अक्सर हम और आप जब कभी आउटिंग पर जाते हैं, तो हमारी चाहत होती है कि हमें कम पैसे में अच्छे से अच्छा होटल या रिजार्ट मिल जाए. अपनी जानकारी में हम अच्छे से अच्छे विकल्प का चुनाव करते हैं, किन्तु जब हम वहां पहुंचते है तो पाते हैं कि वहां हमारे द्वारा चुने गये होटल्स और रिजार्ट्स से भी कई गुना अच्छे होटल वहां मौजूद हैं.
उनकी लक्जरीनेस को देखकर हम सोचते हैं कि काश! हमारे पास पैसे होते तो, हम इनमें ठहरने का सुख ले लेते.
गौर करने वाले बात यह है कि दुनिया में ऐसा कोई एक या दो पीस नहीं है, जो हमें लुभाते हों… बल्कि, ऐसे होटल और रिसॉर्ट्स की भरमार है.
तो आईये आज ऐसे ही कुछ होटल और रिजार्ट की सैर पर आपको लेकर चलते हैं–
बुर्ज अल अरब
यह खूबसूरत होटल दुबई शहर की शान है. इतना ही नहीं, बल्कि यह दुनिया का तीसरा सबसे ऊंचा होटल भी है. कहते हैं कि इसकी ऊंचाई बढ़ाने के लिए बिल्डिंग का 39 प्रतिशत हिस्सा यूं ही बना दिया गया है. इसे दुबई से जुड़े हुए एक छोटे से टापू पर बनाया गया है. इसकी ऊंचाई 280 मीटर है.
इस होटल में लोगों की सुविधा के लिए 18 लिफ्ट हर समय चलती रहती हैं. इस पूरी बिल्डिंग का डिज़ाइन मशहूर आर्किटेक्ट टॉम राईट ने तैयार किया था. उनके बनाए गये नक्शे के आधार पर होटल के 202 कमरों को ब्रिटेन के सबसे बेहतरीन इंजीनियरों ने तैयार किया था.
यहां पर 202 कमरे हैं. जहां छोटे कमरों का साइज़ लगभग 1,820 वर्ग फुट है, वहीं बड़े कमरों का आकार है 8,400 वर्ग फुट. कमरों में सफ़ेद रंग किया गया है. बाथरूम में महंगे टाइल लगे हुए हैं. 2012 में सीएनएन ने उन 15 होटलों की सूची निकाली थी, जिनके कमरे सबसे ज्यादा महंगे थे. इस सूची में बुर्ज अल अरब को 12वां स्थान हासिल हुआ था.
यहां एक रात के लिए लगभग 15 लाख रूपए का भुगतान करना पड़ता है.
Burj Al Arab (Pic: wallpaperscraf)
अमीरात पैलेस
अमीरात पैलेस अबू धाबी में मौजूद एक एक लक्जरी होटल है. यह अरेबियन संस्कृति को प्रदर्शित करता है. इस होटल का उद्घाटन 2005 में हुआ था, जिसका स्वामित्व अबुधाबी सरकार के पास है.
इस खूबसूरत होटल को आधुनिक समय की नई तकनीकों के साथ बनाया गया है, जिसका इंटीरियर डिजाइनिंग आर्किटेक्ट जॉन इलियट रिब्बा ने तैयार किया. कहते हैं कि अगर आप इस होटल में जाते हैं, तो यह आपको एक शानदार अनुभव दे सकता है. इस होटल में लोगों की हर सुविधा का इंतजाम इतना बढ़िया है कि इसे 7 सितारा होटल के बराबर माना जाता है.
हालांकि, आधिकारिक तौर पर इसे 5 सितारा होटल की ही मान्यता है.
यह इतना लक्जरी है कि इसमें लगाए गए पानी के फव्वारे को चॉंदी से बनाया गया है. यह लगभग एक किलोमीटर अंदर तक फैला हुआ है. इसके नदजीक 100 हेक्टेयर के क्षेत्रफल में बनाया गया बगीचा इसकी खूबसूरती बढाता है. अमीरात पैलेस के अंदर करीब 2.5 टन का एक झूमर मौजूद है, जो यहां आने वालों के मुख्य आकर्षण का केंद्र होता है.
Emirates Palace (Pic: daytur)
मरदान पैलेस
मरदान पैलेस तुर्की में मौजूद है. इस होटल की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसके पास समुद्र तट है, जहां पर बैठकर लोग स्पा का मजा लेते नज़र आते हैं. इस होटल में 8 रेस्तरां बनाए गए हैं. विशेष तौर पर ये रेस्तरां अपने थाई, जापानी और फ्रेंच व्यंजनों के लिए पसंद किये जाते हैं.
इस होटल के कमरों की बात करें तो, यहां कुल छोटे बड़े 546 कमरे बने हुए हैं. चूंकि, यह होटल समुद्री क्षेत्र में बना हुआ है, इसलिए यहां इंटरनेट की कनेक्टिविटी में परेशानी आती है.
इसके लिए यहां खास इंतजाम भी किया गया है. सेटेलाइट के माध्यम से यहां टीवी और इंटरनेट को सुगम बनाया गया है.
Mardan Palace (Pic: travelhotelvideo)
‘दि बोल्डर्स’
बोल्डर्स को 1300 एकड़ में बनाया गया है. 5 स्टार की रेटिंग वाले इस रिजॉर्ट को दूर से देखने पर लगता है कि जैसे यह एक पहाड़ हो. यह एरिजोना का सबसे बड़ा होटल माना जाता है.
इस रिजॉर्ट के कमरे काफी लक्जरी हैं, जिनको अंदर से अच्छा बनाने के लिए लकड़ी का खासा इस्तेमाल किया गया है. रिजॉर्ट के बाथरूम काफी शानदार हैं, जिसमें एक सुंदर टब भी लगाया गया है. खास बात यह है कि इस होटल में तीन बेडरूम वाले विला भी उपलब्ध हैं.
इसके अलावा रिजॉर्ट का स्पा और टेनिस के साथ गोल्फर की सुविधा इस होटल को दूसरों से अलग खड़ा करती है. कुछ समय पहले इस होटल को और भी आकर्षक बनाने के लिए इसको दोबारा बनाया गया था.
The Boulders (pic: allenphilp)
‘पाल्म्स’
पाल्मस रिजॉर्ट दुनिया के बड़े रिजार्ट्स में एक हैं. कहते हैं कि यह इतना बड़ा कि इसमें एक बार में 703 लोग आराम से रुक सकते हैं.
इसके अलावा इसमें 5 तरह के रेस्तरां और 6 बार बनाया गए हैं. बताते चलें कि यहां 3 स्पा और 3 आडटडोर पूल भी मौजूद हैं, जिनको आप अपने हिसाब से उपयोग कर सकते हैं.
इसके अलावा इसमें एक नाइट क्लब और शॉपिंग सेंटर भी है.
Palms (Pic: palms)
वेस्टिन एक्सेलसियर
वेस्टिन एक्सेलसियर की शुरुआत 1906 में हुई थी. यह रोम का एक आलीशान होटल है. कहते हैं रोम का यह होटल नामचीन लोगों की खास पसंद है. यहां, रोम की संस्कृति और कला को देखा जा सकता है.
होटल के अंदर 316 कमरे बनाए गए हैं. इसके आलावा इस होटल की खास बात यह है कि यहां का 14,000 वर्ग फीट का क्षेत्र सिर्फ बैठने के लिए ही प्रयोग किया जाता है.
होटल में अगर आप को पार्टी करनी हो तो उसके लिए कम से कम 1000 लोगों का आराम से इंतजाम किया जा सकता है.
The Westin Excelsior (Pic: starwoodhotels)
अल महा डेजर्ट रिजार्ट
अल महा डेजर्ट रिजार्ट दुबई के रेगिस्तान में स्थित है. यहां दुबई की क्षेत्रीय कलाकृति और प्राचीन वस्तुओं का अनोखा मेल देखने को मिलता है. इसमें दुबई के अन्य आलीशान होटलों की तरह हर एक सुख सुविधा का बंदोबस्त है.
कहने के लिए यह रेगिस्तान में है, किन्तु यहां इंटरनेट और मनोरंजन की सुविधा में कोई कमी नहीं दिखती.
Al Maha Desert Resort (Pic: al-maha)
ये थे दुनिया के कुछ आलीशान होटल और रिजॉर्ट, जो अपनी अलग-अलग खूबी के चलते दुनिया भर में मशहूर हैं. दुनिया में ऐसे कई और नाम भी हैं.
अगर आप ऐसे किसी होटल या रिजार्ट का नाम जानते हैं, तो नीचे दिये कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं.
Web Title:World’s Most Luxury Hotels, Hindi Article
Featured Image Credit: palms / theboulders