सैफ अली खान अब बॉलीवुड के एक बड़ा नाम हैं. उनको पद्मश्री तक से सम्मानित किया जा चुका है. इसके अलावा उन्होंने 6 ‘फिल्म फेयर’ पुरस्कार जीते हैं. यह उनकी बेजोड़ अदाकारी को दर्शाते हैं. पर क्या आप जानते हैं कि नवाब साहब ने कई सारी फ्लॉप फिल्में भी की हैं. तो चलिए आज आपको रु-ब-रु कराते हैं उनकी कुछ फ्लॉप फिल्मों के बारे में:
आशिक आवारा
कुछ बड़े सितारों की तरह सैफ अली खान को भी शुरुआत में फ्लॉप फिल्मों का सामना करना पड़ा. रोमांटिक ड्रामा वाली यह फिल्म सिर्फ सैफ की ही नहीं, बल्कि ममता कुलकर्णी की भी पहली फिल्म थी. डायरेक्टर उमेश मेहरा द्वारा निर्मित यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो कुछ ज्यादा ख़ास नहीं कर पाई, पर इस फिल्म ने सैफ अली खान को ‘बेस्ट मेल डेब्यू’ का फिल्म फेयर पुरस्कार तो दिलवा ही दिया. इस फिल्म में सैफ एक चोर की भूमिका में दिखाई दिए थे, जोकि अपने जीवन यापन के लिए छोटी-मोटी चोरी कर लिया करता था.
परम्परा
यह फिल्म वैसे तो सैफ अली खान की पहली फिल्म होनी चाहिये थी, पर इससे पहले ही उनकी फिल्म आशिक आवारा रिलीज हो गई, इसलिए इसको उनकी पहली फिल्म नहीं कहा जाता. यश चोपड़ा द्वारा बनाई गयी इस फिल्म में आमिर खान, सुनील दत्त, रवीना टंडन व अनुपम खेर जैसे बड़े सितारे थे. इसके बावजूद यह फिल्म दर्शकों को पसंद नहीं आई. कहा जाता है कि इस फिल्म की कहानी फिल्म क्षत्रिय से काफी मिलती है, जो इससे थोड़े समय पहले ही आई थी. हालांकि, क्षत्रिय और परंपरा दोनों ही फिल्म सिनेमाघरों में नहीं चल पाई.
Saif Ali Khan Flop Movies, Parampara (Pic: ebay.com)
यार गद्दार
अपने शुरुआती फ़िल्मी करियर में ही सैफ को मिथुन जैसे बड़े सितारे के साथ काम करने का मौका मिल गया था, पर उनकी किस्मत उतनी अच्छी नहीं रही. मिथुन जैसे स्टार के होते हुए भी उनकी यह फिल्म फ्लॉप हो गई. इस फिल्म में सैफ के साथ मिथुन के अलावा प्रेम चोपड़ा, गुलशन ग्रोवर, जॉनी लीवर जैसे वर्सेटाइल सितारे भी थे. इसमें सैफ अली खान मिथुन के छोटे भाई के किरदार में देखे गए थे.
पहचान
1993 में आई सैफ अली खान और सुनील शेट्टी की यह फिल्म सिनेमाघरों में अपना लोहा नहीं मनवा पाई. दीपक शिवदसानी के द्वारा बनाई गई यह एक ड्रामा फिल्म थी. इसमें एक मुजरिम जिसे सैफ अली खान के पिता 7 साल की सजा सुनाते हैं, वह उनके पूरे परिवार को खत्म करने की कसम खाता है. फिल्म में सैफ अली खान और सुनील शेट्टी भाईयों के किरदार में हैं. फिल्म में हर तरह का मसाला डालने की कोशिश की गई, पर फिर भी यह फिल्म कुछ ख़ास नहीं कर पाई.
आओ प्यार करें
1994 में आई सैफ अली खान की यह फिल्म एक फैमिली ड्रामा थी. यह फिल्म तमिल फिल्म ‘चेम्बरुथी’ की हिंदी रीमेक है. इस फिल्म की शुरुआत में फैमिली ड्रामा दिखाया गया है और बाद में सैफ पारिवारिक परेशानियों को ख़त्म करने की कोशिश करते दिखे. फिल्म में सैफ को एक नौकरानी से प्यार हो जाता है. कुल मिलाकर यह फिल्म पूरी तरह से पारिवारिक मसलों पर बनाई गई थी, जो दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब नहीं रही.
इम्तिहान
1994 में आई फिल्म इम्तिहान में सैफ अली खान और रवीना टंडन मुख्य भूमिका में थे. यह फिल्म 1967 में बनी फिल्म हमराज़ का रीमेक थी. इस फिल्म में सैफ के साथ सनी देओल, शक्ति कपूर, गुलशन ग्रोवर जैसे बड़े सितारे भी थे. सैफ अली खान ने इस फिल्म में विक्की नाम के एक गायक का किरदार निभाया है, जिसे प्रीती नाम की एक लड़की से प्यार हो जाता है. विक्की जब प्रीती के पिता से शादी के लिए कहता है, तो वह झट से राज़ी हो जाते हैं. अपने पिता की ख़ुशी के लिए प्रीती हां तो कह देती है, पर असल में वह अपने साथ एक गहरा राज़ दबाए हुए होती है. फिल्म का यह राज दर्शकों के दिल को न भाया. नतीजन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिट गई.
Saif Ali Khan Flop Movies, Imtihaan (Pic: blogspot.in)
सुरक्षा
1995 में आई फिल्म सुरक्षा काफी सारे सितारों को साथ में लेकर बनी थी. इसमें सैफ अली खान, आदित्य पंचोली व सुनील शेट्टी ने काम किया. इतने सारे सितारों के बावजूद यह फिल्म हिट नहीं हो पाई. इस फिल्म में सैफ अली खान राजकुमार विजय नाम का एक किरदार निभा रहे थे. इसका निर्देशन राजू मवानी द्वारा किया गया था. यह फिल्म दर्शकों को बांधने में सक्षम नहीं रही और फिर एक और फ्लॉप का सामना सैफ अली खान को करना पड़ा.
बंबई का बाबू
विक्रम भट्ट द्वारा बनाई गई यह एक एक्शन फिल्म थी. इस फिल्म में सैफ अली खान मुख्य भूमिका में थे. उनके साथ अतुल अग्निहोत्री और काजोल भी देख गये. फिल्म में सैफ अली खान ने विक्की नाम के लड़के का किरदार निभाया था. विक्रम भट्ट जैसे बड़े डायरेक्टर के निर्देशन में बनी यह फिल्म सैफ अली खान जैसे सितारे के होने के बावजूद पर्दे पर ज्यादा नहीं टिक पाई और फ्लॉप हो गई.
Saif Ali Khan Flop Movies, Bambai Ka Babu (Pic: blogspot.in)
दिल तेरा दीवाना
ट्विंकल खन्ना और सैफ अली खान की यह फिल्म दर्शकों को थोड़ी बहुत ही पसंद आई. लारेंस डी सूजा के द्वारा बनाई गई यह फिल्म एक रोमांटिक ड्रामा थी. इस फिल्म में सैफ अली खान ने रवि नाम के लड़के का किरदार निभाया था, जिसे कॉलेज में कोमल नाम की एक लड़की को देखते ही उससे प्यार हो जाता है. रवि की आदत होती है कि वह अक्सर लड़कियों को छेड़ता रहता है, उसकी इसी आदत की वजह से कोमल उससे दूरी बना लेती है. फिर रवि पहचान बदलकर कोमल के सामने आता है, ताकि वह उसका प्यार पा सके. इस फिल्म को लोगों की मिली जुली प्रतिक्रियाएं मिली थी, पर अधिकतम ने इसे नापसंद ही किया.
उड़ान
सैफ अली खान और रेखा की यह फिल्म सिनेमाघर में ज्यादा नहीं उड़ पाई. इस फिल्म का निर्देशन बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन असरानी ने किया था. इस फिल्म में सैफ राजा नाम के लड़के की भूमिका में थे, जो रेखा की मदद करता है उनके पिता के कातिलों को मारने में. इस एक्शन ड्रामा फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ख़ास नहीं रहा और यह बुरी तरह से फ्लॉप रही.
हमशक्ल
इस फिल्म को सैफ अली खान की आज तक की सबसे बेकार फिल्म माना जाता है. यह फिल्म डायरेक्टर साजिद खान द्वारा बनाई गई थी. फिल्म की स्टार कास्ट काफी बड़ी थी. इसमें सैफ के साथ रितेश देशमुख, राम कपूर, तमन्ना भाटिया, बिपाशा बासू, ईशा गुप्ता जैसे बड़े सितारे थे. इसको मजाकिया बनाने की खूब कोशिश की गई थी, पर जब यह रिलीज हुई तो इसका खुद का मजाक बना दिया गया. इतने सितारों के होने के बाद भी यह फिल्म बुरी तरह फ्लॉप रही.
Saif Ali Khan Flop Movies, Hamshakals (Pic: deadline.com)
थोड़ा प्यार, थोड़ा मैजिक
इस फिल्म में सैफ अली खान ने एक उद्योगपति का किरदार निभाया था. फिल्म में उनसे एक हादसा हो जाता है, जिसमें एक पति- पत्नी की मौत हो जाती है. परिणाम स्वरुप मृत दम्पति के बच्चों को संभालने का ज़िम्मा सैफ को सौंप दिया जाता है, लेकिन वह ऐसा करने में सफल नहीं हो पाते. इसी कड़ी में बच्चे परेशान होकर भगवान से मदद मांगते हैं, तो भगवान एक परी को उनके पास भेज देते हैं. वह पारी उन सबकी परेशानियां ठीक करते-करते सैफ को पसंद करने लगती है. फिल्म की कहानी में भले ही काम किया गया था, लेकिन दर्शकों को वह नहीं मिला, जो वह इसमें खोज रहे थे. नतीजन फिल्म पिट गई.
नहले पे दहला
सैफ अली खान की इस फिल्म की किस्मत बहुत ही खराब थी. पहले इसे 2002 में रिलीज होना था, जो 2007 में हुई और बाद में फ्लॉप भी हो गई. संजय दत्त के साथ सैफ अली खान की इस फिल्म को लोगों ने पसंद नहीं किया और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर टिक नहीं पाई.
नवाब साहब ने अपने फिल्मी करियर में भले ही कई सारी हिट फ़िल्में दी हों पर कोई भी स्टार बिना फ्लॉप दिए स्टार नहीं बनता. सैफ को भी अपने जीवन में बहुत फ्लॉप का सामना करना पड़ा तभी तो बॉलीवुड के नवाब बनके वह राज कर रहे हैं.
Web Title: Saif Ali Khan Flop Movies, Hindi Article
Keywords: Saif Ali Khan, Movies, Box Office, Films, Bollywood, Kareena Kapoor, Nawab, Hamshakals, Thoda Pyar Thoda Magic, Actors, Celebrities
Featured image credit / Facebook open graph: shortday.in