अपराध से जुड़े ज्यादातर मामलों में पुरुषों की संलिप्तता ज्यादा पाई जाती है!
ज्यादातर बड़े क्रिमिनल और आतंकी संगठनों के सरगना कोई डॉन पुरुष ही होता है, लेकिन इन सबके इतर कुछ महिला अपराधी भी हैं, जिन्होंने अपने कारनामों से पुरुषों को भी पीछे धकेल दिया है और अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है.
ऐसा ही एक नाम सैंड्रा एविला बेल्ट्रन का भी है. जिसके कारनामों ने उसे इतना मशहूर कर दिया कि वह 'क्वीन ऑफ पैसिफिक' के नाम से पहचानी जाने लगी.
इसका जन्म कार्टेल के रॉयल परिवार में हुआ था. ऐसे में उसके पास पैसों की कोई कमी नहीं थी.
तब मैक्सिको में ड्रग्स तस्करी एक बीमारी की तरह फैली हुई थी. इसी दुनिया में एविला कोकीन की रानी बनी, जहां बेशुमार दौलत थी.
तो आखिर ऐसा क्या हुआ कि उसने जुर्म की दुनिया में कदम रखा और सैंड्रा 'क्वीन ऑफ कोकीन' बन गई.
आइए जानते हैं सैंड्रा एविला बेल्ट्रन की कहानी, जो किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं है –
अमीर खानदान की पैदाइश
सैंड्रा की कहानी किसी फिल्मी दुनिया से कम नहीं है. उसकी इस कहानी में जहां प्यार, सपना, पैसा शामिल है, वहीं इन सभी के पीछे छिपा एक दर्द भी इसका हिस्सा है.
एक बेहद अमीर परिवार में जन्मी सैंड्रा एविला बेल्ट्रन का बचपना प्राइवेट ट्यूशन, पियानों क्लास, डांस क्लास और डिज़्नीलैंड जैसी जगहों पर बीता था.
पिता अल्फांसो एविला क्वांटैरो, गुआडलाजारा कार्टेल के संस्थापक थे.
पिता की बेशुमार दौलत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एविला बेल्ट्रन का काफी समय सिर्फ पैसे गिनने में ही निकल जाता था.
वह बड़े होकर पत्रकार बनना चाहती थी.
उसने पहली बार 13 साल की उम्र में शूटआउट देखा, जब कुछ लोग हाथों में गन लिए सड़क पर घूम रहे थे. उनके पीछे कुछ म्यूजिशियन भी थे, जो एक धुन बजा रहे थे ताकि शूटआउट के दौरान गोलियों की आवाज़ उस धुन में दब जाए.
इन सब घटनाओं ने उस छोटी लड़की का ध्यान खोजी पत्रकारिता की ओर आकर्षित किया. इस सपने को पूरा करने के लिए उसने 17 साल की उम्र में पत्रकारिता में दाखिला ले लिया.
खयालों में पत्रकार बनने का सपना संजोए सैंड्रा को यह नहीं पता था कि जिस सपने को लेकर उसने यहां दाखिला लिया है, वही सपना उसकी पूरी ज़िंदगी ही बदल देगा.
उसे गुमान तक न था कि वह अब एक ऐसे रास्ते पर धकेल दी जाने वाली है, जहां से दूर-दूर तक उसके सपनों से कोई वास्ता न रहेगा.
प्यार में मिला धोखा और...
जिस वक़्त सैंड्रा को अपने सपने पूरे करने के लिए अपने सबसे करीबी दोस्त का साथ चाहिए था, उसी समय उसके ब्वाॅयफ्रेंड ने उसके साथ धोखा कर दिया.
3 साल की स्कूलिंग के दौरान सैंड्रा से जलन रखने वाले उसके ब्वाॅयफ्रेंड ने उसे किडनैप कर लिया और यातनाएं दीं.
इस घटना ने सैंड्रा को तोड़ दिया. उसने एक महीने के भीतर ही अपने सपने और शहर को छोड़ दिया.
ये वो घटना थी, जिसने सैंड्रा के सपनों को चकनाचूर कर दिया और जुर्म की दुनिया की ओर धकेल दिया.
सैंड्रा का पत्रकार बनने का सपना चकनाचूर हो चुका था. उसने अब एक ऐसा रास्ता चुना, जिसने उसे क्वीन ऑफ कोकीन बना दिया.
महज 21 साल की उम्र में सैंड्रा एविला ने निजी तौर पर ड्रग्स के सबसे बड़े माफिया अमाडो कैरिलो फ़्यूएंट्स से मुलाकात की. इसके बाद उसके अपराध की इस दुनिया में पंख लग चुके थे.
वह एक शातिर अपराधी बन चुकी थी, जो अपराध के बाद कोई सुराग नहीं छोड़ती थी.
कोकीन से रहती थी दूर
हालांकि वह कोकीन तस्करी में अपनी जड़ें जमा चुकी थी, लेकिन उसने यह भी माना कि इस दुनिया में महिलाओं की स्थिति कुछ खास नहीं थी.
द गार्डियन को दिए एक इंटरव्यू में सैंड्रा ने माना था कि इस धंधे में महिलाओं को बहुत ही गिरी नज़रों से देखा जाता है. लेकिन इन सब के बीच सैंड्रा एविला महज महंगी पार्टियों तक ही सीमित रहना नहीं चाहती थी, बल्कि वह 'क्वीन ऑफ कोकीन' बनना चाहती थी. वह ऐसा करने में कामयाब भी रही.
महज 10 साल से भी कम समय में उसने यह मुकाम हासिल कर लिया.
भले ही सैंड्रा कोकीन की रानी कही जाती थी, लेकिन उसने कभी खुद कोकीन का इस्तेमाल नहीं किया था. उसका मानना था कि अगर आप कोकीन का इस्तेमाल करते हैं, तो समाज में आपकी कोई इज़्ज़त नहीं रह जाती.
पति और भाई की बेरहमी से हत्या
साल 2002 में उसके बेटे का अपहरण हो गया.
यह पहला मौका नहीं था, जब सैंड्रा के परिवार वालों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई हो. इससे पहले भी उसके दो पतियों और भाई की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी.
बेटे की किडनैपिंग के दौरान सैंड्रा की ज़िंदगी ने एक बार फिर करवट ली. जब पुलिस उस किडनैप हुए लड़के की छानबीन कर रही थी, तभी उनको पता चला कि यह लड़का कोई और नहीं बल्कि 'क्वीन ऑफ पैसिफिक' का बेटा है.
अब पुलिस ने सैंड्रा पर मोस्ट वांटेड का तमगा लगा दिया था. उसकी तलाश में बाकायदा पोस्टर चस्पा कर दिए गए थे.
सैंड्रा के लिए यह मुश्किल दौर था.
अब वह अपनी पहचान छुपाकर चलती थी. इस दौरान उसने बचने के लिए हर तरकीब अपनाई.
कई घर बदले, हुलिया बदला, बालों का रंग बदला, यहां तक कि उसने अपनी आवाज़ भी बदल डाली.
... और फिर सैंड्रा पर हुआ जानलेवा हमला
सैंड्रा एक ऐसी दुनिया में थी, जहां अपने वर्चस्व को साबित करने के लिए कभी भी कुछ भी हो सकता था. उसके विरोधी किसी भी हाल में उसे रास्ते से हटाना चाहते थे.
एक रोज सैंड्रा आने वाले तूफान से बेखबर अपनी कार में दोस्त जौल के साथ नाश्ता कर रही थी. तभी एक गाड़ी आकर उनके सामने रुकी.
उस गाड़ी में से दो गनमैन बाहर निकले, गाड़ी से उतरते ही उन्होंने अंधाधुंध गोलियां चलाना शुरू कर दीं.
चूकिं सैंड्रा इन सब चीजों से पहले से ही परिचित थी, उसे शक हो गया था.
वह बहुत शातिर और चालाक थी और इतनी आसानी से फंसने वाली नहीं थी.
वह उस जगह से किसी भी तरह से भागने में कामयाब रही. हालांकि जब तक वहां पुलिस नहीं आ गई, उसकी जान हलक में ही अटकी रही.
लेकिन इस हादसे में उसने अपने मित्र को खो दिया. ये पहला मौका नहीं था, जब उसके दोस्त की हत्या की गई हो, इससे पहले भी उसने अपने कई दोस्त खोए थे.
अपने ऊपर हुए इस हमले के बाद वह सारा सामान और पैसा अपनी गाड़ी में ही छोड़कर भाग गई थीं.
मिला नया ब्वाॅयफ्रेंड
सैंड्रा शुरुआत से ही तेज-तर्रार महिला थी. सीखने के जज़्बे ने ही उसे बेहतर घुड़सवार, एक अच्छी ड्राइवर और शार्प शूटर बना दिया था. यही वजह थी कि कोई भी उससे आकर्षित हो जाता था.
खुद पर हुए हमले के बाद वह अगले तीन साल तक भागती रही.
लेकिन इस दौरान उसे जोआन डाइगो एस्पिनजो मिला, जोकि उसका नया ब्वाॅयफ्रेंड बना.
दिखने में मजबूत कद-काठी का जोआन कोलंबियन कोकीन डीलर था. वह हर महीने भारी संख्या में कोकीन यूएस भेजता था.
पुलिस ने आखिरकार पकड़ ही लिया
आखिर अब वह भी समय आ चुका था, जब पुलिस ने सैंड्रा को पकड़ने में सफलता पाई. वह अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ सितंबर 2007 में गिरफ्तार हुई.
इस बार उसने भागने की कोई भी कोशिश नहीं की. शायद अब वो थक चुकी थी, या ऐसा भी हो सकता है कि अब वह अपने किसी करीबी को खोना न चाहती हो.
जेल में आने के बाद भी सैंड्रा के शाही अंदाज में कोई कमी नहीं आई. जहां बाकी कैदियों से उनके मेहमान कॉमन रूम में मिलते थे. वहीं, सैंड्रा से मिलने आने वाले लोग उसके सेल में आते थे.
इतना ही नहीं, उसकी 3 नौकरानियां भी थीं, जो उसे खाना, शराब और सिगरेट देती थीं.
सैंड्रा अपने सौंदर्य का भी खूब ध्यान रखती थी.
वह आईलाइनर और मस्कारा वगैरह लगाती थी और ऊंची हील भी पहनती थी.
जेल में रहते हुए अब सैंड्रा अकेले माहौल में रहना सीख गई थी. उसके पास अब बहुत समय था. ऐसे में बरसों पहले उसने पत्रकार बनने का जो सपना देखा था, वह फिर से जाग गया.
एक पत्रकार के तौर पर उसने जेल में रहते हुए ही वेनेजुएला के चुनाव और ओबामा के कैंपेन को कवर किया.
सैंड्रा पर मनी लॉन्ड्रिंग और कोकीन तस्करी जैसे कई केस चले.
वह अभियुक्त तो बनाई गई, लेकिन उस पर आरोप सिद्ध नहीं हो सके, लिहाजा उसे 2015 में छोड़ दिया गया.
Web Title: Sandra Avila Beltran: Most Infamous Female Organized Crime Figure, Hindi Article
Feature Image Credit: The Guardian