हाल फिलहाल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप, उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग-उन के साथ अपनी मुलाकात को लेकर चर्चा में हैं. पूरी दुनिया की नज़र उन पर है.
किन्तु, क्या आप जानते हैं कि ट्रंप की पत्नियां आजकल क्या कर रही हैं!
पत्नियां इसलिए क्योंकि ट्रंप ने एक नहीं बल्कि, तीन-तीन शादियां की हैं.
आईए जानते हैं-
इवाना ट्रंप
ट्रंप की पत्नियों की सूची में पहला नाम है इवाना ट्रंप. डोनाल्ड ट्रंप की सबसे ज़्यादा चर्चित संतान इवान्का ने इन्हीं से जन्म लिया था. इवांका के अलावा वह 'डोनाल्ड जॉन जूनियर' और 'एरिक फ्रेडरिक' की भी मां हैं.
20 फरवरी 1949 को पैदा हुईं इवाना चेकोस्लोवाकिया से आती हैं. वहीं से उन्होंने अपनी शिक्षा गृहण की. इवाना, डोनाल्ड ट्रंप की पहली मुलाकात बहुत दिलचस्प रही. असल में इवाना मॉन्ट्रियल गेम्स के प्रमोशन के लिए न्यूयार्क गई हुई थीं.
वहीं ट्रंप के साथ उनकी आंखें चार हुईं. आगे उन्होंने तय किया कि दोनों साथ रहेंगे. सबसे पहले वो कोर्टशिप के तहत साथ रहे, फिर सात अप्रैल 1977 को शादी कर हमेशा के लिए एक-दूजे को हो गए.
शादी के कई सालों तक दोनों खुशनुमा जीवन बिताते रहे. यहां तक, जब ट्रंप ऑर्गनाइजेशन की शुरुआत हुई, तो इवाना ही थी, जिन्होंने ट्रंप की हर तरह से मदद की.
खैर, कहते हैं न कि कई बार हंसते-खेलते लोगों को किसी न किसी की नज़र लग ही जाती है. कुछ ऐसा ही हुआ इवाना और ट्रंप के साथ. शादी के 14 साल बाद दोनों के रिश्ते में खटाश आने लगी.
कारण था, मॉडल मार्ला मेपल्स की ट्रंप के साथ बढ़ती नजदीकियां.
अंतत: 1992 में दोनों ने तलाक ले लिया.
मौजूदा समय में इवाना 60 साल से भी ज्यादा की हो चुकी हैं, किन्तु उनका ग्लैमर कम नहीं हुआ है. वह अपनी क्लोदिंग लाइन चलाती हैं. जूलरी डिजाइन करती हैं. इसके साथ वह कई तरह के ब्यूटी प्रॉडक्ट्स पर मालिकाना हक भी रखती हैं.
मार्ला मेपल्स ट्रंप
जैसा कि मार्ला मेपल्स की एंट्री के कारण ट्रंप और इवाना का रिश्ता खत्म हुआ था, इसलिए मार्ला का ट्रंप के और ज्यादा नजदीक आना स्वभाविक था. दोनों की मुलाकात का सिलसिला 1989 में शुरु हो गया था. उनके अफेयर के चर्चे भी दूर-दूर तक रहे, किन्तु वह इसे सार्वजनिक रूप से स्वीकारने में बचते रहे.
हालांकि, वह इसे ज्यादा दिनों तक छिपा नहीं सके. 1993 में मार्ला गर्भवती हुईं और मां बनीं, तो ट्रंप ने इस बात को स्वीकारा कि बच्चे के जन्म के समय भी वह मार्ला के साथ डेट कर रहे थे. आगे उन्होंने मार्ला को अपनी पत्नी बना लिया.
मार्ला ने ट्रंप के जिस बच्चे को जन्म दिया, उसे आज टिफिनी ट्रंप के नाम से जाना जाता है.
चूंकि, गर्मजोशी के साथ मार्ला और ट्रंप का रिश्ता शुरु हुआ था, इसलिए माना जा रहा था कि यह रिश्ता लंबा चलेगा, किन्तु दुर्भाग्य से इसका हाल भी पहली शादी की तरह हुआ.
1997 में दोनों ने पहले दूरियां बना ली और फिर 1999 में तलाक के साथ हमेशा के लिए अलग हो गए.
बताते चलें कि मार्ला का जब तलाक हुआ था, तब ट्रंप ने उन्हें सिर्फ 2 मिलियन डॉलर रूपए ही दिए थे. किन्तु, मार्ला आज करीब 30 मिलियन डॉलर की मालकिन हैं. मौजूदा समय में वह अभिनय से जुड़ी हुईं हैं.
आध्यात्म से जुड़ा हुआ उनका एक एलबम खासा चर्चा में रहा था.
मेलानिया ट्रंप
मेलानिया, डोनल्ड ट्रंप की मौजूदा पत्नी हैं. दोनों की मुलाकात 1998 को न्यूयॉर्क में आयोजित एक फैशन वीक के दौरान हुई थी. दिलचस्प बात यह थी कि यह वह समय था, जब ट्रंप का अपनी दूसरी पत्नी मार्ला से तलाक नहीं हुआ था.
हां, वह एक-दूसरे से अलग जरूर रह रहे थे.
चूंकि, मेलेनिया उस दौर में एक मशहूर मॉडल हुआ करती थीं, इसलिए ट्रंप उनसे खासे प्रभावित हुए. पहले दोनों दोस्त बने फिर नजदीकियां बढ़ीं, तो दोनों ने 2005 में शादी रचा ली. बाद में बैरन ट्रंप के रूप में उन्होंने ट्रंप को एक बेटे का पिता भी बनाया.
बताते चलें कि डोनल्ड ट्रंप जब अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़े, तो मेलेनिया उनके चुनाव प्रचार में काफी सक्रिय रहीं. यहां तक कि चुनाव प्रचार अभियान के दौरान, जब उनके पति डोनल्ड ट्रंप पर कुछ महिलाओं ने यौन शोषण के आरोप लगाए थे, तब मेलानिया ने ही जोरदार तरीके से उनका बचाव किया था.
वह जुलाई 2016 में भी अपने एक भाषण को लेकर खासी सुर्ख़ियों में रहीं. उन्होंने अपना यह भाषण रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन में दिया था. इसे मिशेल ओबामा के एक भाषण की नकल बताया गया था, जोकि उन्होंने 2008 में दिया था.
वर्तमान में फिलहाल वह हर जरूरी मौके पर अपने पति डोनाल्ड ट्रंप के साथ खड़ी नज़र आती हैं.
तो ये थी, डोनाल्ड ट्रंप की पत्नियों और बच्चों की बात.
इससे अलग अगर उनके माता-पिता की बात करें, तो ट्रंप के पिता फ्रेड ट्रंप अमेरिकन रियल एस्टेट का बड़ा नाम रहे. ट्रंप डेवल्पमेंट कंपनी का कई बड़े प्रोजेक्ट्स को बनाने में हाथ रहा.
फिलहाल वह अब इस दुनिया में नहीं हैं. 1999 में उनका निधन हो गया था.
वहीं, उनकी मां की बात करें तो उनका नाम मैरी एनी ट्रंप मैलियोड है, जिन्होंने 1999 में हमेशा के लिए अपनी आंखें मूंद ली थीं.
Web Title: Donald Trump Wives, Hindi Artilce
Feature Image Credit: instyle.com