क्या आपने सुना है? किसी इंसान के मुंह से बकरी का नाम सुनते ही उसे फांसी की सजा दे दी गई हो या कोई व्यक्ति अपनी पत्नी को दोस्तों के सामने ही नग्न अवस्था में परेड करवाया हो.
अगर, नहीं तो हम आपको बताते चले कि रोमन साम्राज्य में एक ऐसा भी क्रूर शासक रहा, जिसे ऐसे ही अजीबो-गरीब कार्यों के लिए इतिहास में याद किया जाता है.
जिसका नाम कालिगुला था. वो अपने शासनकाल में अत्यंत निर्दयी व सनक दिमाग वाले राजा के रूप में मशहूर हुआ. उसके ऐसे-ऐसे किस्से कहानियां प्रचलित हैं कि जिसको सुनकर आप हैरान हो जायेंगे.
कालिगुला का अपनी बहन के साथ भी नाजायज संबंध रहे. ऐसे में हमारे लिए रोम के सनकी राजा कालिगुला के बारे में जानना दिलचस्प होगा कि आखिर कालिगुला शुरुआत से ही ऐसा रहा या किसी हालात के चलते उसने क्रूरता अपनाई थी.
तो चलिए जानते हैं कालिगुला द्वारा किए गए अजीबोगरीब हरकतों के पीछे छिपे उसकी ज़िन्दगी से जुड़ी कुछ घटनाओं के बारे में...
परिवार के साथ हुई एक बड़ी त्रासदी
कालिगुला रोम का तीसरा सम्राट था. उसका पूरा नाम गायस जूलियस सीजर जर्मेनिकस था. बाद में वह कालिगुला के नाम से मशहूर हुआ. उसके कार्यों से जनता उसे पागल कहती थी. इसका जन्म 31 अगस्त 12 एडी को इटली में हुआ. वह पिता जर्मेनिकस व माता अग्रिप्पिना के छ: बच्चों में तीसरे स्थान पर था.
कालिगुला रोम के एक प्रतिष्ठित परिवार से ताल्लुक रखता था. उसके परदादा महान जुलियस सीजर व दादा अगस्तस थे. उनके पिता भी लोकप्रिय नेताओं में से एक रहे. महज 3 साल की उम्र में ही गायस का सैन्य शिक्षण अभियान शुरू हो गया.
परंपरा के अनुसार उसने वर्दी व छोटे जूते पहने. जिसको देखकर उसे कालिगुला (लिटिल बूट) कहा गया. जो हमेशा के लिए उसके नाम के साथ जुड़ गया.
कालिगुला के बचपन में ही उसके दादा महाराज अगस्तस का शासन समाप्ति के कगार पर था. वो अस्वस्थ्य रहने लगे थे. ऐसे में उन्होंने अपने दूसरे पुत्र टाइबेरियस को अपना उत्तराधिकारी चुना. 19 अगस्त 14 एडी में अगस्तस की मृत्यु हो गई.
इसके बाद रोम साम्राज्य की सत्ता टाइबेरियस के हाथों में आ गई. टाइबेरियस एक अलोकप्रिय व धोखेबाज शासक था. उसने साजिश के तहत कालिगुला के पिता व अपने भाई को मौत के घाट उतार दिया. उसे डर था कि कहीं वहां की जनता उसके भाई को राजा न घोषित कर दे, क्योंकि वो एक लोकप्रिय शासक के तौर पर जाना जाता था.
यही नहीं टाइबेरियस ने अपनी भाभी व दोनों बड़े भतीजों को भी कैद कर लिया. जहां उनको प्रताड़ित किया गया. भूख और प्यास की वजह से उनकी मौत हो गई. ऐसे में अगस्तस की पत्नी व कालिगुला की दादी ने उनको और उनकी तीन बहनों को अपने पास रखा.
सम्राट बनने के बाद जनता का भरोसा जीता, मगर...
कालिगुला को उसकी दादी ने क्रूर शासक व अपने बेटे टाइबेरियस से बचा कर रखा. कालिगुला भी अपने पिता के हत्यारे से बदला लेने की कसम खा रखी थी. जब कालिगुला बड़ा हुआ तो उसने कुछ ऐसे कार्य करने लगा, जिससे खुश होकर टाइबेरियस उसको अपने साम्राज्य में बुला ले.
आगे, उसका यह सपना पूरा हुआ. 31 एडी में उसने कालिगुला को कैपरी द्वीप पर बुलाया. कालिगुला अपने गुस्से को कंट्रोल करते हुए पिता के हत्यारे की तारीफों के पुल बांधे. वो बदले की भावना लिए अंदर ही अंदर तप रहा था.
बहरहाल, वह अपने चाचा महाराज टाइबेरियस का भरोसा जीतने में कामयाब रहा. बाद में महाराज ने अपने बेटे के साथ ही कालिगुला को भी अपना वारिस चुना.
37 एडी में महाराज टाइबेरियस की मृत्यु हो गई. उसकी मृत्यु की वजह जनता ने कालिगुला को माना. खैर इससे उसको कोई खतरा नहीं था, क्योंकि वो एक आदर्शवादी पिता का पुत्र था. जिसे रोम साम्राज्य की जनता राजा के रूप में देखना पसंद करती.
टाइबेरियस की मौत के बाद कालिगुला ने अन्य वारिसों को मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद रोम का पूरा शासन अपने हाथों में ले लिया. सम्राट बनने के बाद शुरुआत से ही उसने जनता का भरोसा जीता. उसने सबसे पहले उन सभी नागरिकों को आज़ाद किया, जो टाइबेरियस के शासन में अन्यायपूर्ण रूप से बंदी बनाये गए थे.
उसने जनता के मनोरंजन के लिए रथ दौड़, मुक्केबाज़ी मैच, नाटक आदि जैसे भव्य कार्यक्रमों के आयोजन भी कराए. रोम का हर नागरिक उसमें उसके पिता की छवि को देखता था. उसके शासनकाल में सब खुश थे.
सम्राट बनने के कुछ ही महीनों बाद कालिगुला बीमार पड़ गया. वो मौत और जिंदगी के बीच की लड़ाई लड़ रहा था. बहरहाल, वो लगभग 6 माह बाद दोबारा स्वस्थ हो गया. वो फिर से रोम का शासन सभांलने लगा. बीमारी से पहले वाले कालिगुला का मिज़ाज अब बदल चुका था.
कालिगुला पहले से ही पतला दुबला था. उसकी आँखें धसी हुई थीं. वो देखने में बड़ा भद्दा लगता था. अब वो चिड़चिड़ापन का शिकार भी हो चुका था. लोग उसकी शक्ल की तुलना बकरी से करते थे. ऐसे में दयालु राजा ने अपनी क्रूरता दिखाना शुरू कर दिया. वो जब भी किसी इंसान से बकरी का ज़िक्र सुनता तो वह उसे मौत के घाट उतार देता.
बहन के साथ भी किया दुष्कर्म !
अब कालिगुला अपने नागरिकों को प्रताड़ित करने लगा था. जनता ने उसके अजीबोगरीब कार्यों से उसे सनकी व पागल करार दे दिया. इस बीच वो अपनी बहन जूलिया के भी काफी करीब रहा. उसके साथ उसके नाजायज संबध भी थे.
उसकी मौत के बाद कालिगुला ने एक मंदिर की स्थापना करवाई. उसमें उसने अपनी बहन की मूर्ति भी लगवाई. आज रोम में उसे 'प्यार की देवी' के रूप में पूजा जाता है. उसका पागलपन यहीं नहीं ख़त्म हो जाता.
कालिगुला ने चार शादियाँ की थी. पहली पत्नी की मौत के बाद उसने शादी के दिन लड़की को अगवा करके अपने साथ शादी रचाई. इसके बाद पहले से शादीशुदा औरत के साथ तीसरा विवाह किया. बाद में उसने मिलोनिया नामक औरत से चौथी शादी की थी.
पत्नी मिलोनिया उसको कुछ हद तक काबू करने में कामयाब भी रही. मगर उसकी क्रूरता के आगे उसकी एक न चली. उसने उसको अपने दोस्तों के सामने नग्न अवस्था में परेड करवाया.
सनकी कालिगुला किसी खूबसूरत आदमी को देखकर जलता था. वह उसके बड़े बाल देखता तो उसका सिर मुंडवा देता था. वह जब कहीं जाता तो पालकी पर बैठता. तब वह कभी-कभी अपने मंत्रियों को घोड़े से उतरने का आदेश देता और उनको काफी दूरी तक पैदल ही चलवाता था.
'सोने में नहाने' जैसे कई अजीबो-गरीब कार्यों के लिए जाना गया
कालिगुला सोने के सिक्के अपनी बाथ टब में डालकर नहाता था. यही नहीं कई बार वो फर्श पर सोने बिछाकर उस पर चलता. वह पिघलाए गए मोती को सिरके में डालकर पी जाता था. उसके शौकों का कोई जवाब ही नहीं था. उस निर्दयी सम्राट को अपनी शौक पूरा करने के लिए जनता की कोई फ़िक्र नहीं होती थी.
कालिगुला को घोड़े की दौड़ में बहुत दिलचस्पी थी. वो इस खेल पर काफी पैसा लगाता. वो अपने दोस्तों के साथ इसका भरपूर आनंद लेता था. जब कभी उसके दोस्त का घोड़ा जीत जाता तो ये उसे जान से मरवा देता था.
एक बार एक ज्योतिषि ने भविष्यवाणी की कि, अगर कालिगुला घोड़े पर बैठकर समुद्र की खाड़ी को पार नहीं करता तो उसका शासन समाप्त हो जायेगा. ऐसे में उसने समुद्र के ऊपर एक पुल का निर्माण ही करवा डाला. इसके बाद उसने उस खाड़ी को पार किया. कहा जाता है कि, उसके इस बड़ी लागत वाले कार्य से रोम में अकाल की स्थिति पैदा हो गई थी.
वो बाद में पागल होकर लड़कियों के कपड़ों तक पहनने लगा था. इसी के साथ ही उसे घोड़ों से बहुत लगाव था. उसने अपने सबसे प्रिय घोड़े को अपना मंत्री घोषित कर दिया था.
उसकी इच्छा थी कि रोम में उसे भगवान का दर्जा मिले. इसके लिए उसने अपनी मूर्ति बनवाने का भी आदेश दिया. रोमन नागरिक उसके पागलपन का शिकार हो रहे थे. गरीबी उस देश को बुरी तरह जकड़ने वाली थी. ऐसे में रोमन की जनता ने दुष्ट व पापी राजा के खिलाफ साजिशें रचीं.
41 एडी में एक खेल आयोजन के दौरान उसकी हत्या कर दी गई. बाद में उसकी पत्नी व बेटी को भी मार दिया गया था. उसकी मौत के बाद रोमन सम्राज्य को क्लॉडियस के रूप में एक सफल सम्राट की प्राप्ति हुई थी.
तो ये थी रोमन साम्राज्य के सनकी व अत्याचारी शासक कालिगुला के जिंदगी से जुड़ी कुछ किस्से जिसके लिए आज भी वो दुनिया के इतिहास में याद किया जाता है.
कुछ लोगों का मानना है कि उसके बचपन में ही उसके परिवार के ऊपर जो आफत आई थी. उसी वजह से उसका मानसिक संतुलन गड़बड़ हो गया था. वहीं कुछ बीमारी को वजह मानते है. वजह जो भी रही हो मगर उसके अजीबो गरीब किस्सों को सुनने के बाद हर कोई उसको पागल व सनकी करार देगा.
अगर आप भी इस सम्राट से जुड़ी कुछ दिलचस्प किस्से कहानियों के बारे में जानते हैं तो आप कमेन्ट बॉक्स में ज़रूर लिखें.
Web Title: Caliguala, A Lunatic Of Roman Empire, Hindi Article
Feature Image Credit: Imdb