टैंक को देखने पर मन में एक सवाल अक्सर आता है कि दुनिया के कौन से ऐसे टैंक है. जो दुनिया में सबसे ज्यादा बेहतरीन माने जाते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे ही टैंकों के बारे में बताने जा रहे है, जो विश्व में अपने कुछ गुणों के चलते सबसे ज्यादा खास माने जाते हैं.
इन टैंकों को गुणवत्ता, उनकी सुरक्षा, फायरिंग रेंज और सटीक निशाने लगाने की क्षमता इनको खास बनाती हैं. जिन टैंकों के बारे में आज हम आपको बता रहे हैं. यह सभी टैंक अविश्वसनीय रूप से शक्तिशाली और विनाशकारी हैं. आइए फिर जानते है दुनिया में शीर्ष सर्वश्रेष्ठ टैंकों के बारे में.
लेपर्ड 2
लेपर्ड 2 एक आधुनिक टैंक है, जिसको 1979 में बनाया गया था. लेपर्ड 2 को जर्मनी के द्वारा बनाए गए है. इसको बनाने की शुरुआत 1918 में हुई थी. लेपर्ड श्रेणी ने इन टैंकों ने द्वितीय विश्व युद्ध के कई युद्ध में अपना दम दिखाया था.
यह दुनिया के सबसे बेहतरीन टैंक में माना जाता हैं. लेपर्ड 2 जर्मन सेना के मुख्य हथियार में एक है. जर्मन ने इस टैंक को एक दर्जन से भी अधिक देशों में निर्यात किया हैं. इसलिए यह जर्मन के साथ अन्य देशों सेना में अहम योगदान दे रहे हैं.
Leopard 2 (Pic: wikipedia)
के 2 ब्लैक पैंथर टैंक
दक्षिण कोरियाई द्वारा बनाया गया ‘के 2 ब्लैक पैंथर’ एक लाजवाब टैंक माना जाता है. ब्लैक पैंथर एक ऑपडेट किया हुआ मॉडल है, इसको बनाने की शुरुआत दक्षिण कोरियाई ने 1995 में की थी. जिसमें करीब 260 मिलियन डॉलर खर्च आया था.
ब्लैक पैंथर में ‘मिलीमीटर बैंड रडार’ खास तकनीक का प्रयोग किया गया है. जो इसे अग्नि नियंत्रण प्रणाली करने के काम आता है. टैंक के हथियारों की बात की जाएतो इसमें सबसे खास इसकी एल 55 बंदूक हैं. जो करीब रेंज में शॉट लगाने के लिए बनाई गई हैं.
इसके वजन की बात करें तो यह केवल 55 टन का है. जो अन्य टैंक की तुलना में 10 टन हल्का हैं.
K2 Black Panther (Pic: pinterest)
एम 1 ए2 एसपी टैंक
एम 1 ए2 एसपी अमेरीका का एक खास टैंक माना जाता है. एम 1 ए2 एसपी 1980 में सेवा में आया था. जो इसका एक पुराना डिजाइन था. लेकिन सबसे शक्तिशाली टैकों की बात आती हैं. तो एम 1 ए2 सबसे बेहतरीन टैंक में लिया जाता है.
इसमें प्रयोग करें जानी वाली 120 एम.एम वाली स्मूथ बोर गन का उपयोग इसको और भी खास बनाता है. अमेरिका सेना में यह टैंक सालों से सेवा में है. इस दौरान इस टैंक से सेना ने कई महत्वपूर्ण मिशन को पूरा किया हैं.
M1A2 SEP (Pic: defpost)
चैलेंजर 2
चैलेंजर 2 कई सालों से युद्ध में ब्रिटिश सेना के लिए भरोसेमंद सेवा देता आ रहा है. यह टैंक अपने बीएई सिस्टम्स के लिए जाना जाता है. भविष्य के लिये इसको लक्ष्यीकरण और हथियार नियंत्रण प्रणाली से जोड़ने का प्रस्ताव दिया गया हैं. ताकि चैलेंजर 2 और भी बेहतर बनाया जा सके.
इस टैंक में 4 लोग आराम से आ सकते हैं. इसका वजन 62,500 किलोग्राम के लगभग होता हैं. चैलेंजर 2 में 1200 बीएचपी पर्किन्स-कोंडोर सीवी 12 इंजन को लगाया गया हैं. इस कारण टैंक की रफ्तार 59 किलोमीटर प्रति घंटा हो जाती है.
खास बात यह है कि यह रात के समय में 120 एमएम की गन से फायरिंग करने की क्षमता रखता है. यह टैंक 1998 में सेवा में आया था. जिसके बाद से इसमें कई बदलाव किये गए. चैलेंजर 2 इसका श्रेणी का एक ऑपडेट किया हुआ मॉडल के तौर पर जाना जाता हैं. भविष्य में इसको और भी कई तकनीकों से जोड़ने की बात की जा रही हैं.
Challenger 2 (Pic: wikimedia)
टी -14 अरमाता
टी-14 अरमाता रूस के द्वारा बनाया गया टैंक है. टैंक में तीन व्याक्तियों के दल की जगह होती हैं. अरमाता के ऊपर 50 कैलिबर की बंदूक होती हैं. यह ‘अरमाता यूनिवर्सल कॉम्बैट प्लेटफॉर्म’ का हिस्सा है.
यह टैंक में एकल चेसिस पर आधारित है. जिसका उपयोग अरमाता वाहनों टी-15 और केलिटिया-एसवी में भी किया जाता हैं. ज्यादातर टैंक में 120 एम.एम की बंदूक का प्रयोग किया जाता हैं. पर अन्य की तुलना में इसमें 125 एम.एम वाली तोप का प्रयोग किया गया हैं.
खास बात यह है कि यह रेतीले मिट्टी में काम कर सकता है. रेतीले मिट्टी को एक तरफ से फेंकते हुए भी इसमें शूंटिग जारी रहती हैं. रूस सेना इसको अपना खास हथियार मानती हैं. इसलिए रूस ने इस टैंक को किसी देश को नहीं दिया.
T-14 Armata (Pic: offiziere)
मेरवा एमके 4
रूस के बाद इज़राइल भी दुनिया में हथियारों के निर्यातकों में से एक बनाने के लिए अपनी स्थिति को मजबूत कर रहा हैं. इज़राइल ने कई तरह के खास हथियारों को बनाने में कामयाबी हासिल की है. जिसमें एक मेरवा एमके 4 यह इज़राइल द्वारा बनाया गया एक आधुनिक टैंक माना जाता है.
मेरवा का निर्माण 40 साल पहले किया गया था. इस परियोजना के शुरुआत ‘मेजर जनरल ग्राहम’ ने की थी. जिसके बाद से इस टैंक को लगातार अपडेट किया जा रहा है. मेरवा एमके 4 उसकी का अपडेट किया हुआ मॉडल हैं.
यह टैंक 48 राउंड एक साथ चलने के क्षमता रखते हैं. इसमे लगाया गया इंजन जो 1500 हॉर्स पावर का है. जो टैंक को 60 किलोमीटर प्रति घंटा की शानदार रफ्तार देता है. इसमें एक साथ 4 लोगों आ सकते हैं. मेरवा एमके 4 का वजन 65 टन के आसपास होता है.
Merkava Mk.4 (Pic: groundcombatsystems)
टाइप-90
टाइप-90 टैंक जिसको जापान के द्वारा बनाया गया हैं. इसमें 120 एम.एम स्लाइड गन का इस्तेमाल किया गया है. इस टैंक में एक तकनीक इसको दुनिया के सभी टैंक से अलग करती हैं. वो है इसकी ‘ऑटोमेटिक ट्रैकिंग फंक्शन’ तकनीक.
टाइप 90 अपनी श्रेणी का अपडेट किया हुआ मॉडल हैं, इसको बनाने की शुरुआत 1975 में हुई थी. टाइप 90 में 2 स्ट्रोक डीजल इंजन का प्रयोग किया गया है. जिसकी क्षमता 1500 हॉर्स पावर की होती है. इसलिए यह 70 किलोमीटर प्रति घंटा के रफ्तार से चल सकता है.
Type 10 (Pic: wallpaperscraft)
टी -80
टी- 80 अपनी तीसरी पीढ़ी का एक अपडेट किया हुआ मॉडल है. इस टैंक को सोवियत संघ ने डिजाइन और निर्मित किया गया हैं. यह टैंक को साइप्रस, मिस्र, कज़ाख़िस्तान, पाकिस्तान, रूस, दक्षिण कोरिया और यूक्रेन में सेवा में मौजूदा हैं.
टी-80 का को कई बार अपडेट किया गया हैं. इसको सबसे पहले 1976 बनाया गया था. उस समय इसमें 1000 एचपी गैस टरबाइन इंजन का प्रयोग किया गया था.
टी-80 का सबसे पहले इस्तेमाल फर्स्ट चेचन वॉर 1994 में किया गया था. इस टैंक के इस्तेमाल से शहरों में भारी नुकसान हुआ था. इसके बाद 1999 में दूसरे चेचन वॉर में फिर से इसका इस्तेमाल हुआ.
T-80 Tank (Pic: pinterest)
तो यह थे कुछ आधुनिक तकनीक वाले टैंक जो दुनिया में अपनी खास तकनीक के लिए जाने जाते हैं. इन टैंक का इस्तेमाल दुनिया के कई बड़े युद्ध में किया जा चुका हैं. अगर आप भी इस तरह के किसी टैंक के बारे में जानते हैं तो हम जरूर बताएं.
Web Title: World Most Powerful Tanks, Hindi Article
Featured Image Credit: politrussia