कुछ लोग अपनी जिंदगी में वो मुकाम पा जाते हैं कि मरने के बाद भी उनका नाम लोगों की जुबान पर जिंदा रहता है. मौत के बाद की हर तारीख के साथ उन्हें याद किया जाता है.
आज हम आपको ऐसे ही चुनिंदा लोगों की ज़िंदगी से रू ब रू कराएंगे, जिनके लिए 26 फरवरी महज़ एक तारीख़ नहीं बल्कि कभी न भूलने वाला इतिहास है. ये ऐसी घटनाएं हैं जो इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गई हैं.
तो चलिये जानते हैं 26 फ़रवरी से जुड़े ऐसे ही कुछ ऐतिहासिक किस्सों के बारे में–
इंग्लैंड ने जारी किया था एक पाउंड का नोट
व्यापार और लेन देन को सुगम बनाने के लिए नोटों का चलन बढ़ गया था. एक कागज़ के टुकड़े पर सरकारी मुहर लगने के बाद उस कागज़ की ताक़त और रुतबा बढ़ जाता था.
ऐसे ही आज का दिन ब्रिटेन के इतिहास में काफी यादगार है, क्योंकि इस दिन 26 फरवरी 1797 को इंग्लैंड द्वारा एक पाउंड का पहला नोट जारी किया गया था.
फिशगार्ड पर फ्रांसीसी आक्रमण की वजह से लंदन में फैली अव्यवस्था के परिणामस्वरूप बैंक ऑफ इंग्लैंड ने पहला एक पाउंड का नोट जारी किया था. 18 फरवरी 1797 को फ्रांसीसी सेना की 1400 टुकड़ियों ने दक्षिण-पश्चिम वेल्स में फिशगार्ड पर हमला कर दिया था.
One Pound Note Bank of England. (Pic: oldenglishbanknotes)
बम ध्ामाके से दहल उठा था ‘वर्ल्ड ट्रेड सेंटर’
दुनिया के सबसे ताक़तवर देशों में शुमार अमेरिका को भी कई बार आतंकी हमलों का सामना करना पड़ा है. ये कुछ ऐसे हमले थे जिनसे पूरा अमेरिका कांप उठा था.
26 फरवरी 1993 का दिन अमेरिकी नागरिकों के लिए ऐसी ही कड़वी यादों के समेटे रहा है, इस दिन अमेरिका के सबसे बड़े शहरों में शुमार न्यूयॉर्क सिटी में स्थित वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में धमाका हुआ था. इस बम धमाके में 6 लोग मारे गए थे.
बम धमाका वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के पार्किंग गैराज में हुआ था. ये धमाका इतना ताकतवर था कि इसमें एक हज़ार लोग ज़ख्मी हो गए थे. धमाका होने के बाद पुलिस ने अन्य सुरक्षाबलों की मदद से वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में काम कर रहे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला था. आपको जानकर हैरानी होगी कि उस समय बिल्डिंग में करीब 50 हजार लोग मौजूद थे.
हालांकि पुलिस की सतर्कता से हजारों लोगों की जान बच गई थी. अगर पुलिस समय पर रेस्क्यू नहीं करती तो बहुत बड़ी अनहोनी हो सकती थी.
Scene After the World Trade Center Bombing 1993. (Pic: madison)
ब्रिटेन ने की ‘परमाणु बम’ होने की घोषणा
वर्तमान समय में हर देश खुद को परमाणु ताकत बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.
आज जब उत्तर कोरिया आए दिन परमाणु बमों का परीक्षण कर दुनिया को अपनी ताकत से रूबरू करा रहा है वहीं दुनिया के एक शक्तिशाली देश ब्रिटेन ने आज से 66 साल पहले ही एक परमाणु ताकत के रूप में ख्याति पा ली थी.
ग्रेट ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने ब्रिटेन के पास परमाणु बम होने की घोषणा की थी, यह वह समय था जब अधिकतर देश अपना वजूद तलाशने के लिए संघर्ष कर रहे थे. 26 फरवरी 1952 को इंग्लैंड के तत्कालीन प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल ने यह कहकर दुनिया में तहलका मचा दिया था कि इंग्लैंड के पास उसका खुद का परमाणु बम है.
उनकी इस घोषणा के बाद अन्य देश इंग्लैंड को एक मज़बूत राष्ट्र के तौर पर देखने लगे थे. चर्चिल ने यह घोषणा दूसरा विश्व युद्ध खत्म होने के बाद की थी. कहा जाता है कि 50 वैज्ञानिकों ने कई साल मेहनत कर स्वतंत्र परमाणु कार्यक्रम के तहत इंग्लैंड को परमाणु विकसित देश बनाने का कार्य किया था.
Replica of Atomic Bomb Dropped on Nagasaki. (Pic: history)
‘किंग ऑफ पॉप’ की थ्रिलर एलबम ने मचाया तहलका
पॉप सिंगर और मशहूर डांसर माइकल जैक्सन के नाम से कौन परिचित नहीं है. बच्चा-बच्चा माइकल जैक्सन के गाने और उनके डांस का फैन है, वहीं जैक्सन के मूनवॉक डांस को हर कोई कॉपी करते हुए उनकी तरह मशहूर होना चाहता है.
आज के दिन 26 फरवरी 1983 को माइकल जैक्सन की एलबम थ्रिलर ने दुनिया भर में तहलका मचा दिया था और ये एलबम नंबर वन बन गई थी.
थ्रिलर एलबम में माइकल जैक्सन के गाये हुए गीतों ने इस तरह तहलका मचाया कि लोग उस समय कोई और गीतकार को सुनना ही पसंद नहीं कर रहे थे. यही कारण था कि इस दिन माइकल जैक्सन की ये एलबम न सिर्फ नंबर वन बनी बल्कि लगातार 37 हफ्तों तक नंबर एक पायदान पर भी रही.
MJ Thriller Album Released worldwide. (Pic: michaeljackson)
एलन बार्डर ने तोड़ा लिटिल मास्टर का रिकॉर्ड!
भारतीय क्रिकेट के लिटिल मास्टर के रूप में मशहूर सुनील गावस्कर का सबसे ज़्यादा टेस्ट रनों का रिकार्ड आज ही के दिन टूट गया था.
ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज़ और कप्तान एलन बार्डर ने 26 फरवरी 1993 को बेहतरीन बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन करते हुए भारत के महान बल्लेबा़ज सुनील गावस्कर के टेस्ट मैच में सबसे ज़्यादा रनों के रिकार्ड को ध्वस्त कर दिया था. एलन बार्डर ने गावस्कर के टेस्ट क्रिकेट के सबसे ज्यादा 10,122 रनों के रिकार्ड को तोड़ा था.
भारत के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर ने अपने करियर में 125 टेस्ट मैच खेलते हुए 10,122 रन बनाए थे. वहीं ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ एलन बार्डर ने 156 मैचों में 11,174 रन बनाए थे.
Allan Border Beats Gavaskar’s Record. (Pic: pinterest)
तो ये थीं 26 फरवरी से जुड़ी कुछ खास जानकारियां!
अगर आप भी इस दिन से जुड़ा कोई विशेष और ऐतिहासिक किस्सा जानते हैं तो कृपया नीचे दिए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं.
Web Title: Important Historical Events of 26th February, Hindi Article
Featured Image Credit: Getty