अक्सर लोग शख्सियतों को भुला देते हैं लेकिन तारीखें इतिहास को अपने पन्नों में संजोकर रखती हैं.
प्रत्येक वर्ष आने वाली ये तारीखें ऐतिहासिक चीजों का उल्लेख करती हैं और महान शख्सियतों के बारे में बताती है. आज हम आपको ऐसे ही कुछ ऐतिहासिक किस्सों के बारे में बताएंगे.
चलिए जानते हैं 13 फरवरी के कुछ महत्वपूर्ण किस्सों के बारे में–
भारत की राजधानी बनी ‘नई दिल्ली’
1911 को दिल्ली दरबार में भारत के तत्कालीन राजा जॉर्ज पंचम ने नई दिल्ली को भारत की राजधानी बनाने का शिलान्यास किया था. दो ब्रिटिश आर्किटेक्ट सर एडबिन लुटियन और सर हरबर्ट बेकर को नई दिल्ली का नक्शा बनाने का कार्य सौंपा गया.
आखिरकार 13 फरवरी सन 1931 को भारत के तत्कालीन वायसराय लॉर्ड इरविन ने नई दिल्ली का भारत की नई राजधानी के तौर पर उद्घाटन किया.
इससे पहले कलकत्ता भारत की राजधानी हुआ करती थी, लेकिन दिल्ली तब भी भारत का राजनीतिक केंद्र था.
हालांकि यहां वायसराय के ठहरने का उचित प्रबंध नहीं होने के कारण अंग्रेज सरकार ने आज के राष्ट्रपति भवन को बनाने का कार्य शुरू कराया. इसके साथ ही वहां वायसराय के कर्मचारियों और स्टाफ के लिए भी क्वार्टर बनाए गए.
इस तरह से आधुनिक दिल्ली की नींव रखी गई. यही कारण है कि आज भी राष्ट्रपति भवन के आसपास के इलाके को लुटियन जोन कहा जाता है.
India Gate New Delhi. (Pic: wikimedia)
अमेरिका के 16वें राष्ट्रपति बने अब्राहम लिंकन
13 फरवरी को ही अब्राहम लिंकन अमेरिका के 16वें राष्ट्रपति के लिए हुए चुनावों में विजयी हुए हालांकि इन्होंने 4 मार्च सन 1861 को राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी.
इससे पहले लिंकन हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव के सदस्य रह चुके थे.
इनके राष्ट्रपति बनने के बाद अमेरिका में गृहयुद्ध भी छिड़ गया, लेकिन इसकी समाप्ति के बाद लिंकन ने अमेरिका में फैले रंगभेद और दासता से लड़ने के खिलाफ काफी काम किया.
जिसके परिणामस्वरूप 1863 तक करीब 30 लाख लोगों को दासता के बंधन से मुक्त कराया गया. अब्राहम लिंकन 15 अप्रैल 1865 तक अमेरिका के राष्ट्रपति रहे. हालांकि लिंकन की सफलता और उनके राष्ट्रपति बनने के पीछे भी असफलताओं का बहुत बड़ा इतिहास है.
अब्राहम लिंकन बहुत गरीब परिवार में पैदा हुए, लेकिन उन्होंने इसे कभी अपनी मजबूरी बनने नहीं दिया, गरीबी के कारण बेशक लिंकन अपनी स्कूल पढ़ाई जारी नहीं रख सके लेकिन उन्होंने पढ़ना कभी नहीं छोड़ा.
लिंकन ने दोस्तों से किताबों को उधार लेकर कानून की पढ़ाई की और अपने आपको कानून का बड़ा जानकार बनाया.
इसके बाद राजनीतिक जीवन में आने के बाद भी अफलताओं ने इनका साथ नहीं छोड़ा. ये कई बार चुनावों में हारे लेकिन जीवन में हारना इनकी फितरत नहीं थी.
अब्राहम लिंकन को अमेरिका के महानतम कानून बनाने, उसे सैन्य रूप से मजबूत बनाने, दासता से मुक्ति दिलाने और अमेरिकन गृह युद्ध की रोकथाम, सरकार को मजबूत करने व देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने का श्रेय दिया जाता है.
US President Abraham Lincoln. (Pic: truepundit)
नादिर शाह ने करनाल पर की चढ़ाई!
आज ही के दिन हरियाणा के करनाल में नादिर शाह और मुगल सेना के बीच भीषण संघर्ष हुआ. ईरान के राजा नादिर शाह ने अपनी लश्कर सेना के साथ करनाल पर चढ़ाई कर दी.
जब नादिर शाह ने करनाल पर चढ़ाई की तो उस समय यहां बादशाह मोहम्मद शाह का वर्चस्व था.
नादिर शाह खुरासान का शासक था जो बेहद लालची किस्म का था. इसने लूटने के इरादे से सन 1737 में भारत पर आक्रमण कर दिया, इसी कड़ी में उसने धीरे-धीरे काबुल से कंधार फिर लाहौर पर कब्जा कर लिया.
अब तक मुगल सैनिकों का इससे सामना नहीं हुआ था, लेकिन 13 फरवरी 1739 ई को करनाल में युद्ध लड़ा गया जिसमें मुगल सेना को हार का सामना करना पड़ा.
भीषण युद्ध में ईरानी फौज ने मुगल सेना को पटकनी दे दी और नादिर शाह करनाल की गद्दी पर काबिज़ हो गया.
इसमें मुगल सेना का नेतृत्व सआदत खां ने किया. हालांकि इसे युद्ध हारने के बाद बंदी बना लिया गया. इस युद्ध में जीतने के बाद नादिर शाह दिल्ली गया. यहां उसके नाम के सिक्के जारी किए गए और उसके नाम का खुत्बा पढ़ा गया.
King of Persia Nadir Shah. (Pic: artuk)
अमेरिका ने बनाया कॉपी राइट कानून
आज के ही दिन अमेरिकी सरकार ने हॉलीवुड सिनेमा के लिए कॉपी राइट का कानून बनाया था. कानून के तहत लेखकों, गिटारवादकों को भी फायदा था, जिनके लिखे गानों पर कोई अपना अधिकार नहीं जमा सकता था.
13 फरवरी 1914 का दिन अमेरिकी गीतकारों के लिए यादग़ार और निश्िचत ही महत्वपूर्ण है.
इसी दिन इन्हें अपनी मेहतन का प्रतिफल मिला, इस कानून के तहत किसी गीतकार का गाना कोई अन्य गीतकार नहीं चुरा सकता था और न ही उस पर अपना अधिकार जमा सकता था.
Statue of liberty America. (Pic: pinterest)
हिटलर ने रद्द किया ऑपरेशन सी लॉयन
हिटलर में यहूदियों के प्रति इतनी नफरत थी जिसने एक कला प्रेमी जर्मन लड़के को दुनिया का सबसे क्रूर इंसान बना दिया.
नाजी पार्टी का नेता बनने के बाद इसने यहूदियों को खत्म करने के लिए बहुत बड़े स्तर पर लड़ाई की जिसके कारण द्वितीय विश्व युद्ध भी छिड़ गया. हिटलर फ्रांस के समुद्री किनारे होते हुए इंग्लैंड पर हमला करना चाहता था. इसके लिए उसने पूरा प्लान तैयार किया, अपनी सेना इकट्ठी कर ली.
हिटलर जुलाई 1940 से ही इंग्लैंड पर हमला करने की योजना तैयार करने लगा. उसका मकसद इंग्लैंड के उन हिस्सों पर कब्जा करना था, जहां से जर्मनी के खिलाफ युद्ध जारी रखा जा सकता था, वो इसके लिए पूरे इंग्लैंड पर कब्जा करने से भी नहीं चूकता.
हिटलर को विश्वास था कि सेना के इंग्लिश चैनल को पार करने से पहले ही वो ब्रिटेन की रॉयल एयर फोर्स को तबाह कर देंगे.
हालांकि ऐसा नहीं हुआ और ब्रिटेन से युद्ध में जर्मनी हार गया.
इस तरह से 13 फरवरी 1943 को हिटलर ने भारी मन से अपने प्रस्तावित ऑपरेशन सी लॉयन को रद्द कर दिया.
Operation Sealion Rout map. (Pic: wikipedia)
तो ये थे 13 फरवरी से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण ऐतिहासिक किस्से.
आप इनमें से किस घटना से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए और अगर आपको भी इस दिन की कुछ विशेष घटनाएं याद हैं तो कृपया हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं.
Web Title: Important Events of February 13, Hindi Article
Feature Image Credit: holidify