इतिहास एक दिन में नहीं बनता, लेकिन हर दिन इतिहास के बनने के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है.
29 अगस्त के इतिहास के लिए भी यही मायने हैं. इस दिन इतिहास की कुछ बहुत महत्वपूर्ण घटनाएं हुईं.
तो आईए नज़र डालते हैं, इस दिन घटी ऐतिहासिक घटनाओं पर-
साचिन तेंदुलकर हुए सम्मानित
29 अगस्त 1998 के दिन भारत के भूतपूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को राजीव गांधी खेल रत्न से सम्मानित किया गया. यह ख़िताब उन्हें वर्ष 1997 में क्रिकेट में अभूतपूर्व प्रदर्शन करने के लिए मिला. राजीव गाँधी खेल रत्न को 1991 में शुरू किया गया था. सचिन इसे पाने वाले सातवें खिलाड़ी थे.
इस पुरस्कार के तहत सचिन को एक लाख रुपए की इनामी राशि, एक प्रशस्ति पत्र और एक मेडल मिला. सचिन के साथ सौरव गांगुली, अजय जडेजा और 17 अन्य खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
हम आपको बता दे कि क्रिकेट के इतिहास में सचिन तेंदुलकर को महानतम बल्लेबाज का दर्जा प्राप्त है. जब वे खेलते थे, तो उनकी तुलना महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन से की जाती थी. सचिन के नाम टेस्ट और एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है.
इसके साथ ही सचिन ने सौ शतक भी लगाए हैं. उन्होंने टेस्ट में 51 और एकदिवसीय मैचों में 49 शतक लगाए हैं. इसके साथ ही एकदिवसीय मैचों में सबसे पहले दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी उनके नाम ही दर्ज है. बल्लेबाजी के साथ-साथ सचिन ने गेंदबाजी में भी अपना हाथ आजमाया है. कई महत्वपूर्ण मौकों पर उन्होंने विकेट झटककर टीम को जीत दिलाई है.
हरिकेन कैटरीना ने मचाई तबाही
29 अगस्त 2005 के दिन हरिकेन कैटरीना नाम के तूफान ने अमेरिका के लुसिआना प्रांत में भारी तबाही मचाई. यह तूफान स्तर चार का तूफान था. इसने 150 बिलियन डॉलर की संपत्ति नष्ट कर दी और 1,300 लोगों को मौत के घाट उतार दिया. इस तूफान में 145 मील प्रति घंटा की रफ़्तार से हवाएं चलीं.
इस तूफान के आने से दो दिन पहले ही चेतावनी जारी कर दी गई थी. लेकिन करीब एक लाख लोगों ने शहर खाली नहीं किए थे. इनमें से ज्यादातर लोगों के पास कहीं जाने के साधन भी नहीं थे.
तूफान आया तो इसने रास्तों में खड़ी गाड़ियों को मिसाइल बना दिया. इसने घरों को तहस-नहस कर दिया. इस तूफान ने मिसीसिपी नदी में बाढ़ ला दी. जल्द ही बाढ़ का यह पानी वहां भी घुस गया, जहाँ शहर के लोगों ने शरण ले रखी थी.
इस तूफान की वजह से सबसे ज्यादा किरकिरी अमेरिकी सरकार और प्रशासन की हुई. इस तूफान ने सबसे ज्यादा एफ्रो-अमेरिकन समुदाय के लोगों को प्रभावित किया था. वहीं सरकार और प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य चलाने में काफी ढीलापन दिखाया था. इस कारण सरकार पर नस्लभेदी रवैया अपनाने का आरोप लगा था.
इस बीच कई सरकारी अधिकारियों ने अपने पद से इस्तीफ़ा भी दिया. इस तूफान ने करीब दस लाख लोगों को विस्थापित लिया. वहीं 4 लाख लोग इस तूफान की वजह से बेरोजगार हो गए.
सोवियत संघ ने बनाया परमाणु बम
29 अगस्त 1949 के दिन सोवियत संघ ने अपने पहले परमाणु बम का सफल परीक्षण किया. यह परीक्षण कजाकिस्तान में किया गया. इस परीक्षण को ‘फर्स्ट लाइटिंग’ का कोड नाम दिया गया था.
सोवियत संघ ने इस परमाणु बम की शक्ति का परीक्षण करने के लिए विस्फोट वाले स्थान पर कुछ रिहाइशी बिल्डिंग बनाई थीं. इसके अलावा कुछ जानवरों को भी पिंजड़े में बंद कर दिया गया था. इस परमाणु बम में बला की ताकत थी. कहा जाता है की यह अमेरिका के परमाणु बम से भी ज्यादा शक्तिशाली था.
पहले परमाणु बम के सफल परीक्षण के बाद सोवियत संघ ने इसमें शामिल वैज्ञानिकों और कार्यकर्ताओं को विभिन्न पुरस्कारों से नवाजा. इन पुरस्कारों में ‘हीरोस ऑफ़ सोशलिस्ट लेबर’ और ‘दि आर्डर ऑफ़ लेनिन’ प्रमुख थे.
आगे 3 सितम्बर के दिन अमेरिका के एक जासूसी जहाज ने विस्फोट के बाद फैले रेडियोएक्टिव विकरण का पता लगाया. इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने घोषणा की कि सोवियत संघ के पास भी परमाणु बम है. आगे एक अमेरिकी वैज्ञानिक को इस आरोप में गिरफ्तार किया गया कि उसने सोवियत संघ को परमाणु सीक्रेट लीक किए हैं.
इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने वैज्ञानिकों को हाईड्रोजन बम विकसित करने के आदेश दिए. हम आपको बता दें कि एक हाइड्रोजन बम में लगभग सौ परमाणु बमों की शक्ति होती है.
1 नवंबर 1952 के दिन अमेरिका ने अपने पहले हाइड्रोजन बम का सफल परीक्षण किया. आगे तीन साल बाद सोवियत संघ ने भी ऐसा ही बम विकसित कर लिया. इन बमों में प्रथ्वी को सौ बार नष्ट करने की ताकत थी.
धावक को मारा गया धक्का
29 अगस्त 2004 के दिन ओलंपिक में मैराथन के दौरान एक धावक के ऊपर एक दर्शक ने हमला कर दिया. यह धावक ब्राजील का था और इसका नाम वंडरली डी लामा था. हमले के समय लामा के पास रेस में तीस सेकंड की लीड थी और बस उन्हें 4 मील तक और दौड़ना था.
असल में आयरलैंड के व्यक्ति, जिसका नाम कोर्नेलिअस होरन था, ने लामा के ऊपर हमला किया था. बाद में जांच करने पर पता चला कि इस व्यक्ति ने ऐसा केवल पब्लिसिटी पाने के लिए किया था. इससे पहले भी वो ऐसे कारनामे कर चुका था. एक बार वह फार्मूला वन रेस के ट्रैक पर खड़ा हो गया था.
खैर, हमले के बाद लामा ने दुबारा दौड़ना शुरू किया. इस समय भी वे लीड में ही थे. लेकिन जल्द ही उनकी लय टूट गई. आगे इटली और अमेरिका के खिलाड़ियों ने उन्हें पीछे छोड़ दिया और वे तीसरे स्थान पर रहे.
रेस के बाद उन्होंने कहा की रेस दुबारा शुरू करने पर उनकी ले टूट गई थी. आगे ओलंपिक समिति ने उन्हें स्पोर्ट्समैनशिप पुरस्कार से नवाजा.
तो ये थीं 29 अगस्त के दिन से जुड़ीं कुछ महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटनाएं.
अगर आपके पास भी ऐसी किसी ऐतिहासिक घटना की जानकारी हो तो हमें कमेन्ट बॉक्स में जरूर बताएं.
Web Title: Day In History 29 August, Hindi Article
Feature Image Credit: Studentblog