
यूँ तो निक के नाम बहुत सारे अवार्ड हैं लेकिन अपने हौसले और आत्मविश्वास के लिए उन्हें ‘ऑस्ट्रेलियन यंग सिटीजन आवर्ड‘ से सम्मानित किया गया है. कहते हैं कि ऑस्ट्रेलिया के रहने वाले निक के लिए यह एक बहुत बड़ा पुरस्कार था. माना जाता है कि 2005 तक निक इतने प्रसिद्ध हो गए थे कि उन्हें ‘यंग ऑस्ट्रेलियन ऑफ़ द इयर’ के अवार्ड के लिए भी चुना गया था. हालंकि निक पुरस्कार नहीं जीत पाए लेकिन उस अवार्ड के लिए नाम नॉमिनेट होना भी कम नहीं माना जाता.
कहते हैं कि 2010 में निक ने एक शार्ट फिल्म में लीड रोल किया था. माना जाता है कि जब वह फिल्म रिलीज़ हुई तो लोगों को उसमें निक की एक्टिंग इतनी पसंद आई कि हर कोई उनका दीवाना हो गया.
कहते हैं कि लोगों की दीवानगी ने निक को एक्टिंग के लिए ‘बेस्ट एक्टर इन शार्ट फिल्म’ का अवार्ड तक दिलवा दिया. और भी बहुत से पुरस्कार हैं निक के नाम.
Nick Vujicic During A Award Show (Pic: novakdjokovic)
निक की कहानी से हम बहुत कुछ सीख सकते हैं. इतनी परेशानियों के बाद भी निक ने हार नहीं मानी और लड़ते रहे. सच में निक एक रीयल लाइफ हीरो हैं.
Web Title: Nick Vujicic: Motivational Speaker Without Limbs, Hindi Article