प्राचीन इतिहास पुरुष प्रधान रहा है. अगर इसके पन्ने पलटकर देखें तो आपको पता चलेगा कि इतिहास पुरुषों की वीरता और साहस के कार्यों से भरा पड़ा है.
वहीं विश्व इतिहास में महिलाओं के बारे में बहुत कम ही ऐसी बातें कही गई हैं.
स्वामी विवेकानंद का कहना था कि अगर आप किसी समाज की प्रगति देखना चाहते हैं तो वहां महिलाओं की स्थिति देख लीजिए!
आज विश्वभर में सामाजिक क्रांति के बल पर इतने आगे आने के बावजूद भी कहीं-कहीं ये चीजें देखी जाती हैं कि महिलाओं की शिक्षा हो या उनकी शादी, किसी भी चीज में उनकी राय को जरूरी नहीं समझा जाता.
हालांकि, आपको जानकर ताजुब होगा कि दुनिया में कई ऐसी जनजातियां हैं, जहां महिलाएं ही प्रधान हैं और सालों से वहां पुरूषों पर महिलाओं का ही राज चलता आ रहा है.
तो चलिए जानते हैं, ऐसी जगहों और जनजातियों के बारे में –
मोस्यू जनजाति, चीन
हिमालय पर्वत के दक्षिण-पश्चिम चीन में लू झील के पास बनी एक ऐसी जगह है, जहां पर मोस्यू महिलाओं का शासन चलता है. यही कारण है कि इस जगह को महिलाओं का राज्य भी कहा जाता है.
चीन सरकार ने इस जाति के लोगों को अल्पसंख्यक लोगों में वर्गीकृत किया है.
इस जाति के लोगों की एक अनूठी परंपरा है. यहां सालों से महिलाओं का शासन रहा है. मोस्यू जनजाति की यह माहिलाएं अपने हिसाब से घर चलाती हैं. यहां तक कि व्यापार और घर के जरूरी काम महिलाओं के अनुसार ही किए जाते हैं.
वहीं यहां पुरुषों का काम जानवरों की देखभाल करना होता है.
माना जाता है कि इस जनजाति में पति और पिता नाम का कोई शब्द ही नहीं होता, इसलिए इनके बच्चों को भी नहीं पता होता कि उनके पिता कौन हैं.
जबकि, सारे बच्चे अपनी मां के साथ ही रहते हैं. वहीं यहां महिलाओं को अपनी पसंद का साथी चुनने का अधिकार भी होता है. हालांकि, फिर भी दोनों पारंपरिक रूप से साथ नहीं रहते.
Mosuo, China (Pic: matadornetwork)
कलाश जनजाति, पाकिस्तान
कलाश जनजाति पाकिस्तान में रहने के बावजूद भी अपनी प्रथाओं और संस्कृति को सहेजे हुए है. इस जनजाति की महिलाएं अपनी शर्तों पर अपना जीवन जीती हैं और उन्हें यहां हर तरह की स्वतंत्रता दी जाती है. ये जनजाति पाकिस्तान के खैबर पख्तूख्वाह प्रांत में निवास करती है.
कहा जाता है कि सदियों से चली आ रही पुरानी परंपराओं के अनुसार ही इस जाति के लोग अपने कार्यों काे करते आ रहे हैं. इस जाति की महिलाओं को किसी से भी प्यार करने की आजादी है.
वहीं परंपराओं के अनुसार लड़कियों का प्रेम विवाह भी कराया जाता है. इसके अलावा अगर महिला चाहे तो अपनी मर्जी से अपनी शादी तोड़ कर किसी और व्यक्ति से शादी कर सकती है.
दूसरी तरफ इस जनजाति के पुरुष महिलाओं पर जोर जबरदस्ती और उन पर तानाशाही नहीं कर सकते.
Kalash Tribe, Pakistan (Pic: wikimedia)
गारो, भारत
भारत के पूर्वोतर राज्य मेघालय में तिब्बती-बर्मा भाषा बोलने वाली ये ‘गारो’ जनजाति अपने नियम कायदों के चलते दुनियाभर में मशहूर है.
माना जाता है कि इस जनजाति के घरों में संपति पर मां और बेटी का हक होता है. मां के बाद संपति विरासत में बेटी को दी जाती है. वहीं घर पर पुरुषों का न तो किसी तरह का कोई नियंत्रण होता है और न हीं संपति पर कोई हक.
यहां जब किसी लड़की की शादी होती है, तो उसका पति अपने नहीं बल्कि अपनी पत्नी के घर में रहता है और शादी भी किसी सामाजिक बंधन से बंधी नहीं रहती.
Garo Woman, India (Pic: studiobhalo)
पिग्मी जनजाति, अफ्रीका
पिग्मी एक अफ्रीकी जनजाति है, जो अफ्रीका भूमध्य रेखा तक फैली हुई है. वैसे तो अफ्रीका के लोग काफी लंबे होते हैं, मगर पिग्मी जाती के यह लोग 5 फीट से ज्यादा नहीं होते.
माना जाता है कि पिग्मी अफ्रीका के मिश्रित वंश के लोग हैं, जो कांगो, रवांडा और बुरुंडी झील के आसपास की पहाड़ियों और मैदानी इलाकों में रहना पंसद करते हैं. इस जाति की एक खास बात है कि यहाँ पर महिलाओं को किसी पुरुष से कम नहीं समझा जाता है.
यहाँ की महिला हो यह पुरुष दोनों ही एक साथ शिकार किया करते हैं. अगर महिला शिकार पर जाती है, तो पुरुष घर में बच्चों की देखभाल करते हैं. घर के ज्यादातर काम महिलाएं ही करती हैं. यहाँ पर महिलाओं के पास पुरुष के बरबार अधिकार होते हैं.
Pygmy, Africa (Pic: evolutionistx)
मिनांगकाबाउ जनजाति, इंडोनेशिया
इंडोनेशिया में स्थित मिनांगकाबाउ जनजाति पर महिलाओं का शासन कई सालों से चलता आ रहा है. मिनांगकाबाउ जाति के लोगों ने अपनी जाति की एक अलग पहचान को परिभाषित किया है. यह जनजाति सामाजिक व्यवस्था को बदलती है, जो समाज को आधुनिकता की तरफ ले जाता है. मिनांगकाबाउ जनजाति इडोंनेशिया के पहाड़ी इलाकों में सालों से रहते आ रहे हैं.
इस समुदाय की एक खास बात यह है कि यहाँ पर किसी भी परिवार की संपति पर मालिकाना हक माता और बेटी का होता है. यह प्रथा यहाँ पर सालों से चली आ रही है.
माना जाता है कि यह दुनिया का सबसे बड़ा मातृभावी समाज है. यहाँ की महिलाओं के पास पुरुषों के समाना शक्ति है. यहाँ की सबसे खास बात यह है की शादी के बाद पुरुष महिला के घर चले जाते हैं.
घर को चलाने के लिए महिलाओं की सहमित के बिना पुरुष कोई काम नहीं कर सकते. यहाँ पर गर्भवती महिला से लड़के की नहीं बल्कि लड़की की उम्मीद की जाती है.
Minangkabau, Indonesia (Pic: zetaboards)
उमोजा, केन्या
उमोजा केन्या की एक जनजाति है. मान जाता है कि यह दुनिया में महिलाओं के लिए सबसे ज्यादा सुरक्षित गांव है. इस गांव की महिलाएं ही सभी काम करती हैं. यह एक ऐसा गांव है जहां पर पुरुष को महिलाओं के साथ संबंध रखने की अनुमति मिलती है.
भले ही वह उसके साथ शादी करें या ना करें.
जिस जगह पर इन महिलाओं का यह गांव है वह एक रेगिस्तान है. इस जगह को उमोजा जनजाति की इन महिलाओं ने अपना गांव बना लिया है. इस गांव में बस महिलाएं ही होती हैं पुरुष यहाँ देखने को नहीं मिलते.
माना जाता है की 25 साल पहले इस समुदाय की महिलाएं के साथ यौन उत्पीड़न और हिंसा हुई. इसके बाद कुछ महिलाएं भाग कर इस गांव में रहने के लिए आ गई, ताकि वह शांति से अपने नियम अनुसार जिंदगी जी सकें.
इस गांव में सभी काम महिलाओं के द्वारा ही किए जाते हैं. यहाँ की महिलाएं हस्तशिल्प, गहने बनाती हैं जिन को बेचकर वह अपने घरों को चलती हैं.
यहाँ पर अगर कोई इन महिलाओं के नियमों के खिलाफ जाता है, तो उसे गद्दार माना जाता है और गाँव से निकाल दिया जाता है.
Umoja, Kenya (Pic: sheridanrogers)
नॉदर्न तंजानिया
नॉदर्न तंजानिया में सालों से चली आ रही एक प्राचीन परंपरा है, जिसके अनुसार नॉदर्न तंजानिया की महिलाएं शादी तो करती हैं पर मर्दों के नहीं बल्कि महिलाओं के साथ.
माना जाता है यह शादी वह अपने घर को अच्छे से चलाने के लिए करती हैं, जिसमें वह उनके बच्चों की देखभाल करने से लेकर घर के सभी काम करने में एक दूसरे का सहयोग करती हैं.
यह नॉदर्न तंजानिया महिलाएं एक शादीशुदा जोड़े की तरह रहती हैं. हालांकि, दोनों के बीच में किसी तरह का कोई यौन संबंध नहीं होता. बच्चों के लिए वह पुरुषों के साथ संबंध बनाती हैं. और जिस महिला के साथ उनकी शादी होती है, वह उसके बच्चों की देखभाल करती है.
Northern Tanzania (Pic: greenglobaltravel)
तो यह थी दुनिया की कुछ चुनिंदा महिलाओं को जनजातियाँ, जो इस पुरुष प्रधान समाज में सदियों से बदलाव लाने की कोशिश में लगी हुई हैं. पूरी दुनिया में तो नहीं पर इन महिलाओं ने अपने गांव में तो बदलाव लाने में कामयाबी हासिल की है.
अगर आप भी किसी ऐसी जनजाति के बारे में जानते हैं, तो नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं
Web Title: Women Literally Rule In The World, Hindi Article
Featured Image Credit: gbtimes