अमेरिका के एयरपोर्ट अपने सुरक्षा इंतजामों को लेकर खासे शहूर हैं. वहां की सुरक्षा व्यवस्था कितनी टाइट है, इस बात को यूं समझा जा सकता है कि कई बार शाहरुख़ खान जैसे मशहूर अभिनेता को भी इंट्री के लिए मशक्कत करनी पड़ी. बावजूद इसके अमेरिकन एयरपोर्ट सिक्योरिटी के दामन पर एक बड़ी चूक का दाग लगा हुआ है. 1971 में डी.बी कूपर नाम के एक आदमी ने अमेरिकी सुरक्षा को ठेंगा दिखाते हुए प्लेन को हाईजैक करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. तो आईये इतिहास के पन्नोंं में दर्ज इस किरदार को जानने की कोशिश करते हैं:
एक आम यात्री की तरह की एंट्री
1971 में जिस दिन यह घटना हुई, उसके अगले दिन अमेरिका में ‘थैंक्स गिविंग डे’ मनाने की तैयारी जोरो पर थी. सभी एक-दूसरे को अच्छे से अच्छा तोहफा देने के लिए उत्सुक थे. किसी को खबर नहीं थी कि उन सबके बीच में मौजूद डी.बी. कूपर के दिमाग में क्या चल रहा था. उसने तय किया कि वह अमेरिका को ‘थैंक्स गिविंग’ का क्या तोहफा देगा.
अपनी योजना के तहत वह अमेरिकी एयरपोर्ट पहुंचा. रोज की तरह उस दिन भी एयरपोर्ट का माहौल आम था. वहां मौजूद यात्री यहां से वहां जा रहे थे. डी.बी. कूपर सूट और टाई के ऊपर एक रेनकोट पहने हुए था. उसके हाथ में एक काले रंग का बैग भी था. करीब छह फुट लम्बा डी.बी. कूपर अन्य अमेरिकी नागरिकों जैसा ही दिख रहा था. उसने सारा जायजा लेते हुए टिकट काउंटर की ओर अपना रुख किया.
काउंटर पर जाते ही उसने खुद को ‘डैन कूपर’ (Link In English) बताया. यह नाम उसका असली नाम था कि नहीं, यह किसी को भी नहीं पता था. अभी तक लोग उसे कूपर के नाम से ही जानते थे. काउंटर से उसने अपने लिए सीएटल जाने वाले प्लेन की टिकट मांगी. टिकट लेते ही वह अपनी फ्लाइट की तरफ निकल पड़ा.
रणनीति पहले से ही थी तैयार
टिकट लेकर कूपर सीधा प्लेन की ओर बढ़ा. उसका प्लेन बोइंग 727 था. प्लेन में जाने के बाद जब उसने प्लेन सहायिका से अपनी सीट पूछी तो पता चला कि उसकी सीट सबसे पीछे की थी. अपने काम को अंजाम देने के लिए उसे इससे अच्छी जगह नहीं मिल सकती थी.
कूपर ने बाकी यात्रियों की तरह अपना सामान, सामान कक्ष में नहीं रखा, बल्कि अपने पास ही रखा. उसका हर कदम बता रहा था कि यह एक पूरी तरह सोची समझी एक प्लानिंग थी. उसकी रणनीति शायद बहुत ही पहले से बन चुकी थी. उसने चीजों को बड़ी ही बारीकी से जांचा था, शायद इसलिए वह किसी की नज़र में नहीं आया था.
D.B Cooper Most Famous Hijacker (Symbolic Pic: bondsuits.com)
शुरू किया खौफ का खेल
जैसे ही प्लेन ने अपनी उड़ान भरी कूपर अपने अगले कदम के लिए तैयार हो गया. चूंंकि, अगले दिन छुट्टी थी, इसलिए प्लेन में लोग कम थे. कूपर जहां बैठा हुआ था, वहीं फ्लाइट अटेंडेंट के बैठने की जगह थी. एक अटेंडेंट वहां आकर बैठ गई थी. तभी अपनी जगह से उठकर कूपर ने एक कागज़ का टुकड़ा उस अटेंडेंट को थमाया. माना जाता है कि अटेंडेंट को लगा कि कूपर कोई तन्हा बिजनेसमैन था और उसे अपना नंबर दे रहा था. अटेंडेंट ने बिना देखे उस कागज़ के टुकड़े को अपने बैग में रख लिया.
थोड़ी देर बाद कूपर लौटकर आया और दोबारा से अटेंडेंट के पास आकर बैठ गया. अगले पल उसने धीरे से अटेंडेट के कान में कहा कि ‘मोहतरमा’ अगर अापने उस कागज़ को पढ़ लिया है तो बहुत बढ़िया. मेरे पास बम है. यह बात जैसे ही अटेंडेंट के कान में गई तो वह सुन्न पड़ गई. वह कुछ कहती इससे पहले कूपर ने अपने बैग से एक और कागज़ का टुकड़ा निकाला और अटेंडेंट को उसे पढ़ने को कहा. इस कागज के टुकड़े पर बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा था कि ‘मेरे बैग में बम है. अगर मुझे जरूरत पड़ी तो मैं इसे इस्तेमाल भी करुंगा. तुम हाईजैक हो चुके हो’. अटेंडेंट को और डराने के लिए कूपर ने अपना बैग खोला ताकि वह बम देख सके.
अटेंडेंट को बताई सारी शर्तें
कूपर ने अटेंडेंट को अपनी सारी शर्तें बताईं. उसने कहा की नजदीकी एयरपोर्ट पर प्लेन लैंड कराया जाए और उसमें फिर से ईंधन भरा जाए. इसके साथ-साथ उसे दो लाख डॉलर और चार पैराशूट भी चाहिए थे. अटेंडेंट सीधा पायलट के पास गई. उसने पायलट को सब बताया. यह बात सुनकर पायलट अपने कक्ष से बाहर आया. उसने देखा कि कूपर काले चश्मे लगाकर बड़े ही इत्मीनान से बैठा हुआ है. (Link In English) वह समझ चुका था कि कूपर की तैयारी पूरी थी.
D.B Cooper Most Famous Hijacker (Symbolic Pic: cinematicsara)
हर जगह हड़कंप मच गया
पायलट ने तुरंत ही सिएटल के एयर ट्रैफिक कंट्रोल को फ़ोन लगाकर सब बता दिया. हर तरफ अफरातफरी मच गई. बात पुलिस से लेकर एफबीआई तक पहुंच गई थी. हर कोई हैरान था कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है? किसी को कोई तरीका नहीं सूझ रहा था. इस कारण अमेरीकी सरकार को उसकी मांगे माननी पड़ी.
सारे नोटों के नंबर एफबीआई को पता थे. (Link In English) वह बस चाहते थे कि यात्री सुरक्षित निकल जाएँ, बाकी कूपर को तो बाद में भी पकड़ा जा सकता था. फिरौती की रकम तैयार की जाने लगी. उसने प्लेन लैंड करने के लिए कह दिया. लैंड होते ही एक आदमी पैसे और पैराशूट लेकर प्लेन तक आया. अटेंडेंट पर बंदूक तानकर उसने सारा पैसा अपने कब्जे में ले लिया.
…असली खेल अभी बाकी था!
सारी चीजें कूपर के पास आ चुकी थीं, अब बस उसे भागना था. प्लेन में ईंधन भर लिया गया था. प्लेन उड़ने की तैयारी में था. कूपर ने पायलट को बताया कि उसे प्लेन मैक्सिको ले जाना है. जैसे ही रात का अंधेरा फैला कूपर प्लेन के साथ उड़ गया. अमेरिकन एयरफ़ोर्स ने अपने दो लड़ाकू विमान कूपर के प्लेन के पीछे लगा दिए थे. वह कूपर की लैंडिंग का इंतज़ार कर रहे थे. दूसरी ओर एफबीआई भी कूपर को पकड़ने के लिए तैयार थी.
प्लेन अभी हवा में ही था कि कूपर ने सबको पायलट के रूम में जाने को कहा. उसने यह भी कहा कि दरवाजा अंदर से बंद रखें. थोड़ी ही देर में प्लेन के हवा दबाव में फर्क आने लगा. एक पायलट बाहर आया तो उसने देखा कि प्लेन का दरवाजा खुला हुआ था. उसने तुरंत ही इधर-उधर देखना शुरु किया, लेकिन उसे कूपर कहीं नहीं दिखाई पड़ा. उसने भाग कर पूरे प्लेन को छान मारा. लेकिन कूपर जा चुका था. बीच हवा में ही वह प्लेन से कूद चुका था.
D.B Cooper Most Famous Hijacker (Symbolic Pic: decider.com)
कभी नहीं आया किसी के हाथ
प्लेन वापस एयरपोर्ट पहुंचा था. उसके नीचे आते ही उसे घेर लिया गया था. सबको लगा था कि कूपर अब पकड़ा जाएगा. मगर कूपर पहले ही भाग चुका था. (Link In English) हर कोई इस बात को जानकर हैरान हो गया कि आखिर ऐसा कब हुआ. निगरानी करने वाले जहाजों ने भी ऐसा होते हुए नहीं देखा.
थोड़े ही वक़्त में कूपर की खोज शुरू कर दी गई थी. पूरे अमेरिका में उसे ढूंढने की कोशिश की गई, लेकिन वह कहीं नहीं मिला. कूपर को दिए गए नोट भी कहीं नहीं मिले. कूपर के बारे में अलग-अलग तरह की अटकलें लगने लगी थीं. हर तरह से कूपर को ढूंढने की कोशिश की गई, लेकिन वह कहीं नहीं मिला. परिणाम यह हुआ कि यह मामला फाइल में बंद हो गया.
कूपर के द्वारा किया गया वह हाईजैक अमेरिका जैसे देश के लिए बहुत ही शर्मनाक हादसा था. कूपर अपने पीछे कुछ कड़वी यादें और बहुत से अनकहे सवालों को छोड़ गया था. केस हल करने की बात तो अलग है, लोग यह नहीं जानते कि वह असल में कूपर ही था कि कोई और था? इतने सारे पैसों का उसने क्या किया होगा? कूपर कौन था शायद इसका पता तो अब कभी नहीं चलेगा, लेकिन जो भी था, अमेरिका उसे कभी नहीं भूल पायेगा.
Original Article Source / Writer: Roar Bangla / Muhaiminul Islam Antik
Translated by: Vimal Naugain
Web Title: D.B Cooper Most Famous Hijacker, Hindi Article
Keywords: D.B Cooper, America, Plane, Airplane, Airbus, Hijack, Hijacker, Security, Air hostess, Attendant, Ransom, Terrorist, Bomb, Pilot, Army, Airforce, Navada, Seattle, USA, Mystery, Never Caught, D.B Cooper Most Famous Hijacker, Hindi Article, FBI, CIA
Featured image credit / Facebook open graph: latimes.com