हर रोज कहीं न कहीं, कोई न कोई फिल्म बनती है, जिसमें करोड़ों-अरबों रुपये लगाये जाते हैं. जिस फिल्म की लागत जितनी ज्यादा होती है, उससे उम्मीद भी उतनी ही ज्यादा होती है. तेजी से बढ़ते मार्केट की बात की जाये तो बॉलीवुड की तुलना में हॉलीवुड बहुत आगे है. मोटी रकम के साथ बनने वाली फिल्मों का आलम यह हो चला है कि आजकल इनकी कीमत 200 मिलियन डॉलर्स तक पहुंच जाती है. तो आईये आज हम दुनिया की सबसे महंगी लागत वाली फिल्मों की बात करते हैं:
1. पाइरेट्स ऑफ कैरेबियन : ऑन स्ट्रेंजर टाइड्स (2011)
2011 में बनाई गई यह फिल्म हॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्म है. इसकी लागत लगभग 378.5 मिलियन डॉलर थी. यह ‘पाइरेट्स ऑफ़ कैरिबियन’ सीरीज़ की चौथी फिल्म है. इस फिल्म का मुख्य किरदार कप्तान जैक स्पैरो का है. इसे मशहूर अभिनेता जॉनी डेप ने निभाया है. कैप्टेन जैक स्पैरो के अलावा इस फिल्म का आकर्षण समुद्रतट, विचित्र सौंदर्य प्रसाधन और हास्यास्पद किरदार रहे. विश्व प्रसिद्ध वॉल्ट डिज्नी प्रोडक्शंस इस फिल्म के निर्माता थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में लगभग 1.04 बिलियन डॉलर की कमाई की थी.
Photo Divine Art
2. पाइरेट्स ऑफ़ कैरिबियन : ऐट वर्ल्डस एन्ड (2007)
यह पाइरेट्स ऑफ़ कैरिबियन सीरीज़ की तीसरी फिल्म है, जो सबसे महंगी फिल्मों की सूची में दूसरे नंबर पर है. इस फिल्म का बजट 300 मिलियन डॉलर था. यह इतिहास की सबसे सफल फिल्मों में से एक मानी जाती है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में तक़रीबन 1 अरब डॉलर से अधिक की कमाई की थी. मगर इस पूरी सीरीज़ के फिल्मों में अभिनय करना एक बहुत बड़ी चुनौती भी थी. इस फिल्म की कहानी के अनुसार इसकी शूटिंग किसी दूरदराज इलाके पर होने की जरूरत थी, जो एक चुनौतीपूर्ण काम था, जिस पर सफलता से काम किया गया.
Photo: Wikia
3. अवेंजर्स: ऐज ऑफ़ अल्ट्रॉन (2015)
यह ‘मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स’ की 11 वीं मूवी थी. इस फिल्म का मुख्य केंद्र सुपर हीरो और एक्शन स्टाइल था. मार्वल सिग्नेटिकल यूनिवर्स ने कई सुपर हीरों की फिल्मे बनाई, जोकि बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल रही. इनमें आयरन मैन, कैप्टेन अमेरिका, थोर, हल्क आदि प्रमुख हैं.
Photo: Rhino Press
मार्वल की टीम ने उन सभी अभिनेताओं को एक फिल्म में शामिल कर ‘द अवेंजर्स’ फिल्म बनाई. फिल्म में एक साथ इतने चेहरों को शामिल करने को लेकर कई सवाल उठे, पर उनके अभिनय ने इसको आसान बना दिया था. जाहिर है, फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई. इस फिल्म को बनाने में लगभग 280 मिलियन डॉलर्स का खर्च आया था, जिससे यह सबसे मंहगी फिल्मों की सूची में तीसरे नंबर पर है.
4. जॉन कार्टर (2012)
इस फिल्म की लागत लगभग 263 मिलियन डॉलर्स थी. इतनी अधिक लागत के बावजूद यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत ज्यादा कमाई नहीं कर पायी और फ्लॉप रही. इस फिल्म के नुकसान के लिए अधिकारियों की एक टीम भी गठित की गई थी, ताकि आगे की फिल्मों में सुधार किया जा सके.
Photo: SMU
5. टैंगल्ड (2010)
टैंगल्ड एक एनिमेटेड फिल्म है, जिसकी लागत लगभग 260 मिलियन डॉलर की थी. यह एनिमेटेड फिल्मों की सूची में दुनिया की सबसे महंगी फिल्म है. एनिमेटेड फिल्मों का यह फ़ायदा होता है कि इनमें अभिनेताओं को कोई पैसे नही देने होते हैं. केवल आवाज के लिए पैसे दिए जाते हैं. इसके अलावा फिल्मों की शूटिंग भी अनेकों जगहों पर नहीं करनी पड़ती. डिज्नी की इस फिल्म को तैयार होने में लगभग 6 साल लगे थे. इसके अलावा, इसमें इस्तेमाल की जाने वाली तकनीक काफी महंगी थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में लगभग 591 मिलियन डॉलर्स की जबरदस्त कमाई की थी.
Photo: Alsawals
6. स्पाइडर मैन थ्री (2007)
स्पाइडर मैन मार्वल कॉमिक्स का एक मशहूर चरित्र है, जिसे फिल्मों में स्पाइडर मैन सीरीज़ में किरदार दिया गया है. स्पाइडर मैन की दिंवारों पर चढ़ने की क्षमता, जाल फेंकने की क्षमता, गति, शक्तिशाली और बौद्धिक चरित्र लोगों को बहुत पसंद आया. इस फिल्म के निर्माता विश्व प्रसिद्ध ‘स्टेन ली’ है. इस फिल्म को बनाने के लिए लगभग 288 मिलियन डॉलर्स से अधिक का खर्च आया था. हालांकि, स्पाइडर मैन सीरीज़ ने बॉक्स ऑफिस में लगभग 890 मिलियन डॉलर की कमाई की थी. यह जान कर आपको आश्चर्य होगा कि स्पाइडर मैन सीरीज़ की आखिरी 5 फिल्में महज 250 करोड़ डॉलर की लागत में बन कर तैयार हो गयी थी.
Picture: Game designer
7. हैरी पॉटर और हाफ़-ब्लड प्रिंस (2009)
हैरी पॉटर और हाफ़-ब्लड प्रिंस, मशहूर उपन्यासकार जे के रोलिंग के उपन्यास पर बनाई जाने वाली हैरी पॉटर सीरीज़ की छठी फिल्म थी. वार्नर ब्रदर्स द्वारा बनाई गयी फिल्मों में से यह सबसे बड़ी बजट वाली फिल्म थी. इसकी लागत लगभग 250 मिलियन डॉलर्स थी. हालांकि, इस फिल्म ने महज 5 दिनों में लगभग 400 मिलियन डॉलर्स की कमाई कर ली थी. जोकि, इसकी लागत से बहुत ज्यादा थी. यह फिल्म लगभग 934 मिलियन डॉलर्स की कुल कमाई के साथ वार्नर ब्रदर्स की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी.
Image: Movie HD Wallpapers
8. द हॉबिट: बैटल ऑफ़ द फाइव आर्मीज़ (2014)
‘द हॉबिट: बैटल ऑफ़ द फाइव आर्मीज़’ विश्व प्रसिद्ध महाकाव्य ‘लॉर्ड ऑफ द रिंग्स’ की कहानी से प्रेरित थी. टॉलिकिन के उपन्यास ‘द हॉबिट’ पर आधारित तीन फ़िल्में बनी. यह द हॉबिट सीरीज की तीसरी फिल्म थी. इस फिल्म की सीरीज़ के निदेशक पीटर जैक्सन है. इस सीरीज़ की दूसरी फिल्म के निर्माण की लागत 250 मिलियन डॉलर्स थी, वहीं इस फिल्म की कमाई लागत से लगभग चार गुना ज्यादा 956 मिलियन डॉलर थी.
9. बैटमैन वर्सेज सुपरमैन: डाॅन ऑफ जस्टिस (2016)
यह डीसी कॉमिक्स यूनिवर्स के पात्रों पर आधारित फिल्म है, जिसमें सुपर हीरो और एक्शन का पूरा रोमांच था. बैटमैन वर्सेज सुपरमैन: डाॅन ऑफ जस्टिस की लागत लगभग 250 मिलियन डॉलर थी. हालांकि, इस फिल्म ने अपनी लागत से ज्यादा कमाई की थी, जो लगभग 873 मिलियन डॉलर के आसपास आंकी जाती है.
Photo: Hip Hop Weeky
10. कैप्टन अमेरिका: सिविल वाॅर (2016)
एवेंजर्स की तरह ही यह फिल्म भी मार्वल सिनेमाई यूनिवर्स द्वारा बनाई गई थी. यह मार्वल टीम की 13वीं फिल्म थी. इस फिल्म की लागत लगभग 250 मिलियन डॉलर्स थी. इसने बॉक्स ऑफिस में धूम मचाते हुए लगभग 1.15 बिलियन डॉलर्स की कमाई की थी.
Photo: Forbes
संक्षेप में कुछ अन्य मंहगी फिल्मों की सूची :
11. द फेट ऑफ द फ्यूरियस (2017) : 250 मिलियन डॉलर्स
12. स्पेक्ट्रा (2015): 245 मिलियन डॉलर्स
13. स्टार वार्स: द फोर्स अवेयरनेस (2015): 245 मिलियन डॉलर्स
14. अवतार (2009): 237 मिलियन डॉलर्स
15. द डार्क नाईट राइसेस (2012): 230 करोड़ डॉलर्स
16. द क्रॉनिकल्स ऑफ़ नार्निया: प्रिंस कैस्पियन (2008): 225 मिलियन डॉलर्स
17. द लोन रेंजर (2013): 225 मिलियन डॉलर्स
18. पाइरेट्स ऑफ़ कैरिबियन: डेड मैन्स चेस्ट (2006): 225 मिलियन डॉलर्स
19. मैन ऑफ़ स्टील (2013): 225 मिलियन डॉलर्स
20. द हॉबिट: द डिसोलेशन ऑफ स्मॉग (2013): 225 मिलियन डॉलर्स
तो, यह थीं दुनिया की कुछ महंगी फिल्मों की एक बानगी. हमारी यह पेशकश आपको कैसी लगी, नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में बताना मत भूलियेगा
Original Article Source / Writer: Roar Bangla / Sirajam Munir Shraban
Translated by: Nitesh Kumar
Web Title: Most Expensive Movies In The World , Hindi Article
Keywords: Most Expensive Movies Of The World, List Of Most Expensive Movies Of The World, Pirates of the Caribbean: On Stranger Tides, Captain America: Civil War, Batman Verses Superman: Dawn of Justice, The Hobbit: Battle of the Five Armies, Harry Potter and the Half Blood Prince, World’s Most Expensive Movies
Featured image credit / Facebook open graph: Roar Bangla