हाल ही में कांस फिल्म समारोह में अपनी खूबसूरत प्रेजेंस से तहलका मचा देने वालीं ऐश्वर्या राय को भला कौन नहीं जानता! सरबजीत जैसी बहु प्रशंसित फ़िल्में करने वाली ऐश्वर्य राय हमेशा सुर्खियों में रहीं. उनकी सुपरहिट फिल्मों का नशा लोगों बढ़-चढ़कर बोलता रहा है, पर क्या आप जानते हैं कि इनके नाम फ्लॉप फिल्मों की एक लम्बी फेहरिस्त है. शायद आप यकीन न करेंं, लेकिन इस लिस्ट में एक दो फिल्मे नहीं बल्कि, दसियों फिल्म आती है. तो आईये नज़र डालते हैं, इनकी कुछ सुपर फ्लॉप फिल्मों पर:
और प्यार हो गया
ऐश्वर्या राय की पहली फिल्म का नसीब कुछ ज्यादा ख़ास नहीं रहा. मिस वर्ल्ड का ख़िताब जीतने के बाद ऐश्वर्या का जादू लोगों पर बढ़-चढ़कर बोल रहा था, लेकिन इस फिल्म में इसका असर देखने को नहीं मिला. इस फिल्म में उनके साथ बाबी देओल भी थे. ऐश्वर्या इसमें एक आम लड़की की तरह दिखाई दीं, जोकि शादी नहीं करना चाहती पर उसके पिता चाहते हैं कि, वह जल्द से जल्द शादी कर ले. फिल्म की स्टोरी दर्शकों को बांधने में कामयाब नहीं रही और बॉक्स ऑफिस में बुरी तरह पिट गई.
Aishwarya Rai Flop Films, Aur Pyar Ho Gaya (Pic: youtube.com)
हम किसी से कम नहीं
अमिताभ बच्चन, संजय दत्त और अजय देवगन जैसे बड़े सितारों के साथ आई ऐश्वर्या राय की इस फिल्म से निर्माता डेविड धवन को काफी उम्मीदें थी, पर बड़े सितारों वाली यह फिल्म कोई बड़ा कारोबार नहीं कर पाई. इस फिल्म में ऐश्वर्या कोमल नाम की एक डांस टीचर की भूमिका में दिखाई गयी है. यह रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी, जो सिनेमा हॉल में आई तो, लोगों ने इसे नकार दिया. फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी कुछ ज्यादा ख़ास नहीं रहा.
कुछ न कहो
ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन की जोड़ी वाली यह फिल्म कोई ख़ास कमाल नहीं दिखा पाई. डायरेक्टर रोहन सिप्पी द्वारा निर्मित यह रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी. फिल्म में अभिषेक बच्चन को ऐश्वर्या से प्यार हो जाता है, जोकि अभिषेक के अंकल के ऑफिस में काम करती है. जब अभिषेक अपने दिल की बात ऐश्वर्या को बताने जा रहे होते हैं, तभी एक दम से उन्हें पता चलता है कि ऐश्वर्या पहले से शादी शुदा हैं और उनका एक बच्चा भी है. यह फिल्म तो लोगों के बीच ज्यादा मशहूर नहीं हो पाई, पर इसका गाना ‘कुछ न कहो, कुछ भी न कहो’ आज भी लोगों के को याद आता है.
आ अब लौट चलें
ऐश्वर्या राय और अक्षय खन्ना की यह म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा फिल्म ऋषि कपूर द्वारा निर्मित फिल्म थी. यह फिल्म लोगों को रास नहीं आई, शायद यही वजह रही होगी कि ऋषि कपूर ने इसके बाद फिल्म बनाने का ख्याल ही त्याग दिया.
इस फिल्म में ऐश्वर्या पूजा नाम की एक लड़की की भूमिका में देखी गई, जो अमेरिका से अपने भाई के साथ आई थी, पर कुछ कारणों की वजह से उसे अपने भाई से दूर भागना पड़ता है. आगे उन्हें अक्षय खन्ना का साथ मिल जाता है और फिर थोड़े समय में उनकी ज़िन्दगी बढ़िया लगने लगती है.
हालांकि, बाद में उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इस फिल्म में इनके साथ राजेश खन्ना, कादर खान, जसपाल भट्टी, सतीश कौशिक जैसे बड़े सितारे भी थे, लेकिन यह फिल्म को हिट कराने में कामयाब नहीं हो सके.
ढाई अक्षर प्रेम के
यह फिल्म अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की एक साथ की गई सबसे बेकार फिल्मों में से एक मानी जाती है. यह फिल्म हॉलीवुड की फिल्म ‘अ वाक इन दी क्लाउड्स’ और तमिल फिल्म ‘पूवेली’ से प्रेरित मानी गई. इस फिल्म में भले ही बात प्रेम के ढाई अक्षर की हुई हो, पर दर्शकों को इससे जरा सा भी प्रेम नहीं मिला.
इस फिल्म में ऐश्वर्या ‘साहिबा’ नाम की एक राजपूत घराने की लड़की होती है. उनके पिता चाहते हैं कि वह किसी राजपूत से शादी करें, क्योंकि यह उनका रिवाज था.
साहिबा को यह रिवाज पसंद नहीं होता और वह यह झूठ बोल देती है कि उसकी शादी अभिषेक बच्चन से हो चुकी है. साहिबा की यह अदा शायद लोगों को पसंद नहीं आई और फिल्म धड़ाम हो गई.
Aishwarya Rai Flop Films, Dhai Akshar Prem Ke (Pic: youtube.com)
रावण
2010 में आई ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन की यह फिल्म मशहूर फिल्म निर्माता मनी रत्नम ने बनाई गयी थी. इस फिल्म में ऐश्वर्या एक पुलिस वाले की पत्नी की भूमिका में दिखाई गई है. फिल्म में अभिषेक बच्चन भी थे, पर यह खेल दर्शकों को नहीं भाया. नतीजन फिल्म फ्लॉप रही और अच्छा कारोबार करने से चूक गई.
Aishwarya Rai Flop Films, Raavan (Pic: movpins.com)
दिल का रिश्ता
ऐश्वर्या राय के प्रोडक्शन में बनी यह फिल्म एक फ्लॉप साबित हुई. इस फिल्म में उनके साथ मुख्य भूमिका में अर्जुन रामपाल थे. फिल्म में ऐश्वर्या एक टीचर के किरदार में होती हैं, जिसका नाम टिया होता है. वह एक गरीब घर की होती है, इसलिए अर्जुन तरह-तरह से उसकी मदद करता है, ताकि उसके पास रह सके. यह फिल्म इंग्लैंड में तो पैसे कमाने में सक्षम रही, पर भारत में इसे दर्शकों का प्यार नहीं मिला.
क्यों हो गया न
समीर कार्निक और बोनी कपूर द्वारा निर्मित इस फिल्म में ऐश्वर्या राय और विवेक ओबेरॉय मुख्य भूमिका में थे. इनके साथ अमिताभ बच्चन भी थे. इस फिल्म में ऐश्वर्या ‘दिया’ नाम की एक लड़की के किरदार में थी, जो लव मैरिज में बहुत विश्वास करती है. एक दिन ‘दिया’ परीक्षा के लिए मुम्बई जाती है, जहां उसकी मुलाकात अर्जुन नाम के लड़के से होती है. आगे उन्हें उससे प्यार हो जाता है. बाद में अर्जुन ‘दिया’ का दिल तोड़ देता है और वह वापस चली जाती है. फिल्म को हिट कराने में ऐश्वर्या ने पूरी जान लगा दी, लेकिन फिल्म नहीं चली.
शब्द
इस फिल्म का निर्देशन मशहूर फिल्म निर्माता लीना यादव ने किया था. यह एक मलयालम फिल्म रचना से प्रेरित थी. रचना अपने समय पर लोगों को खूब भाई, पर हिंदी दर्शकों के बीच इसका जलवा देखने को नहीं मिला. फिल्म में ऐश्वर्या राय के साथ संजय दत्त और ज़ायद खान भी थे. फिल्म की कहानी बड़ी घुमावदार है. ऐश्वर्या इसमें अपने सहकर्मी ज़ायद खान से चोरी-छिपे मिलती है, जिसे उनके पति अपनी किताब की स्टोरी बना देते हैं. फिल्म का अंत थोड़ा सा अनचाहा है, शायद यही कारण रहा इस फिल्म के फ्लॉप होने का.
एक्शन रीप्ले
ऐश्वर्या राय और अक्षय कुमार ने अपनी इस फिल्म में हर प्रकार का मासाला डालने की कोशिश की, पर उन्हें इससे कोई ख़ास फायदा नहीं हुआ. फिल्म में कॉमेडी, रोमांस, ड्रामा आदि सब था. बावजूद इसके यह फ्लॉप रही. यह फिल्म काफी हद तक हॉलीवुड फिल्म ‘बैक टू दी फ्यूचर’ पर आधारित थी. फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ज्यादा नहीं रहा.
Aishwarya Rai Flop Films, Action Replay (Pic: tseries.com)
उमराव जान
ऐश्वर्या की ‘उमराव जान’ भी नहीं चली. यह मुग़ल साम्राज्य के समय की एक तवायफ ‘उमराव जान’ पर आधारित थी. ऐश्वर्या इसमें उमराव जान बनी हैं और अभिषेक नवाब सुलतान. फिल्म की कहानी उमराव जान के जीवन में होने वाले हादसों को दर्शाती है. मशहूर अदाकारा रेखा भी उमराव जान नाम की हिट फिल्म कर चुकी हैं, इसी बात को ध्यान में रखते हुए ऐश्वर्या ने भी कोशिश की दर्शकों को लुभाने में, लेकिन बात नहीं बनी और फिल्म फ्लॉप हो गई.
मिस वर्ल्ड बनने के बाद ऐश्वर्या को एक दम से ही फिल्मों के आफर आने लगे थे. हालाँकि, उनका शुरूआती दौर उनका कुछ ख़ास नहीं रहा, पर कहते हैं न कि जो भी होता है अच्छे के लिए होता है. कुछ वक्त बाद उन्होंने शानदार वापसी की और सफल अदाकारा के रुप मेंं उभरीं.
Web Title: Aishwarya Rai Flop Films, Hindi Article
Keywords: Aishwarya Rai, Abhishek Bachchan, Sanjay Dutt, Flop Films, Bollywood, Box Office, Amitabh Bachchan, Umrao Jaan, Films
Featured image credit / Facebook open graph: images.com