सोचिये आप अपने घर में सो रहे हों और अचानक आपकी आंख खुले और आप देंखे कि कोई सांप आपकी तरफ तेजी से आ रहा हो…
ऐसे में आपकी स्थिति क्या होगी?
क्या आप यह सोचेंगे कि यह सांप कौन सा है? या फिर यह सोचेंगे कि यह कितना जहरीला है…
आमतौर पर बिल्कुल नहीं. ऐसे में आप अपनी जान बचाकर भागना ज्यादा पसंद करेंगे, जोकि एक प्रकार से सही भी है. असल में सांप होते ही ऐसे हैं कि उनके नाम भर से लोगों को डर लगता है.
भारत समेत पूरी दुनिया में ढ़ेर सारे सांपों की प्रजातियां पाई जाती हैं.
वैज्ञानिकों के एक अनुमान के अनुसार सिर्फ अफ्रीका में तीन हज़ार से अधिक सांपों की प्रजातियां पाई जाती हैं.
इन्हीं प्रजातियों में एक है ‘ब्लैक माम्बा’!
कहते हैं कि सांपों की यह प्रजाति इतनी खतरनाक होती है कि अगर यह किसी इंसान को काट लेते हैं, तो उसका भगवान ही मालिक होता है.
तो आइये चलते हैं अफ्रीका की ओर…
सिर्फ अफ़्रीकी जंगल है ठिकाना
अगर आप भारतीय नागरिक हैं या फिर एशिया के देशों में रहते हैं तो यह आपके लिए राहत भरी खबर हो सकती है. राहत भरी खबर इसलिए है, क्योंकि ‘ब्लैक माम्बा’ सांपों की प्रजाति यहां नहीं पाई जाती. यह सिर्फ अफ्रीका में ही पाई जाती है. ये वहां ‘सब- सहारा’ जंगल में एक बड़ी संख्या में देखे जा सकते हैं. दिलचस्प बात तो यह कि इनकी संख्या अन्य प्रजातियों की तुलना में सबसे अधिक है. दिखने में बेहद खतरनाक ये ज़हरीले सांप जंगल के घने पेड़ों, झाड़ और लकड़ी के लट्ठों में रहना पसंद करते हैं.
एक व्यस्क ‘ब्लैक माम्बा’ की लंबाई तकरीबन दो मीटर मानी जाती है. हालांकि, कई बार साढ़े चार मीटर तक के ‘ब्लैक माम्बा’ सांप जंगल में देखे गए हैं. इनकी दूसरी खासियतों की बात करें तो रेंगने के मामले ये चतुर सांपो में गिने जाते हैं. माना जाता है कि माम्बा प्रजाति के सांप एक घंटे में 12.5 मील (20 किलोमीटर से अधिक) की रफ्तार तय करते हैं.
Black Mamba Snake (Pic: soloclasicosmodern…)
एक झटके में मौत देने में माहिर
ब्लैक माम्बा के बारे में कहा जाता है कि यह ज्यादातर जंगलों में रहते हैं, लेकिन कभी-कभी ये अपने शिकार की तलाश में लोगों की बस्ती की तरफ़ चले आते हैं.
ज्याद भीड़ भाड़ की स्थिति में यह सांप लोगों पर टूट पड़ता है. आप बच गये तो ठीक, नहीं तो यह अपना ज़हर आपके पूरे शरीर में छोड़ देता है. देखते ही देखते इसके द्वारा काटे गए व्यक्ति के शरीर का रंग नीला पड़ जाता है.
महज़ पंद्रह से बीस मिनट के बीच अगर उसको उपचार नहीं मिलता है, तो व्यक्ति का मरना तय माना जाता है. पीबीएस पब्लिक ब्राडकास्ट स्टेशन के आंकड़ों के अनुसार ब्लैक माम्बा सांप के ज़हर से हर साल 20 हज़ार लोगों की मृत्यु हो जाती है.
इसके ज़हर की सिर्फ दो बूंद भी किसी भी इंसान को मारने के लिए काफी मानी जाती है. अगर कोई इंसान इससे बच भी जाता है, तो वह लकवे का शिकार होने से नहीं बच सकता है.
Black Mamba Attack (Pic: soloclasicosmodern…)
पक्षी होते हैं पसंदीदा ‘आहार’
‘ब्लैक माम्बा’ सांप आमतौर पर छोटे जीव जंतु और पक्षियों का शिकार करना पसंद करते हैं. इस सांप के शिकार करने का तरीका भी अन्य सांपों से बिल्कुल जुदा होता है. सबसे पहले यह अपने शिकार का तेजी से पीछा करके उसे पकड़ता है. फिर उसके अंदर अपना पूरा जहर छोड़ देता है. उसकी नज़र अपने शिकार पर तब तक रहती है, जब तक उसका ज़हर असर दिखाना शुरू नहीं कर देता.
कुछ देर बाद ही जैसे ही उसका शिकार पैरालाइज़ होकर मर जाता है, वैसे ही वह उसे खाने के लिए आगे बढ़ता है. जल्द ही वह अपने शिकार को निगल लेता है. दिलचस्प बात यह है कि यह सांप अपने से चार गुना बड़े जीव को खा सकता है.
यह अपने प्रजनन के दौरान करीब 6 से 25 अंडे पैदा करता है. कहते हैं कि एक बार अंडे देने के बाद मादा ब्लैक माम्बा अपने अंडो को दोबारा नहीं देखती है. वह उन्हें छोड़ कर चली जाती है. इसके तकरीबन तीन माह के बाद इन अण्डों से नवजात ब्लैक माम्बा निकलकर बाहर आते हैं, जिनकी लंबाई 16 से 24 इंच तक होती है.
ब्लैक माम्बा की उम्र की बात की जाये तो यह औसतन ग्यारह वर्ष तक मानी जाती है. कहते हैं कि इस उम्र तक आते-आते यह शिकार करने के योग्य भी नहीं रहता है.
The Dangerous ‘Black Mamba’ Snake (Pic: haikudeck)
‘ब्लैक माम्बा’ से खेलना महंगा पड़ा
अभी तक आपने यह पढ़ा कि ‘ब्लैक माम्बा’ का ज़हर किसी भी व्यक्ति को कम समय में मौत की नींद सुला सकता है. अब अगर आपसे कहा जाए कि एक व्यक्ति खुद को ब्लैक माम्बा से डँसवाना चाहता, तो शायद आप इसे पागलपन ही कहेंगे!
रुस के एक युवक ने पालतू ‘ब्लैक माम्बा’ से खुद को डँसवाया. उसने सोचा था कि उसे कुछ नहीं होगा. जबकि, हुआ इसके विपरीत!
‘ब्लैक माम्बा’ के ज़हर ने तेजी से अपना काम करना शुरु कर दिया और अंत में वहीं हुआ जो ‘ब्लैक माम्बा’ के कांटने से होता है. युवक को अपनी जान से हाथ धोना पड़ गया.
अरसलान वलीव नाम का यह युवक पिछले काफी सालों से ज़हरीले सांपो के साथ अपना वीडियो बनाता आ रहा था.
वहां के अंग्रेजी अखबारों के अनुसार अरसलान अलीव अपने ब्रेकअप के कारण तनाव में थे, इसलिए उन्होंने यह कदम उठाया.
ब्लैक माम्बा के काटने के बाद वायरल हुई 30 सेकेंड की वीडियो में अरसलान रुसी भाषा में कुछ बोलते हुए सुने गये थे. देखते ही देखते उनके चेहरे का रंग सूखता गया. वह शरीर में ज़हर फैलने के कारण कुर्सी से नीचे गिर गए थे. डॉक्टर उसके पास पहुंचते, उससे पहले ही वह दम तोड़ चुके थे.
The Dangerous ‘Black Mamba’ Snake (Pic: wallpaperscraft)
दिल को दहला देने वाली यह वीडियो वायरल हो गयी थी. यह पहला ऐसा मौका था, जब किसी व्यक्ति ने दुनिया के सबसे ज़्यादा जहरीले सांप से खुद को डँसवा कर अपनी जिंदगी समाप्त कर ली थी.
जाहिर तौर पर किसी को ऐसा कोई पागलपन नहीं करना चाहिए.
हां अगर आप ‘ब्लैक माम्बा’ जैसे सांपों की किसी खतरनाक प्रजाति के बारे में जानते हैं, तो कमेंट बॉक्स में ज़रुर बतायें.
Web Title: The Dangerous ‘Black Mamba’ Snake, Hindi Article
Featured image credit / Facebook open graph: dribbble