ब्राजील से करीब 90 मील दूर एक आईलैंड है!
इसमें आप कहेंगे कि ‘ख़ास’ क्या है?
तो ‘ख़ास’ बात यह है कि दुनिया के सबसे खतरनाक आईलैंड का दर्जा मिला है ब्राजील के उस वीराने को!
इसके पीछे की वजह है वहाँ पाए जाने वाले जानलेवा सांप. सालों से उस धरती पर उन्हीं सांपों का राज है. उस आईलैंड के बारे में सोचकर भी काँप जाती है लोगों की रूह!
‘स्नेक आईलैंड’ के नाम से मशहूर वीरान पड़े इस आईलैंड के बारे में जानना दिलचस्प रहेगा.
तो चलिए जानते हैं ‘स्नेक आईलैंड’ को थोड़ा और नजदीक से…
हज़ारों साल से है यह ‘सांपों का घर’
ब्राजील के स्नेक आईलैंड में जहरीले सांपों का वास कुछ साल नहीं बल्कि हज़ारों साल पुराना है. यहाँ के चप्पे-चप्पे पर बस एक ही चीज़ नजर आती है ‘सांप’. माना जाता है कि करीब 11,000 साल पहले यह आईलैंड सांपों का घर बना था. कहते हैं कि पहले कभी यह आईलैंड ब्राजील का हिस्सा हुआ करता था. कुछ प्राकृतिक आपदाओं के कारण यह ब्राजील से अलग हो गया.
जब यह आईलैंड ब्राजील से अलग हुआ तो उस समय इस पर कुछ जहरीले सांप रह गए थे. आईलैंड पूरा खाली था… सांपों को किसी का भय नहीं था. इस वजह से उन्होंने वहां पर अपना राज शुरू कर दिया.
क्योंकि आईलैंड पर सांपों के लिए ज्यादा कुछ तो खाने के लिए नहीं था, इसलिए उन्होंने पेड़ पर बैठी पक्षियों को ही अपना शिकार बनाना शुरू कर दिया. माना जाता है कि प्रवासी पक्षी स्नेक आईलैंड पर आराम करने आते हैं और यहाँ के सांप उनके आने की ही ताक में बैठे रहते हैं.
जैसे ही वह आराम में लग जाते हैं सांप उन्हें अपना भोजन बनाने के लिए हो जाते हैं तैयार!
वह चुपके से आते हैं और कर देते हैं उन पर हमला. इसी तरह स्नेक आईलैंड के सांप अपना गुजारा करते हैं.
क्योंकि सांपों को आईलैंड पर कोई खतरा नहीं था इसलिए उन्होंने बड़ी तेजी से प्रजनन शुरू कर दिया. इसका नतीजा यह रहा कि आज के समय में यह पूरा आईलैंड सांपों से भर चुका है.
Group Of Snakes In Snake Island (Pic: freewallpapers)
दुनिया के सबसे ‘जहरीले सांप’ से है यहाँ खतरा!
यूँ तो ब्राजील के इस स्नेक आईलैंड में बहुत प्रकार के सांप पाए जाते हैं लेकिन यहाँ पर सबसे घातक माना जाता है ‘गोल्डन लांसहेड वाइपर‘.
बता दें कि सर्वाधिक जहरीले सांपों की गिनती में टॉप पर है लांसहेड!
कहते हैं कि अगर एक बार यह किसी को काट ले तो काटी गई जगह पर इसके जहर का ऐसा असर होता है कि गलने लग जाती है वहां की खाल. माना जाता है कि किसी आम सांप के मुकाबले इसका जहर कई हज़ार ज्यादा गुना जहरीला होता है.
यह सांप करीब 18 इंच तक लंबे हो सकते हैं. कहते हैं कि स्नेक आईलैंड पर करीब ऐसे 2000 से 4000 सांप हैं जिसके कारण यह आईलैंड और भी खतरनाक हो जाता है.
इनके पास प्रजनन करने का खूब समय होता है इसलिए यह इतनी बड़ी मात्रा में यहाँ पाए जाते हैं. कई बार तो एक ही जगह पर यह इतनी बड़ी तादाद में होते हैं कि हर जगह बस यही दिखाई देते हैं.
अगर किसी व्यक्ति के अंदर इनका जहर चला जाए तो उसे दर्द, सूजन, खून की उलटी, खूनी पेशाब, किडनी का ख़राब होना आदि जैसी चीज़ें होने लगेंगी और अंत में उसकी मौत हो ही जाएगी.
जाहिर है कि यह आईलैंड यूं ही इतना घातक नहीं कहलाता!
World’s Most Dangerous Sanke Golden Lancehead Snake (Pic: wikipedia)
‘कहानियों में’ झलकता है स्नेक आईलैंड का खतरा
स्नेक आईलैंड से जुड़े दो किस्से बहुत मशहूर हैं… जो बताते हैं कि यह आईलैंड आखिर कितना खतरनाक हो सकता है. सबसे पहला किस्सा है एक मछुआरे का. माना जाता है कि एक समय एक मछुआरा स्नेक आईलैंड की तरफ गया था वहां से केले लाने.
वह अनजान था अपने सामने आने वाले खतरे से. मछुआरा जैसे ही आईलैंड के पास पहुँचा उसने केले तोड़ने का काम शुरू कर दिया. उसे वहां थोड़ी ही देर हुई होगी कि एक जहरीले सांप ने उसे काट लिया.
सांप के काटते ही वह घबरा गया और जान बचाने के लिए अपनी नाव की तरफ भागा. वह जैसे तैसे नाव तक तो पहुँच गया लेकिन वहां से निकल नहीं पाया. माना जाता है कि सांप के जहर ने उसे लाचार बना दिया था.
थोड़े समय बाद जब उस मछुआरे को आईलैंड के पास ढूंढा गया तो वह अपनी नाव में पड़ा मिला. उसकी लाश अपने ही खून से लथपथ थी और चेहरे पर था मौत का भय!
दूसरी कहानी है स्नेक आईलैंड पर बने एक लाइट हाउस ऑपरेटर की. कहते हैं कि लाइट हाउस ऑपरेटर, उसकी पत्नी और तीन बच्चे उस लाइट हाउस के अंदर रहते थे. एक दिन गलती से उन्होंने अपने घर की खिड़की खुली छोड़ दी.
कुछ सांप खिड़की के रास्ते घर के अंदर घुस गए और ऑपरेटर के पूरे परिवार पर हमला कर दिया. वह सब जान बचाने के लिए अपनी नाव की तरफ भागे कि तभी रास्ते की एक झाड़ पर लटके कुछ और सांपों ने उन्हें काट दिया.
वह अपनी जान बचा पाते इससे पहले ही जहर ने उन्हें मजबूर बना दिया. गुजरते वक़्त के साथ जहर का असर भी बढ़ने लगा. थोड़े ही समय के बाद पूरा परिवार मौत की नींद सो गया.
यह कहानियाँ सच है कि नहीं कोई नहीं जानता लेकिन फिर भी इन्हें सुनकर पता चलता है यह जगह कितनी जानलेवा हो सकती है.
Old Light House In Snake Island (Representative Pic: naturetime)
केवल ‘विशेषज्ञ’ ही जा सकते हैं स्नेक आईलैंड पर
स्नेक आईलैंड पर जाना कितना खतरा है इस बात से ब्राजील की सरकार भी अनजान नहीं है. वह भी जनाते हैं कि किसी भी अनजान को वहां भेजना अपने लिए ही आफत खड़ी करना होगा.
कोई भी उस आईलैंड पर न जाए इसलिए ब्राजील की सरकार ने वहाँ जाना बैन कर दिया. केवल कुछ सांपों के विशेषज्ञों को ही आईलैंड पर जाने की अनुमति है, ताकि वह सांपों को करीब से जान सकें.
यह विशेषज्ञ भी जब स्नेक आईलैंड पर जाते हैं तो उन्हें भी सुरक्षा का पूरा इंतजाम करना पड़ता है. उन्हें सारे सुरक्षित उपकरण दिए जाते हैं व साथ में डॉक्टरों की पूरी एक टीम भी दी जाती है. यह हर तरह से सुनिश्चित किया जाता है कि स्नेक आईलैंड पर कोई भी दुर्घटना न हो.
हर साल ब्राजील की नौसेना एक बार स्नेक आईलैंड जरूर जाती है ताकि वहां पर स्थित लाइट हाउस की देखभाल की जा सके. माना जाता है कि उस लाइट हाउस में वैज्ञानिक वक़्त-वक़्त पर जाके सांपों पर परीक्षण किया करते हैं.
Observing A Snake In Laboratory (Pic: back40forums)
देखा आपने कितना खतरनाक है स्नेक आईलैंड! यहाँ पर जाना मतलब अपनी मौत को दावत देना. खैर मगर सच तो यह भी है कि यह आईलैंड किसी अजूबे से कम नहीं.
आपका इस आईलैंड के बारे में क्या ख़याल है कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं.
Web Title: Snake Island: Home Of World’s Most Dangerous Snakes, Hindi Article
Featured Image Credit: thoughtco