कला के रूप में सिनेमा लोगों को अपनी ओर आकर्षित करना बखूबी जानता है. हम अपने पंसदीदा किरदारों को जिस रूप से देखते हैं. असल जिंदगी में बिल्कुल वैसा ही बनने की कोशिश करते हैं. असल में हम इस बात से बेखबर होते हैं कि पर्दे के पीछे उनकी जिंदगी कैसी है! साथ ही लाइम लाइट में नज़र आने वाली उनकी जिंदगी को सच मान बैठते हैं.
किन्तु, क्या आप जानते हैं कि सिनेमा के इतिहास में कई कलाकार ऐसे रहे हैं, जिनकी जिंदगी अनसुलझी गुत्थी की तरह रही. सुपरमैन की शुरूआत कर लोगों का दिल जीतने वाले जॉर्ज रीव्स इसका बड़ा उदाहरण हैं. असाधारण रूप से हुई उनकी मौत आज भी एक राज है.
उन्हें चाहने वाले लोग ये मानने को तैयार नही थे कि उनके सुपरमैन ने आत्महत्या कर ली थी. ऐसे में ‘सुपरमैन’ जॉर्ज रीव की कहानी को जानना दिलचस्प हो जाता है—
रीव्ज के दीवाने थे बच्चे, मगर…
प्रथम विश्व युद्ध के अंत में पैदा हुए जॉर्ज रीव्स ने हॉलीवुड में अपनी शुरुआत ‘गॉन विद द विंड‘ जैसी दमदार फिल्म से की थी. इस फिल्म में भले ही उनका रोल बहुत छोटा था, लेकिन उसके दम पर ही उन्हें आगे की फिल्मों में काम करने का मौका मिला.
द्वितीय युद्ध के समय उन्होंने आर्मी के साथ भी युद्ध से जुड़े कई नाटकों में काम किया. युद्ध खत्म होने के बाद रीव ने फिर से हॉलीवुड में कदम रखा और टीवी से लेकर रेडियो तक काम किया.
इसी क्रम में 1951 में ‘एडवेंचर ऑफ सुपरमैन’ नाम के एक टेलीवीजन प्रोग्राम में सुपरमैन बनने का रोल मिला. शुरूआत में जॉर्ज रीव्स ने सुपरमैन बनने के ऑफर को अस्वीकार किया कर दिया था. असल में उस समय टेलीवीजन को ज्यादा जरूरी नहीं समझा जाता था.
बहरहाल, बाद में जॉर्ज रीव ने इस ऑफर को स्वीकार कर लिया. उनकी टीवी सीरीज को उम्मीद से ज्यादा अच्छा रिसपोंस मिला और जॉर्ज रीव को हीरो बना दिया. खासकर बच्चों को उनमें खूब दिलचस्पी होती थी.
जब 1952 में एबीसी नेटवर्क ने सीरीज को खरीदकर राष्ट्रीय स्तर पर उसका प्रसारण शुरू किया, तो एक बड़ी संख्या में लोग उससे जुड़े. इसी कामयाबी से ‘जॉर्ज रीव’ की जिंदगी में एक बड़ा बदलाव आने वाला था!
Superman With Crowd (Pic: capedwonder)
‘सुपरमैन’ ने बदल दी पूरी जिंदगी!
सुपरमैन के रोल ने जॉर्ज रीव्स की जिंदगी ने पूरी तरह बदल दिया था. पूरे देश में हीरो बनने के बाद भी वो खुद को लाचार महसूस कर रहे थे. इसकी एक वजह यह भी थी कि प्रोडक्शन हाउस ने उन्हें दूसरे प्रोजेक्टस को लेने से इंकार कर दिया था.
असल में उनके दूसरे किरदारों से उनके सुपरमैन की छवि पर असर पड़ सकता था.
कार्यक्रम के प्रायोजक केलोग्स ने भी उन्हें एक ऐसे कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए मजबूर किया, जिसमें उन्हें लगभग 20 हजार बच्चों के बीच रहना था. शुरुआत में उन्होंने इसके लिए हां कर दी. किन्तु, जब एक बच्चे ने अपने पिता की बुलेट उन पर वार कर, सुपरमैन पर होने वाले असर को देखने की जिद की, तो वह उस कार्यक्रम से हट गए.
यही नहीं इसके बाद बच्चों की इस गलतफहमी को दूर करने के लिए कि इंसान हकीकत में नहीं उड़ सकते. उन्हें शहर-शहर घूमना पड़ा. कुल मिलाकर उनकी जिंदगी पूरी तरह सुपरमैन के किरदार में कैद हो गई थी. इस किरदार की वजह फिल्मों में उनके रोल कम होने लगे. एक समय तो ऐसा भी आया, जब उनकी प्रोफेशनल जिंदगी खत्म होने के कगार आ गई.
मौत की ‘रहस्यमयी’ गुत्थी
1957 तक सुपरमैन के आखिरी सीजन की शूटिंग खत्म हो गई थी. यह एक ऐसा दौर था, जब ‘जॉर्ज रीव्स’ मानसिक और शारीरिक रूप से पूरी तरह बदल चुके थे. दो साल तक वह घर पर बेरोजगार की तरह बैठे रहे. कहते हैं कि इसी वजह से उन्होंने आत्महत्या कर ली थी!
वहीं कुछ लोगों का मानना था कि मौत से दो महीने पहले रीव्ज एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए थे. इस कारण वह परेशान रहते थे. अंतत: उन्होंने मौत का रास्ता चुन लिया.
हालांकि इसके अलावा जॉर्ज, रीव्ज की मौत को लेकर कई दूसरी खबरें भी मीडिया में आईं, जिनके कारण उनकी मौत एक रहस्य में तब्दील हो गई.
इसी क्रम में कुछ लोगों ने के अनुसार आत्महत्या से पहले रीव्ज और उनकी मंगेतर लेनोर लेमन एक साथ डिनर पर गए थे. वहां रीव्ज का अपनी मंगेतर के बीच झगड़ा हुआ था, जोकि रीव्ज के लिए आत्महत्या का एक बड़ा कारण हो सकता था. हालांकि, बाद में रीव्ज की मंगेतर ने बताया था कि वो डिनर के लिए नहीं, बल्कि कुश्ती का मैच देखने गए थे.
Leonore Lemmon Interview about George Reeves Death (Pic: Pinterest)
मंगेतर को थी आत्महत्या की खबर!
एक दूसरी कहानी के मुताबिक आधी रात के करीब बेनेडिक्ट कैन्यन में उनके घर पर एक पार्टी शुरू हुई थी. ब्लिस और कैरोल वैन रॉनकेल उनके घर आए थे.
पार्टी के शोर को सुनकर रीव्ज अपने बैडरूम से नीचे आए. कुछ देर मेहमानों से मिले और कुछ ड्रिंक्स के बाद अपने कमरे में लौट गए. इसके थोड़ी देर बाद ही पार्टी में आए, लोगों ने बंदूक की आवाज सुनी और जब वहां जाकर देखा तो रीव्ज मृत पड़े थे.
मीडिया में छपे कुछ लेखों के मुताबिक जॉर्ज रीव्स की मंगेतर ने आत्महत्या के पीछे उनके खराब करियर की वजह से आए तनाव को बताया.
एलएपीडी सार्जेंट वी.ए. पीटरसन के मुताबिक रिपोर्टस में छापा गया कि रीव्ज के आत्महत्या करने से पहले मंगेतर लेनोर लेमन ने कहा था कि वो खुद को गोली मारने वाले हैं. उसने आगे कहा कि वो बंदूक निकालने के लिए ड्रॉर खोल रहा है, तभी बंदूक चलने की आवाज आई और वो बोली देखा मैने कहा था न!
वहीं एक मीडिया रिपोर्ट ने रीव्ज के ‘गॉन विद द विंड’ के साथी कलाकार के हवाले से ये खबर भी छापी थी कि घटना के वक्त उनकी मंगेतर उसी कमरे में मौजूद थी. जब गोली चली तो वो दौड़कर ये चिल्लाते हुए नीचे आई कि पुलिस को कहना मैं नीचे ही थी.
Superman Kills Himself with Gun (Pic: Pinterest)
जॉर्ज रीव्स की रहस्यमयी मौत बताती है कि एक कलाकार के लिए उसका किरदार कितना महत्वपूर्ण होता है. उनका किरदार ही तो होता है, जो उन्हें लोगों की सिर-आँखों पर बैठाता है.
Web Title: Death Story of Superman George Reeves, Hindi Article
Featured Image Credit: thetelegraph