दुनिया के सबसे शक्तिशाली देशों में शुमार अमेरिका पर जब उसने हमला किया, तब अमेरिका देखता ही रह गया था!
उसने अमेरिका को ऐसा जख्म दिया, जो शायद कभी नहीं भर सकता.
जी हां यहां बात हो रही है एक वक्त अपने आतंक से सबको भयभीत रखने वाले ओसामा बिन लादेन की. जब तक वो जिंदा रहा, उसने पूरी दुनिया में अपना आतंक कायम रखा.
हैरानी की बात तो यह है कि जब वो मरा तब उसके अंतिम पलों में अगर कोई उसके साथ मौजूद था तो वो थी उसकी पत्नी. शायद ही आप जानते होंगे कि उसने अपनी पूरी जिंदगी में एक नहीं बल्कि 6 शादियां की थी.
इस तरह एक आतंकी होने के साथ-साथ ओसामा 6 पत्नियों वाला शौहर भी था. उसकी पत्नियां कौन थीं और वह कब उसकी जिंदगी में आईं, आईए जानने की कोशिश करते हैं–
नजवा घनेम
1974 के आसपास ओसामा ने नजमा घनेम के साथ अपनी पहली शादी की.
उस समय ओसामा की उम्र 17 की रही होगी. नजवा सीरिया से ताल्लुक रखती थी. वह ओसामा के साथ 27 साल तक साथ रही. बाद में कुछ कारणों से 2001 में वह एक-दूसरे से अलग हो गए.
इसे इत्तेफाक ही कहा जाएगा कि दोनों के अलग होने के बाद ही 9/11 का घटनाक्रम हुआ. नजवा से ओसामा को 11 बेटे प्राप्त हुए. उसका सबसे बड़ा बेटा अब्दुल्लाह अपने पिता से अलग एक व्यापारी बना और 2009 में मृत्यु को प्यारा हो गया.
नजवा का बेटा, जो ओसामा का सबसे करीबी था… वह था मोहम्मद!
वह पिता की तरह आतंक की गतिविधियों में सक्रिय था. उसकी सक्रियता को इसी से समझा जा सकता है कि वह अलकायदा के सरदार की बेटी से शादी करने में सफल रहा.
नजवा और ओसामा के बारे में एक बात, जो बहुत कम लोग ही जानते होंगे… वह यह कि दोनों ने मिलकर ग्रोइंक नामक एक किताब लिखी, जिसे दोनों ने 2009 में लॉन्च भी किया था.
Osama bin Laden Wife Najwa Ghanem (Representative Pic: NYP)
खादिजा शरीफ
अपनी पहली पत्नी के रहते हुए ओसामा ने 1983 में खादिजा शरीफ से भी शादी की.
आश्चर्य की बात ये है कि जब खादिजा ने ओसामा से शादी की तब, उन दोनों की उम्र में 9 साल का फासला था. ऐसा कहा जाता है कि ओसामा को अपने से बड़े उम्र की लड़कियां ज्यादा पसंद आती थीं. खादिजा ओसामा की ही तरह बहुत पढ़ी लिखी लड़की थी. हालांकि, बाद में उसे ओसामा के आतंक का रास्ता नापसंद आने लगा, इसलिए दोनों ने अलग होने का फैसला किया.
दोनों 1990 में अलग हुए और ओसामा सूडान की ओर चल पड़ा और खादिजा सऊदी अरेबिया की ओर. ओसामा को उस वक्त अपने संगठन को मजबूत करना था, इसलिए वो सूडान की ओर गया. दोनों को शादी के बाद 3 बच्चे हुए थे.
खैरिया सेबर
ओसामा ने अपनी पहली शादी माता-पिता की मर्जी से की थी, लेकिन उसके बाद उसने बाकी की 5 शादियां अपनी मर्जी से की. खैरिया सेबर उसकी तीसरी बीवी बनी. 1985 में दोनों की मुलाकात अफगानिस्तान में हुई.
बताया जाता है कि खैरिया सेबर एक खुले दिल की महिला थी. जब भी किसी को कोई सुझाव चाहिए होता हर कोई उसका रुख करता. उसे उसके लोगों में ‘स्प्रीचुअल मदर’ भी कहा जाता था. ऐसा कहा जाता है कि 9/11 हमलों के बाद उसे ईरान में देखा गया था. उसके बाद खैरिया सऊदी चली गयी और वहां से पाकिस्तान.
पाकिस्तान जाने के बाद उसने भी आतंक का रास्ता चुना.
Osama bin Laden Wife Khairiah Sabar (Representative Pic: Toronto )
सिहम सबर
1987 में ओसामा ने सिहम सबर से शादी की. ये वो वक्त था, जब वो सिहम समेत 4 बीवियों के साथ था. दोनों ने शादी के बाद 4 बच्चों को जन्म दिया. सिहम 9/11 के हमलों के बाद भी ओसामा के साथ ही रही.
उसे ओसामा के साथ पाकिस्तान के एबटाबाद वाले घर में भी देखा गया था. वो भी सुरक्षा एजेंसियों के निशाने पर थी.
कुछ लोगों का कहना है कि वो लंबे वक्त तक पाकिस्तान में ही रही और अपने पति के कामकाज को देखती रही.
रहस्यमयी रही पांचवीं शादी
ओसामा की पांचवी शादी एक रहस्य बनकर ही रह गयी.
उसकी इस शादी के बारे में काफी कम जानकारियां ही सामने आई हैं. कहा जाता है कि 1994 में अपनी दूसरी बीवी से अलग होने के बाद ओसामा ने खरोतुम की रहने वाली लड़की से उतावलेपन में शादी की. जब ओसामा ने ये शादी की उस वक्त वो सूडान में मौजूद था.
बताते हैं कि वो अपनी दूसरी पत्नी के अलग होने के बाद काफी दुखी हो गया था, इसलिए उसने पांचवी बार शादी करने का मन बनाया. हालांकि, दोनों की शादी 48 घंटों तक ही टिकी.
2 दिन साथ रहने के बाद दोनों एक दूसरे से अलग हो गए.
अमला अल सदाह
ओसामा बिन लादेन ने आखिरी शादी साल 2000 में अमला अल सदाह से की.
अमला ने बहुत छोटी उम्र में ओसामा के साथ शादी की. ओसामा उसकी खूबसूरती पर फिदा हो गया था, इसलिए उसने अमल से शादी की.
दोनों को शादी के बाद 2 बच्चे हुए.
अमला उसके साथ उसके अंत तक रही. जब ओसामा अमेरिकी सुरक्षा एजेंसी के हाथों पाकिस्तान के शहर एबटाबाद में मार गया, तब उसकी पत्नी भी उसके साथ उसके कमरे में मौजूद थी. जब अमेरिकी जवान ओसामा को मारने पहुंचे, तब उसने जवानों को देखकर अपनी बीवी अमल को अपने आगे खड़ा कर दिया.
हालांकि, जवानों ने इसके बावजूद ओसामा को ढेर कर दिया. उसके मरने के बाद अमला जोर जोर से चीखने लगी. उसे यकीन नहीं हो रहा था कि ओसामा को ढेर कर दिया गया है.
बताया यह भी जाता है कि जब तक अमला आदम के साथ रही आतंक के कारनामों में वो उसकी बराबर की भागीदार बनी. हमलों की साजिश रचने से लेकर हथियारों की खरीद फरोख्त तक में वो अपने आप को शामिल करती थी.
Osama bin Laden (Pic: Kicking )
ओसामा भले ही एक आतंकवादी था, पर वो उसके साथ साथ एक पारिवारिक भावना भी उसके अंदर थी. ओसामा की बीवियों से हुए सभी बच्चों ने ओसामा की तरह आतंक का रास्ता नहीं चुना. उसकी एक बेटी वफा दुफोर संगीत की शौकीन थी.
उसे गाने गाना और उसकी धुन बनाने में मजा आता था. उसने एक इंटरव्यू में बताया कि उसे कैसे देखा जाता था. उसने कहा है कि एक आतंकवादी के परिवार से ताल्लुक रखने के बाद निजी जिंदगी में काफी दिक्कतें होती हैं.
वह फिलहाल अमेरिका में रहती है. उसे अपने पिता के बारे में चर्चा करना बिल्कुल पसंद नहीं है. वो कभी भी नहीं चाहती कि उसका नाम उसके पिता के साथ जोड़ा जाए. वह अपने काम के दम पर अपनी एक अलग पहचान बनाना चाहती है.
खैर, आतंक का अंत वही होता है और होना भी चाहिए… जो ओसामा बिन लादेन का हुआ, किन्तु उसकी छः बीवियों ने अगर उसे सही राह पर लाने की कोशिश की होती तो 1% उम्मीद की जा सकती है कि लादेन और आतंक के सम्बन्ध में कुछ तो परिवर्तन आया होता!
कि नहीं…?
आप क्या सोचते हैं लादेन और उसकी बीवियों के बारे में, कमेन्ट-बॉक्स में अवश्य बताएं!
Web Title: Wives of Osama bin Laden, Hindi Article
Featured Image Credit: PPcorn