गरीब लोगों का तो घर अक्सर सड़कों पर ही होता है. हमारे देश में गरीबों की इतनी भारी मात्रा है कि बहुत से लोगों को सड़कों पर ही अपनी रात गुजारनी पड़ती है.
पर क्या आप जानते हैं कि कोलंबिया एक ऐसी जगह है जहां पर बहुत से लोगों को सीवर तक में रहना पड़ता है!
आपको यकीन नहीं हुआ ना पर यह सच है–
सेना के हाथों मर रहे थे ‘बेगुनाह’!
कोलंबिया दक्षिण अमेरिका का ही एक हिस्सा है. कोलंबिया का नाम प्रसिद्ध तो है, लेकिन अच्छी बातों के लिए नहीं बल्कि अपनी बुरी बातों के लिए. एक समय पर यह अपने ड्रग्स के कारोबार के लिए जाना जाता था.
आज यह गुंडागर्दी और गरीबी के लिए जाना जाता है!
आज के समय में कोलंबिया के बहुत से लोग गरीबी और सेना के बुरे बर्ताव के कारण गटर तक में रहते हैं. उनकी यह दशा आज की नहीं बल्कि कई साल पुरानी है.
माना जाता है कि एक समय पर कोलंबिया में बहुत बड़ा युद्ध चल रहा था. इस युद्ध में सेना, देश विरोधी और गैंग्स एक दूसरे से लड़ रहे थे. आम जनता जिनका इससे कोई तालुक भी नहीं था वह भी सेना और अपराधियों के बीच की इस जंग में पिसी जा रही थी.
जब जान बचाने का कोई साधन नज़र नहीं आ रहा था, तब बहुत से लोग अपनी जान की रक्षा करने के लिए इन सीवरों में घुस गए. वह सब सीवरों में घुस तो गए थे, लेकिन पैरमिलिट्री ने उनका पीछा नहीं छोड़ा. कहते हैं कि वह सैनिक सीवर में जा के लोगों की मजबूरी का गलत फायदा उठाया करते थे.
वह उन्हें लूटते थे, कई लोगों को मार देते थे और कई बार औरतों का बलात्कार भी करते थे.
कोई भी उनके खिलाफ अगर आवाज उठाता तो उसे सेना की गोली का शिकार होना पड़ता. जिस सीवर में लोग अपनी जान बचाने के लिए गए थे वही उनके जी का जंजाल बन गया था!
People Living In Sewer In Colombia (Pic: dailymail)
मदद के ‘चार हाथ’ आए, पर…
सीवर के अंदर बहुत से बच्चे रहते थे. उन बच्चों को लोगों की गंद में ही अपना जीवन बिताना पड़ा. सरकार की ओर से भी उन्हें कोई खास मदद नहीं मिली. कहते हैं कि कुछ एक गैर सरकारी संगठन ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन सेना ने किसी को आगे नहीं आने दिया.
बेहिसाब गंदगी के कारण बच्चों को कई प्रकार की बीमारियाँ भी होने लगी. इसके चलते कई बच्चों ने सीवर में ही अपनी जान गंवा दी. माना जाता है कि गरीबी के कारण सीवर में रहने वाले कितने ही बच्चे ड्रग्स के लती हो गए और कितनी ही लड़कियां पैसे कमाने के लिए वेश्यावृत्ति में चली गई.
सेना ने वहां लोगों का जीना हराम कर दिया था. कहते हैं कि कई बार तो सेना के द्वारा सीवर के अंदर पेट्रोल बम भी फेंके गए. पेट्रोल बम की आग ने कितने ही बच्चों को अपनी चपेट में ले लिया. सरकार ने थोड़े समय बाद सेना के ‘डेथ स्क्वाड’ जो बच्चों को मारने के असल ज़िम्मेदार थे, उन पर लगाम लगानी चाही पर वह कुछ खास नहीं कर पाए.
1973 में एक एनजीओ ने इन बच्चों को बचाने का जिम्मा उठाया और कितने ही बच्चों को मौत के उस दलदल से बचाया. कोशिश बहुत की गई, लेकिन सभी बच्चों को उस नरक से बचाया न जा सका.
Helping To Remove All Children From The Sewers (Pic: panoramio)
22 साल से रह रहे हैं सीवर के अंदर!
आज कोलंबिया में सीवर में रहना गरीबों का एक मात्र सहारा बन गया है. आज भी उनके हालात पहले जैसे ही हैं. सीवर में रहने वालों की हत्या में तो थोड़ी कमी आई है, लेकिन अभी भी कई लोग अपनी जान गंवा ही रहे हैं.
जो कभी अपने बचपन में जान बचाने इन सीवरों में आए थे वह आज भी इनमें ही रहते हैं. ऐसा ही एक जोड़ा है मिगुएल और मारिया का. इनकी मानें तो यह पिछले 22 सालों से एक सीवर को अपना घर बनाए हुए हैं.
सीवर के अंदर बस इतनी जगह है कि एक छोटा सा बेड उसमें आ जाता है. जुगाड़ लगा के मिगुएल ने सीवर के अंदर बिजली तो लगा दी, लेकिन वह भी हर समय नहीं रहती. इसकी वजह से ही इन दोनों को दिन के अधिकतर समय सीवर के ऊपर लगा कवर हटाना पड़ता है.
गर्मियों के दिन में यहाँ हालत बहुत बुरी हो जाती है. इसके अंदर बस एक बहुत छोटा सा टेबल फैन ही है. वह टेबल फैन एक जाने के लिए ही पूरा नहीं होता उसमें भी इन दोनों को रहना पड़ता है.
सूचना के अनुसार यह दोनों बहुत कम ही बाहर निकलते हैं, क्योंकि अभी भी पुलिस और गैंग्स के बीच गोली बारी होती रहती है. इनके पास न तो पैसा है और न ही पर्याप्त मदद. मजबूरन दोनों को इस छोटे से सीवर को ही अपना घर मानना पड़ता है. पिछले कई सालों से दोनों निरंतर यहाँ रह रहे हैं और न जाने कितने और वक़्त तक इनके साथ ऐसा ही चलता रहेगा.
Lived In Sewer For 22 Years (Pic: baltimoresun)
कोलंबिया के सीवर में रहने वाले ऐसे और न जाने कितने ही लोग होंगे. कई लोगों तक तो मदद पहुँच चुकी है, लेकिन कई अब भी इस से अनजान हैं.
खुद कोलंबिया की सरकार इससे वाकिफ़ है, लेकिन उनके द्वारा भी इनके लिए कुछ ‘पर्याप्त’ नहीं किया जा रहा. अब तो शायद इस सीवर में ही इन्हें अपनी जिंदगी बितानी पड़ेगी.
आखिर, 21वीं सदी में मानवों की इस दुर्दशा के लिए जिम्मेदार कौन है?
Web Title: People Living In Sewer In Colombia, Hindi Article
Featured Image Credit: strangeworlds/scoopwhoop/reflex