आपने अक्सर अपने घर में कई प्रकार की मकड़ियों को देख होगा. बच्चे तो बच्चे बड़े भी इनको देखकर डर जाते हैं. यह एक ऐसी प्रजाति है, जो दुनिया भर में पाई जाती है.
आम तौर पर तो मकड़ियाँ छोटी होती हैं, मगर कई मकड़ियाँ तो बहुत ही बड़ी-बड़ी भी होती हैं!
आपको यकीन नहीं होगा पर एक रिसर्च के अनुसार पता चल है कि मकड़ियों की लगभग 43,000 से अधिक प्रजातियां दुनिया भर में पाई जाती हैं. दुनिया भर की इन प्रजातियों में कुछ एक ऐसी मकड़ियां हैं, जो अपने कुछ कारणों के चलते बहुत खतरनाक मानी जाती हैं.
इतनी खतरनाक कि अगर कोई व्यक्ति इनके संपर्क में आ जाए, तो उसकी मौत निश्चित है!
तो चलिए आज जानते हैं दुनिया की कुछ सबसे खतरनाक और जानलेवा मकड़ियों के बारे में.
ऑस्ट्रेलियाई फनल वेब स्पाइडर
ऑस्ट्रेलियाई फनल वेब स्पाइडर को ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा देखा जाता है. यह वहां की मूल निवासी मानी जाती है. दुनिया की सबसे खतरनाक मकड़ी में इसका नाम सबसे ऊपर आता है. इसके पीछे सीधा एक ही कारण यह माना जाता है कि यह किसी को भी 15 मिनट में मारा सकती है!
फनल-वेब स्पाइडर की 30 प्रजातियां पाई जाती हैं. 1927 से 1981 की बीच मिले कुछ आकड़ों के अनुसार फनल-वेब स्पाइडर के द्वारा कटे गए 15 लोगों की मौत की जानकारी मिलती है.
इस प्रजाति की एक और खास बात यह है कि महिला फनल-वेब स्पाइडर से ज्यादा नर फनल-वेब स्पाइडर में अधिक घातक जहर पाया जाता है.
फनल-वेब स्पाइडर की जिंदगी करीब 8 साल तक होती है. इनकी चट्टानों के बीच बनी दरारों, पेड़ों में, घरों में, पाए जाने की संभावना अधिक मानी जाती है.
Australian Funnel Web Spider (Pic: animalia-life)
रेड ब्लैक स्पाइडर
रेड ब्लैक स्पाइडर संयुक्त राज्य अमेरिका से साथ-साथ दुनिया के कई हिस्सों में पाई जाती है. रेड ब्लैक स्पाइडर का जहर इसे दुनिया की सबसे कुख्यात और खतरनाक मकड़ियों में से एक बनाता है. वैसे तो मकड़ियां देखने में एक सी होती हैं पर रेड ब्लैक स्पाइडर को आप आसानी से पहचान सकते हैं, क्योंकि मादा रेड ब्लैक स्पाइडर की पीठ पर लंबी लाल रंग की पट्टी होती है.
वहीं रेड ब्लैक स्पाइडर में महिला रेड ब्लैक स्पाइडर पुरुषों के मुकाबले में काफी बड़ी भी मानी जाती है. रेड ब्लैक स्पाइडर गर्म जलवायु में रही है और अक्सर रेड ब्लैक स्पाइडर शिकार करने के लिए रात के समय का प्रयोग करती हैं. यह कीड़े व अन्य मकड़ियों, सरीसृप को शिकार बनाती है.
रेड ब्लैक स्पाइडर अपने शिकार को मरने के लिए जहर का उपयोग करती है. इनका जहर मनुष्यों की मृत्यु का भी कारण बन सकता है.
बढ़ते विकास के चलते आज यह मकड़ियाँ आबादी वाले क्षेत्रों की ओर जाने लगी हैं. इनका लोगों के बीच पहुंचना एक खतरे का संकेत बन चुका है ऑस्ट्रेलिया में अधिकांश मकड़ी द्वारा काटने वाली घटना के लिए रेड ब्लैक स्पाइडर को ही जिम्मेदार ठहराया जाता है. इसमें 2,000 के आसपास मामले शामिल हैं.
रेड ब्लैक स्पाइडर आक्रामक नहीं होती, जब तक कि इनको परेशान नहीं किया जाए.
Redback Spider (Pic: independent)
रेड विडो स्पाइडर
रेड विडो स्पाइडर की खासियत इसके लाल पैर होते हैं. इसके कारण ही इसको पहचाना जाता है. रेड विडो स्पाइडर का नाम इसके इस पैरों के चलते ही पड़ा है.
रेड विडो स्पाइडर में एक वयस्क महिला 1.5 से 2 इंच तक हो सकती है. वहीं पुरुष केवल मादा के आकार से लगभग एक तिहाई होते हैं. रेड विडो स्पाइडर की इन प्रजातियों को मध्य और दक्षिणी फ्लोरिडा में देखा जा सकता है.
इन मकड़ियों को लोगों के प्रति आक्रामक नहीं माना जाता है. हालांकि, जब यह कपड़े और जूते में होती है तो समय में यह कई बार इंसानों को अपने बचाव में काट लेती हैं.
इसके काटने पर दर्द होना आम बात है और अगर समय से इलाज नहीं किया गया तो मौत होने की संभव अधिक होती है. यही नहीं इनके काटने पर बच्चे और बुजुर्ग और कमजोर स्वास्थ्य वाले व्यक्तियों की मरने की संभावना ज्यादा होती है.
Red Widow Spider (Pic: fnai)
ब्राउन विडो स्पाइडर
पिछले कुछ सालों में ब्राउन विडो स्पाइडर की संख्या बड़ी तेजी से बड़ी है. ब्राउन विडो स्पाइडर की बढ़ती आबादी को दक्षिणी कैलिफोर्निया में सबसे ज्यादा मात्रा में देखा जा सकता हैं.
यह मकड़ियां अक्सर छिपने वाले स्थान पंसद करती हैं. यह उद्यान, मैदान और वाहनों और बच्चों के खिलौनों में देखी जा सकती हैं.
ब्राउन विडो स्पाइडर का स्वभाव थोड़ा बहुत गुस्सैल होता है. लड़ाई में पीछे हटना इनकी आदत नहीं होती. ब्राउन विडो स्पाइडर में एक अच्छी खासी मात्रा में जहर पाया जाता है.
कहते हैं जब यह अपने अंडों की रक्षा कर रही हो और ऐसे समय पर कोई इनके पास चल जाए तो यह उनको काट लेती है. शोध से पता चला है कि इनके काटने पर काफी दर्द भी होता है.
Brown Widow Spider (Pic: pinterest)
ब्लैक विडो स्पाइडर
ब्लैक विडो स्पाइडर को उत्तरी अमेरिका की सबसे ज्यादा विषैली मकड़ी माना जाता है. इन मकड़ियों को अपने काले रंग के कारण यह नाम मिला है.
इनके पेट के नीचे रेड रेन ग्लास आकार के निशान बने होते हैं. यह निशान नांरगी और पीले रंग में भी हो सकते हैं. ब्लैक विडो स्पाइडर पुरूषों से 1.5 इंच लंबी होती है.
यह मकड़ी अमेरिका, दक्षिणी यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका में सर्वाधिक पाई जाती है. ब्लैक विडो स्पाइडर को अंधेरे, सूखी आश्रयों जैसे गैरेज, बेसमेंट, आउटडोर शौचालय और घने वनस्पतियां वाले क्षेत्रों में पाया जाता है.
ब्लैक विडो स्पाइडर भी अन्य मकड़ियों की तरह जाल में पकड़े हुए कीड़े को ही खाती है. मादा ब्लैक विडो स्पाइडर अपने जाल में उलटी लटक कर अपने शिकार का इंतजार करती रहती है. इनके अंदर का जहर इतना होता है कि कोई भी इसके काटने के बाद बड़ी ही आसानी से मर जाए.
Black Widow Spider (Pic: wallpapersafari)
वुल्फ स्पाइडर
वुल्फ स्पाइडर की पूरी दुनिया में 125 तरह की प्रजातियां हैं, जो आकार में 2 इंच लंबी हो सकती हैं. इसके अंदर जहर पाया जाता है, इसलिए इसको दुनिया की सबसे खतरनाक मकड़ियों में से एक माना जाता है.
वुल्फ की तरह यह वुल्फ स्पाइडर भी शिकार पर पीछे से छलांग मार कर शिकार करना पसंद करती है. इनकी यह खासियत इन्हें अन्य मकड़ियों से थोड़ा अलग बनाती हैं.
वुल्फ स्पाइडर की आठ आंखे होती हैं, जो अलग-अलग तीन पंक्तियों में सेट होती हैं. सभी मकड़ियों की तरह इसके भी आठ पैर होते हैं. वुल्फ स्पाइडर का काटना काफी दर्दनाक हो सकता है.
देखा गया है कि जिन लोगों को यह मकड़ी काट लेती है, उनके अंदर घातक एलर्जी और दर्द तुरंत ही शुरू हो जाता है. इसलिए इसके काटने पर जल्द से जल्द उपचार करना चाहिए, नहीं तो व्यक्ति को जान का खतरा हो सकता है.
Wolf Spider (Pic: wikipedia)
येलो सैक स्पाइडर
येलो सैक स्पाइडर पत्थरों के बीच में, खिड़कियों के नीचे, घरों के भीतर छत के कोनों में देखी जा सकती है. येलो सैक स्पाइडर को यूरोप की प्रजाति माना जाता है. इसको 1978 में पूरे पूर्वोतर में पाया गया था.
येलो सैक स्पाइडर में नर की लंबाई 4.8 एम.एम और महिलाओं की 5-10 एम.एम की होती है. इनके शरीर का रंग हल्का पीला होता है. माना जाता है कि यह जून-जुलाई के समय अपने अंडे को जन्म देती हैं. यह अपने भोजन की तलाश में रात को शिकार करती हैं.
इनमें घातक जहर होता है, मगर इसे यह सिर्फ मुसीबत के समय ही इस्तेमाल करती हैं. अगर यह किसी को काटे लें तो व्यक्ति में गंभीर संवेदनशील लक्षणों को देखा जाता है.
कहते हैं कि जब यह किसी को काटती है तो शरीर में शुरूआत में बहुत खतरनाक दर्द होता है और शरीर में जलना शुरू हो जाती है. इसके काटने के 10 घंटो के दौरान मरीज को बुखार, मांसपेशियों की ऐंठन शुरू हो जाता है. इसलिए इसको इतना खतरनाक माना जाता है.
Yellow Sac Spider (Pic: commons)
ब्राजीलियन वांडरिंग स्पाइडर
ब्राजीलियन वांडरिंग स्पाइडर को ब्राजील की प्रजाति माना जाता है. यह मकड़ियों की घातक नस्ल है, जो लोगों को मार सकती है. ब्राजीलियन वांडरिंग स्पाइडर अपने घोंसले को जमीन पर बनाती है. इस मकड़ी को मनुष्य के लिए हानिकारक समझा जाता है.
ब्राजीलियन वांडरिंग स्पाइडर की इस प्रजाति को खासतौर से कोस्टा रिका, कोलंबिया, पेरू, ब्राजील और पराग्वे के जंगलों में देखा जा सकता है. दिन के समय यह अँधेरे वाली जगह पर छुपी रहती है और रात के समय में शिकार पर निकालती है.
जब यह किसी भी मनुष्य को काट लेती है, तो उसे तेज दर्द, सूजन, साँस लेने में दिक्कत होना, दिल का दौरा जैसी समस्याएं हो सकती है.
एक रिपोर्ट के अनुसार एक घंटे के अंदर इसके काटे व्यक्ति का मरना निश्चित होता है. इसके आकार की बात की जाए तो यह 6 इंच तक लंबी हो सकती है.
आमतौर पर इनके शरीर पर गहरे भूरे रंग के बाल होते हैं.
Brazilian Wandering Spiders (Pic: scienceabc)
ब्राउन रिक्लुज़ स्पाइडर
ब्राउन रिक्लुज़ स्पाइडर के पेट और पैरों पर कई रंग के पैटर्न बने होते हैं. ब्राउन रिक्लुज़ स्पाइडर आकार में 0.24 से 0.79 इंच तक लंबी हो सकती है.
एक वयस्क ब्राउन रिक्लुज़ स्पाइडर दो साल तक जिंदा रहती है. ब्राउन रिक्लुज़ स्पाइडर की एक खास बात यह है कि यह 6 महीन तक बिना किसी भोजन के जिंदा रह सकती है.
इसके काटने पर तुंरत दर्द नहीं होता. धीरे-धीरे वक़्त के साथ इसका दर्द बढ़ता जाता है. जांच में पाया गया है कि इनमें हीमो टॉक्सिक नाम का जहर होता है. यह जहर काफी खतरनाक माना जाता है. इनके काटे जाने पर उल्टी बुखार, मांशपेशियों और जोड़ों में दर्द शुरू हो जाता है.
हालांकि, जहर का असर ज्यादा होने से मौत भी हो सकती है.
Brown Recluse Spider (Pic: fightbugs)
तो यह थीं दुनिया की कुछ सबसे खतरनाक और जहरीली मकड़ियां. इनके काटने से व्यक्ति पानी मांगने लगे. वह बात और है कि जब तक छेड़ा न जाए तो वह हमला नहीं करती हैं.
Web Title: World Most Deadliest Spiders, Hindi Article
Featured Image Credit: terminix