भारतीय फिल्म जगत में आज कोई अपने बेबाक और बगावती अंदाज के लिए जाना जाता है, तो वह सिर्फ-व-सिर्फ कंगना रनौत हैं. हालांकि, अपने इस अंदाज की वजह से वह कई सारे विवादों में रही हैं. फिर चाहे वह नेपोटिज्म (Link in English) का मामला रहा हो, या फिर ऋतिक रोशन के साथ उनके अफेयर का मामला. कंगना ने हर मामले में सही को सही और गलत को गलत कहने का दम दिखाया.
उन्हें लोग, जिद्दी अड़ियल, झगड़ालू और न जाने क्या-क्या कहते हैं, लेकिन सच तो यह है कि कंगना बचपन से ही अपने हक के लिए लड़ाई लड़ती आई हैं. तो आईये उनके संघर्ष भरे सफ़रनामे पर नज़र डालने की कोशिश करते हैं:
अपने घर से की ‘बगावती’ शुरुआत
कंगना बचपन से ही अपने हक के लिए लड़ती रहीं. एक निजी चैनल को दिए गये इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि कैसे उनके साथ अपने घर में पक्षपात किया जाता था. उन्हें हमेशा इस बात का एहसास कराया जाता था कि उन्हें शादी करके दूसरे घर जाना है. इसलिए उन्हें अच्छे से पढ़ाई करनी चाहिए. यहां तक उनके घर का रिनोवेशन हुआ तो उनके भाई के लिए एक अलग से कमरा बनाया गया. जबकि, कंगना के लिए ऐसा कुछ नहीं किया गया.
उन्होंने इसका विरोध किया, तो उनसे कहा गया कि तुम्हें कौन सा यहां हमेशा के लिए रहना है. तुम जिस घर में शादी करके जाओगी वहां तुम्हारे लिए कमरा होगा. इस तरह की छोटी-छोटी घटनाओं से कंगना का सामना होता रहा. फिर उन्होंने जो किया, वह करने की हिम्मत ज्यादातर लड़कियां नहीं जुटा पाती.
16 की उम्र में कंगना ने हिमाचल प्रदेश (Link in English) के अपने घर को छोड़ दिया और दिल्ली आ गई . यहां उन्होंने असमिता ग्रुप थियेटर ज्वाइन कर लिया. ताकि, वह अपने लिए एक नया मुकाम हासिल कर सके. कुछ ऐसा कर सकें कि उन्हें देखकर लड़कियां यह कहने के लिए मजबूर हो जाये कि अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजौ.
Kangana Ranaut with Her Mother (Pic: intoday)
आदित्य पंचोली से सीधी टक्कर
कंगना जब मुंबई पहुंची तो वह बहुत कम उम्र की थी. ऐसे में किसी पर भी जल्दी विश्वास करना उनके लिए स्वाभाविक था. इस कारण उन्हें करियर की शुरुआत में ही आदित्य पंचोली के दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा. मामला यहां तक बढ़ गया था कि पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा था. इस कारण उनके करियर पर भी बहुत फर्क पड़ा. कहते हैं कि इस घटना के बाद उन्हें दोबारा से जीरो से शुरु करना पड़ा था. इस पूरे प्रकरण में खास बात यह थी कि कंगना किसी भी परिस्थिति में झुकी नहीं. उन्होंने आदित्य पंचोली जैसे नामचीन व्यक्ति के सामने घुटने नहीं टेंके.
कंगना के प्रयासों का ही नजीता था कि पुलिस (Link in English) ने इस मामले को गंभीरता से लिया और आदित्य पंचोली को आगे से ऐसा न करने की हिदायत दी गई. उनसे कहा गया कि अगर वह नहीं सुधरे तो उन्हें जेल की हवा खानी पड़ेगी.
कंगना की यह पहल देश की उन महिलाओं के लिए मिसाल होनी चाहिए, जो दूसरों को छोड़िए, खुद के घर में होने वाले दुर्व्यवहार के सामने मजबूती से नहीं खड़ी हो पाती. उन्हें कंगना की तरह ही अपने हक़ के लिए आगे बढ़ना चाहिए, ताकि वह समाज में बराबरी का दर्जा पा सकें.
Kangana with Aditya Pancholi (Pic: hindustantimes)
‘नेपोटिज्म’ पर सबसे कड़ा प्रहार
आईफा अवार्ड्स के दौरान नेपोटिज्म (Link in English) को लेकर कंगना पर मजाक किया गया तो वह चुप नहीं रहीं. उन्होंने इसके लिए आवाज उठाई और करण जौहर जैसी नामचीन हस्तियों को कटघरे में खड़ा किया. परिणाम स्वरुप करण जौहर, वरुण धवन और सैफ अली खान जैसे स्टार्स को इसके लिए उनसे मांफी मांगने पड़ी थी.
इससे पहले करण के शो में ही उन्होंने नेपोटिज्म का कड़े शब्दों में विरोध किया था. उन्होंने उनका मजाक उड़ाने वालों से कहा कि नेपोटिज्म’ बहुत बार निष्पक्षता और तर्क को अनदेखा कर देता है. उन्होंने करण जौहर को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा था कि वह उनकी सोच से इत्तेफाक नहीं रखती.
कंगना ने नेपोटिज्म पर करण जौहर के ब्लॉग पर सवाल उठाये थे. उन्होंने यहां तक कह दिया था कि इससे घटिया ब्लॉग आज तक उन्होंने नहीं पढ़ा. उन्हें करण की उस बात से आपत्ति थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्होंने हजारों नये लोगों का ऑडिशन लिया है, लेकिन उन्हें किसी ने खास प्रभावित नहीं किया. उनके हिसाब से फिल्म जगत से जुड़े बच्चों को ही सही मायने में अभिनय आता है. उन्होंने अपने ब्लॉग में यह तक डिक्लेयर कर दिया कि इंडस्ट्री में सफलता हासिल करने के लिए सिर्फ टैलेंट ही नहीं बल्कि और भी कई क्राइटेरिया हैं.
बताते चलें कि करण जौहर जैसे लोग फिल्म जगत के बड़े नाम हैं, जिनसे पंगा लेने का कथित मतलब है अपने करियर को खराब करना. किन्तु कंगना ने कभी इसकी फिक्र नहीं की. उन्होंने हमेशा सच को सच कहने की हिमाकत की, भले ही लोगों इसे बगावत का नाम देते रहे हों.
Kangana Ranaut with Saif Ali Khan (Pic: zeenews)
कैंपबाजी की खोली परतें
यूं तो बॉलीवुड के भीतर कैम्पबाजी को लेकर अक्सर कयास लगाए जाते रहे हैं, किन्तु कोई भी इस पर खुलकर बोलने से बचता रहा है. ऐसे में एक निजी चैनल को दिए साक्षात्कार में कंगना द्वारा यह स्वीकार किया जाना कि बॉलीवुड में कैम्पबाजी की जडें बहुत मजबूत हैं. उनका यह बयान उनकी निर्भीकता का परिचय देता है. उन्होंने सीधे तौर पर कहा कि यह सच है कि फिल्म जगत में कैंपबाजी है. बताते चलें कि कई मौकों पर कैंपबाजी की पोल खुलती रही है.
करण जौहर का ही उदाहरण ले लीजिए. आपको याद होगा कि कुछ वक्त पहले मशहूर अभिनेता गोविंद ने करण जौहर पर खुलकर वार किया था. उन्होंने करण को इंडस्ट्री का सबसे चालाक और खतरनाक व्यक्ति बताया था. गोविंदा ने कहा है कि करण जौहर ने बॉलीवुड में ग्रुपिज्म को हवा दी है और वह उन अभिनेताओं की बिल्कुल परवाह नहीं करते जो उनके ग्रुप में शामिल नहीं हैं.
यही नहीं करण जौहर पर तथाकथित फिल्म समीक्षक ‘केआरके’ को 25 लाख रूपये देने के आरोप (Link in English) लगे थे. उन पर आरोप था कि उन्होंने केआरके को यह पैसे फिल्म शिवाय की बुराई करने के लिए दिए थे.
अगर करण जौहर पर लगे आरोपों को सच मान लिया जाये, तो इसमें दो राय नहीं कि कंगना द्वारा कैंपबाजी को लेकर की गईं बात सच हैं. उन्होंने जिस तरह से इस मुद्दे की परतें बेबाकी से खोली हैं, वह बताती है कि उन्हें हर मुद्दे पर बेबाकी से बात करने की आदत है. वह आगे भी ऐसा ही करती रही रहेंगी, इस बात में दो राय नज़र नहीं आती.
Kangana with Karan Johar (Pic: Indiatoday)
ऋतिक के साथ चला लंबा विवाद
कंगना और ऋतिक रोशन के बीच का किस्सा तो सभी को पता है. यूं तो दोनों के बीच चले कानूनी विवाद (Link in English) को खत्म हुए लगभग सालभर से ज्यादा हो चुका है. फिर भी अक्सर इस विवाद से जुड़ी खबरें सुर्खियां बनती रहती हैं.
बताते चलें कि वर्ष 2016 की जनवरी में शुरु हुआ ये विवाद उस वक्त सामने आया, जब कंगना और ऋतिक ने एक दूसरे की निजी जिदंगी को सार्वजनिक कर दिया था. दोनों ने एक दूसरे पर कई तरह के आरोप लगाये. बात यहां तक बढ़ गई कि मामला कोर्ट कचहरी तक पहुंच गया था.
अंत में करीब 11 महीने बाद मुंबई पुलिस ने केस बिना किसी नतीजे के बंद कर दिया. खबरें आईं कि ऋतिक और कंगना इस विवाद को आपसी सहमति से सुलझाने के लिए तैयार हो गए हैं. मान लिया गया था कि ऋतिक और कंगना के बीच झगड़ा खत्म हो चुका है, लेकिन अब कंगना की बेबाकी ने दोनों के बीच 11 महीनों तक चले विवाद की यादें ताजा कर दी हैं. दरअसल कंगना अक्सर यह कहती सुनी जाती हैं कि ऋतिक को उनसे माफी मांगनी चाहिए. उनकी यह बात एक हद तक जायज़ भी हो सकती है, क्योंकि कथित रूप से उनकी प्राइवेट फोटो और विडियो लीक करने की धमकी दी गयी थी, जिसे कंगना ‘सेकंड डेथ’ की स्टेज में पहुंचना कहती है.
बहरहाल, अगर मुद्दा बातचीत और सहमति से सुलझ जाता है तो इससे बेहतर कुछ और नहीं, किन्तु इसके लिए सम्बंधित पक्षों को पहल तो करनी ही होगी और जो गलत है उसे माफ़ी मांगने में संकोच भी क्यों होना चाहिए.
Kangana with Hrithik Roshan (Pic: ibtimes)
जाहिर तौर पर कंगना जैसी बेबाकी और अपने हक के लिए लड़ाई लड़ने का ज़ज्बा किसी भी महिला के भीतर अगर हो, तो वह घर के भीतर और बाहर दोनों जगह सफलता के परचम लहरा सकती है. कंगना के इन गुणों पर अगर कोई भी अमल कर सकें, तो अपने जीवन में क्रांति ला सकता है, इस बात में दो राय नहीं! खासकर महिलाएं के लिए तो कंगना रोल मॉडल बन ही सकती हैं.
बेशक कुछ लोग इसे प्रचार का हथकंडा कहें, किन्तु हर एक महिला को अपनी आपबीती और सम्बंधित मुद्दों पर बोलने की आज़ादी होनी ही चाहिए. इस बात को सिद्ध करने के लिए कंगना अवश्य ही बधाई की पात्र हैं.
Web Title: Kangana Ranaut And His Controversies, Hindi Article
Keywords: Kangna Ranaut, Hrithik Roshan, Controversy, Affair,Simran,Queen, Direction, IIFA 2017, Nepotism, Saif Ali Khan, Varun Dhawan
Featured Image Credit / Facebook Open Graph: qz.com