कहते हैं कि प्यार की कोई उम्र नहीं होती है. बॉलीवुड के ‘ट्रेजडी किंग’ कहलाने वाले मशहूर कलाकार दिलीप कुमार और उनकी पत्नी सायरा बानो की प्रेम कहानी भी यही कहती है. जिस प्रेमी जोड़े को हर किसी ने नकारा था, वह आज भी कई सारे उतार-चढ़ावों के साथ एकसाथ खड़ा है. इनकी पहली मुलाकात से लेकर शादी तक का हर एक किस्सा बहुत ही रोचक रहा. माना जाता है कि सायरा महज 12 साल की थीं, जब उन्होंने दिलीप कुमार को अपना हमसफ़र चुन लिया था. तो आइये जानते हैं कि दिलीप कुमार में ऐसा क्या था कि सायरा उनकी दीवानी हो गईं थीं.
दिलीप कुमार ने पर्दे पर ली एंट्री तो…
1952 का दौर था. दिलीप कुमार का बॉलीवुड पर राज था. अपनी शुरूआती फिल्म के साथ ही, उन्होंने लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली थी. इसी साल वह अपनी सुपर हिट फिल्म ‘आन’ लेकर आये थे. दूसरी ओर सायरा बानो थीं, जिन्होंने अभी महज 12 साल की उम्र को छुआ था. (Link In English) चूंकि, सायरा की मां नसीम बानो खुद एक अदाकारा थीं, इसलिए फ़िल्में देखना सायरा के लिए नई बात नहीं थी.
बाकी लोगों की तरह वह भी दिलीप कुमार की फिल्म देखने के लिए उत्सुक थीं. इसी कड़ी में वह दिलीप कुमार की एक फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघर पहुंची हुईं थीं. फिल्म की शुरुआत होती है. दिलीप कुमार जैसे ही स्क्रीन पर एंट्री लेते हैं, चारों तरफ तालियों और सीटियां बजने लगती हैं. लोगों की वाह-वाही के बीच सायरा की दिल की धड़कने बढ़ने लगी थी. दिलीप कुमार के चेहरे का नूर उनकी आंखों में कैद होता जा रहा था. उन्हें एक पल भी नहीं लगा दिलीप कुमार के लिए अपना दिल हारने में. उस एक पल में उन्होंने इश्क का एहसास कर लिया था.
Untold Love Story Of Saira Banu & Dilip Kumar (Pic: Bollywood Movies Masti)
…जब दिलीप कुमार नहीं पहुंचे!
दिलीप कुमार को अपने दिल में लिए सायरा हर पल बस उन्हीं का ख़्याल करने लगीं थीं. वक़्त बीतता गया. उनके दिल में दिलीप कुमार के लिए प्यार गहराता चला गया. सिनेमाघर के पर्दों पर तो सायरा ने दिलीप कुमार को खूब देख लिया था, लेकिन अब वह अपने सपनों के राजकुमार को सामने देखना चाहती थीं. उन्हें खबर मिली कि दिलीप कुमार अपनी फिल्म ‘मुग़ल-ए-आज़म’ (Link In English) के प्रीमियर के लिए मशहूर मराठा मंदिर सिनेमाघर आने वाले हैं, तो वह बेचैन हो गईं थीं.
सायरा को इसी दिन का इंतज़ार था. वह बस एक बार दिलीप कुमार को सामने से देखना चाहती थीं. बड़ी उम्मीदों और आस के साथ सायरा मराठा मंदिर के सिनेमाघर में पहुंचीं. बाकी जनता की तरह उन्हें भी दिलीप कुमार के आने का इंतज़ार था, लेकिन किसी कारणवश दिलीप कुमार वहां नहीं पहुंचे थे. दिलीप कुमार से न मिल पाने की बात से सायरा बहुत निराश थीं.
मां के क़दमों पर चलने का फैसला
सायरा हर हाल में दिलीप कुमार की एक झलक चाहती थी. हालांकि, कई कोशिशों के बावजूद वह दिलीप कुमार के मिलने में सफल नहीं पो पाई थी. वक्त के साथ दिलीप कुमार और बड़े सुपरस्टार बनते जा रहे थे. सायरा समझ चुकी थी कि दिलीप कुमार से मिलने के लिए उन्हें आम से खास बनना पड़ेगा. उन्होंने मां की तरह फिल्मों में काम करने का बन बनाया, ताकि वह दिलीप कुमार के करीब जा सकें.
सायरा के सामने अब सिर्फ दो ही मिशन थे. पहले था अपनी मां की तरह बॉलीवुड की एक बड़ी अदाकारा बनना. दूसरा दिलीप कुमार से शादी करके हमेशा के लिए उनकी हो जाना. अपने इन दोनों सपनों को दिल में लिए सायरा निकल पड़ी बॉलीवुड में हीरोइन बनने. थोड़े ही समय में सायरा बानो को पहला ब्रेक मिल गया. अपनी पहली ही फिल्म में उन्हें शम्मी कपूर जैसे बड़े सितारे के साथ काम करने का मौका मिला था. अपने इस मौके पर सायरा ने ऐसा चौका मारा कि हर कोई उनका दीवाना बनकर रह गया. इसके बाद तो सायरा ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
Untold Love Story Of Saira Banu & Dilip Kumar (Pic: cinechittha.com)
दिलीप ने ठुकरा दिया था साथ काम का प्रस्ताव
सायरा बानो का फ़िल्मी करियर चल पड़ा था. वह हिट फ़िल्में देने लगी थीं. उन्हें लगा था कि यही सही मौका है दिलीप कुमार के साथ फिल्म करने का और उनके करीब जाने का. सायरा एक बार फिर से सपने देखने लगी थी, लेकिन एक बार फिर उनकी किस्मत उनके साथ नहीं थी.
दिलीप को सायरा के बारे में तब पता चला जब सायरा को उनके सामने सहअभिनेत्री के तौर पर पेश किया. सायरा को लगा था कि इस बार तो उनका सपना पूरा हो जाएगा. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. दिलीप कुमार ने सायरा बानो के साथ काम करने से मना कर दिया. इसके पीछे का कारण पूछा गया तो दिलीप कुमार ने कहा सायरा उनके मुकाबले काफी छोटी हैं (Link In English). दिलीप का मानना था कि सायरा के साथ स्क्रीन पर उनकी जोड़ी अच्छी नहीं लगती. इस बात को सुनने के बाद एक बार फिर से सायरा का दिल टूट गया था.
एक तरफ दिलीप कुमार सायरा से दूरी बनाने पर लगे थे, दूसरी तरफ सायरा की दीवानगी उनके लिए बढ़ती जा रही थी. सायरा के माता-पिता बेटी के इस रवैये से परेशान थे. उन्होंने तय किया कि वह उसकी मदद करेंगे. सायरा की मां अपनी बेटी को उसका प्यार दिलवाना चाहती थीं. उन्होंने सायरा-दिलीप को पास लाने की कोशिशें शुरु कर दीं. दूसरी ओर सायरा भी दिलीप कुमार का दिल जीतने के लिए लगी रहती थीं. दिलीप कुमार को अपने प्यार में कैद करने के लिए उन्होंने उर्दू तक सीख डाली.
…और दिलीप कुमार ने अपना ही लिया
दिलीप कुमार ज्यादा दिनों तक सायरा को अनदेखा नहीं कर सके. सायरा के जन्मदिन का मौका था, दिलीप कुमार उनके घर गाड़ी से पहुंचे थे. जैसे ही वह आगे पहुंचे उनकी नजर सायरा पर पड़ी. वह उन्हें देखते ही रह गये थे. सायरा ने साड़ी पहन रखी थी. वह बहुत सुंदर लग रहीं थीं. आज उन्हें सायरा में वह बचपना नजर नहीं आ रहा था. सायरा किसी व्यस्क महिला की तरह प्रतीत हो रही थीं. दिलीप कुमार सायरा के पास जा रहे थे, लेकिन सायरा से उनकी नज़र नहीं हट रही थी.
उन्होंने जैसे ही सायरा से हाथ मिलाया वह सायरा में कहीं खो गए थे. माना जाता है कि यही वह मौका था, जब दिलीप कुमार को पहली बार एहसास हुआ था कि वह भी सायरा को पसंद करने लगे थे.
Untold Love Story Of Saira Banu & Dilip Kumar (Pic: Ultra Marathi)
इज़हारे-ए-इश्क
सायरा उस समय अपनी फिल्म ‘झुक गया आसमान’ की शूटिंग कर रही थीं. दिलीप कुमार अब तक उन्हें उनके जन्मदिन के बाद से भूल नहीं पाए थे. सायरा की तरह दिलीप भी अब उनके प्यार में जलने लगे थे. वह अब देर नहीं करना चाहते थे. वह जल्द से जल्द सायरा को अपने दिल का हाल बताना चाहते थे.
वह सायरा के पास गए और उनसे अपने दिल की बात कह दी. सायरा को यकीन नहीं हो रहा था कि दिलीप कुमार उनसे अपने प्यार का इजहार कर रहे थे. उनके लब खामोश थे. अपनी आंखों से वह दिलीप कुमार को हरी झंड़ी दे चुकी थीं (Link In English). दोनों ने शादी का फैसला कर लिया. हालांकि, उस समय के लोग दोनों के फैसले से खुश नहीं थे. दोनों की उम्र में बड़ा अंतर था. दिलीप 40 के थे तो सायरा महज 22 साल की थीं. बावजूद इसके दोनों ने किसी की परवाह नहीं की और एक हो गये थे.
Untold Love Story Of Saira Banu & Dilip Kumar (Pic: KhariBaat)
एक वह दिन था और एक आज का दिन है, सायरा बानो और दिलीप कुमार का साथ इतने सालों में बिल्कुल भी नहीं बदला. दोनों आज भी एक दूसरे के लिए जान से बढ़कर हैं. आज भी दिलीप कुमार के हर सुख-दुख में सायरा उनके साथ खड़ी नज़र आती हैं. दोनों की आंखों में इतने सालों बाद भी पहले जैसा ही प्यार नजर आता है. दिलीप कुमार और सायरा की कहानी बताती है कि प्यार की कोई उम्र नहीं होती. वह कभी भी किसी से भी, कहीं भी, बस हो जाता है.
Web Title: Untold Love Story Of Saira Banu & Dilip Kumar, Hindi Article
Keywords: Dilip Kumar, Saira Banu, Naseem Banu, Shammi Kapoor, Kapoor Family, Khan, Bollywood, Film, Movie, Stardom, Superstar, Love, Romantic, Romance, Untold Love Story, Love Story, Actor, Actress, Box Office, Cinema Hall, Maratha Mandir, Mumbai, Maharashtra, Untold Love Story Of Saira Banu & Dilip Kumar, Hindi Article
Featured image credit / Facebook open graph: cloudpix.co