ऐसा कहा जाता है कि हम इतिहास नहीं बनाते हैं, बल्कि इतिहास हमें बनाता है. इसलिए हमें हमारे इतिहास की पक्की जानकारी होनी चाहिए, ताकि हम खुद को और अपने समाज को समझ सकें.
इतिहास एक दिन में नहीं बनता, लेकिन हर दिन इतिहास बनाने के लिए जरूरी होता है.
तो आइए जानते हैं कि 22 जून के दिन इतिहास में क्या हुआ–
हुमायूँ ने घोषित किया अकबर को उत्तराधिकारी
22 जून 1555 के दिन हुमायूँ ने अकबर को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया.
हुमायूँ एक मुगल शासक था. मुगलों ने भारत में 1526 से लेकर 1857 तक शासन किया. इस सम्राज्य की नींव बाबर ने रखी थी.
हुमायूँ बाबर का ही उत्तराधिकारी था. वह 1530 में गद्दी पर बैठा. 1540 में उसे शेरशाह सूरी ने हरा दिया. इसके बाद हुमायूँ ने खुद को संगठित किया और शेरशाह से अपनी हार का बदला लिया.
सत्ता वापिस हासिल करने के बाद हुमायूँ ने अपना साम्राज्य फैलाना शुरू किया. हालांकि यह ज्यादा समय तक नहीं चल पाया. ऐसा इसलिए क्योंकि 1556 में पुस्तकालय की सीढ़ियों से गिर जाने पर उसकी मृत्यु हो गई.
हुमायूँ की मृत्यु के तीन दिनों बाद उसका पुत्र अकबर गद्दी पर बैठा. उस समय अकबर मात्र 13 वर्ष का ही था. उस समय उसका प्रमुख दुश्मन हेमू था. आगे अकबर ने बैरम खां की मदद से हेमू को पराजित किया और मुगल साम्राज्य का विस्तार करना प्रारम्भ किया.
आगे अकबर ने मुगल साम्राज्य को बाबर की तुलना में तीन गुना बड़ा कर दिया. इसके साथ ही उसने कुछ प्रशासनिक और कर सुधार भी किए.
अकबर को जिस काम के लिए इतिहास में जाना जाता है, वह है विभिन्न धर्मों के बीच समन्वय स्थापित करना. अकबर ने 'दीन-ए-इलाही' नामक धर्म का प्रतिपादन भी किया. माना जाता है कि यह सभी धर्मों और व्यक्तियों के एक समान होने की वकालत करता था.
माराडोना ने किया विवादित गोल
22 जून 1986 के दिन फीफा विश्वकप में अर्जेंटीना के जाने- माने खिलाड़ी डिएगो माराडोना ने इंग्लैंड के खिलाफ एक विवादित गोल किया. यह गोल हैंड ऑफ़ गॉड के नाम से मशहूर हुआ. जिस मैच में यह विवादित गोल हुआ, वह इस विश्व कप का सेमिफाईनल मुकाबला था.
असल में इस मैच से चार साल पहले इंग्लैण्ड और अर्जेंटीना के बीच एक युद्ध हुआ था. इसलिए इस मैच को पूरे विश्व में बड़े ध्यान से देखा जा रहा था. मैदान में भी माहौल बहुत गर्म था.
इस मैच में दोनों टीमें किसी भी कीमत पर एक दूसरे को हराना चाहती थीं. मैच शुरू हुआ तो पहला गोल अर्जेंटीना की तरफ से माराडोना ने कर दिया.
असल में ऐसा प्रतीत हुआ कि फ़ुटबाल को माराडोना ने अपने सर की सहायता से गोल पोस्ट में डाला है. लेकिन असल में उन्होंने यह गोल अपने बाएँ हाथ से किया था. रेफरी इसको पकड़ नहीं पाए थे.
मैच के बाद जब माराडोना से इस गोल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया कि यह गोल थोडा उनके सर से और थोडा भगवान के हाथ की मदद से किया गया.
आगे इस गोल के पांच मिनट के बाद माराडोना ने एक ऐसा गोल किया जिसे सदी का सबसे उम्दा गोल कहा जाता है. इस मैच में अर्जेंटीना को जीत हासिल हुई. आगे फाइनल मुकाबले ने उसने पश्चिम जर्मनी को 3- 2 से हराकर अपना दूसरा विश्व कप खिताब जीता.
जर्मनी ने किया सोवियत संघ पर हमला
22 जून 1941 के दिन जर्मनी के तीस लाख सैनिकों ने सोवियत संघ के ऊपर हमला कर दिया. यह हमला द्वितीय विश्व युद्ध का हिस्सा था. यह पूरे इतिहास में सबसे बर्बर हमले के रूप में जाना जाता है. इस हमले में तीन हजार टैंक और करीब 2500 एयरक्राफ्ट्स का इस्तेमाल हुआ.
असल में जर्मनी और सोवियत संघ के बीच 1939 में एक संधि हुई थी. इस संधि के अनुसार दोनों देशों को एक दूसरे पर हमला नहीं करना था.
आगे अचानक जर्मनी ने 1940 में पोलैंड पर हमला बोल दिया. पोलैंड का एक भाग बहुत पहले से सोवियत संघ का हिस्सा था. इस हिस्से को पोलैंड ने जबरन अपने कब्जे में कर रखा था. सोवियत संघ को लगा कि यदि हिटलर पोलैंड को जीत लेता है, तो यह हिस्सा फिर उसे कभी वापस नहीं मिल पाएगा.
जर्मनी के इस हमले को सोवियत संघ ने अपनी संप्रभुता पर हमले के रूप में लिया. सोवियत संघ ने जर्मनी को चेतावनी दी, लेकिन हिटलर नहीं माना और 22 जून को सोवियत संघ के ऊपर युद्ध घोषित कर दिया.
इस क्रम में जर्मन सेना ने बाल्कन क्षेत्र में सोविएत सेना पर पहला हमला किया. आगे जर्मनी की वायुसेना ने अगले दो दिनों में सोवियत संघ के करीब 1000 एयरक्राफ्ट्स को नष्ट कर दिया. इसी क्रम में जर्मन सेना सोवियत संघ में 300 मील भीतर तक घुस गई.
सोवियत संघ ने अपनी लाल सेना को संगठित किया और जर्मनी के ऊपर जवाबी हमला कर दिया. घमासान लड़ाई हुई और जर्मनी को मात खानी पड़ी. इस हार ने जर्मनी को पूरी तरह कमजोर कर दिया और रूस ने जर्मनी को अपनी ताकत भी दिखा दी.
फास्ट एंड फ्यूरियस हुई रिलीज
22 जून 2001 को ही हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म फास्ट एंड फ्यूरियस रिलीज़ हुई. इस फिल्म में दक्षिणी कैलिफोर्निया में सड़क रेसिंग की दुनिया की एक अपराधिक घटना को सिनेमाघरों में दिखाया गया.
फिल्म को रॉब कोहेन के द्वारा निर्देशित किया गया.
मुख्य किरदार की भूमिका में पॉल वॉकर ने ब्रायन ओ'कॉनर के रूप में अभिनय किया. इसके साथ ही इसमें मशहूर एक्शन हीरो विन डीजल भी थे. फिल्म में एक से बढ़कर एक गाड़ियाँ दिखाई गयीं.
इसके साथ ही इसमें एक्शन की भरमार थी. यही कारण रहा कि यह फिल्म आते ही एक बड़ी हिट बन गयी. इसके बाद तो कुछ ही सालों के दरमियाँ फास्ट एंड फ्यूरियस के कई और पार्ट भी बने.
देश-विदेश हर जगह दर्शक इस फिल्म के लिए दीवाने हुए फिरते हैं.
तो ये थीं 22 जून को इतिहास में घटीं कुछ महत्वपूर्ण घटनाएं. अगर आपके पास भी इस दिन से जुड़ी कोई महत्वपूर्ण घटना हो, तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं.
Web Title: Day In History 22 June: Blockbuster Fast And Furious Released, Hindi Article
Feature Image Credit: Wallup