तारीखें इतिहास को अपने पन्नों में संजोकर रखती हैं. प्रत्येक वर्ष आने वाली ये तारीखें ऐतिहासिक घटनाओं को फिर से जीवंत कर देती हैं और कुछ महान शख्सियतों के बारे में भी बताती हैं.
आज हम आपको इस दिन से जुड़े ऐसे ही ऐतिहासिक किस्सों के बारे में बताएंगे, जो आज इतिहास बन चुके हैं.
तो चलिए जानते हैं, 6 अप्रैल को इतिहास में घटित हुए कुछ महत्वपूर्ण किस्सों के बारे में –
प्रथम विश्व युद्ध में कूदा अमेरिका
आज ही के दिन अमेरिका ने प्रथम विश्व युद्ध में लड़ने की घोषणा कर दी थी. 6 अप्रैल 1917 को अमेरिका अपनी इस घोषणा के साथ प्रथम विश्व युद्ध की लड़ाई में कूद चुका था. हालांकि जर्मनी की सेना ने ब्रिटेन को निशाना बनाते हुए कई बार अमेरिका की संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया था. व्यापार के लिए अमेरिका से ब्रिटेन जाने वाले कई अमेरिकी ज़हाज़ों पर जर्मन सेना ने रॉकेट दाग कर उन्हें नष्ट कर दिया था.
जर्मनी की इन हरक़तों के कारण अमेरिका ने नाज़ी सेना के खिलाफ युद्ध की घोषणा की थी. 2 अप्रैल को अमेरिकी राष्ट्रपति वुडरो विल्सन ने अमेरिकी संसद (कांग्रेस) से जर्मनी पर हमला करने की इजाजत मांगी थी. हमला करने के लिए उन्होंने अपनी दलील में कहा था कि लोकतंत्र के लिए विश्व को जर्मन से सुरक्षित करना ज़रूरी हो गया है. इसके चार दिन बाद ही कांग्रेस ने आज के दिन राष्ट्रपति को आक्रमण करने के लिए अपनी सहमति दे दी थी. इसके आधार पर अमेरिकी राष्ट्रपति वुडरो विल्सन ने 6 अप्रैल 1917 में आधिकारिक तौर पर जर्मनी पर हमला करने की घोषणा कर दी थी.
1914 में शुरू हुए पहले विश्व युद्ध की शुरूआत से ही अमेरिका इसमें शामिल होने से बचता आ रहा था, लेकिन युद्ध के दौरान जर्मनी की सेना लगातार अमेरिका की पनडुब्बियों व व्यापारिक ज़हाज़ों को निशाना बना रही थी. मजबूरन अमेरिका को इस युद्ध में कूदना पड़ा.
America enters World War I in 1917. (Pic: World War II)
जर्मनी ने किया यूगोस्लाविया और ग्रीस पर हमला
आज के दिन सन 1941 को जर्मनी ने यूगोस्लाविया और ग्रीस पर हमला किया था, इस क्रूर हमले के परिणामस्वरूप केवल यूगोस्लाविया में 17,000 आम नागरिकों की मौत हो गई थी.
6 अप्रैल 1941 को जर्मनी की एयर फोर्स ने बेल्ग्रेड पर हमला करने के लिए ‘ऑपरेशन केस्टीगो‘ शुरू किया था, और सेना की 24 डिविजन और 1200 टैंक को ग्रीस की ओर रवाना कर दिया था.उस दिन पाम संडे को मनाने के लिए शहर और गांव के लोग राजधानी में एकत्रित थे, जब जर्मनी ने क्रूर नरसंहार किया. वहीं जर्मन वायुसेना ने यूगोस्लाविया के एयरबेस पर अचानक हमला कर वहां खड़े लगभग 600 जहाजों को तबाह कर दिया था.
इससे पहले इटली ने अक्टूबर 1940 को ग्रीस पर हमला कर दिया था, लेकिन अल्बानिया में उसकी सेना को पीछे धकेल दिया गया. जर्मनी लगातार यूगोस्लाविया पर संधि में शामिल होने का दबाव बना रहा था, और आखिरकार राजा रिजेंट पॉल ने 25 मार्च 1941 को संधि पर दस्तखत कर दिए. इस फैसले के खिलाफ यूगोस्लाविया में विद्रोह शुरू हो गया और जर्मनी के नेतृत्व में हंगली, इटली ने यूगोस्लाविया पर हमला कर दिया.
हालांकि 17 अप्रैल को बिना कोई शर्त के यूगोस्लाविया की रॉयल सेना ने जर्मनी के सामने समर्पण कर दिया और इसी के साथ युद्ध को समाप्त कर दिया गया. इसी के साथ एक्सिस सेना ने गुल्गारिया की ओर से ग्रीस पर हमला कर दिया हालांकि यहां उन्हें ग्रीस और ब्रिटिश सेना से कड़ी टक्कर मिली.
The Nazi Invasion of Yugoslavia and Greece. (Pic: WWII Today)
एथेंस में शुरू हुए ओलंपिक खेल
6 अप्रैल 1896 को ग्रीस के एथेंस में ओलंपिक खेलों की दोबारा शुरूआत हुई. हालांकि एथेंस में सदियों पहले से ओलंपिक खेलों का आयोजन होता था लेकिन 1500 साल पहले रोमन सम्राट थियोडोसियस ने इन खेलों पर प्रतिबंध लगा दिया था.
पहले ऐतिहासिक ओलंपिक खेलों में 14 देशों के 241 खिलाड़ियों ने भाग किया था, हालांकि इसमें कोई भी महिला खिलाड़ी शामिल नहीं थी.
अमेरिका के एथलीट जेम्स कोनॉली इस पहले ओलंपिक में पहला पदक जीतने वाले खिलाड़ी बने थे. लंबी छलांग प्रतियोगिता में इस अमेरिकी एथलीट ने यह उपलब्धि हासिल की थी. वहीं ओवरऑल ओलंपिक महाकुंभ में अमेरिकी खिलाड़ियों का ही दबदबा बना रहा. अमेरिकी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 11 पदक झटके थे.
First Modern Olympic Games were held in Athens. (Pic: mspfound)
उड़ते जहाज में पहली बार दिखाई गई फिल्म
आज जहां हर हाथ में डिजिटल दुनिया है, वहां फिल्मों से लोगों की दूरी की कोई संभावना नहीं.
आज से लगभग 90 साल पहले तो डिजिटल क्रांति का आगाज तक नहीं हुआ था, ऐसे में लोग फिल्मी दुनिया से बहुत दूर थे. लेकिन यात्रियों के मनोरंजन के लिए 6 अप्रैल 1925 को पहली बार कोई फिल्म उड़ते जहाज में दिखाई गई थी.
जी हां आज ही के दिन एक हवाई यात्रा के दौरान ब्रिटेन की इम्पीरियल एयरलाइंस ने अपने जहाज़ में यात्रियों को पहली फिल्म दिखाई थी. लंदन से पेरिस जाने वाली फ्लाइट में लगे प्रोजेक्टर स्क्रीन पर यात्रियों ने हॉलीवुड की ‘दी लाॅस्ट वर्ल्ड’ फिल्म का आनंद लिया था.
Imperial Airways flight Screened Hollywood Movie. (Pic: Paleofuture)
फुटबॉलर डिएगो माराडोना पर लगा प्रतिबंध
अर्जेंटीना के फुटबॉलर डिएगो माराडोना पर आज ही के दिन प्रतिबंध लगाया गया था. 6 अप्रैल 1991 को दुनिया के मशहूर फुटबॉल खिलाड़ी माराडोना को कोकीन नशे के सेवन के आरोप में पंद्रह महीने के लिए फुटबॉल से बैन कर दिया गया था.
अर्जेंटीना को साल 1986 के वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले फाॅरवर्ड फुटबॉलर पर बैन की खबर से फुटबॉल जगत तब हैरत में पड़ गया जब चिकित्सकों की एक टीम ने बताया कि डिएगो माराडोना ने मैच में ताक़त बढ़ाने के लिए एक दिन पहले ही कोकीन का सेवन किया था, जिसकी पुष्टि उनके खून के सैंपल से हो गई. मारोडोना पर जब प्रतिबंध लगाया गया तब उनकी उम्र महज 30 साल थी.
असल में इटालियन फुटबॉल लीग में एक मैच के दौरान डिएगो माराडोना खेल रहे थे, इससे पहले सभी खिलाड़ियों का ड्रग टेस्ट लिया जा चुका था. रिपोर्ट में डिएगो माराडोना का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया. जिसके बाद फीफा फुटबॉल एसोसिएशन ने इस खिलाड़ी को प्रतिबंधित कर दिया.
Diego Maradona was Suspended for 15 Months for using Cocaine. (Pic: ThoughtCo)
तो यह थीं 6 अप्रैल से जुड़ी दुनियाभर की प्रमुख घटनाएं.
अगर आप भी इस दिन के बारे में कोई विशेष घटना जानते हैं, तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं.
Web Title: Important Historical Events of 6th April, Hindi Article
Featured Image Credit: gamerpros