भारत हमेशा से ही अपनी धरोहरों को लेकर चर्चा में रहा है. यहां का हर एक राज्य किसी न किसी धरोहर को सहेज कर रखे हुए है. इसी कड़ी में अगर बात करें राजस्थान की तो वह एक शाही राज्य है, जो अपने शानदार किलों व समृद्ध संस्कृति के लिए जाना जाता है.
यूं तो यहां कई सारे किले मौजूद हैं, किन्तु जो बात मेहरानगढ़ किले में हैं, वह किसी और में नहीं!
यह किला औरों से कैसे अलग है और एक बड़ी संख्या में इसे लोग दूर-सुदूर से क्यों आते हैं, आईये जानने की कोशिश करते हैं–
मेहरानगढ़ किला शाही शहर राजस्थान के जोधपुर से कुछ दूरी पर मौजूद है. 1460 के आसपास इसका निर्माण राव जोधा ने करवाया था. (Pic: Holidify)
इसकी लंबाई-चौड़ाई की बात की जाये तो यह किला 68 फीट चौड़ा और 117 फीट उंचा है. यहां से इसके आसपास के मैदानी इलाके को साफ तौर पर देखा जा सकता है. (Pic: natgeotraveller)
इस किले जो चीजे सबसे आकर्षक बनाती हैं, उनमें इसमें लगे बलुआ पत्थर हैं. इन पत्थरों में जोधपुर के कारीगरों की शानदार शिल्पकारी देखने को मिलती है. (Pic: remotetraveler)
इस किले में मौजूद तोप यहां आने वालों का मुख्य आकर्षण का केन्द्र होती है. कहते हैं कि इसके द्वारा ही दुश्मन सेना पर गोले दागे जाते थे. (Pic: mapsofindia)
जयपाल गेट को महाराजा मैन सिंह ने जयपुर और बीकानेर को जीतने की याद में बनवाया था. वहीं, फत्तेहपाल गेट का निर्माण महाराजा अजित सिंह ने मुगलों को पराजित करने के बाद कराया था. (Pic: travell4life)
तोप के अलावा किले के पास एक किरत सिंह सोडा नामक एक सैनिक का स्थल भी बना हुआ है. कहते हैं कि इस सैनिक ने मेहरानगढ़ किले की रक्षा के लिए हंसते-हंसते मौत को गले लगा लिया था. (Pic: animeshray)
इस किले में कई महल मौजूद है. इसमें मोती महल, शीश महल, फूल महल, सिलेह खाना और दौलत खाना कुछ खास हैं. इनमें उस समय के कई सारे चित्र लोगों को लुभाते हैं. (Pic: Animesh Ray)
यहां मौजूद म्यूजियम इस किले की खूबसूरती में चार-चांद लगाता है. यह राजस्थान के बेहतरीन और सबसे प्रसिद्ध म्यूजियम में से एक है. (Pic: rajasthantourismbuzz)
यहाँ म्यूजियम के अंदर राठौर की सेना, पोशाक, चित्र और डेकोरेटेड कमरों की विरासत के बारे में काफी कुछ देखने और जानने को मिलता है. (Pic: Tripoto)
यह किला फिल्म जगत के लोगों की भी खास पंसद रहा है. इसमें मशहूर अंग्रेजी फिल्म ‘डार्क नाइट’ के कुछ हिस्सों को शूट किया गया है. (Pic: Pinterest)
कुल मिलाकर इस किले का हर भाग अपने समय की ऐतिहासिक चीजों का जीवंत उदाहरण है. हजारों सालों बाद भी यहां कई चीजें ज्यों की त्यों हैं. यही कारण है कि इसको नजदीक से देखने के लिए विदेशों तक से सैलानियों की एक बड़ी संख्या आती है.
Web Title: Historical Place Mehrangarh Fort, Photo Story
Features Images Credit: TravelEscape