‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ के बाद उसी फॉर्मेट में शुरू हुआ ‘दी कपिल शर्मा शो’ एक लंबे समय से अधिकांश भारतीयों का पसंदीदा शो बना हुआ है. इस शो की जान इसके कॉमेडियन्स हैं, जो हर परिस्थिति में मुस्कराहट उत्पन्न करने में सक्षम नज़र आते हैं. इस बीच अचानक खबर आती है कि इस कार्यक्रम के कलाकारों में लड़ाई हो गई है. समझना मुश्किल नहीं है कि इस शो के फैंस पर क्या गुजरी होगी. साथ ही इससे जुड़े निर्माता, निर्देशक और कलाकारों को भी कुछ कम उलझन ना आई होगी.
टेलीविजन से लेकर इन्टरनेट तक, इस कंट्रोवर्सी पर खूब बातें कही सुनी जा रही हैं तो इसकी वजह यही है कि लोगबाग इस शो से गहरे तक जुड़ गए हैं. ऐसे में इस विवाद से हम काफी कुछ सीख भी सकते हैं. हर एक व्यक्ति के जीवन में उतार चढ़ाव आते ही हैं, तो उन हालातों के कारण और निवारण पर एक दृष्टि डालना निश्चित रूप से सामयिक रहेगा.
सफलता बरकरार रख पाना बेहद मुश्किल
Learn from Kapil Sharma Controversy, Success (Pic: theodysseyonline.com)
इस बात में कोई दो राय नहीं है कि कई लोगों को सफलता मिल तो जाती है, किंतु वह उसे बरकरार रखने में, सहेज पाने में सफल नहीं हो पाते हैं. ऐसे में हमें इस बात की गांठ बांध लेनी चाहिए कि उसे बरकरार रखने के लिए हमें लंबी जद्दोजहद करनी पड़ती है. किसी ने खूब कहा है कि सफलता पहाड़ की चोटी की तरह है जिस पर टिके रहना अत्यंत मुश्किल होता है. कई बार तो यह चढ़ाई से भी ज्यादा मुश्किल होता है. अक्सर यह भी देखा गया है कि अधिकांश सफल लोग इसलिए फेल हो जाते हैं, क्योंकि सफलता का गुरूर उनके सर चढ़ जाता है.
स्वाभाविक ही है कि पहाड़ की चोटी पर खड़े व्यक्ति को दूसरे लोग खुद से नीचे दिखाई देते हैं, किन्तु ऐसे में यह बात भी याद रखनी चाहिए कि ज़रा सी लापरवाही से हम चोटी से लुढ़क भी सकते हैं. लुढ़क जाने के बाद हमें अफ़सोस के सिवाय कुछ हासिल नहीं होता है और हम सोचते हैं कि काश, मैंने लापरवाही नहीं की होती… काश!
यूं तो सफलता बरकरार रखने के लिए लोग बहुत कुछ करते हैं, किन्तु इसमें आपका मानवीय चरित्र बेहद महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है. त्याग और धैर्य इसमें बेहद महत्वपूर्ण है. जाहिर तौर पर ‘दी कपिल शर्मा शो’ में जो कंट्रोवर्सी सामने आई है उसमें इन चीजों की कमी दिखी है. फलस्वरूप टेलीविजन के सफलतम शो में से एक शो के भविष्य पर सवाल उठने लगे हैं.
टीम के बिना अकेला कोई कुछ भी नहीं
Motivational Article in Hindi, Team Player (Pic: linkedin.com)
कोई कितना भी बेहतरीन व्यक्ति हो, कितना भी टैलेंटेड व्यक्ति हो, लेकिन यह बात आज से नहीं सदियों से मानी गई है कि बिना टीम के आप कुछ भी नहीं हो! आप याद करें जब भगवान श्रीराम जैसा पुरुषार्थी व्यक्ति समुद्र पर पुल बनाने जाता है तो कैसे छोटे-छोटे बंदर, बड़े भालू और दूसरे जीव, यहाँ तक कि पंछी अपनी क्षमता अनुसार पत्थर उठाकर समुद्र में डालते हैं.
कहते हैं एक छोटी सी गिलहरी भी जब छोटा कंकड़ मुंह में दबाकर पानी में डाल रही होती है, तो भगवान उसके शरीर पर हाथ फेरते हुए उसके प्रति प्यार जताते हैं. कहा जाता है कि तभी से गिलहरी के ऊपर धारियां हैं.
खैर, इस बात से इतना अवश्य समझा जाना चाहिए कि खुद भगवान भी जब बिना टीम के कुछ नहीं कर सके और उन्होंने इसकी महिमा बताई है, तो बाकी लोगों के लिए भी यह नियम उतना ही कड़ाई से लागू होता है. हाँ, टीम में सबका रोल अलग-अलग अवश्य हो सकता है. ठीक हमारे शरीर की तरह. अगर हमारे दिमाग को घमंड हो जाए कि शरीर का मालिक मैं हूँ या फिर आँख को घमंड हो जाए कि मेरे देखने से ही दिमाग निर्णय ले पाता है… या फिर हाथ या पैर को घमंड हो जाए… तो फिर ऐसी स्थिति में हम कल्पना कर सकते हैं कि हमारा शरीर अक्षम हो जायेगा. सफलता के मामले में भी ठीक यही सूत्र लागू होते हैं. जाहिर तौर पर ‘दी कपिल शर्मा शो’ में कहीं ना कहीं टीम प्लेइंग में गड़बड़ी झलकी है, जिसका खामियाजा शो को भुगतना पड़ सकता है. अगर ‘शो’ पर असर पड़ा तो इससे जुड़े प्रत्येक व्यक्ति पर इसका असर पड़ना तय है.
असुरक्षा के भाव से मुक्ति
Learn from Kapil Sharma Controversy, Insecurity (Pic: toptreatment.net)
किसी व्यक्ति का लड़का बेहद नालायक था, जबकि उस घर का नौकर समझदार होने के साथ साथ कार्य करने में निपुण था. स्वाभाविक रूप से घर के मालिक का प्यार नौकर के प्रति ज्यादा था. इस बात से लड़के के मन में असुरक्षा घर कर गयी कि कहीं ऐसा न हो कि पिताजी सभी संपत्ति नौकर को ही दे दें! इस कहानी के साथ दूसरी जगहों पर भी आप गौर करें तो देखेंगे कि अधिकांश जगहों पर असुरक्षा तभी जन्म लेती है, जब व्यक्ति अपना कर्म ठीक से नहीं करता है. इसके अतिरिक्त, व्यक्ति जब ऊंचाई और लोकप्रियता के शिखर पर पहुंचता है, तो उसमें भी कभी ना कभी असुरक्षा की भावना आती ही है. वह असुरक्षा की भावना कुछ ऐसी होती है कि कहीं कोई उसका स्थान न ले ले, कहीं कोई उसे लोकप्रियता के पायदान से नीचे न धकेल दे.
इस असुरक्षा की भावना से अगर व्यक्ति मुक्त नहीं हो पाता है तो वह अनाप-शनाप हरकतें करने लगता है. ऐसे में दूसरे उसे क्या गिराएंगे, वह खुद ही को गिरा लेता है. द कपिल शर्मा शो में भी यह बात साफ-साफ महसूस हुई है कि इस टीम के कुछ सदस्यों द्वारा असुरक्षा की भावना में गलतियां की गयीं और यहीं से मुश्किल पैदा होना शुरू हो गई.
असुरक्षा की भावना जब व्यक्ति के अंदर आती है तो वह दूसरों को सम्मान देना कम कर देता है साथ ही साथ उसके अंदर प्रतिस्पर्धी क्षमता भी कम होने लगती है और दिक्कतें यहीं से पैदा हो जाती हैं. कहने की जरूरत नहीं है कि शो के कलाकारों में जो बवाल हुआ, उसमें असुरक्षा की भावना महत्वपूर्ण रोल प्ले कर रही थी.
नशाखोरी से दूरी
Motivational Article in Hindi, Alcoholic (Pic: hercampus.com)
नशाखोरी से नुकसान पहुंचना कोई नई बात नहीं है और शराब या मदिरा के नशे में तो बड़े-बड़े राजाओं ने अपना राज्य तक बर्बाद कर दिया है फिर एक व्यक्ति की क्या औकात है. इस पूरे विवाद की जड़ में एयर इंडिया की फ्लाइट में जिस झगड़े की बात सामने आई है, वह नशाखोरी से भी जुड़ी हुई है. इस बात में दो राय नहीं है कि नशा आपके रक्त प्रवाह को तेज कर देती है. बहुत सम्भावना होती है कि अगर आप नशे में हैं, तो आपके अंदर की नकारात्मकता बाहर आ जाती है.
यूं तो हर व्यक्ति के अंदर अच्छाई और बुराई होती है, तो नशा इतना काम अवश्य करता है कि आपके भीतर की बुराई को जिसे आपकी अच्छाई ने कंट्रोल किया होता है, उसे नशा बाहर निकाल देता है. ऐसे में आप किसी को मुंह दिखाने के लायक नहीं छूटते.
अगर वास्तव में आप सफलता को कायम रखना चाहते हैं तो नशाखोरी से कई किलोमीटर की दूरी बनाए रखें. खास कर ओवर डोज लेने वालों को, ओवर अल्कोहोलिक होने की आदत रखने वालों को तो ख़ास सावधान रहना चाहिए, अदर वाइज आपकी गुडविल की इमेज तार तार हो जाती है. ‘दी कपिल शर्मा शो’ विवाद से जुड़े प्रमुख कलाकार का पिछले दिनों नशे में किया ‘ट्वीट-विवाद’ भी काफी चर्चित रहा था और इस बार का विवाद उनके लिए बड़ी मुश्किल लेकर आया. यहाँ तक कि फ्लाइट में हुई अभद्रता की आवाज़ संसद तक में उठ चुकी है और एयर इंडिया की तरफ से कपिल शर्मा को प्रतिबंधित करने की बात ख़बरों में तैर रही है. जाहिर है नशाखोरी से सफलता-असफलता को छोड़िये आप अपनी और दूसरों की जान तक ज़ोखिम में डाल लेते हैं.
ग्रैटिट्यूड और एटीट्यूड
Learn from Kapil Sharma Controversy, Gratitude (Pic: friarmusings)
सफलता अक्सर लोगों में घमंड भर देती है. यह किसी एक व्यक्ति की बात नहीं है, बल्कि सीनियर को जूनियर के प्रति और जूनियर को सीनियर के प्रति सम्मान और आदर से पेश आना चाहिए. दी कपिल शर्मा शो के सम्बन्ध में उठा विवाद बेहद ऊपर से एक सीधा सादा विवाद नज़र आ रहा हो, किन्तु इसके पीछे कई पेंच हो सकते हैं. ज़रा गौर कीजिये, यह विवाद हुआ और कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर खुलेआम माफ़ी तक मांगी, किन्तु उनकी माफ़ी स्वीकार किये जाने की बजाय सुनील ग्रोवर ने उन्हें भगवान न बनने की सलाह दे डाली.
अक्सर देखा गया है कि लोग आपकी गलतियां माफ़ कर देते हैं, किन्तु वही गलतियां आप बार-बार दुहरायें तो फिर आपकी माफी पर भी लोग भरोसा नहीं करते हैं. आप अपनों के बीच घृणा के पात्र बन जाते हो, बेशक आपने उनके लिए कुछ भी क्यों न किया हो!
कहा जा रहा है कि कई मौकों पर कपिल ने सुनील और टीम के बाकी लोगों का मजाक उड़ाया है और कपिल ने इस बार माफी सिर्फ इसलिए मांगी, क्योंकि मामला यहां तक पहुंचा है, वर्ना उनका रिऐक्शन हर बार की ही तरह रहता. ध्यान रहे आपका एटीट्यूड कहीं इतना न बड़ा हो जाए कि उसकी तुलना में आपके प्रति लोगों का ग्रैटिट्यूड ही समाप्त हो जाए. ऐसी स्थिति में आपको माफ़ी भी नहीं मिलती है, बल्कि लोग इसे भी आपके घमंड से जोड़ देते हैं. इन दोनों में संतुलन स्थापित करना बेहद मायने रखता है.
इससे सम्बंधित और भी कई कारण हो सकते हैं, किन्तु लब्बो लुआब यही है कि आपको अपनी सफलता का लालन पालन किसी नवजात बच्चे की तरह करना होता है. सफलता ‘नवजात बच्चे’ की तरह होती है, जिसे आपकी ‘विशिष्ट केयरिंग’ की अनिवार्य आवश्यकता होती है. उम्मीद की जानी चाहिए कि ‘दी कपिल शर्मा शो’ अपने दर्शकों को पहले की तरह ही गुदगुदाए, किन्तु इससे बढ़कर यह बात कि इस पूरी कंट्रोवर्सी से आप सीख लेकर अपने परिवार, अपने दोस्तों, अपने सहकर्मियों से बेहतर सम्बन्ध स्थापित करें.
Learn from Kapil Sharma Controversy, Team Kapil (Pic: zeenews)
Web Title: Learn from Kapil Sharma Controversy, Motivational Article in Hindi
Keywords: Success, Failure, Gratitude, Attitude, Give Respect, Take Respect, Sorry, Forgiveness, Alcoholic, Sunil Grover, Dr. Mashhoor Gulati, Chandan Prabhakar, Sony TV Show, Comedy Show, Drug Addiction, Insecurity, Controversial Article, Learning Articles, Lifestyle, Good Man, Bad Man, Good Personality
Featured image credit / Facebook open graph: freehdwallpapersz / dnaindia.com