दीवार पर टंगे कैलेण्डर की हर तारीख़ अपने आप में विशेष है.
जो आज वर्तमान है, वो भविष्य में इतिहास अवश्य बनेगा. जाहिर तौर पर इंसान की ज़िंदगी में रोज़ कुछ न कुछ ऐसा घटित होता ही है कि उनमें से तमाम किस्से किताबों में दर्ज हो जाते हैं.
जीवन में रोज़ कुछ न कुछ ऐसा घटित हो जाता है जो आने वाले समय में लोगों के लिये मिसाल बन जाता है.
आज हम ऐसे ही 9 फरवरी को घटित इतिहास की कुछ प्रसिद्ध घटनाओं पर बात करेंगे–
ब्रिटेन को मिला था पहला प्रधानमंत्री
जब बात ब्रिटेन की होती है तो दिमाग़ खुद ब खुद सन् 1947 के दौर में चला जाता है. जब भारत पर अंग्रेज़ो का कब्ज़ा था और देश आज़ादी के लिये जूझ रहा था.
हम यह तो भले तरीके से जानते हैं कि अंग्रेजों ने भारत पर कई साल राज किया लेकिन हम बताएंगे इससे ज्यादा, वह जो बेहद ख़ास है.
आज ही के दिन यानी 9 फरवरी सन 1742 में ब्रिटेन को पहला प्रधानमंत्री मिला था.
जी हां, भारत पर राज करने वाले अंग्रेज़ो को अपना पहला प्रधानमंत्री इसी दिन मिला था.
इस प्रधानमंत्री का नाम था सर रोबर्ट वालपोल!
स्पेन पर आक्रमण करने के बाद सर वालपोल का क़द काफी बढ़ चुका था. इसी के चलते उन्हें ब्रिटेन की बागडोर की जिम्मेदारी दी गई.
हालांकि प्रधानमंत्री की कुर्सी संभालने के तीन साल बाद ही रोबर्ट की मौत हो गई.
Robert Walpole. (Pic: wikipedia)
लिखा गया ‘अमेरिकी संविधान’
जब बात संविधान की होती है तो भारत के सन्दर्भ में तुरंत हमें 26 जनवरी याद आ जाता है. भारत के लिये ये दिन अवश्य ही ऐतिहासिक है.
लेकिन विश्व के सबसे पुराने लोकतंत्र माने जाने वाले अमेरिका के लिए आज का दिन, यानी 9 फरवरी ऐतिहासिक है.
अमेरिका या संयुक्त राष्ट्र अमेरिका में इस दिन संविधान लिखा गया, बल्कि यूं कहें कि यूएस कंस्टीट्यूशन इसी दिन लागू हुआ था.
9 फरवरी 1861 के ऐतिहासिक दिन के बाद अमेरिकी सरकार ने जो भी बड़े फैसले लिये वह संविधान के दायरे में रहकर किये गये.
Constitution of the United States. (Pic: pinterest)
डेविस कप की शुरुआत
आज का दिन खेलों में भी ऐतिहासिक है!
टेनिस के सबसे बड़े महारथी रोज़र फेडरर के नाम से कौन परिचित नहीं है.
टेनिस के खेल में कोई ऐसी ट्राफी नहीं जो फेडरर की अलमीरा में न हो. अगर आप फेडरर के खेल के मुरीद हैं तो आपके लिये टेनिस के बारे में जानना और भी ज़रुरी हो जाता है.
9 फरवरी 1899 को ही टेनिस में डेविस कप की शुरुआत हुई थी. डेविस कप को टेनिस का वर्ल्ड कप भी कहा जाता है. टेनिस खेलने वाला हर एक खिलाड़ी डेविस कप जरूर जीतना चाहता है और इसके बिना उसका सफर अधूरा ही है.
डेविस कप का नाम अमेरिका के मशहूर टेनिस प्लेयर और राजनेता डी. फिले डेविस के नाम पर रखा गया था. इससे साफ जाहिर है कि डेविस कप की शुरुआत भी अमेरिका से ही हुई थी.
Davis Cup. (Pic: eurosport)
बॉलीवुड ने खोया महान लेखक
बॉलीवुड के वजूद में आने के बाद कई छुपी प्रतिभाओं ने अपने हुनर के दम पर दुनिया में नाम कमाया. ऐसे ही एक हुनरमंद थे भारतीय फिल्मों के जाने माने महान निर्देशक और लेखक ओ पी दत्ता.
पंजाबी ब्राह्मण परिवार में जन्मे ओपी दत्ता की लिखी गई फिल्में आज भी दर्शकों के दिमाग़ में तरोताज़ा हैं.
संदेशे आते हैं, आते आते हैं… जो चिट्ठी आती है, वो पूछे जाती है… यकीनन आपने इन पंक्तियों से फिल्म का अंदाज़ा लगा लिया होगा.
जी हां, फिल्म का नाम है बार्डर.
कहा जाता है कि बार्डर फिल्म भारतीय सिनेमा की पहली फिल्म है. जिसमें बार्डर पर तैनात भारतीय जवानों की ज़िंदगी को चरितार्थ किया गया. ये महान फिल्म ओपी दत्ता ने ही लिखी थी.
इसके अलावा उनकी लिखी गई मशहूर फिल्मों में एलओसी कारगिल भी शामिल है. जिसको दर्शकों ने खूब सराहा.
इससे पहले कि इस कलमकार की कलम से कुछ और नायाब फिल्में निकलतीं इस महान लेखक ने सन 2012 में 90 साल की उम्र में आंखे मूंद लीं.
हिंदी सिनेमा को पहचान दिलाने में ओपी दत्ता का अहम योगदान रहा है.
OP Dutta. (Pic: the-south-asian)
नासा का अपोलो-14 धरती पर लौटा
आज का दिन चांद से इंसान की धरती पर सकुशल वापसी के लिए ऐतिहासिक है. चांद की धरती से अपने नीले ग्रह को देखने का अवसर दुनिया के बहुत कम लोगों को मिलता है.
नासा का अपोलो-14 यान आज ही के दिन चांद से सकुशल धरती पर वापस लौटा था. चांद पर भेजे गए इस अपोलो यान पर तीन लोग सवार थे.
31 जनवरी 1971 को चांद पर गया यह यान 9 फरवरी 1971 को धरती पर वापस आया था. इतिहास के पन्नों में अपोलो-14 की इस ऐतिहासिक यात्रा के दौरान चांद पर बिताये 9 दिन एक मिनट और 58 सेकेंड आज भी दर्ज हैं.
इस अपोलो मिशन के बाद ही अमेरिका ने चांद पर कई दूसरे मिशन भेजने में सफलता प्राप्त की है.
Apollo 14. (Pic: natedsanders)
तो ये थे 9 फरवरी से जुड़े कुछ अहम ऐतिहासिक पल.
आपको इनमें से किस घटना ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया. अगर आपको इस दिन की कुछ और घटनाएं याद आती हैं तो कमेंट बॉक्स में ज़रुर बतायें.
Web Title: Important Events of February 9, Hindi Article
Feature Image Credit: economicswire